TravelFeed

जाने 20+ जयपुर में घूमने की जगह, जो आपका सफर यादगार बना देंगे

Jaipur Me Ghumne ki Jagah

इस लेख में जयपुर के ऐतिहासिक स्थल, जयपुर के दर्शनीय स्थल, जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (jaipur me ghumne ki jagah) आदि के बारे में विस्तार से बताने के साथ ही जयपुर घूमने में कितना खर्चा आएगा व सही समय के बारे में बताया है।

राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर देश की प्रमुख पर्यटक शहर में से एक है। जयपुर शहर अपने शानदार महल, किले तथा राजसी इमारतों के लिए जाना जाता हैं। पिंक सिटी के नाम से देश तथा विदेश में मशहूर यह शहर अपने रोमांच और ऐतिहासिक गतिविधियों के लिए जाना जाता हैं।

शहर में आपको प्राचीन महल तथा किले देखने को मिलते हैं, जिसको देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां पर आते हैं। जयपुर का सबसे फेमस किला अमर किला है, जो कि आमिर किले के रूप में भी जाना जाता है।

जयपुर में भूल भुलैया विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। जयपुर शहर के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको जयपुर का सिटी पैलेस देखना होगा।

Table of Contents

जयपुर से संबंधित रोचक तथ्य

  • जयपुर नगर का खाका वास्तुशिल्पी विद्याधर भट्टाचार्य के द्वारा तैयार किया गया था। जिस समय इस शहर को बसाया गया था, उस समय यह भारत का पहला ऐसा शहर था, जिसे योजनाबद्ध ढंग से बसाया गया था।
  • जयपुर में ज्यादातर घर बिल्डिंग गुलाबी रंग में दिखाई देते हैं, जिस कारण इसे गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है। गुलाबी रंग को अतिथियों के आदर सत्कार का प्रतीक माना जाता है। इसलिए 1876 में महाराजा सवाई मानसिंह के द्वारा प्रिंस ऑफ वेल्स के जयपुर आगमन पर उनके स्वागत के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग से पुतवाया  गया था।
  • जयपुर में स्थित नाहरगढ़ किला जिसका निर्माण 1734 में कराया गया था, इसके किले से पूरा जयपुर शहर दिखाई देता है। इस किले में “शुद्ध देसी रोमांस”, “रंग दे बसंती” जैसी कुछ फिल्म के सीन को फिल्माया गया था।
  • जयपुर के चिड़ियाघर में दुनिया भर में पाई जाने वाली 50 से भी ज्यादा पशु पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है। इस चिड़िया घर का निर्माण 1877 में किया गया था, जिसे 2 जगहों पर विभाजित किया गया है पहला भाग जयपुर सिटी में है, जहां पर पंछियों का रखा गया है। वहीं दूसरा भाग आमेर किले के पास है, जहां पर जानवरों को रखा गया है।

जयपुर में घूमने की जगह (Jaipur Me Ghumne ki Jagah)

जयपुर में आपको कई प्राचीन किले तथा राजभवन देखने को मिल जाते हैं, जो आपको राजस्थानी संस्कृत और उसके वीर गौरव होने का प्रमाण देते हैं। जयपुर घूमने की जगह (jaipur ghumne ki jagah) निम्न है:

जयपुर दिन में जितना खूबसूरत लगता है, उससे कही अधिक रात्रि में लगता है। जयपुर शहर के कई रेस्टोरेंट और होटल है, जो रात के समय में आपको शानदार व्यू प्रदान करते हैं।

आप इस जगह पर अपने दोस्तों के साथ बेहतरीन खाने के स्वाद, शराब पीना और लाउजिंग का लुफ्त ले सकते हैं। जयपुर के प्रसिद्ध पब द ग्रंज लाउंज बार, बार में जा सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए जयपुर के पब, बार में जाकर लुफ्त ले सकते हैं।

बिरला मंदिर

यह मंदिर जयपुर शहर का सबसे फेमस मंदिर में से एक है। बिराल मंदिर को लक्ष्मी नारायण रूप के माना जाता है। बिरला मंदिर जयपुर के मोती डूंगरी पहाड़ी के पास स्थित है। जयपुर के बिरला मंदिर की स्थापना 1988 में हुई थी। इस मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर के पथरों के माध्यम से किया गया है।

Birla-Mandir-Jaipur

यह मंदिर अपने प्राचीन हिंदू वास्तुकला शैली के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ घूमने आते है तो आप जयपुर का बिरला मंदिर देखना न भूलें।

रामनिवास उद्यान

जयपुर का रामनिवास उद्यान घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। रामनिवास udyan-1 शाही गार्डन है, इसका निर्माण जयपुर के राजा साईं राम सिंह ने सन 1868 में करवाया था। यह उद्यान 30 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस जगह को देखने के लिए देश तथा विदेश से काफी ज्यादा पर्यटक आते हैं।

Ram-Nivas-Udhyan

यदि आप जयपुर में सबसे अच्छी जगह पर घूमना चाहते हैं तो आप रामनिवास उद्यान में एक बार अवश्य आए। यह अपनी खूबसूरती तथा पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है।

यह किला जयपुर का फेमस किला में से एक है। यह किला जयपुर के चील का तेला पहाड़ियों पर स्थित है। इस मंदिर की संरचना बहुत ही खूबसूरत ढंग से की गई है। जयगढ़ किले का निर्माण महाराजा सवाई राजा जयसिंह द्वितीय ने 1726 में आमिर के लिए की सुरक्षा के लिए इसका निर्माण करवाया था।

Jaigarh fort

इस किले में दुनिया की सबसे बड़ी तोप है और यह जयपुर के फेमस किलो में से एक है। जयगढ़ किला तक जाने के लिए आप बस तथा कैब की सहायता से जा सकते हैं।

  • आमेर का किला

आमेर किला जयपुर का फेमस किले में से एक है। यह किला अरावली पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। आमेर किला अपनी वास्तुकिला और इतिहास के वजह से अधिक फेमस है। जयपुर घूमने आने वाले लोग आमेर किले को देखने अवश्य आते हैं।

Amer Fort

करीब 5000 से अधिक लोग इस किले को देखने के लिए आते हैं। आमेर किले का निर्माण पीले और गुलाबी बलुआ पत्थर के माध्यम से बनाया गया है। यदि आप जयपुर शहर घूमने आ रहे है तो आप आमेर किले को देखना न भूलें।

यह जयपुर से दूर भीड़-भाड़ से अलग जगह पर है। जल महल जयपुर शहर का फेमस पर्यटक स्थल में से एक है। जल महल देश के ही नहीं बल्कि विदेश के पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करती है।

Jal-Mahal-Jaipur

यदि आप जयपुर शहर में घूमना चाहते हैं तो आप इस जगह पर जरूर आए। जल महल आप बस टेंपो तथा कैब के माध्यम से जा सकते हैं।

जंतर मंतर भारत में दो जगह पर स्थित है। पहला दिल्ली और दूसरा जयपुर में स्थित है। यह जगह गोली विशाला की स्थिति को जानने के लिए बनाई गई है। इस जंतर मंतर का निर्माण राजा सवाई सिंह नेशन 1727 से लेकर 1733 में पूर्ण करवाया था।

Jantar Mantar Jaipur

जंतर मंतर अपने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और वैज्ञानिक मूल्यों की वजह से विख्यात है। यूनेस्को ने विश्व धरोहर में जंतर-मंतर को सूची में शामिल किया है। जंतर मंतर को बनाने के लिए संघ वर्मा तथा पत्रों का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़े: 10+ राजस्थान में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक के आकर्षण का केंद्र हवा महल है। यह हवा महल अपने राजपूतों के साहिब विरासत वास्तु कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यह हवामहल राजस्थान की सबसे प्राचीन इमारतों में से एक है। हवा महल में कई आकर्षक डिजाइन की खिड़कियां लगाई गई है, इस कारण इसको पैलेस ऑफ विंड भी कहा जाता है।

Hawa Mahal

  • गलताजी मंदिर

जय हिंदू तीर्थ मंदिर है। इस मंदिर में पवित्र कुंड मंडप तथा प्राकृतिक झरने की अति सुंदर छटा देखने को मिलती है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। गलता जी मंदिर पहाड़ी इलाके में बसा हुआ है, जो चारों तरफ से खूबसूरत घाट से घिरा हुआ है।

Galataji

यहां पर प्रत्येक साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। गलताजी मंदिर तक बस आदि के माध्यम से जा सकते हैं।

  • नाहरगढ़ किला

इस किले का निर्माण जयपुर शहर के संस्थापक सवाई जय सिंह ने करवाया था। सन 1734 में इस किले को बनाया गया था। महाराजा जय सिंह ने इस किले को गर्मी से बचने के लिए बनवाया था। नाहरगढ़ किले में कई ऐतिहासिक घटनाए घटित हुई हैं। लेकिन ऐतिहासिक रूप से इन घटनाओं का वर्णन इतिहास में नहीं किया गया हैं।

सन 1857 की क्रांति के समय कई यूरोपीय लोगों को इस किले में आश्रय दिया गया था। सन 1868 में इस किले को पुनर्निर्माण राम सिंह के माध्यम से करवाया गया था। राजा जय सिंह ने यह किला अपनी रानियों के लिए बनवाया था। लेकिन राजा की मृत्यु के बाद इस किले को भूतिया किले के नाम से जाना जाता है।

Nahargarh Fort

इस किले में बॉलीवुड की दो फिल्म शुद्ध देशी रोमांस और रंग दे बसंती की शूटिंग हो चुकी हैं। नाहरगढ़ किले तक आप बस, टैक्सी और कैब के माध्यम से जा सकते हैं।

भूतेश्वर नाथ मंदिर

जयपुर का भूतेश्वर नाथ मंदिर हिंदू धर्म के लोगों का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर जयपुर के विधायक नगर में स्थित है। कहा जाता है कि इस शिवलिंग की भूमि से हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार इस शिवलिंग की खोज 30 वर्ष पहले हुई थी। भूतेश्वर महादेव मंदिर के पीछे की एक कहानी है।

Bhuteshwar-Mahadev-Mandir-

तीस वर्ष पहले घने जंगल हुआ करते है। चरावाह अपनी गाय और भैंस को चरवाने के लिए इसी जंगल में जाते थे। एक दिन उनको किसी बैल के हुकारने की आवाज सुनाई दी। परंतु जब ग्रामीण उस जगह पर पहुंचे तो वहां पर कोई बैल नहीं था। सिर्फ एक टीला था।

इस स्थिति को देखकर ग्रामीणों में उस टीले के लिए आस्था बढ़ती गई। उन्होंने भगवान शिव के स्वरूप को मानकर उस टीले की पूजा करना शुरू कर दी थी। कई लोगों का यह भी मानना है कि भूत प्रेत रात में आकर इस शिवलिंग की पूजा अर्चना किया करते थे। इस कारण से लोग इसको भूतेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जानते हैं। श्रावण के महीने में यहां भक्तों का तांता लगा रहता है।

राज मंदिर सिनेमा हाल

राज मंदिर भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा सिनेमाघरों में से एक है। राज मंदिर सिनेमा हॉल की नीव मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी, जो उस समय के राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री थे।

यह सिनेमा हॉल मेहताब चंद्र की देखरेख में बनाया गया था। राज मंदिर सिनेमा हाल को बनाने में लगभग 10 वर्ष का समय लगा था। वहीं इस थियेटर की डिजाइन डबल्यू नामजोशी ने किया था।

Rajmandir

राज सिनेमा का उद्घाटन सन 1 जून 1976 में किया गया था। इस सिनेमा का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री हरीदेव जोशी ने किया था। राज सिनेमा में सबसे पहले प्रदर्शित होने वाली फिल्म चरस थी। आज के समय में इस सिनेमा हाल का मालिकाना हक भूरामल राजमल सुराना के पास है।

यदि आप राज मंदिर सिनेमहाल को देखना चाहते हैं तो आपको जयपुर की भगवान दास रोड पर जाना होगा। यह अल्बर्ट हॉल के संग्रहालय के पास में है। राज मंदिर सिनेमा हाल सप्ताह के प्रत्येक दिन खुलता है।

झालाना सफारी

जयपुर में घूमने के लिए काफी जगह है और आपने सभी जगहों के नाम भी सुने है। लेकिन क्या आपने झालाना सफारी का नाम सुना हैं? शायद ही आपने यह नाम सुना होगा।

यह सफारी जयपुर के अरावली पहाड़ियों के बीच में स्थित है। पहले के समय यह जगह राजवंशी परिवारों की शिकारगाह जगह होती थी। यहां पर आपको जंगली जानवर देखने को मिल जाते हैं।

Jhalana-Safari

झालाना सफारी में आपको नेवला, चित्तीदार हिरण, ब्लू बुल आदि कई प्रकार के जानवर सफारी में है। इसके अलावा यहां पर देशी और विदेशी प्रजाति के पक्षी भी पाए जाते हैं।

सदी की ऋतु में क्रेन, फ्लेमिगो, डनलिश आदि कई पक्षियों की प्रजाति झालाना सफारी में आती है। यहां पर जाने के लिए आप बस, ट्रेन और कैब का प्रयोग कर सकते हैं।

पन्ना मीना कुंड

इस कुंड का निर्माण पानी को एकत्र करने के उद्देश्य से किया गया था। आमेर के लोग पीने का पानी इसी कुंड से लेते थे। यह जगह आमेर किले के पास मौजूद हैं, जो कि पीले कलर ली एक बावड़ी है।

Panna-Meena-Kund

मीना कुंड का निर्माण सोलहवीं शताब्दी के आस पास किया गया था। इस बावड़ी के चारों तरफ से रिया बनाई गई है, जिससे कोई भी आसानी से पानी को भर सकता है। इस बावड़ी में मौजूद पानी का इस्तेमाल पीने के लिए तथा घरों के काम करने के उपयोग में लाया जाता था।

  • महारानी की छतरी

यह जगह रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित है। महारानी छतरी में सभी राजसी महिलाओं का अंतिम संस्कार किया जाता था। इस जगह को राजसी महिलाओं की याद के लिए बनाया गया था। इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

c

महारानी की छतरी को बेहतरीन तरीके से बनाया गया है। यदि आप आर्किटेक्चर में रुचि रखते हैं तो आप महारानी की छतरी को देखने के लिए आ सकते हैं।

यह भी पढ़े: 10+ जैसलमेर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

अगर आप जयपुर की यात्रा के दौरान जयपुर के इतिहास से रूबरू होना चाहते हैं। मुगल काल, दिल्ली सल्तनत और ब्रिटिश काल में जयपुर की संस्कृति और उस वक्त उसकी स्थिति की झलक पाना चाहते हैं तो जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम को जरूर विजिट करें।

Albert Hall Museum Jaipur

यह म्यूजियम पर्यटकों के लिए जयपुर में काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस म्यूजियम का निर्माण 1887 में महाराजा माधव सिंह द्वितीय के द्वारा किया गया था। इस संग्रहालय में बहुत ही बेहतरीन और अलग-अलग तरह के वाद्य यंत्र रखे गए हैं।

इसके अतिरिक्त यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा बनाए गए सुंदर मूर्तियां भी संग्रहित है। इस म्यूजियम के माध्यम से आप जयपुर की प्राचीन संस्कृति से बहुत ही अच्छे से परिचित हो सकते हैं। रात के समय म्यूजियम और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

अगर आप जयपुर जाते हैं और सिटी पैलेस विजिट नहीं करते हैं तो आपकी जयपुर की यात्रा अधूरी है। जयपुर में सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल सिटी पैलेस है, जो जयपुर के शाही परिवार का निवास स्थान है।

इस पैलेस को सवाई जयसिंह द्वितीय के द्वारा निर्मित किया गया है। इस पैलेस के भव्य स्तंभ, इसके अंदर किए गए जाली काम और नक्काशी बहुत ही सुंदर लगते हैं। इस भव्य पैलेस को संगमरमर से बनाया गया है।

City Palace Jaipur

इस परिसर के अंदर दीवाने-खास, एक हथियार प्रदर्शन और एक संग्रहालय बग्गी खाना भी है। इस पैलेस में चंद्र महल और मुबारक महल स्थित है जो बहुत ही खूबसूरत है। परिसर के अंदर और भी कई इमारतें और आंगन है।

इसके साथ ही खूबसूरत बगीचे भी हैं। इस पैलेस में मोर के पंख के आकार में 1 दरवाजे को चित्रित किया गया है। पैलेस के दीवाने-आम को महल लघु चित्रों के संग्रह से प्रदर्शित किया गया है। पैलेस के शस्त्रागार में पुराने समय की तलवार और खंजर को देख सकते हैं।

मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर

राजस्थान के जयपुर शहर में देखने लायक विभिन्न स्थलों में से एक मोती डूंगरी गणेश जी का मंदिर है। यह मंदिर जयपुर के स्थानीय लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Moti Dungri Ganesh Ji Temple

जयपुर में स्थित यह बहुत ही दर्शनीय स्थल है, जिसका निर्माण 1761 में सेठ जलाल पालीवाला के द्वारा किया गया था। जयपुर में पर्यटकों के बीच यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है।

अक्षरधाम मंदिर

जयपुर में घूमने लायक सबसे पवित्र और लोकप्रिय स्थानों में से एक जयपुर के वैशाली नगर में स्थित अक्षरधाम मंदिर है। भारत के कुल 9 प्रमुख शहरों में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण किया गया है, जिनमें से एक यह जयपुर का अक्षरधाम मंदिर है।

Akshardham Temple Jaipur

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण के द्वारा किया गया है। यह मंदिर हिंदू भगवान नारायण जी को समर्पित है। मंदिर के अंदर भगवान नारायण की बहुत ही सुंदर प्रतिमा विराजमान है। इसके अतिरिक्त मंदिर की वास्तुकला बेहद ही आकर्षक है और आसपास का वातावरण देखने लायक है।

Places to Visit in Jaipur at Night

  • अमर जवान ज्योति जयपुर
  • सामोद पैलेस जयपुर
  • अल्बर्ट हॉल संग्रहालय जयपुर
  • राज मंदिर सिनेमा जयपुर
  • माधवेन्द्र पैलेस नाहरगढ़

जयपुर के ऐतिहासिक स्थल

  • जयपुर सिटी पैलेस
  • रामबाग पैलेस

जयपुर के धार्मिक स्थल

  • मोती डूंगरी गणेश मंदिर जयपुर
  • गोविंद देव जी मंदिर जयपुर
  • कल्चुरी दिगंबर जैन मंदिर
  • बिरला मंदिर जयपुर
  • अक्षरधाम मंदिर जयपुर
  • स्वामीनारायण मंदिर जयपुर

Places to Visit in Jaipur with Family

  • सेंट्रल पार्क जयपुर
  • माधवेंद्र पैलेस स्कल्पचर पार्क
  • सांभर झील जयपुर
  • ज़ूलॉजिकल गार्डन जयपुर
  • सनराइज ड्रीम वर्ल्ड
  • झालाना सफारी जयपुर
  • जवाहर कला केन्द्र जयपुर
  • नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

Places to Visit in Jaipur with Friends

  • पब द ग्रंज लाउंज बार
  • चांद बावड़ी
  • जेम एंड ज्वैलरी संग्रहालय जयपुर
  • आम्रपाली संग्रहालय जयपुर

Places to Visit Near Jaipur for 1 Day

Places to visit near jaipur within 50 km, places to visit near jaipur.

  • स्टेच्यू सर्कल जयपुर
  • सिसोदिया रानी उद्यान
  • कनक वृंदावन गार्डन
  • ईसरलाट सरगासूली जयपुर
  • अनोखी म्‍यूजियम ऑफ हैंड प्रिंटिग जयपुर

यह भी पढ़े: 10+ जोधपुर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल

जयपुर में किए जाने वाले मनोरंजन गतिविधियां

हॉट एयर बलून राइड.

अगर आप जयपुर को आसमान की ऊंचाई से देखना चाहते हैं तो जयपुर में पर्यटकको के बीच रोमांचिक गतिविधि हॉट एयर बैलून राइड का लुफ्त जरूर उठाएं। जयपुर में पर्यटकों के बीच हॉट एयर ब्लून राइड काफी लोकप्रिय बनी हुई है। आप इस राइट से जयपुर की सुंदर नजारों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

हाथी की सवारी

जयपुर में मनोरंजन के लिए हाथी की सवारी कर सकते हैं। जयपुर की यात्रा बिना हाथी की सवारी की अधूरी मानी जाती है। जयपुर की सड़कों पर आपको हाथी की सवारी करते हुए यात्री बहुत आसानी से दिख जाएंगे।

जयपुर के अमर पैलेस में हाथी की सवारी काफी ज्यादा लोकप्रिय है और लगभग सभी तरह के यात्री हाथी की सवारी में दिलचस्पी दिखाते हैं। आप भी इस आनंददायक सवारी का अनुभव ले सकते हैं।

जयपुर बाज़ार से खरीददारी

कोई भी यात्री किसी भी शहर की यात्रा करता है तो वहां खरीदारी जरूर करता है। अगर आप जयपुर की यात्रा पर जाते हैं तो जयपुर की यात्रा की याद के रूप में आप विभिन्न चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।

जयपुर में राजस्थली, जोहरी बाज़ार, एमआई रोड, बारी, नेहरू बाज़ार और बापू बाज़ार जैसे कई तरह के खरीदारी के लोकप्रिय स्थल है। यहां से आप राजस्थान संस्कृति को दर्शाती हुई कई हस्तकृतियो को खरीद सकते हैं।

लाइट एंड साउंड शो एम्बर फोर्ट

अमर जवान ज्योति के अतिरिक्त जयपुर में एंबर फोर्ट पैलेस में भी लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाता है। इस शो में भी राजस्थान के गौरव इतिहास और परंपराओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाता है।

इस शो के दौरान राजस्थान के लोक संगीत के उस्ताद अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। यह शो हर शाम को 6:00 से 7:00 के बीच में शुरू होती हैं और रात के आठ 8:30 बजे तक चलती हैं।

लाइट एंड साउंड शो एट अमर जवान ज्योति

जयपुर में विभिन्न पर्यटन स्थलों को देखने के साथ ही वहां पर विजयपथ में स्थित अमर जवान ज्योति में आयोजित लाइट एंड साउंड शो को देखने का लुफ्त जरूर उठाएं। यहां पर हर शाम को अंग्रेजी और हिंदी में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाता है।

इस शो में राजस्थान के सैनिक और योद्धाओं के साहसिक कामों को दिखाया जाता है। उनके देश भक्ति के लड़ाई में उनके बलिदान को याद करते हुए इस वीरता और अमरता का जश्न मनाया जाता है। इस लाइट एंड शो के दौरान एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत होता है। राजस्थान के अतीत की भव्यता में खुद को शामिल करने के लिए इस शो को जरूर देखें।

जयपुर में खाने के लिए क्या फेमस है?

यदि आप जयपुर घूमने आओ और यहां के भोजन का स्वाद न ले ऐसा कभी हो नहीं सकता है। जयपुर की फेमस शाही मसालेदार व्यंजन जैसे कि राजस्थानी थाली, राजस्थान के फेमस चूरमा बाटी तथा इटालियन भोजन यहां पर आपको मिलता है।

जब आप जयपुर घूमने आते हैं तो आप जयपुर के जोहरी बाजार जाना ना भूलें। यहां पर आपको राजस्थान के पारंपरिक आभूषण तथा प्राचीन सामान देखने को मिलता है।

यही पर आपको कई सारे खाने पीने की दुकानें मिल जाती है, जो कि आलू टिक्की के लिए फेमस है। यदि आप जयपुर की फेमस आलू टिक्की को खाते हैं तो आपको ₹150 देने पड़ेंगे।

साबूदाना खिचड़ी

जयपुर अपने साबूदाना खिचड़ी के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर आपको दही बड़ा श्रीकांत फल, लस्सी आदि सभी चीजें मिलती है तथा साबूदाना की खिचड़ी में आपको कई प्रकार के फलों के मिश्रण का प्रयोग करके खिचड़ी को बनाया जाता है।

जयपुर के जोहरी बाजार में स्थित देवर वाला की दुकान बहुत ही प्रसिद्ध है। यह अपने सांभर फिरने वाला तथा घेवर बनाने के लिए अधिक फेमस है।

मुक्ता यह दुकान अपनी राजस्थान मिठाइयों के लिए जानी जाती है। अगर इन मिठाइयों की बात करें तो यह मिठाई मुंह में जाती खुल जाती है। घेवर राजस्थान लोगो की फेमस मिठाई में से एक है।

दाल बाटी चूरमा

राजस्थान के लोगों का प्रसिद्ध भोजन की बात करें तो वह है दाल बाटी चूरमा राजस्थान के लोग इसे खाना नहीं भूलते हैं। जयपुर में ऐसी बहुत सी रेस्टोरेंट है, जो आपको दाल बाटी चूरमा का भोजन उपलब्ध कराते हैं।

रावत कचोरी जयपुर की फेमस कचोरी में से एक है। यहां पर आपको ताजा और गर्म कचोरी मिलती है। इसके अलावा यहां पर समोसे, मिर्ची बड़ा, मखनिया लस्सी आदि कई तरह के व्यंजन मिलते हैं।

यहां की प्रसिद्ध प्याज की कचौड़ी सबसे अधिक फेमस है। यदि आप तीखे भोजन को ग्रहण करना चाहते हैं तो आप एक बार अवश्य रावत कचोरी भंडार में आए।

यह भी पढ़े: 10+ उदयपुर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

जयपुर में रुकने की जगह

जयपुर के पर्यटक स्थल के अंदर है तो यहां पर आपको सस्ते और लग्जरी दोनों प्रकार के होटल देखने को मिल जाते हैं। आप अपने बजट के अनुसार होटल को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कई प्रकार के आश्रम भी मौजूद है, जहां पर आप कम किराया देकर रात्रि विश्राम कर सकते हैं।

जयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Jaipur)

यदि आप राजस्थान के जयपुर शहर को घूमना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप सर्दियों के मौसम में यहां पर जाएं जो कि नवंबर महीने से शुरू होता है और मार्च तक रहता है। जयपुर शहर गर्मियों में सबसे अधिक गर्म रहता है, जिस कारण यहां पर पर्यटक और दर्शनीय शहर यात्रा के लिए अच्छा नहीं हैं।

जयपुर के मौसम की बात की जाए तो यहां पर काफी गर्म और आदर होता है, जो कि घूमने के लिए अनुकूल नहीं है। आप जयपुर के पतंग महोत्सव किस समय में जयपुर की यात्रा कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली से ठीक 1 दिन पहले यहां पर हाथी उत्सव मनाया जाता है, जिसको देखने के लिए पर्यटक काफी दूर-दूर से आते हैं।

जयपुर कैसे पहुंचे?

जयपुर जाने के लिए प्रत्येक शहर से रेलगाड़ियां, बस तथा वायु यान चलते हैं। आप किसी भी वाहन का इस्तेमाल करके जयपुर पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से जयपुर कैसे जाएं

यदि आप दिल्ली से जयपुर जाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली में कई लग्जरी तथा सिंपल बसें देखने को मिल जाती है, जो आपको लगभग 7 से 8 घंटे के अंदर जयपुर पहुंचा देती है। दिल्ली से जयपुर की दूरी 311 किलोमीटर है।

आप वायुयान के माध्यम से भी जयपुर जा सकते हैं। जयपुर राजधानी होने के कारण हवाई यात्रा की भी सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से आप जयपुर पहुंच सकते हैं।

जयपुर में कैसे घूमे?

जयपुर घूमने के लिए आपको लोकल बस या फिर कैप को बुक करना होगा। यहां पर अधिक पर्यटक आते हैं, इसलिए राजस्थान सरकार ने लोकल बस की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जो आपको कम बजट में प्रत्येक जगह पर घुमाती है या फिर आप कैब आदि को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़े अधिक पैसे खर्च करने होते हैं।

जयपुर घूमने में कितना खर्चा आएगा?

यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ जयपुर घूमने जाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम ₹13000 से ₹15000 के बीच का बजट होना चाहिए तब आप आसानी से जयपुर के सभी जगह पर घूम सकते हैं।

इस लेख में जयपुर में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल (Jaipur Me Ghumne ki Jagah) , जयपुर में कैसे घूमे? और जयपुर में कब जाना चाहिए? आदि के बारे में बताया है।

उम्मीद करते है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

10+ माउंट आबू में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

15+ चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ बीकानेर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ अजमेर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Share this post:

Leave a comment जवाब रद्द करें.

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

jaipur tourist place in hindi

  • Market Trends
  • Current News
  • Infrastructure
  • Locality Trends
  • Seller Corner
  • Commercial Realty
  • Budget 2022
  • Budget 2023
  • Budget 2024
  • Coronavirus
  • Citizen Services
  • Personal Finance
  • Construction Know-How
  • City Transport
  • PG / Co-Living
  • Celebrity Homes
  • Famous Monuments
  • Green Homes
  • Home Automation
  • Home Improvement
  • Shopping Hubs
  • Rent Receipt Online
  • Pay Rent Online
  • Rent Agreement Online
  • Personal Loan
  • Personal Loan EMI Calculator
  • Personal Loan Eligibility Calculator
  • Web Stories

Home » यात्रा करना » जयपुर में घूमने के लिए 23 बेहतरीन स्थान और करने के लिए कुछ यादगार चीजें

जयपुर में घूमने के लिए 23 बेहतरीन स्थान और करने के लिए कुछ यादगार चीजें

jaipur tourist place in hindi

गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर राजस्थान की राजधानी है और अपने विभिन्न आकर्षणों के लिए जाना जाता है। जीवंत शहर जयपुर में शाही और आर्किटेक्चरल भव्यता से लेकर स्ट्रीट फूड और रंगीन बाजारों तक देखने के लिए बहुत कुछ है।

Table of Contents

जयपुर कैसे जाएं?

हवाई मार्ग से: जयपुर हवाई अड्डा सिटी सेंटर से 12 किलोमीटर दूर सांगानेर में स्थित है। इसमें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों टर्मिनल हैं और यह दुनिया भर के विभिन्न शहरों से अच्छी कनेक्टिविटी की सुविधा देता है और कई एयरलाइंस नियमित उड़ानें संचालित करती हैं। स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, एयर इंडिया, ओमान एयर और इंडिगो जैसी लोकप्रिय एयरलाइंस की जयपुर के लिए दैनिक उड़ानें हैं।

ट्रेन से: आरामदायक और एसी युक्त शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों द्वारा जयपुर पहुंचा जा सकता है, जो इसे मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, जम्मू, कोलकाता, जैसलमेर, लुधियाना, हरिद्वार, पठानकोट, भोपाल, पटना, लखनऊ, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और गोवा जैसे महत्वपूर्ण भारतीय शहरों से जोड़ती है। उल्लेखनीय ट्रेनों में पुणे जयपुर एक्सप्रेस, अजमेर शताब्दी, आदि एसजे राजधानी और जयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

रोड से : राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) जयपुर और राज्य के अन्य शहरों के बीच नियमित वोल्वो (वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित) और डीलक्स बसें चलाता है। आप जयपुर में नारायण सिंह सर्कल या सिंधी कैंप बस स्टैंड से बस पकड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कोटा, अहमदाबाद, दिल्ली, उदयपुर, अजमेर और वडोदरा जैसे शहरों से कई बस सेवाएँ उपलब्ध हैं।

जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय

जयपुर और राजस्थान के अन्य जगहें घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक है जब तापमान रात में 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर दिन के दौरान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। गर्मियाँ काफी गर्म होती हैं, जिससे साइटसीइंग का मजा किरकिरा हो जाता है। मानसून गर्म और आर्द्र होता है, इसलिए यह घूमने के लिए आदर्श समय नहीं है। इस समय आयोजित होने वाले पतंग महोत्सव और जयपुर साहित्य महोत्सव के कारण जनवरी जयपुर घूमने के लिए अच्छा है। मार्च में होली से ठीक एक दिन पहले जयपुर में हाथी महोत्सव का आयोजन होता है।

जयपुर में घूमने के लिए 20 सबसे बेहतरीन जगह

जयपुर हमेशा से ही अपने इतिहास को लेकर काफी धनी रहा है और जब भी पर्यटक यहां आते हैं वह यहां पर ऐतिहासिक जगह देखना बिल्कुल नहीं भूलते हैं.  अगर आप जयपुर में है तो आपको नीचे बताई गई 10 जगह जरूर देखनी चाहिए

जयपुर में घूमने वाली जगहें: आमेर का किला (Amber Palace)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

एक चट्टानी पहाड़ी पर स्थित राजसी आमेर किला, जयपुर का एक दर्शनीय पर्यटन स्थल है. 1592 ई. में महाराजा मान सिंह द्वारा निर्मित, आमेर का किला लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया था. यह राजस्थान के शाही परिवार का निवास था. किले के गेट की ओर जाने वाले पत्थरों से बने रास्ते पर हाथी की सवारी करें. किले से डूबते सूरज का नजारा मनमोहक होता है. शाम के समय किले में लाइट एंड साउंड शो(Light and sound show) का आनंद लें जो राजपूत राजाओं के साहस और भव्यता की दास्तां बताता है. सुखमहल में शाम को मनोरंजक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. शीश महल, दीवान-ए-आम और सुख महल की यात्रा करना न भूलें. पास की माओथा झील एक आकर्षक विशेषता है.

जयपुर में घूमने वाली जगहें: हवा महल  (Hawa Mahal)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

खूबसूरत नक्काशी दार झरोखों वाली यह इमारत बलुआ पत्थर से बनाई गई है. शायद ही ऐसा कोई होगा तो जयपुर जाकर हवामहल ना जाए. छत्ते के आकार में बना हवा महल जयपुर का एक मील का पत्थर है. ‘हवाओं का महल’ के रूप में भी जाना जाता है, यह पांच मंजिला इमारत 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा शाही महिलाओं के लिए सड़क पर रोजमर्रा की जिंदगी और समारोहों को देखने के लिए बनाई गई थी, क्योंकि उन्हें बिना ढके सार्वजनिक उपस्थिति की अनुमति नहीं थी उनके चेहरे. इस महल में 953 खिड़कियां या चरखे हैं, जो जटिल डिजाइनों से सजाए गए हैं. हवा महल परिसर के भीतर एक संग्रहालय में लघु चित्रों और औपचारिक कवच जैसी प्रसिद्ध वस्तुएं हैं.

जयपुर में घूमने वाली जगहें: जंतर मंतर (Jantar Mantar – Jaipur)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

जयपुर में जंतर मंतर दर्शनीय पर्यटन स्थल है, क्योंकि इसमें 27 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे बड़ा पत्थर धूपघड़ी यानी सनडायल (विराट सम्राट यंत्र) है।

इस स्थान का निर्माण पुराने समय में खगोलीय अतिथियों को देखने के लिए और सभी तरह की खगोलीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया गया था. पुराने समय में जब घड़ियां और कंपास नहीं होते थे उस समय पर जंतर मंतर में बने यह यंत्र बहुत ज्यादा उपयोग में लाए जाते थे. जयपुर के स्थित ऐतिहासिक स्थल का महत्व और ज्यादा इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि यह हमें अपने पुराने समय में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक और उनके  काम करने के बारे में बहुत कुछ दिखाता है.

जंतर मंतर एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत है जो सीधे तौर पर यह बताती है कि पुराने समय में भी जयपुर बहुत ज्यादा विकसित नगर था.महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा 1734 में निर्मित जंतर मंतर, एक खगोलीय वेधशाला है. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है.

जयपुर में घूमने की जगहें: गलताजी मंदिर 

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

सूर्य देव, हनुमान और बालाजी को समर्पित गलताजी मंदिर जयपुर में एक हिंदू तीर्थ स्थल है। विशाल मंदिर परिसर में शामिल हैं तीर्थस्थल, पवित्र तालाब, मंडप और प्राकृतिक झरने। नक्काशी से डिजाइन की गयी दीवारों पर सजी कलात्मक पेंटिंग्स मंदिर को भव्य हवेली जैसा रूप देती हैं।  वैसे गलताजी मंदिर एक बड़े मंदिर परिसर, जिसमे अनेकों अन्य मंदिर भी हैं, का हिस्सा है।

अरावली पहाड़ियों में यह मंदिर एक संकरे पहाड़ के भीतर बना है।  दीवारों और छतों को भित्तिचित्रों से सजाया गया है।  छतरियों/छतरी का जटिल डिज़ाइन जालियां इसकी खूबसूरती बढ़ाती हैं। परिसर में बड़ी संख्या में आने वाले बंदरों  की वजह से मंदिर को ‘बंदर मंदिर’ भी कहा जाता है. इसे स्थानीय तौर पर ‘गलवार बाग’ गलताजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।  इसे सूर्य देव के मंदिर के रूप में जाना जाता है

जयपुर में घूमने की जगहें: बिड़ला मंदिर

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

बिड़ला मंदिर, जिसे लक्ष्मी नारायणन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, सफेद संगमरमर से बनाया गया है। इस भव्य मंदिर में भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और अन्य हिंदू देवी-देवताओं की सुंदर रूप से गढ़ी गई मूर्तियां हैं जो नक्काशी का अनूठा नमूना हैं।  गीता और उपनिषदों के प्राचीन उद्धरण इसकी दीवारों को सुशोभित करते हैं।  यह आकर्षक मंदिर मोती डूंगरी पहाड़ी के तल पर एक ऊंचे मैदान पर स्थित है।

नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort Jaipur)

1734 में सवाई राजा जयसिंह द्वारा यह बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन किला बनाया गया. इस किले के निर्माण के मुख्य उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो वह आमेर की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. आज भी पर्यटक जब यहां पर आते हैं तो किले में इस्तेमाल की गई वास्तुकला उन्हें बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं.

नाहरगढ़ किले के ऐतिहासिक खंड के भीतर स्थित, नाहरगढ़ जैविक उद्यान बच्चों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक जरूरी जगह है. 2016 में, राम निवास जयपुर चिड़ियाघर को नाहरगढ़ जैविक पार्क में स्थानांतरित कर दिया गया था. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव सफारी के दौरान विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखा जा सकता है. सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रजातियों में रॉयल बंगाल टाइगर, लकड़बग्घा, तेंदुआ, मगरमच्छ, सुस्त भालू, हिमालयी काला भालू और पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं. एक बड़े स्थान में फैला यह पार्क ग्रेनाइट चट्टानों, पत्थर की चट्टानों और शुष्क पर्णपाती और उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों से बना है.

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय (Albert Hall Museum)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

1887 में महाराजा माधो सिंह द्वितीय द्वारा इस संग्रहालय का निर्माण करवाया गया था.यह संग्रहालय मुगल काल,  दिल्ली सल्तनत और ब्रिटिश समय में जयपुर की स्थिति और उसकी संस्कृति के बारे में  एक संपूर्ण झलक पेश करता है.

संग्रहालय में कुछ बहुत ही बेहतरीन और अलग तरह के वाद्य यंत्र और कारीगरों द्वारा बनाई गई अलग-अलग तरह की मूर्तियां रखी गई है. इस संग्रहालय के खास बात है कि रात के समय यह रोशनी में बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आता है.

जल महल (Jal Mahal)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

जल महल एक पांच मंजिला महल है जिसमें से नीचे की चार मंजिली हमेशा मानसागर झील में डूबी रहती है. यह अपने आप में वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है और पर्यटक यहां पर शाम के वक्त आना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. शाम के समय यहां पर अलग-अलग तरह की रोशनी जलाई जाती हैं जिसकी वजह से जल महल का एक प्रतिबिंब पानी में नजर आता है जो बहुत ही खूबसूरत लगता है.राजपूतों की वास्तुकला का यह महल बहुत ही बड़ा नमूना है.

जयपुर में घूमने वाली जगहें: जयगढ़ किला  (Jaigarh Fort)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

जयगढ़ किला जयपुर का सबसे शानदार किला है। यह जयवना तोप के लिए मशहूर है, जो दुनिया की सबसे बड़ी तोप मानी जाती है। जयगढ़ किला 1726 में सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा आमेर किले की सुरक्षा के लिए बनवाया गया था। इसका नाम इसके निर्माता के नाम पर रखा गया है और इसे विजय का किला भी कहा जाता है क्योंकि इस पर कभी विजय नहीं प्राप्त किया गया है। जयगढ़ कंटीली झाड़ियों से ढकी पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहां मेन गेट डूंगर दरवाजा तक जाने के लिए चढ़ाई वाली सड़कें हैं। यह किला अरावली पर्वत श्रृंखला पर चील का टीला (ईगल की पहाड़ी) पर स्थित है, जहां से माओथा झील और आमेर का किला दिखता है। मध्यकालीन की संरचना दीवा बुर्ज और ‘चील का टीला’ नाम का वॉचटावर लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं जो आपको पूरे शहर का मनमोहक दृश्य दिखाते हैं।

जयपुर में घूमने की जगहें: सिटी पैलेस (City Palace)

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

जयपुर में सिटी पैलेस एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है और शहर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. सिटी पैलेस में प्रसिद्ध महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय संग्रहालय है और यह जयपुर के शाही परिवार का निवास स्थान है. महल भारतीय, मुगल और यूरोपीय स्थापत्य शैली का एक उत्कृष्ट मिश्रण है, जो इसके भव्य स्तंभों, जाली के काम या जाली के काम और नक्काशीदार संगमरमर के अंदरूनी हिस्सों में स्पष्ट है. इस विशाल परिसर में कई इमारतें, आंगन और खूबसूरत बगीचे हैं.

सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा निर्मित, महल दीवान-ए-खास, महारानी पैलेस में एक हथियार प्रदर्शन और महाराजा की सवारी का एक संग्रहालय बग्गी खाना का घर है. चंद्र महल और मुबारक महल भी देखने लायक हैं. प्रीतम निवास चौक (मयूर आंगन) में मोर के पंख की तरह दिखने के लिए दरवाजे चित्रित हैं और दीवान-ए-आम महल के लघु चित्रों के संग्रह को प्रदर्शित करता है. मुबारक महल में प्रदर्शन वेशभूषा और वस्त्र हैं और शस्त्रागार बारीक-गढ़े गए खंजर और तलवारों को संरक्षित करने के लिए समर्पित है.

आइने, भित्तिचित्रों और जालियों से सजी दीवारों वाला यह महल गुजरे जमाने की झलक दिखलाता है। वर्तमान निवासी चंद्र महल में रहते हैं, जो घुमावदार छज्जों और गुंबददार छतों वाला बेहद खूबसूरत स्ट्रक्चर है, जहां इसकी सातों मंजिलों में अलग-अलग आर्किटेक्चरल स्टाइल है।

रामबाग पैलेस (Rambagh Palace)

महाराजा जय सिंह का घर माना जाने वाला रामबाग पैलेस अपनी जटिल और बेहद खूबसूरत वास्तु शिल्प के लिए जाना जाता है. इस पैलेस के खूबसूरत पर,  सुंदर गार्डन,  बैठक हॉल और आसपास बनी हुई कृत्रिम झीलें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. अगर आप उस समय में शाही परिवारों के भव्य जीवन की शैली  की एक झलक लेना चाहते हैं तो आपको रामबाग पैलेस में एक बार जरूर जाना चाहिए.

मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर (Moti Dungri Ganesh Ji Temple)

  हम सभी जानते हैं कि राजस्थान का नाम आते ही हमें वहां की परंपराएं और संस्कृति याद आ जाती हैं. मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर ना केवल स्थानीय लोगों में प्रसिद्ध है बल्कि पर्यटकों के लिए भी यह एक बहुत ही अच्छा दर्शनीय स्थल माना गया है. इस मंदिर का निर्माण 1761 में सेठ जय लाल पालीवाल ने करवाया था और इस मंदिर का जयपुर के पर्यटन में  काफी बड़ा योगदान है.

इन सबके अलावा गलताजी मंदिर जिसे बंदर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है,  बिरला मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर,  पन्ना मीना का कुंड, कनक वृंदावन उद्यान, आभानेरी स्टेप वेल आदि कुछ ऐसे पर्यटन स्थल हैं जो काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और अगर आपके पास समय है तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.

जयपुर में घूमने की जगहें : पन्ना मीना का कुंड

Places to visit in Jaipur

स्रोत: थर्ड आई ट्रैवलर (Pinterest)

पन्ना मीना का कुंड, जिसे पन्ना मीना की बावली भी कहा जाता है, एक समृद्ध इतिहास वाला प्राचीन बावड़ी है। अपने समय में यह पानी का महत्वपूर्ण स्रोत हुआ करता था और सांप्रदायिक सभा स्थल के रूप में इसका इस्तेमाल होता था। 16वीं शताब्दी की इस बावड़ी में विशिष्ट गहरे दरवाजे, अष्टकोणीय मंडप और इसकी पूरी संरचना में क्रिस-क्रॉस सीढ़ी पैटर्न इसको मनमोहक खूबसूरती प्रदान करती है। आठ-स्तरीय इस बावड़ी का समान आकार वाला डिजाइन इतनी अच्छी तरह से बनाया गया है कि यह खूबसूरत तस्वीरों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

गेटोर (राजाओं के स्मारक)

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

जयपुर-अंबर रोड के ठीक बाहर गैटोर है, जहां जयपुर के पूर्व महाराजाओं की कब्रें हैं। सफेद संगमरमर से बनी छतरियाँ वास्तुकला की विशिष्ट राजपूत शैली को प्रदर्शित करती हैं। अलंकृत गुंबदों वाले, खुले मंडप डेलिकेट नक्काशी वाले स्तंभों द्वारा समर्थित हैं। यह जगह पीले बलुआ पत्थर की पहाड़ियों के बीच में स्थित है। छत्री की बनावट और सजावट उसमें मौजूद शासक के कद और कौशल को प्रतिबिंबित करती है। गैटोर में सबसे सुंदर और सुंदर छत्री महाराजा जय सिंह की है, जिसमें 20 नक्काशीदार स्तंभ हैं। इसकी जटिल नक्काशी के कारण पर्यटक विशेष रूप से इसकी ओर आकर्षित होते हैं।

सिसौदिया रानी महल और उद्यान

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

सिसौदिया रानी पैलेस और गार्डन जयपुर से 8 किलोमीटर दूर आगरा रोड पर स्थित है। मुगल शैली में निर्मित, यह उद्यान राधा और कृष्ण की किंवदंतियों से चित्रित किया गया है। उद्यान बहुस्तरीय है और इसमें फव्वारे, जलधाराएँ और चित्रित मंडप हैं। महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने इसे अपनी सिसौदिया रानी के लिए बनवाया था।

विद्याधर उद्यान

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

स्रोतः राजस्थान पर्यटन विभाग

सिसौदिया गार्डन के पास स्थित, यह एक और सुंदर उद्यान है जो आगंतुकों को अवश्य देखना चाहिए। इसका नाम जयपुर के मुख्य वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य के नाम पर रखा गया है।

दिगंबर जैन मंदिर

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

जयपुर में प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर शहर से 14 किमी दूर सांगानेर में है। सांघीजी मंदिर में मुख्य मूर्ति भगवान आदिनाथ की पद्मासन (कमल की स्थिति) मुद्रा में है। यह मंदिर लाल पत्थर से बना है और इसमें आकर्षक नक्काशी की गई है। सात मंजिला मंदिर में गगनचुंबी शिखर हैं और इसका आंतरिक गर्भगृह आठ गगनचुंबी शिखरों वाला एक पत्थर का मंदिर है।  

गोविंद देवजी मंदिर

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

कृष्ण मंदिर एक दुर्लभ शिखर रहित मंदिर है और इसमें गोविंद देवजी की मूर्ति है जिसे सवाई जय सिंह वृन्दावन से लाए थे। पूर्व शाही परिवार द्वारा पूजे जाने वाले देवता, क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा भी पूजे जाते हैं।  

जयपुर केंद्रीय उद्यान

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

सेंट्रल पार्क जयपुर के ठीक मध्य में एक बड़ा हरा-भरा उद्यान है, जो इस काफी व्यस्त शहर में शहरवासियों के लिए हरियाली की राहत प्रदान करता है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संकल्पित और निर्मित, यह जयपुर का सबसे बड़ा पार्क है। इसमें एक हरा-भरा बगीचा, पोलो ग्राउंड और एक गोल्फ क्लब है। हालाँकि, पार्क का मुख्य आकर्षण भारत का पहला पूरे दिन और पूरी रात खुला रहने वाला स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज है, जो देश का सबसे ऊँचा ध्वजस्तंभ भी है।

अनोखी म्यूजियम ऑफ़ हैंड प्रिंटिंग

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

स्रोतः अनोखी म्यूजियम ऑफ़ हैंड प्रिंटिंग ऑफिसियल साइट

आमेर की पथरीली सड़कों से मात्र दस मिनट की पैदल दूरी पर अनोखी म्यूजियम ऑफ़ हैंड प्रिंटिंग संग्रहालय है। एक पुनर्स्थापित भयवा हवेली में स्थित, यह म्यूजियम पारंपरिक गुलाबी बलुआ पत्थर की दीवारें और मुगल और राजस्थानी वास्तुकला मिश्रण की विशिष्ट प्रतिमा हैं। यह संग्रहालय हाथ से ब्लॉक प्रिंटिंग को समर्पित है, जो इस क्षेत्र की विशिष्ट कला है और सबसे पुरानी भी है।

स्टेचू सर्किल जयपुर

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

जयपुर के संस्थापक सवाई जय सिंह द्वितीय की आदमकद सफेद संगमरमर की मूर्ति सी-स्कीम क्षेत्र में एक सर्कल के बीच में खड़ी है। उनके सम्मान में बनाई गई यह प्रतिमा जयपुर के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

राम निवास उद्यान

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

यह ऐतिहासिक उद्यान महाराजा सवाई राम सिंह द्वारा 1868 में बनवाया गया था। शहर के मध्य में स्थित, इस उद्यान में अल्बर्ट हॉल संग्रहालय (अब केंद्रीय संग्रहालय के रूप में जाना जाता है), एक पक्षी पार्क, एक चिड़ियाघर, रवींद्र रंग मंच थिएटर, और आर्ट गैलरी और एक प्रदर्शनी मैदान है।

कनक वृंदावन

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

आमेर के रास्ते में नाहरगढ़ पहाड़ियों की तलहटी में स्थित, कनक वृन्दावन स्थानीय लोगों के बीच पिकनिक के लिए लोकप्रिय है। खूबसूरती से सजाए गए बगीचे में एक जटिल नक्काशीदार मंदिर, कई छत स्थल, संगमरमर के स्तंभ और जाली हैं, जो इसे फिल्म की शूटिंग के लिए भी एक स्वप्निल स्थान बनाते हैं।

ईश्वर   लैट  ( सरगासुली )

ईश्वर लाट, जयपुर में 60 फीट ऊं ची एक भव्य मीनार है। इसे ‘स् वर्ग सुली’ या ‘स्वर्ग भेदी मी नार’ भी कहा जाता है।  त्रिपोलि या गेट के पास स्थित इस मीनार को राजा ईश्वरी सिंह ने 1749 ई. में एक शानदार जीत की याद में बनवा या था। ईश्वर लाट से जयपुर का म नमोहक दृश्य दिखाई देता है।

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

अमर   जवान   ज्योति

अमर जवान ज्योति या अमर सैनिकों  की लौ राजस्थान के शहीदों को स मर्पित एक स्मारक है।यह स्मारक  जयपुर के विधान सभा भवन (विधान सभा) के पास स्थित है। अमर जवा  न ज्योति का मुख्य आकर्षण यह है  कि संरचना के चारों कोनों पर म शालें हमेशा जलती रहती हैं। शाम के समय, यह दुर्जेय संरचना आकर्ष क रंगों से जगमगा उठती है। शा नदार प्रकाश प्रभाव इस सुरम्य स्था न को पर्यटकों का पसंदीदा बनाता है।

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

महारानी   की   छतरी  ( रानियों   के   स् मारक )

महारानी की छतरी जयपुर के शाही  परिवार से संबंधित महिलाओं के लि ए एक विशेष अंत्येष्टि क्षेत्र  हुआ करता था।  यह अंबर किले के  रास्ते पर स्थित है। इस श्मशान  में उनकी स्मृति में कई उत्कृष् ट नक्काशीदार कब्रें बनाई गई हैं । कब्रें या तो संगमरमर से या स्था नीय पत्थरों से बनाई गई हैं। एक लोकप्रिय धारणा के रूप में, एक  छत की संरचना के साथ एक कब्र त भी तैयार की जाती थी जब रानी की  मृत्यु उसके राजा से पहले हो जा ती थी। इन कब्रगाहों की महत्वपू र्ण विशेषताओं में से एक छत्री  (छाता) का उपयोग है, जो राजपूतों की एक सर्वोत्कृष्ट स्थापत्य शै ली है।

Top-10-places-to-visit-in-Jaipur-and-things-to-do

जयपुर में घूमने लायक जगहें

jaipur tourist place in hindi

Source: Pinterest/Barrackride

jaipur tourist place in hindi

Source: Pinterest/Matkatus

jaipur tourist place in hindi

Source: Pinterest/Buzzfeed

हथिनी कुंड जयपुर में एक ट्रेकिंग स्थल है। यह जयपुर से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जयपुर में यह स्थान ट्रेकिंग में इंट्रेस्ट रखने वाले लोगों के लिये सबसे अच्छा है। हथिनी कुंड एक तरीके का ट्रेक है जो हरी- भरी घाटियों से होकर गुजरता है। अगर आप यहां पर ट्रेकिंग करना चाहते हैं तो यहां के रास्ते ट्रेकिंग के साथ ही साथ आपको रेत के टीले एवं एक सुंदर परिदृश् का अनुभव कराएंगे। तो अगर आप भी ट्रेकिंग के साथ इन खूबसूरत दृश्यों का रोमांच उठाना चाहते हैं तो अपनी जयपुर की ट्रिप में इस पर्यटन स्थल को अवश्य शामिल करें।

jaipur tourist place in hindi

Source: Pinterest/Instagram

गढ़ गणेश मन्दिर

गढ़ गणेश मन्दिर जयपुर के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। यह जयपुर का का फेमस धार्मिक स्थल है। माना जाता है इसका निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने करवाया था। गणेश जी को समर्पित यह मन्दिर नाहरगढ़ किले के पास स्थित है। आप इस मन्दिर के दर्शन के साथ- साथ यहां पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं और यहां के खूबसूरत दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। यहां पर अरावली की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग का अनुभव ही एकदम अलग होता है। इसके साथ ही आप यहां पर पास में ही स्थित अक्षरधाम मन्दिर और एलोरा आर्ट भी घूम सकते हैं। तो अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहें हैं तो इन जगहों पर जरूर घूमें।

भूतेश्वर नाथ महादेव मन्दिर

जयपुर के आमेर में नाहरगढ़ से पांच किलोमीटर अंदर पहाड़ियों के बीच स्थित भूतेश्वर नाथ महादेव मन्दिर की बात ही और है। माना जाता है यहां पर जो भी लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं उनकी सब मनोकामना पूरी होती है। मन्दिर लगभग 17 वीं शताब्दी के आस- पास का बना हुआ लगता है। भूतेश्वर नाथ मन्दिर तक पहुँचने के लिये आपको उबड़- खाबड़ रास्तों से होते हुए जाना पड़ता है लेकिन एकबार जब आप ऊपर मन्दिर पर पहुँच जाते हैं तो वहां से दिखने वाले खूबसूरत और वहाँ का मनोरम दृश्य आपको एक सुकून का अनुभव प्रतीत कराता है, और इन सब दृश्यों को आप अपने कैमरे में कैद किये बगैर रह ही नहीं पाते। इसलिए अगर आप जयपुर घूमने आते हैं तो भूतेश्वर नाथ महादेव मन्दिर अवश्य घूमें, और इसके साथ ही आप यहां पास में, नाहरगढ़ किला और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय भी घूम सकते हैं।

jaipur tourist place in hindi

Source: Pinterest/Incredible India

अक्षर धाम मन्दिर

जयपुर का अक्षरधाम मंदिर वैशाली नगर, चित्रकोट, जयपुर के पास स्थित है। यह मंदिर जयपुर से अजमेर रोड होते हुए लगभग  5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।और आपको यहां पहुँचने लगभग 13 मिनट लगते हैं। जयपुर का यह अक्षरधाम मंदिर अभी जल्द ही बना हुआ है और यह बेहद खूबसूरत  भी है। अक्षरधाम मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर या अक्षरधाम मंदिर भी कहा जाता है। यह न केवल अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व और महत्वपूर्ण विरासत के लिए जाना जाता है, बल्कि यह मंदिर आगंतुकों को हिंदू देवताओं की विभिन्न झलकियाँ भी प्रदान करता है।  यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मन्दिर परिसर के अंदरअच्छी तरह से बखूबी सजाये गये उद्यान हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अक्षरधाम मंदिर जयपुर के अलावा भारत के आठ अन्य प्रमुख शहरों में भी बना हुआ है। जयपुर में कई पर्यटक स्थल हैं और यह वास्तव में उनमें से एक है। तो आप जब भी जयपुर विजिट करें तो यहां अक्षरधाम मंदिर अवश्य घूमें।

jaipur tourist place in hindi

Source: Pinterest/Shahar Palace

जवाहर सर्कल पार्क

जयपुर में घूमने लायक जगहों में से एक है जवाहर सर्कल।  यह जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर मालवीय नगर में स्थित है और जयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर है।  इसके साथ ही यह जयपुर का फेमस पर्यटन स्थल तथा पूरे एशिया का सबसे पार्क माना जाता है। इस पार्क में बच्चों के लिये अलग सेक्शन में एक बहुत ही बड़ा खेल ग्राउंड बनाया गया है तथा इसमें एक जॉगिंग ट्रैक और हरियाली से युक्त एक नेचुरल स्पॉट भी बनाया गया है। इसके साथ ही, इस पार्क में एक वॉटर म्युजिकल् फाउंटेन भी बनाया गया है जो की रात के समय बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। रात के समय अगर आप इस म्युजिकल् फाउंटेन की खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक है। ऐसे में आप इस समय इस म्युजिकल् फाउंटेन को देख सकते हैं और साथ  ही साथ आप यहां पार्क में स्ट्रीट फूड का इंजॉय भी कर सकते हैं।  यहां पर इसके साथ ही इस पार्क में घूमने के अलावा आप यहां आस- पास में पड़ने वाले कुछ जगहों पर और घूम सकते हैं जैसे हनुमान मन्दिर,दुर्गा माता मन्दिर, इरा मॉल, आदि।

jaipur-places-to-visit-and-things-to-do

पिंक सिटी मार्केट

वैसे तो जयपुर को ही पिंक सिटी कहा जाता है लेकिन जयपुर में खरीददारी के लिये मशहूर जगहों में से एक है पिंक सिटी।  यहां के चारों तरफ का नजारा चाहे वो दिन हो या रात हर समय गुलाबी- गुलाबी ही रहता है। यहां की सबसे ख़ास बात यह है कि यहां की चार दीवार मार्केट अपनी सुंदरता से पर्यटकों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां के प्रमुख बाजारों में जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, हवामहल बाजार, चौड़ा रास्ता बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार, परकोटे के अन्य बाजार और गलियां के छोटे-छोटे बाजार जहां सालों पुरानी छोटी छोटी दुकानें हैं, शामिल हैं। शाम ढ़लते ही गुलाबी नगर जयपुर अपने गुलाबी रंग से लोगों को मोहित कर लेता है और यहां के बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है।  यहां के जगमगाते बाजारों में लोग देर रात तक शॉपिंग करते हैं और शहर में घूमने का आंनद लेते हैं।  चारदीवारी में बसे बाजार की सबसे अच्छी खासियत है कि यहां त्यौहारों और सीजन के हिसाब से सामान मिलते हैं। लोग यहां से खरीददारी भी करते हैं और यहां के फेमस स्ट्रीट फूड का आनंद भी लेते हैं।

jaipur-places-to-visit-and-things-to-do

स्रोत: Pinterest/holidayplans

खोले हनुमान जी का मन्दिर

जयपुर में सबसे अच्छे एवं प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थलों में से एक है खोले के हनुमान जी का मन्दिर।  यह मन्दिर भगवान् हनुमान जी को समर्पित है। माना जाता है इस मन्दिर का निर्माण 1960 ईस्वी के दौरान किया गया था। हनुमान जी का यह मन्दिर लक्ष्मण डुंगरी में एक पहाड़ी पर स्थित है और यहां आस- पास की पहाड़ियां एक अलग ही मनोरम दृश्य बिखेरती रहती हैं। तमाम श्रध्दालु देश-विदेश से यहां हनुमान जी के दर्शन के लिये आते रहते हैं. वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा माना जाता है कि यहां पर मांगी जाने वाली हर मन्नत जल्द ही पूरी होती है। हनुमान जी के मन्दिर में सिर्फ हनुमान जी ही नही बल्कि सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं और उनकी पूजा अर्चना भी की जाती है। ऐसे में अगर आप भी जयपुर घूमने जाने वाले हैं तो खोले हनुमान जी के मन्दिर अवश्य जाएं एवं पूजन अर्चन करें तथा यहां की सुबह और शाम में होने वाली आरती में भी समलित हों।

jaipur-places-to-visit-and-things-to-do

स्रोत: Pinterest/fotuwala

चांदपोल बाजार

जयपुर के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है चांदपोल।  यह जयपुर के मुख्य केंद्र में स्थित है। यह जयपुर का बहुत ही पुराना बाजार है।  आपको यहां पर सभी चीजें बहुत ही रिजनेबल रेट पर मिल जायेंगी। इसके साथ ही चांदपोल की सभी दिवारें गुलाबी रंग में रंगी मिलेंगी। चांदपोल मार्केट को जयपुर के पारंपरिक तरीके से ही सजाया गया है तथा चांदपोल के नाम पर ही चांदपोल गेट बनाया गया है जो की चांदपोल मार्केट में जाने वाला मुख्य द्वार भी है। आप चांदपोल मार्केट से हर चीजों की खरीददारी कर सकते हैं, खासकर संगमरमर की मूर्तियों की जिसके लिए यह सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। तो ऐसे में आप जब भी जयपुर घूमने आयें तो चांदपोल मार्केट से खरीददारी अवश्य करें, क्योंकि यहां पर आपको सभी चीजें बहुत ही आसानी से मिल जायेगी। इसके साथ ही आप यहां आसपास की कुछ जगहों को और देख व घूम सकते हैं जैसे- मेट्रो आर्ट गैलरी, हवा महल, श्री राधा गोपीनाथ जी मन्दिर इन सभी जगहों पर घूम सकते हैं।

झालाना रिजर्व कंजर्वेशन जयपुर

जयपुर के मध्य में तथा अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित झालाना रिजर्व कंजर्वेशन अपने आप में ही एक खूबसूरत जंगल है। झालाना रिजर्व कंजर्वेशन सफारी का मुख्य आकर्षण माना जाता है जहाँ आप सफारी के दौरान वन्य जीवों को बेहद करीब से देखा जा सकता है। तो इसलिए अगर आप जयपुर में झालाना रिजर्व कंजर्वेशन घूमना चाह रहें हैं तो यहां पर आपको बाघ, चीता, तेंदुआ और हाथी आदि जानवर देखने को मिलेंगे। अगर आप जयपुर में झालाना सफारी की योजना बना रहे है तो हम आपको बता दे की भारतीय पर्यटकों के लिए एक जिप्सी की फीस 4500 रूपये है जो अधिकतम ६ व्यक्तियों के लिए होती है।  यदि आपको एक गाइड की भी जरूरत है तो उसके लिए आपको 5500 रूपये किराया देना होगा। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए एक जिप्सी की फीस 5500 रूपये और एक गाइड एक साथ आपको 6500 रूपये फीस देनी होगी,जिसमे अधिकतम 6 यात्री शामिल हो सकते हैं। इसलिए अगर आप जयपुर घूमने आ रहें हैं तो झालाना रिजर्व कंजर्वेशन अवश्य घूमें और इसके बारें सारी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं। इससे आपको झालाना रिजर्व कंजर्वेशन घूमने में आसानी होगी और आप इसका लुफ्त अच्छे से उठा पायेंगे।

जयपुर में करने के लिए कुछ अन्य चीजें

दर्शनीय स्थलों की यात्रा के अलावा, जयपुर पर्यटकों को जीवन भर संजोने का अनुभव प्रदान करता है. बच्चे हों या बड़े जयपुर में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें करते हुए आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं.

जयपुर में हाथियों को खाना खिलाना और नहलाना

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

हाथी हमेशा से राजस्थानी संस्कृति का अहम हिस्सा रहे हैं. यदि आप हाथियों से प्यार करते हैं, तो आमेर किले में सवारी का आनंद लें या जयपुर में उन्हें खिलाने और स्नान करने में समय बिताएं. एलीफैंटास्टिक हाथी अभयारण्य जयपुर में एक संरक्षण परियोजना है. जिसमें हाथियों को खाना खिलाना, चलना और स्नान करना शामिल है.

आप पूरा दिन खेत में बिता सकते हैं और उनसे बात करना सीख सकते हैं. राजस्थान सरकार ने स्थानीय पर्यटन के लिए अलीफून नाम का एक अभ्यारण भी स्थापित किया है जो इस प्रजाति की देखरेख और उसकी भलाई के लिए समर्पित किया गया है. आप हाथियों को हर्बल, गैर-हानिकारक रंगों से पेंट भी कर सकते हैं जो जानवरों की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और आसानी से धुल जाते हैं। हाथी के साथ नहाने जाना सबसे मज़ेदार होता है क्योंकि हाथियों को पानी छिड़कना बहुत पसंद होता है।

जयपुर में ऊँट की सवारी

आपको जयपुर में ऊंट सफारी का आनंद भी अवश्य लेना चाहिए। जयपुर में लेक फ्रंट पर जल महल के आसपास ऊंट की सवारी का लुत्फ उठाया जा सकता है।

जयपुर में साइकिल चलाना और पैदल यात्रा

आप जयपुर अभियान में साइकिल से जा सकते हैं और नाहरगढ़ किले में भारतीय और यूरोपीय स्थापत्य शैली के अद्वितीय संयोजन को देख सकते हैं. जयपुर में विभिन्न पर्यटन हैं जैसे कि बाजार में घूमना, स्ट्रीट फूड टूर, हेरिटेज वॉकिंग टूर और पेटू खाना पकाने के सत्र, जिन्हें आपकी रुचि और समय के अनुसार प्री-बुक किया जा सकता है.

जयपुर में घूमने की जगहें: चोखी ढाणी

Places to visit in Jaipur

चोखी ढाणी में आप राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और यहां की भावना का अनुभव ले सकते हैं.पारंपरिक राजस्थानी कलाकृतियों, हस्तशिल्प, पेंटिंग, लोकगीत और मूर्तियों को देखें और लोक नृत्य और गीतों, कठपुतली शो, जादू शो, ऊंट की सवारी, घुड़सवारी, भाग्य बताने वाले, तोते और कलाबाजी की भविष्यवाणी करने का आनंद लें. चोकी दानी विलेज रिज़ॉर्ट अपने पारंपरिक राजस्थानी भोजन के लिए प्रसिद्ध है. मेन्यू में दाल (दाल की सब्जी), बाटी (पकी हुई गोल ब्रेड, ऊपर से घी लगाकर), चूरमा (मिठाई), सांगरी (तली हुई सूखी सब्जी) और गट्टे की सब्जी (बेसन से बनी करी) शामिल हैं. राजस्थानी लोग उनके आतिथ्य को बहुत गंभीरता से लेते हैं.

खाद्य पदार्थों का मजा लेना ना भूलें

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

अगर आप खाने के शौकीन हैं तो जयपुर आपको कभी भी निराश नहीं करेगा.लस्सी एक मशहूर स्ट्रीट फूड है जयपुर में, कुल्हड़ों (मिट्टी के गिलास) में अतिरिक्त क्रीम के साथ परोसा जाता है.

इसके अलावा अगर आपने यहां पर प्याज की कचोरी नहीं खाई तो आप अपनी यात्रा को पूरा नहीं समझ सकते हैं. मांसाहारी प्रेमी लाल मास, दही और राजस्थानी मसालों में घंटों तक पकाई जाने वाली मटन करी को कभी नहीं भूलेंगे. आपकी जयपुर यात्रा में जयपुर की प्रसिद्ध मिठाई घेवर का स्वाद शामिल होना चाहिए, जो आमतौर पर तीज के त्योहार के दौरान आटा, चीनी, घी और दूध के साथ बनाई जाती है. दाल, बाटी, चूरमा के साथ जयपुर का स्थानीय स्वाद प्राप्त करें, जो जयपुर के लगभग हर रेस्तरां में परोसा जाता है. दाल पीली मसूर की सब्जी है, बाटी को देसी घी में डुबाकर पकाई हुई रोटी है और चूरमा एक मीठा व्यंजन है. तीनों को एक साथ मिलाकर परोसा जाता है. यह भी देखें: जयपुर मेट्रो के बारे में सब कुछ

जयपुर में खरीदारी

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

Source: Pinterest

अगर आपको शॉपिंग करना पसंद है तो समझ लीजिए कि जयपुर आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. रत्न कलाकृति, हस्तशिल्प, पोशाक, जूते, कठपुतली, पर्स, चादरें और जयपुर रजाई (रजई) खरीदने के लिए बहुत सारी दुकानें हैं. जौहरी बाजार रत्न, आभूषण और स्मृति चिन्ह खरीदने के लिए एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. इसमें चांदी और सोने के साथ-साथ कॉस्ट्यूम ज्वैलरी बेचने वाली दर्जनों दुकानें हैं. लाख के गहनों और जटिल रूप से डिजाइन की गई लाख की चूड़ियों के लिए त्रिपोलिया बाजार में जाएं. चांदपोल बाजार अपने रंगीन हस्तशिल्प और संगमरमर के शिल्प के लिए प्रसिद्ध है. बापू बाज़ार अपने चमड़े और कपड़ा उत्पादों और मोजरियों, ऊंट के चमड़े से बने जूतों के लिए जयपुर में अवश्य जाना चाहिए. आप सुगंध (अत्तर), लहंगे, बंधनी दुपट्टे, रंगीन लहरिया साड़ी और बलुआ पत्थर की कलाकृतियां भी खरीद सकते हैं.

जयपुर में पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुझाव

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

  • जयपुर यात्रा करने के लिए एक सुरक्षित शहर है लेकिन व्यस्त क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अपने सामान से सावधान रहें.
  • लाइसेंस प्राप्त सरकारी गाइड की सेवाओं का उपयोग करें.
  • जयपुर में आवास की एक विस्तृत श्रृंखला है, जो हर प्रकार के बजट के लिए उपयुक्त है. होटल बुक करने से पहले अच्छी तरह रिसर्च कर लें.
  • रत्न और पत्थर, हस्तशिल्प, साड़ी और स्कार्फ स्थानीय बाजारों से खरीदते हैं, तो कीमतों को कम करने के लिए सौदेबाजी करें.
  • प्रतिष्ठित दुकानों पर खरीदारी करें जो आपके लिए गारंटी प्रदान करती हैं खरीद.
  • यदि आप विदेश से आए हैं और हिंदी भाषा से परिचित नहीं हैं, तो निर्देशित दौरे का विकल्प चुनें. अनधिकृत डीलरों के माध्यम से पैसे का आदान-प्रदान न करें.
  • जिन इलाकों में बंदर हैं, वहां खुले में नाश्ता या खाने का सामान ले जाने से बचें.

Top 10 places to visit in Jaipur and things to do

पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है.

जयपुर घूमने का सबसे आरामदायक और सुखद समय अक्टूबर से फरवरी के बीच है. यह तब होता है जब दिन साफ और उमस भरे होते हैं.

जयपुर की दो दिवसीय यात्रा पर किन स्थानों पर जाना चाहिए?

जयपुर की दो दिवसीय यात्रा पर, आमेर किला, हवा महल, जल महल, सिटी पैलेस और बापू बाजार और जौहरी बाजार के बाजारों का भ्रमण करें. इसके अलावा, राजस्थान के कुछ स्थानीय व्यंजनों को आजमाएं.

मैं जयपुर शहर में कैसे आवागमन कर सकता हूँ?

कैब आसानी से उपलब्ध हैं और पूरे दिन के लिए बुक की जा सकती हैं. निजी कैब के अलावा आप ओला और उबर कैब बुक करने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑटो परिवहन का सबसे सस्ता साधन है. पर्यटक सिटी बस, एक हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ सेवा का भी लाभ उठा सकते हैं, जो काफी कुशल है. जयपुर में एक मेट्रो सेवा भी है जो हाल ही में शुरू हुई है, हालांकि यह केवल शहर के एक छोटे से हिस्से की सेवा करती है.

जयपुर में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल कौन सा है?

आमेर किला और महल जयपुर का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

क्या जयपुर में कोई यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?

हां, जयपुर जंतर मंतर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है।

जयपुर किस भोजन के लिए प्रसिद्ध है?

जयपुर दाल-बाटी-चूरमा, गट्टे की सब्जी, मंगोरी, केर-सांगरी राजस्थानी करी-पकौड़ी और लाल मास जैसे कई व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है।

जयपुर कब नहीं जाएँ?

अप्रैल से अगस्त के बीच गर्मी के महीने अत्यधिक गर्म होते हैं और बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं होते हैं शहर का दौरा करने के लिए.

जयपुर में खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

जयपुर में खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगहों में जौहरी बाज़ार, त्रिपोलिया बाज़ार और बापू बाज़ार शामिल हैं.

जयपुर में सबसे लोकप्रिय मॉल कौन सा है?

वर्ल्ड ट्रेड पार्क जयपुर का सबसे लोकप्रिय मॉल है।

  • 😃   ( 11 )
  • 😐   ( 1 )
  • 😔   ( 3 )

Dhwani Meharchandani

Related Posts

जयपुर में स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क

जयपुर में स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क.

देश की वीरता की मिसाल है राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला

देश की वीरता की मिसाल है राजस्थान का चित्तौड़गढ़ किला.

नागपुर में घूमने के लिए आश्चर्यजनक स्थान.

एक जीवंत छुट्टी के लिए पुरी में घूमने की जगहें.

पुष्कर के दर्शनीय स्थल.

भारत में घूमने की जगहें.

Recent Podcasts

  • नागपुर आवासीय बाजार में क्या हो रहा है, यह जानने के लिए उत्सुक हैं? यहाँ नवीनतम जानकारी दी गई है
  • लखनऊ पर नज़र: उभरते स्थानों की खोज करें
  • कोयंबटूर के सबसे गर्म इलाके: देखने लायक प्रमुख क्षेत्र
  • नासिक के शीर्ष आवासीय हॉटस्पॉट: प्रमुख इलाके जिन्हें आपको जानना चाहिए
  • वडोदरा में शीर्ष आवासीय क्षेत्र: हमारी विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि

हैदराबाद में घूमने लायक 13 जगहों के बारे में

  • Albert Hall Museum
  • Birla Temple
  • City Palace
  • Galtaji Temple
  • Jaigarh Fort
  • Jaipur famous place
  • Jaipur tourist places
  • Jantar Mantar
  • Nahargarh Biological Park
  • Places to see in Jaipur
  • Places to visit in Jaipur

css.php

theinfoexpert

जयपुर के 11 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल | Jaipur Tourist Places in Hindi

जयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल (Famous Jaipur Tourist Places in Hindi), जयपुर कब जाना चाहिए, पर्यटन स्थल खुलने का समय (When to Visit Jaipur, Opening Time of Jaipur Tourism Place in Hindi) हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर किला

famous-rajasthan-jaipur-tourist-places-in-hindi

यदि आपको घूमने का शौक हैं और आप जयपुर नहीं गए, तो समझ लो आपने अभी तक हिंदुस्तान की सबसे प्यारी जगहों में से एक तो देखी ही नहीं हैं। जयपुर के बारे में तो यहाँ तक कहा जाता हैं कि पूरा भारत घूम लिए लेकिन जयपुर नहीं देखा तो आप पूरा भारत ही नहीं घूमे। जयपुर की ज्यादातर ऐतिहासिक इमारते आपको गुलाबी रंग की देखने को मिल जाएगी, इसलिए इस शहर को “गुलाबी शहर” भी कहा जाता हैं।

राजस्थन की राजधानी जयपुर संस्कृति, विरासत, तथा मोह लेने वाली इमारतों की भूमि हैं। यहाँ के महलों की सुन्दरता व वास्तुकला देख आप जिंदगी में कभी इस शहर को नहीं भूल पाएंगे। जयपुर राजाओ का शहर भी रहा हैं अतः यहाँ आकर आपको राजाओ-महाराजो के जीवन को पास से जानने का भी मौका मिलेगा। आइये जानते हैं विस्तार से जयपुर के कुछ बेहतरीन पर्यटन स्थलों ( Jaipur Tourist places in Hindi ) के बारे में –

Table of Contents

जयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों या पर्यटन स्थलों की सूची (List of Jaipur Tourist places in Hindi)

जयपुर में कई सारे पर्यटन स्थल हैं जहाँ पर हर वर्ष लाखो लोग घूमने के लिए आते हैं। इन आकर्षक स्थलों को घूमना ना केवल आपको आनंदित महूसस कराता हैं, बल्कि आपको एक खूबसूरत दुनिया का अनुभव भी कराता हैं। चलिए जानते हैं जयपुर के कुछ प्रमुख टूरिस्ट प्लेस के बारे में –

1. हवा महल (Hawa Mahal)

हवा महल जयपुर के सबसे प्रसिद्ध दर्शन स्थ्लो में से एक हैं। पूरी दुनिया से जो लोग जयपुर आते हैं, उनकी लिस्ट में हवा महल घूमने का प्लान जरूर होता हैं। महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 में इस महल का निर्माण कराया था। लाल व गुलाबी बलुआ पत्थरों से बने इस किले में 953 छोटी खिड़कियाँ बनायीं गई हैं, ताकि हवा आराम से महल में प्रवेश कर सके। इस दुर्ग को बनाने में तकनीकी कौशल व बेहतरीन शिल्पकला का इस्तेमाल किया गया हैं। पाँच मंजिला इस किले में एक मंजिले से दूसरी मंजिल में जाने के लिए कोई भी सीड़ीयां नहीं बनी हैं, ढलान के सहारे ही दूसरी मंजिल में प्रवेश किया जाता हैं।

हवा महल के टॉप पर पहुँचने पर आपको जंतर मन्तर, सिटी पैलेस व जयपुर का बेहद ही मनमोहक करने वाला नजारा देखने को मिलता हैं। यदि कभी भी आपका जयपुर आना हो, तो हवा महल को घूमना अपनी प्राथमिकता में अवश्य शामिल करे।

हवा महल के खुलने का समय –

  • सुबह 9 बजे से 4:30 बजे तक (प्रत्येक दिन)

2. नाहरगढ़ किला (Nahargar Fort)

अरावली पर्वतो में बने इस किले से पूरा जयपुर देखा जा सकता हैं। नाहरगढ़ किले का निर्माण महाराजा जयसिंह द्वारा सन् 1734 में करवाया गया था। शुरू में किले को सुदर्शनगढ़ नाम दिया गया था जिसे बाद में राजा नाहर सिंह के नाम पर नाहरगढ़ कर दिया गया। इस किले का नाम नाहरगढ़ बनने के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी हैं। किले के पास रहने वाले स्थायी लोगो का कहना हैं कि जब किले का निर्माण हो रहा था तब बहुत लोगो द्वारा राजा नाहर सिंह की आत्मा को किले में घूमते देखा गया था, जिस कारण इस किले का नाम उनके नाम पर ही रख दिया गया।

नाहरगढ़ किले को आमेर किले व जयगढ़ किले के साथ मिलकर ऐसे बनाया गया था जैसे कि यह जयपुर शहर के चारों और एक रक्षा कवच तैयार हो सके। इंडो-यूरोपियन स्टाइल में बना हैं किला, साल भर दर्शकों के मनोरंजन का केंद्र बना रहता हैं। बॉलीवुड फ़िल्म “रंग दे बसंती” व “शुद्ध देशी रोमांस” की शूटिंग भी इस दुर्ग में हो चुकी हैं।

नाहरगढ़ किले के खुलने का समय –

  • सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > मोबाइल से डिलीट हुए फोटो 5 मिनट में वापस लाये

3. आमेर (आंबेर किला)

आंबेर किले को “आमेर के किले” के नाम से भी जाना जाता हैं यह किला जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित हैं। राजा मान सिंह ने आंबेर किले को सन् 1592 में बनवाया था। राजा मान सिंह के बाद जयपुर शहर के संस्थापक राजा जयसिंह द्वितीय ने इस महल को और अधिक आकर्षक रूप दिया। अम्बर किला चार भागों में बना हैं जिन्हें दीवान-ए-आम, शीश महल, सुख मंदिर व केसर क्यारी के नाम से जाना जाता हैं।

आमेर किले में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को सूरज पोल से जाना होता हैं जिसे सूर्य द्वार भी कहते हैं, इसके आलावा भी इस किले के तीन और द्वार हैं। आमेर या आंबेर किला एक गजब की वास्तुकला का जीता-जागता उदहारण हैं, यह किला संगमरमर व लाल बलुआ पत्थरों से मिलकर बना हुआ हैं। यदि आप जयपुर आते हैं तो इस किले को घूमना ना भूले।

अम्बर किला (आमेर किला) के खुलने का समय –

  • सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > आमेर किले के कुछ दिलचस्प तथ्य एवं छुपे रहस्य

4. सिटी पैलेस (City Palace)

सिटी पैलेस जयपुर का एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल हैं, इसे “जयपुर का दिल” भी कहा जाता हैं। इसका निर्माण आमेर के राजा व जयपुर को बसाने वाले जय सिंह द्वितीय ने सन् 1729 से 1732 के बीच बनवाया था। महल के अन्दर जाकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी अलग ही दुनिया में आ गए हो । यहाँ महल के परिसर में आपको गोविन्द देव जी मंदिर, चन्द्र महल (जिसे अब संग्रहालय में बदल दिया गया हैं), दीवान-ए-ख़ास, महारानी पैलेस, भग्गी खाना, दीवान-ए-आम, प्रीतम निवास चौक आदि देखने को मिलते हैं।

सिटी पैलेस के खुलने का समय –

  • सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक (प्रत्येक दिन)

5. जंतर मंतर, जयपुर (Jantar-Mantar)

जंतर मंतर का निर्माण जयपुर के संस्थापक राजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा कराया गया था। इस बेधशाला का निर्माण सन् 1734 में पूरा हुआ था। जयपुर के इस जंतर-मंतर को यूनेस्को की विश्व विरासत में भी शामिल किया गया हैं। इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य खगोल शास्त्र की सहायता से अन्तरिक्ष व समय के बारे में अनुमान लगाकर जानकारी इकट्ठा करना था। राजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर के आलावा, नई दिल्ली, वाराणसी, मथुरा, व उज्जैन में भी जंतर-मंतर का निर्माण कराया था।

जंतर-मंतर वास्तिविकता में एक अद्भुत चीज हैं, जो हमे दिखाता हैं कि कैसे बिना ज्यादा तकनीक के भी पहले समय में ऐसी अचंभित करने वाली कलाकृति बनायीं जाती थी। जंतर-मंतर घूमना आपके लिए कभी ना भूलने वाला तथा बेहद ही सुखद अनुभव हो सकता हैं।

जंतर-मंतर के खुलने का समय –

  • सुबह 9 बजे से शाम 4:30 तक (प्रत्येक दिन)

6. जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)

यदि आप जयपुर के प्रसिद्ध दर्शन स्थलों की लिस्ट बनाने जा रहे हैं, तो मुझे यकीन हैं आप जयगढ़ किले को अपनी लिस्ट में शामिल करना बिल्कुल नहीं भूलेंगे। अरावली पर्वत की श्रंख्लाओ में स्थित “चील का टीला” पर लाल बालुओ से जयगढ़ किला बना हुआ हैं , इसकी सुन्दरता देखते ही बनती हैं। सन् 1726 में जय सिंह द्वितीय द्वारा बना यह किला अपने विचित्र वास्तुकला के लिए जाना जाता हैं। जयगढ़ किले को विजय किले के नाम से भी जाना जाता हैं।

जयगढ़ किले के खुलने का समय –

  • सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (From 9 AM to 5 PM)

7. जल महल (Jal Mahal)

जैसे कि इस महल का नाम बताता हैं, यह किला जल के बीचो-बीच बना खड़ा हैं, इसलिए इसे जल महल कहते हैं । पाँच मंजिला यह महल सागर महल के मध्य में बना हैं, जब झील पूरी भर जाती हैं तो महल की चार मंजिल जलमग्न हो जाती है, सिर्फ सबसे ऊपर की मंजिल ही दिखाई देती हैं। महल के अन्दर प्रवेश करना तो मना हैं, लेकिन आप नाव से झील में जाकर महल की चित्रकारिता को अच्छी तरह से निहार सकते हैं।

जल महल के खुलने का समय –

  • सुबह 6 से शाम 6 बजे तक

8. अल्बर्ट हॉल, संग्रहालय (Albert Hall)

जयपुर में सिर्फ महल व दुर्ग (किले) ही घूमने के लिए प्रसिद्ध नहीं हैं, यहाँ और भी कई एतिहासिक जगह हैं जिन्हें आप घूम सकते हैं। ऐसी ही एक एतिहासिक जगह हैं, अल्बर्ट हॉल, संग्रहालय, जिसे देखने के लिए हर साल हजारो की तादाद में लोग आते हैं। कहा जाता हैं कि यह संग्रहालय, राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय हैं। इसका निर्माण राम निवास बगीचे में सन् 1876 में राजा माधो सिंह द्वितीय के संरक्षण में बनवाया गया था।

इस म्यूजियम में आपको महंगे आभुषण, हाथी दांत के बने हुए सामान, चित्र, मुर्तिया आदि देखने को मिलती हैं। इसके अन्दर मिस्र की ममी हैं जो टूरिस्ट का सबसे ज्यादा यहाँ आने का कारण हैं।

अल्बर्ट हॉल संग्र्ह्यालय के खुलने का समय –

  • सुबह 9 बजे से 5 बजे तक , व शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक (प्रत्येक दिन)

9. रामबाग महल (Rambagh Mahal)

रामबाग महल उस समय एक घने जंगल में बना था, जिसे बनाने का उद्देश्य जंगल में शिकार खेलने के बाद आराम करना था। बाद में इस महल को और बड़ा कर दिया गया तथा उस समय के जयपुर के राजा यहाँ रहने लगे। अब इस महल को टाटा कंपनी की होटल इकाई ताज द्वारा होटल में परिवर्तित कर दिया गया हैं। यहाँ आकर आपको बिल्कुल ऐसा लगेगा जैसे आप किसी राजसी महल में आ गए हो। यदि आपका जयपुर आना हो तो रामबाग महल में आना ना भूले ।

रामबाग महल के खुलने का समय –

  • सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक (प्रत्येक दिन)

10. गलताजी मंदिर (Galtaji Mandir)

जयपुर में स्थित गलताजी मंदिर एक पुराना हिन्दू तीर्थ स्थल हैं, गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से, पहाड़ी इलाके में स्थित यह मंदिर बहुत विशाल हैं। छोटे मंदिर,प्राकर्तिक झरने, मंडप, पवित्र कुंड आदि इस मंदिर को टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बनाते हैं। गलताजी मंदिर में सात पवित्र कुंड हैं, जिनमे से “गलता कुंड”सबसे ज्यादा प्रख्यात हैं। ऐसा माना जाता हैं कि गलता कुंड का पानी कभी सूखता नहीं हैं। मंदिर की दीवारों पर आपको भगवान कृष्णा के चित्र अंकित हुए मिल जायेंगे।

गलताजी मन्दिर के खुलने का समय –

  • सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > स्विट्ज़रलैंड की ये जगह है हनीमून के लिए सबसे मस्त

11. बिरला मंदिर (Birla Mandir)

बिरला मंदिर, जयपुर के सबसे आकर्षक व शानदार मंदिरों में से एक हैं। इसे लक्ष्मी नारायण मन्दिर के नाम से भी जाना जाता हैं। यह मन्दिर अन्य बिरला मंदिरों की श्रंख्लाओ में से एक हैं, जिसे भव्यता व सुन्दरता के लिए पुरे जयपुर में जाना जाता हैं। सफेद संगमरमर से बने इस बिरला मंदिर का निर्माण सन् 1988 में कराया गया था। जन्माष्टमी व नवरात्रों के दौरान इस मन्दिर की रौनक देखते ही बनती हैं।

बिरला मंदिर के खुलने का समय –

  • सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और शाम 4 बजे से 8 बजे तक (प्रत्येक दिन)

जयपुर के अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (More Jaipur Tourist Places in Hindi)

जयपुर में कब जाना चाहिए .

राजस्थान हमारे देश के कुछ सबसे गर्म प्रदेशो में से एक हैं, अत: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी काफ़ी गर्मी होती है। वैसे तो यहाँ वर्ष भर सैलानी आते रहते हैं लेकिन गर्मी के कारण आपका घूमने का मज़ा थोड़ा फीका जरूर को सकता हैं। अक्टूबर से मार्च तक का समय उन टूरिस्ट के लिए बहुत अच्छा हैं, जो गर्मी से बचकर जयपुर के सभी दर्शन स्थलों को देखने का आनंद उठाना चाहते हैं।

जयपुर कैसे पहुँचे?

हम सभी जानते है कि जयपुर एक बहुत बड़ा नगर है इसलिए आपको यहाँ आने में किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिर भी आपकी सहूलियत के लिए हम जयपुर पहुचने के कुछ संसाधनों के बारे में लिख रहे है। आप जयपुर रेल मार्ग, सड़क मार्ग एवं हवाई मार्ग तीनो तरीके से पहुँच सकते है।

i. रेल मार्ग द्वारा

रेल मार्ग द्वारा जयपुर पहुंचना बहुत ही आसान है क्योंकि जयपुर में कई रेलवे स्टेशन है जो देश भर कई बड़े शहरो के रेलवे स्टेशनो से जुड़े हुए हैं। भारत के बड़े शहर जैसे कोलकाता, चेन्नई, बंगुलुरु, दिल्ली आगरा, अहमदाबाद, कानपुर, मुम्बई तथा भुवनेश्वर आदि नगर जयपुर के गांधीनगर, दुर्गापुर एवं जयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए है। इन शहरो से नियमित रूप से जयपुर के लिए रेल गाड़ियाँ प्रस्थान करती रहती है।

ii. सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग द्वारा जयपुर आना बड़ा ही सरल एवं सीधा है। इस गुलाबी नगर तक देश के अन्य महानगरो से बेहतर सड़के बिछी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 8, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 12 मुख्य हाईवे है जो जयपुर को भारत के अन्य शहरो से जोड़ते है। आप आसानी से दिल्ली से 235 किलोमीटर की दूरी तय कर एवं आगरा से 220 किमी० की दूरी तय कर यहाँ पहुच सकते है। अजमेर एवं मथुरा जैसे पर्यटन स्थलों के लिए भी जयपुर से सड़क मार्ग से शुगमता से जाया जा सकता है।

iii. वायु मार्ग द्वारा

यदि आप ऐसे व्यक्ति है जो जयपुर घूमने में अधिक समय देना चाहते है ना कि जयपुर पहुँचने में। तो आपके लिए वायु मार्ग द्वारा जयपुर पहुंचना सबसे बेहतर विकल्प होगा। रेल तथा सड़क से जहाँ जयपुर पहुँचने में कई घंटे लग जाते है वही हवाईजहाज से जयपुर मात्र 2 से 3 घंटे में पहुंचा जा सकता है। आप मुम्बई से जयपुर, पुणे से जयपुर, कोलकाता से जयपुर, बंगलुरु से जयपुर तथा दिल्ली से जयपुर की फ्लाइट ले सकते है।

👉 नैनीताल की इन सुन्दर जगहों की बजह से इसे कहते है छोटा स्विट्ज़रलैंड

FAQ (सवाल-जबाब)

जबाब – जयपुर का निर्माण राजा जयसिंह द्वितीय ने सन् 1727 में कराया था।

जबाब – जयपुर राजा-महाराजो का भूमि रही हैं, यहाँ पर बहुत पुराने कई महल हैं जो बेहद ही खूबसूरत हैं ! किलो, महलों व अन्य ऐसे ही अद्भुत इमारतों को देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहाँ आते हैं।

जबाब – जयपुर में सैलानी आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवा महल, नाहरगढ़ किला आदि देख सकते हैं। साथ ही यहाँ के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद उठा सकते हैं। जयपुर के होटल अपने राजसी अंदाज के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं।

जबाब – जयपुर गर्मियों के समय बहुत अधिक गर्म रहता हैं, इसलिए जब थोड़ी ठण्ड हो तब यहाँ जाना अच्छा रहता हैं।

जबाब – वैसे तो जयपुर को 2 या 3 दिन में घूमा जा सकता हैं, यदि आप यहाँ आकर सुन्दर महलो, राजसी होटलों, एवं लजीज व्यंजनों का भरपूर लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो मेरी राय में आपको कम से कम 1 सप्ताह के लिए तो जयपुर में ठहरना ही चाहिए

👉 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी > कुछ अलग ही बात है रानीखेत की इन 11 खूबसूरत जगहों में

आज हमने क्या जाना ?

हमने जयपुर के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों ( Jaipur Tourist Places in Hindi ) के बारे में जाना। इन दर्शनीय स्थलों पर हर साल लाखो की तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं। जयपुर के ये प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी नक्काशी व सुन्दरता के लिए जाने जाते हैं।

अन्य पढ़े –

  • 10 मिनट में अपनी वेबसाइट कैसे बनाए
  • दिल्ली के मुख्य पर्यटन स्थल

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

जयपुर में घूमने की 25 सबसे खूबसूरत जगह – Best Visiting Places In Jaipur In Hindi

राजस्थान का यह शहर राजस्थान की राजधानी होने के साथ-साथ भारत के सबसे बड़े और प्रमुख शहरों में आता है। जयपुर में घूमने की जगह बेहद खूबसूरत एवम् विश्व प्रसिद्ध है। महलों, किलो और कई प्राचीन इमारतों की वजह से यह शहर पर्यटकों को बेहद पसंद आता है।

पिंक सिटी के नाम से मशहूर यह शहर अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। जितना खूबसूरत यह शहर है उतना ही शानदार यहां का खान-पान भी है, दाल बाटी चूरमा और घेवर के स्वाद का जिसने एक बार लुप्त उठा लिया उसका बार बार इसे खाने का मन होता है।

इतिहास प्रेमियों के लिए जयपुर बहुत प्रसिद्ध है यहां आप को कई वीरता के उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। यहां का वातावरण शान्त और साफ सुथरा है। जयपुर में आप को एक तरफ ग्रामीण संस्कृति देखने को मिल जाएगी वहीं दूसरी और आप को रंगीन रोशनी में जगमगाते इस शहर की आधुनिकता देखने को मिल जाएगी।

Table of Contents

जयपुर में घूमने की जगह

कहा जाता है कि 1856 में जब वेल्स के राजकुमार क्राउन प्रिंस अल्बर्ट जयपुर आने वाले थे उस समय इस पूरे शहर को गुलाबी रंग में दुल्हन की तरह सजाया गया था तभी से इस शहर का नाम गुलाबी शहर पड़ा। हवा महल, जयगढ़ दुर्ग, आमेर का किला और सेंट्रल पार्क जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

जयपुर पर्यटन के लिए भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है। राजस्थान की संस्कृति की झलक आप को यहां पर देखने को मिल जाएगी। अगर आप जयपुर की यात्रा करने वाले है और जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े।

1. जयपुर की खूबसूरत जगह सिटी पैलेस

जयपुर में घूमने की जगह

यह इमारत जयपुर की बहुत ही ऐतिहासिक इमारत है यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। इसकी वास्तुकला देखने लायक है। इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

आप यहां पर अपने साथ कैमरा ले जाना ना भूले यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बहुत अच्छी अच्छी फोटो ग्राफी कर सकते हैं। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे है तो इस ऐतिहासिक स्थल को देखना न भूलें।

2. जयपुर की प्रसिद्ध जगह हवा महल

जयपुर में घूमने की जगह

जयपुर के इस हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई सिंह जी ने करवाया था। इस महल में 953 खिड़किया और झरोखे है जिसकी वजह से यहां के आस-पास का माहौल आसानी से देख सकते हैं। यह महल राजपूतों की शाही विरासत का गवाह हैं कि

उस समय राजपूत राजा महाराजाओं का ठाठ बाट कितना शानदार होता था। यहां के झरोखों में खुली हवा का वातावरण आप के मन को बहुत ही सुकून कि अनुभूति करवाएगा।

3. जयपुर की बेहतरीन जगह जल महल

जयपुर में घूमने की जगह

यह स्थान जयपुर की प्रसिद्ध मानसागर झील में पानी के बीच में स्थित होने की वजह से इसको जल महल कहा जाता है। यह स्थान जयपुर शहर के भीड़-भाड़ भरे वातावरण से कुछ दूर शान्त वातावरण में स्थित है। पक्षीओ की चहचहाट के बीच शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान जयपुर में सबसे उपयुक्त है।

यहां से आप को आस पास के पहाड़ों का खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलेगा। यह महल अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल दुनिया भर के सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है।

4. जयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल जयगढ़ दुर्ग

जयपुर में घूमने की जगह

इसका निर्माण 1726 में महाराजा जयसिंह द्वितीय ने करवाया था। हथियार देखने के शौकीनों के लिए यह स्थान बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप को कई तरह के हथियार देखने को मिल जाएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी तोप भी आप यहां पर देख सकते हैं।

यह किला 3 किलोमीटर में फैला हुआ है। यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो इस किले को देखना न भूलें।

5. जयपुर में घूमने की जगह नाहरगढ़ दुर्ग

जयपुर में घूमने की जगह

नाहरगढ़ दुर्ग जयपुर का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक है। यह दुर्ग जयपुर के आमेर दुर्ग और जयगढ़ दुर्ग के साथ मिलकर खड़ा है। यहां से आप शहर का बहुत ही खूबसूरत दृश्य देख पाएंगे। इतिहास प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है।

यह दुर्ग जयपुर के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है। यहां पर रेस्टोरेंट भी है जहा के स्वादिष्ट भोजन के स्वाद का लुप्त जरूर उठाए। यह स्थान जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस दुर्ग को देखना नहीं भूले।

  • शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी

6. जयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल चोखी ढाणी

जयपुर में घूमने की जगह

अगर आप राजस्थान के ग्रामीण परिवेश को देखना चाहते हैं तो आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा है। यहाँ राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य और कठपुतलियों के नाटक हर शाम को आप देख सकते हैं।

यहां का नृत्य देख कर आप का भी नाचने का मन हो जाएगा। रात के समय टिमटिमाती लाइटिंग की वजह से यहां का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है। यहां का माहौल देख कर आप एक अलग ही धुन में खो जाएंगे।

7. जयपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिरला मंदिर

जयपुर में घूमने की जगह

यह मंदिर भगवान् लक्ष्मी नारायण जी का मंदिर है जो कि जयपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। सफेद संगमरमर में बना यह मंदिर बहुत आकर्षक लगता है। यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान बहुत पवित्र माना जाता है।

यहां जाने के बाद आप के मन को एक अलग ही सुकून कि अनुभूति होगी। अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

8. जयपुर की प्रसिद्ध जगह गलताजी

जयपुर में घूमने की जगह

पहाड़ों के बीच स्थित यह मंदिर जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इस मंदिर कि वास्तुकला बहुत अद्भुत है। यहाँ पर भगवान् राम, कृष्ण, हनुमान और विष्णु भगवान् की मूर्तियां भी है। यहां आस पास की प्राकृतिक सुंदरता बहुत खूबसूरत है।

यह स्थान अपनी खूबसूरती की वजह से हर साल हजारों सैलानियों को अपनी और आकर्षित करता है। शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान जयपुर में आप के लिए अच्छा विकल्प है।

9. जयपुर में घूमने की जगह अल्बर्ट हॉल म्यूजियम

जयपुर में घूमने की जगह

भारत की संस्कृति के बारे में जानने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान सबसे प्रसिद्ध आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों पर्यटक यहां पर आते हैं। वेल्स के राजकुमार और अल्बर्ट एडवर्ड के नाम पर बना यह म्यूजियम जयपुर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में आता है।

मिस्र की ममी भी आप को यहां पर देखने को मिल जाएगी। अगर आप जयपुर की यात्रा करने वाले है तो इस म्यूजियम को देखने जरूर जाए।

10. जयपुर की खूबसूरत जगह हथनी कुंड

अगर आप जयपुर में प्राकृतिक खूबसूरत दृश्य देखना चाहते हैं तो आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा है। शान्त और आस पास का हरा भरा वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है। बारिश के मौसम में यहां पर पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं

इस समय यहां पर एक झरना हैं उसमे पानी ज्यादा होता है। आप यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है।

  • कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल

11. जयपुर का प्रसिद्ध मंदिर अक्षरधाम मंदिर

जयपुर में घूमने की जगह

स्वामी नारायण जी का यह भव्य मंदिर धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस मंदिर की नक्काशी यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। अक्षर धाम मंदिर की सबसे बड़ी शाखा दिल्ली में है लेकिन जयपुर में भी यह मंदिर पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं और धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को इस मंदिर में दर्शन करने जाना चाहिए।

12. जयपुर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चांद बावड़ी

जयपुर में घूमने की जगह

यह स्थान जयपुर में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसका निर्माण महाराजा चन्द्र ने लगभग 8 वी सदी में करवाया था। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसके अंदर जिन सीढ़ियों से जाते हैं वापस उन्हीं सीढ़ियों से उपर नहीं आ सकते है।

इसकी बनावट इसी तरह से है कि लोग भूल जाते है कि वापस उन्हीं सीढ़ियों से केसे जाए इसीलिए इसको भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है।

13. जयपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल जंतर मंतर

जयपुर में घूमने की जगह

जंतर मंतर जयपुर में सिटी पैलेस के पास में ही स्थित है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर से बनी खगोलीय वेधशाला है। इसका निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह जी ने 18 वी शताब्दी में करवाया था। इस स्थान को युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया है।

यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में आता है हर साल हजारों पर्यटक यहां घूमने आते हैं। इसके निर्माण में सबसे अच्छी क्वालिटी के संगमरमर को युज किया गया है।

14. जयपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी का मंदिर

यह मंदिर जयपुर के पास ही सीकर जिले में स्थित है। भगवान् कृष्ण को समर्पित यह मंदिर धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है। यहाँ आप भक्ति में लीन होकर अपने मन को बेहद सुकून प्रदान कर सकते हैं।

कहा जाता है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे दिल से प्रार्थना करता है भगवान् उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। यह स्थान हिन्दुओं का बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।

15. जयपुर का प्रसिद्ध गार्डन राम निवास उद्यान

इस उद्यान का निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई राम सिंह जी ने 19 वी शताब्दी में करवाया था। यह उद्यान 30 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ है। जयपुर में आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ शान्त वातावरण में सुकून का कुछ समय बिताना चाहते हैं तो

आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा विकल्प हैं। यह स्थान जयपुर में एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है। यह शाही गार्डन अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

  • दिल्ली के प्रमुख दर्शनीय स्थल

16. जयपुर का प्रमुख मंदिर मोतीडूंगरी मंदिर

जयपुर का यह मंदिर जयपुर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। भगवान् गणेश जी का यह मंदिर जयपुर में हिन्दुओं की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में गणेश जी की मूर्ति के साथ उनकी दोनों पत्नियां रिद्धि सिद्धि भी विराजमान है।

गणेश चतुर्थी के दिन यहां भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह स्थान बहुत ही पवित्र माना जाता है।

17. जयपुर में घूमने की जगह कनक घाटी

यह एक खुला प्राकृतिक स्थान है जो की जल महल से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शान्त वातावरण में सुकून का समय बिताने के लिए यह स्थान काफी प्रसिद्ध है। कई फिल्मों की शूटिंग भी यहां पर हुई है जिसकी वजह से यह काफी प्रसिद्ध है।

यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं। यहां का खुला माहौल पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।

18. जयपुर की बेहतरीन जगह चंदाई झील

यह झील जयपुर शहर से कुछ दूरी लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शहर की भीड़ भाड़ से दूर शान्त वातावरण में घूमने के लिए जयपुर के सबसे प्रमुख स्थानों में से एक है। यहां का शान्त वातावरण पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है।

जयपुर के लोगो में यह स्थान काफी प्रचलित है। आस पास हरा भरा वातावरण होने के कारण यहाँ का दृश्य बहुत ही खूबसूरत लगता है।

19. जयपुर की खूबसूरत जगह पिंक पर्ल वाटरपार्क

यह वॉटर पार्क जयपुर के सबसे प्रसिद्ध वॉटर पार्कों में से एक है। यहां आप अनेक तरह की स्विमिंग एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। दोस्तो से साथ यहां पर आप फूल मस्ती कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने परिवार के साथ भी यहां पर जा सकते हैं।

गर्मियों के मौसम में यहां पर बहुत लोग आते हैं। यहां की एंट्री फिस लगभग 600 के आस पास रहती है। यह स्थान जयपुर के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।

20. जयपुर में घूमने लायक जगह वर्ल्ड ट्रेड पार्क

यह मॉल जयपुर की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक जयपुर का सबसे बड़ा मॉल है और भारत के सबसे बड़े मॉल में से एक है। यहां पर आप को एक से बढ़कर एक कपड़ों के ब्रांड मिल जाएंगे। अगर आप ब्रांडेड कपड़ों के शौकीन है तो यह मॉल आप के लिए सबसे बेस्ट है।

इसके अलावा यहां पर सिनेमा, फूड कोर्ट भी मिल जाएंगे जिसका आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो आप इस मॉल को देखने जरूर जाए।

जयपुर में घूमने का यात्रा प्लान – Jaipur Travel Plan

जयपुर की यात्रा आपको आमेर फोर्ट से शुरू करनी चाहिए, आमेर का किला बहुत ही शानदार है तथा यह खूबसूरत वास्तुकला से सुसज्जित है, इसके साथ ही आपको शीश महल मिलेगा, शीश महल भी बहुत ही शानदार है, यहां पर जंतर मंतर भी स्थित है, आप जंतर मंतर और एस्टॉनोमिकल ऑब्जर्वेटरी को देखने के लिए भी जा सकते हैं।

जयपुर का हवा महल नहीं देखा तो आपने शायद कुछ भी नहीं देखा, हवा महल जोहरी बाजार में स्थित बहुत ही खूबसूरत महल है, इसमें झरोखे कुछ इसी प्रकार से बनाए गए हैं, बहुत सारे झरोखे होने के कारण इसे हवा महल का नाम दिया गया है।

इसके बाद आपको अपनी यात्रा में जल महल और नाहरगढ़ का किला देखना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप यहां की झील और सांगानेर में घूमने के लिए जा सकते है।

  • मुंबई में घूमने लायक खूबसूरत जगह

21. जयपुर में घूमने की जगह अंबेर किला और महल

इस महल का निर्माण जयपुर के महाराजा मानसिंह प्रथम ने करवाया जो कि संगमरमर और लाल पत्थरों से बना हुआ बहुत ही खूबसूरत महल है। इसकी दीवारों को काफी ऊंचा बनाया गया है ताकि दुश्मनों के हमलों से बचा जा सके। यहां से आप पास में ही स्थित खूबसूरत झील का शानदार नजारा देख सकते हैं। इस प्राचीन महल को देखने हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं।

22. जयपुर का दर्शनीय स्थल सेंट्रल पार्क

जयपुर में आप पक्षी ओ की मधुर आवाज के बीच शान्त वातावरण में अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून का समय बिताना चाहते हैं तो आप के लिए यह स्थान सबसे अच्छा विकल्प है।

यह पार्क 5 किलोमीटर लंबा है जो कि जयपुर के सबसे बड़े पार्कों में से एक है। यहां पर भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा भी लगा हुआ है जिसकी ऊंचाई 206 फिट है।

23. जयपुर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोविंद देव जी मंदिर

यह मंदिर जयपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि भगवान कृष्ण को समर्पित है। यह मंदिर जयपुर के सिटी पैलेस में स्थित है। धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के लिए यह मंदिर जयपुर में बहुत प्रसिद्ध है। यहां आ कर आप के मन को बहुत ही सुकून की अनुभूति होगी और भगवान् की भक्ति में लीन हो सकते है।

अगर आप धार्मिक आस्था रखते हैं तो आप को अपनी जयपुर यात्रा के दौरान इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

24. जयपुर में घूमने की ख़ास जगह भूतेश्वर नाथ महादेव

यह स्थान जयपुर में 570 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य है। चारो और पेड़ों से गिरा हुआ यहां का हरा भरा वातावरण बहुत ही मनमोहक दृश्य लगता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान काफी पसंद किया जाता है।

शहर की भीड़ भाड़ से कुछ दूर शान्त वातावरण में समय बिताने के लिए यह स्थान सबसे अच्छा है। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

25. जयपुर की खूबसूरत जगह सिसौदिया रानी गार्डन

इसका निर्माण जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 वी शताब्दी में करवाया था। यह गार्डन जयपुर से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां का शान्त और हरा भरा वातावरण पानी के फव्वारों को देखकर मन को काफी सुकून की अनुभूति होती हैं।

यह स्थान जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां की घास के मैदान के बीच आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बीता सकते हैं। इस गार्डन की उम्दा वास्तुकला पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं।

  • मनाली में घूमने लायक खूबसूरत जगह

जयपुर घूमने का सही समय

वैसे तो आप जयपुर में घूमने किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन अगर सबसे अच्छे समय की बात करे तो अक्टूबर से मार्च महीने तक का होता है। इस समय ठंड के मौसम में यहां पर्यटक सबसे ज्यादा जाना पसंद करते हैं।

वहीं अगर आप अप्रैल से जून तक जाना चाहते है तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे कि इस समय यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आप को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जयपुर का प्रसिद्ध भोजन

जयपुर में आप को लगभग सभी तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएंगे। दाल बाटी चूरमा जयपुर के सबसे प्रसिद्ध व्यंजनों में से एक है और इसे जयपुर की फेमस चीज भी समझा जा सकता हैं। अगर आप जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो

आप यहां की दाल बाटी और चूरमा के स्वाद का लुप्त जरूर उठाए। इसके अलावा जयपुर की मिठाईयां भी बहुत प्रसिद्ध है जिसमें घेवर, इमरती, हलवा, और गजक जैसे मिठाईयां शामिल हैं।

जयपुर कैसे पहुंचे

जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ साथ भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है जिसकी वजह से यह शहर भारत के लगभग सभी राज्यो से सड़क मार्ग, वायु मार्ग और रेल मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से आप किसी भी मार्ग का चयन कर के आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे

अगर आप सड़क मार्ग से जयपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे की यह शहर भारत के सबसे प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से आप अपनी खुद की कार से भी आसानी से जयपुर पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम राजस्थान के लगभग हर प्रमुख शहर से रोडवेज बसों का संचालन करता है और कई निजी बस संचालक मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे शहरों से डेली बसों का संचालन करते हैं।

हवाई जहाज से कैसे पहुंचे

अगर आप हवाई जहाज से जयपुर की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जयपुर के सबसे नजदीक सांगानेर एयरपोर्ट है यह एयरपोर्ट देश के हर प्रमुख शहर से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से आप आसानी से इस एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं।

यहां से आप को एयरपोर्ट के बाहर ही टैक्सी और कैब की सुविधा मिल जाएगी जिसकी मदद से आप जयपुर में अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से कैसे पहुंचे

अगर आप ट्रेन से जयपुर की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आप की जानकारी के लिए बता दे की जयपुर के लिए भारतीय रेलवे भारत के प्रमुख शहरों से कई ट्रेनों का जयपुर के लिए संचालन करता है। मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से आप को डेली जयपुर के लिए ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी

जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेन द्वारा जयपुर पहुंच सकते हैं। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर ही आप को टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी।

जयपुर के प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार

जितना प्रसिद्ध जयपुर पर्यटन कि वजह से है उतने ही शानदार जयपुर के कपड़ों के बाजार है जहा पर आप को सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे और आप को यहां पर कई ब्रांडेड शोरूम भी मिल जाएंगे। बापू बाजार, चांद पोल बाजार, जौहरी बाजार, जयंती बाजार, अरावली बाजार, नागर गढ़ रोड बाजार और किशन पोल बाजार जयपुर के सबसे प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार है।

जयपुर का नक्शा

Best Visiting Places In Jaipur In Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में विस्तार से जाना हैं। अगर आप राजस्थान के इस खूबसूरत शहर जयपुर की यात्रा करते हैं तो अपनी यात्रा में ऊपर बताये प्रमुख स्थानों पर भ्रमण के लिए जरूर जाएँ। इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

' src=

Bhavesh Gadri

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Travelbeautifulindia

Jaipur Rajasthan में घूमने के लिए पर्यटक स्थल – Best Tourist places in Jaipur Rajasthan

  • Post last modified: May 28, 2021
  • Post author: Ritvij soni

इतिहास जयपुर के बारे में - History of Jaipur Rajasthan in Hindi

 Jaipur Rajasthan की राजधानी है इस शहर की स्थापना आमेर के राजा, महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 18 नवंबर, 1727 को की थी, जिन्होंने 1699 से 1743 तक शासन किया था। उन्होंने अपनी राजधानी आमेर से 11 किलोमीटर (7 मील) दूर जयपुर में स्थानांतरित करने की योजना बनाई ताकि बढ़ते हुए राज्य को समायोजित किया जा सके।  जनसंख्या और पानी की बढ़ती कमी को देख। जय सिंह ने जयपुर के नक्शा की योजना बनाते समय वास्तुकला और वास्तुकारों पर कई पुस्तकों से मशवरा किया।

Jaipur Rajasthan  का निर्माण 1727 में शुरू हुआ और प्रमुख महलों और सड़कों के पूरा होने में लगभग 4 साल लग गए। शहर को डिजाइन करते समय वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों का बहुत पालन किया गया था।

जयपुर शहर को नौ खंडों में विभाजित किया गया था, जिनमें से दो राज्य भवनों और महलों के थे। शेष सात ब्लॉकों को आम जनता के रहने के लिए दिया गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, शहर के चारों ओर सात मजबूत दरवाजों के साथ विशाल दीवारों का निर्माण किया गया था। यह माना जाता है कि भारतीय उपमहाद्वीप में उस समय शहर की वास्तुकला सबसे अच्छी थी।

1878 में, प्रिंस ऑफ वेल्स ने Jaipur Rajasthan शहर का दौरा किया। राजकुमार के स्वागत के लिए पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगा गया था। तब से, “पिंक सिटी” नाम अस्तित्व में आया। प्रवृत्ति को जारी रखते हुए और ऐतिहासिक युग के आकर्षण को बनाए रखते हुए, जयपुर शहर के सभी राज्य भवनों और ऐतिहासिक स्थानों को गुलाबी रंग से रंगा गया है।

जयपुर शहर अपनी वास्तुकला और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है – जयपुर शहर को घूमने के लिए देश और विदेश से हर साल कही पर्यटक आते है। 

city palace Jaipur

सिटी पैलेस के आर्किटेक्चर के बारे में - About City palace Architecture

City Palace Jaipur में मंडप, बगीचा और अलग अलग आकार के मंदिर हैं। विशाल द्वार हैं जो त्रिपोली (तीन द्वार), उदई पोल और वीरेंद्र पोल जैसे परिसर में प्रवेश करते हैं। जबकि बाद के दो जनता के लिए खुले हैं, पूर्व एक शाही परिवारों को इससे गुजरने की अनुमति देता है। स्थान के आवश्यक मुख्य आकर्षण में

  • मुकुट महल, श्री गोविंद देव जी मंदिर।
  • महारानी का महल।
  • मुबारक महल और सिटी पैलेस संग्रहालय शामिल हैं।

Hawa Mahal Jaipur

हवा महल के बारे में जानकारी - About Hawa Mahal Jaipur in Hindi

Hawa Mahal Jaipur Rajasthan का प्रसिद्ध ‘पैलेस माना जाता है वायु के लिए  हवा महल, जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है। जयपुर के मध्य में स्थित इस खूबसूरत पांच मंजिला महल का निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था जो कछवाहा राजपूत वंश के थे। लाल और गुलाबी पत्थर से बने इस महल के मुख्य वास्तुकार लाल चंद उस्ताद थे और माना जाता है कि इस महल का निर्माण हिंदू देवता कृष्ण के मुकुट के रूप में हुआ था।

Amer fort jaipur

आमेर के किले के बारे में जानकारी - About Amer Fort Jaipur in Hindi

Amer Fort Jaipur जिसे अंबर किले के नाम से भी जाना जाता है यह जयपुर से 11 किलोमीटर दूर अंबर में स्थित है आमेर का किला राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध किलों में से एक है। मूल रूप से आमेर, जयपुर से पहले राज्य की राजधानी थी। यह एक पुराना किला है,  यह एक पहाड़ी पर स्थित है, जिसे राजा मान सिंह ने 1592 में बनवाया था। यह किला आमेर पैलेस के नाम से भी प्रसिद्ध है। आमेर किला लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर में बनाया गया था और माथा झील पूरे किले के लिए एक निश्चित आकर्षण जोड़ती है

हालांकि यह किला काफी पुराना है लेकिन बहर से देख कर ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है यह अंदर से काफी सुंदर है और ‘दीवान-ए-आम’, ‘शीश महल’ और यहां तक ​​कि ‘सुख महल’ जैसी प्रमुख इमारते इसे समेटे हुए है। आमेर किले में हिंदू और मुस्लिम वास्तुकला दोनों का प्रभाव है। इस किले में ‘शिला देवी’ मंदिर और ‘गणेश पोल’ भी है जो एक ऐसा द्वार है जो राजाओं के निजी महलों की ओर जाता है। आमेर किले में कई मंडप और हॉल हैं जो की  बहुत रुचि और अन्य लोकप्रिय आकर्षण हैं।

जयगढ़ के किले के बारे में जानकारी - About Jaigarh fort Jaipur in Hindi

Jaigarh fort Jaipur , सावन जय सिंह द्वारा निर्मित किया गया था। और यह एक तेजस्वी गढ़ के रूप में जाना जाता है। और आमेर किला जिसे अंबर किले के नाम से भी जाना जाता है।

मूल रूप से आमेर किले को परिसर के भीतर महल की रक्षा करने के लिए बनाया गया, जयगढ़ किला वास्तुकला में आमेर किले के समान है, और जयपुर शहर का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है।

विश्व की सबसे बड़ी तोप जयगढ़ किले के डूंगर दरवाजे के बुर्ज पर स्थित है। अधिक वजन होने से इसे कभी किले से बाहर नहीं ले जाया गया और न कभी यह किसी युद्ध में काम मे  लिया गया,  और यहां एक राजसी महल परिसर और योद्धाओं के विधानसभा हॉल भी हैं। 

जिन्हें म्यूजियम और हथियार-घर के साथ-साथ ”शुभ निवास’ की विशेषताओं   रूप में जाना जाता है। किले की पेचीदा वास्तुकला के अलावा, किला एक विशाल खजाने के लिए भी प्रसिद्ध है इस किले के बारे में यह माना जाता था कि यह किले के नीचे दफन है।

लेकिन अब यह कहा जाता है कि राजस्थान सरकार ने 1970 के दशक में खोजे गए खजाने को जब्त कर लिया था।

Jal Mahal jaipur

इतिहास जल महल के बारे में - History Jal mahal Jaipur in Hindi

Jal Mahal भारत के राजस्थान की राजधानी Jaipur के मान सागर झील के मध्य में  स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक महलो में से एक है।अरावली पहाड़ियों के मध्य स्थित यह महल झील के बीचो बीच  होने के कारण इस महल को आईबॉल भी कहा जाता है।

इस महल को रोमांटिक महल  के नाम से भी जाना जाता था इस महल का निर्माण 18 वीं शताब्दी में आमेर के महाराजा जय सिंह द्वितीय ने किया था। और इस पैलेस को वाटर पैलेस भी कहा जाता है, इस महल को आंखो को बहाने वाले मन मोहक रूप में बनाया गया है।

Jal Mahal की खास बात यह की जल महल की चार मंज़िले  हमेशा पानी में डूबी रहती है। और ऊपर केवल एक ही मंजिल  दिखाई देती है राजा इस महल को अपनी रानियों  के साथ कुछ खास समय बिताने के लिए भी इस्तमाल करते थे।

जल महल के निर्माण से पहले Jaipur में पानी की कमी के कारण अरबावती नदी पे बांध बनवा कर मान सागर झील का निर्माण कर वाया था। इसका निर्माण 1799 में हुआ था इसके निर्माण  के लिए राजपूत शैली से  तैयार की गयी नौकाओं की मदद ली गयी थी।

Albert hall jaipur

इतिहास अल्बर्ट हॉल के बारे में - Albert Hall Jaipur History in Hindi

Albert Hall Jaipur म्यूजियम जयपुर, Rajasthan का सबसे पुराना म्यूजियम माना जाता है। यह राम निवास उद्यान में स्थित है। यह म्यूजियम वर्ष 1876 में निर्मित किया गया था, इसे शुरुआत में एक संगीत कार्यक्रम हॉल बनाने की योजना बनाई गई थी। यह म्यूजियम लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम की वास्तुकला जैसा दिखता है।

इसलिए इसका नाम सरकारी केंद्रीय  म्यूजियम के रूप में भी जाना जाता है, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए कलाकृतियों का एक बड़ा संग्रह है जो एक 16 कला दीर्घाओं में विभाजित हैं, तो आने वाले वर्ग में, आपको जयपुर में अल्बर्ट हॉल म्यूजियम के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

रात होते ही  म्यूजियम पूरी तरह से नया रूप धारण कर लेता और यह दृश्य बहुत शानदार होता है और पूरी इमारत पीली रोशनी से जगमगा उठती है, जो बेहद खूबसूरत लगती है।

आप पृष्ठभूमि में अल्बर्ट हॉल के अद्भुत दृश्य के साथ बगीचों में आराम भी कर सकते हैं। और , निस्संदेह, भारत के इतिहास और प्राचीन संस्कृति में एक झलक पाने के लिए यह एक महान स्थानों में से एक है।

हरे-भरे बगीचों से घिरा, अल्बर्ट हॉल की नींव 6 फरवरी 1876 को तब पड़ी जब अल्बर्ट एडवर्ड भारत आए। म्यूजियम की दीर्घाओं में अतीत से प्राचीन वस्तुओं और कलाकृतियों का संयोजन है जिसे देख के आपका दिमाग ढंग रहे जाएगा।

Nahargarh Fort Jaipur

इतिहास नाहरगढ़ किले के बारे में - Nahargarh Fort Story | History in Hindi

Nahargarh fort Jaipur Rajasthan  के पिंक सिटी में आरावली पर्वत की ऊंचाई पर बना हुआ है। किले से शहर नज़ारा सच में एक बहुत सुन्दर दृश्य पेश करता है, नाहरगढ़ का अर्थ है “बाघों का निवास”।

आमेर किला और जयगढ़ किले के साथ नाहरगढ़ किला भी जयपुर  शहर को एक कड़ी सुरक्षा प्रधान करता है। असल में किले का नाम पहले सुदर्शन गढ़ था लेकिन बाद में इसको नाहरगढ़ किले के नाम से जाना जाने  लगा।

प्रसिद्ध प्रथाओं  के अनुसार नाहार  नाम का नाहार  शेर बोमिया के लिए गया था। जिन्होंने किले के लिए जगह उपलब्ध करवाई और निर्माण करवाया  नाहार की याद में किले के अंदर एक मंदिर का निर्माण भी किया गया है। जो उन्ही के नाम  से जाना जाता है।

Nahargarh fort Jaipur वर्ष 1734 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा जयपुर में ेस्थापित किया गया था। इस किले के चारो और सुरक्षा के लिए दीवारें  बनवाई गयी है, कहा जाता है। की  यह किला  पहले आमेर की राजधानी हुआ करता था। दिलचस्प बात यह है कि पूरे इतिहास के दौरान किले पर कभी हमला नहीं किया गया।

फिर भी यहां पे कही ऐतिहासिक घटनाय हुई है। जिस में मुख्य रूप से 18 शताब्दि में जयपुर के मराठाओं के साथ लड़ाई भी शामिल है 1837 के बाद विद्रोह  के समय इस क्षेत्र में  यूरोपियन  जिसमे ब्रिटिशों पत्नियां भी शामिल थी।

सभी को जयपुर के राजा सवाई राम सिंह ने उनकी सुरक्षा के लिए नाहरगढ़ किले में भेज दिया था 1868 में महाराजा राम सिंह के शासन कल में इस किले का विस्तार किया गया था।

 1883 से 1892 के समय में  सवाई माधव सिंह ने नाहरगढ़ में सवा 3 लाख  की लागत लगा के कही महलो का निर्माण कर वाया था।

You Might Also Like

Patnitop Hill Station

पटनीटॉप पर्यटकों का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन – Patnitop Hill Station Travel Guide

Auli Uttrakhand

औली उत्तराखंड – Ultimate Tourist Guide Auli Uttarakhand in Hindi

Nahargarh Fort Jaipur

नाहरगढ़ किला जयपुर | Nahargarh fort Jaipur Rajasthan in Hindi

Fateh Sagar View Udaipur

फतेह सागर झील- Fateh Sagar Lake in Udaipur in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Travelling Knowledge

Travelling Knowledge

Top 14] जयपुर में घूमने की सबसे अच्छी जगह | Best Places to visit in Jaipur in Hindi

जयपुर में घूमने की जगह अगर हम जयपुर कहें तो आप कहेंगे, हवा महल, आमेर किला, नाहरगढ़, बापू बाजार में रंग-बिरंगी दुकानें और जयपुर के अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थल।लेकिन इस बार, हम चाहते हैं कि आप कुछ अलग करने की कोशिश करें; कुछ इतना लोकप्रिय नहीं लेकिन सुंदर। पिंक सिटी में या उसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए,  जयपुर के पास कुछ ताज़ा पिकनिक स्पॉट हैं  जिन्हें आपको अवश्य देखना चाहिए। अपने दोस्तों, पिंक सिटी इन स्थानों जयपुर में घूमने की जगह लोगों और परिवार के सदस्यों के साथ इन स्थानों की एक दिन की यात्रा आपको तरोताजा और तरोताजा कर देगी। तो, इस आकर्षक शहर के पास सबसे अच्छे पिकनिक स्थलों की हमारी सूची में से अपने पसंदीदा को चुनते हुए जयपुर के ऑफबीट पक्ष का पता लगाएं।

Table of Contents

जयपुर के पास शीर्ष 14 पिकनिक स्पॉट – Top 14 Picnic Spots Near Jaipur in Hindi

यह जयपुर के पास इन सभी शांत  पिकनिक स्थानों  पर एक नज़र डालें जहाँ आप आराम कर सकते हैं और इस रमणीय शहर की हलचल से दूर होने के लिए आराम कर सकते हैं। नीचे बताए गए सभी पिकनिक स्पॉट जयपुर के दर्शनीय स्थल में हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ छिपा है। यहां हमारे लिए शीर्ष चयन हैं! 

विद्याधर गार्डन जयपुर के पर्यटन स्थल – Jaipur tourist Places Vidyadhar Garden in Hindi

जयपुर के पर्यटन स्थल विद्याधर गार्डन

विद्याधर उद्यान जयपुर के मुख्य वास्तुकार – विद्याधर भट्टाचार्य की स्मृति में निर्मित एक शानदार उद्यान है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के परिदृश्य, पृष्ठभूमि और सुव्यवस्थित उद्यान क्षेत्र ने इसे  जयपुर के पास एक आदर्श प्राकृतिक पिकनिक स्थल  बना दिया है । आगरा के रास्ते में स्थित, यह जयपुर के पर्यटन स्थल एक बेदाग उद्यान क्षेत्र है जो शहर का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। यदि आप प्रकृति के बीच आराम करना चाहते हैं और अपने सभी काम से संबंधित तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो विद्याधर उद्यान अतुलनीय है।

  • मुख्य आकर्षण:  भगवान कृष्ण, शांत झील, सुव्यवस्थित फूलों की क्यारियों और शानदार फव्वारे को दर्शाते हुए भव्य भित्ति चित्रों के साथ कई दीर्घाओं और मंडपों के साथ सीढ़ीदार उद्यान
  • जयपुर से दूरी:  11 किमी
  • स्थान:   घाट की गुनी, जयपुर, राजस्थान 302017

 जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल पिंक पर्ल वाटर पार्क – Major tourist places of Jaipur Pink Pearl Water Parkin Hindi

 जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल पिंक पर्ल वाटर पार्क

पिंक पर्ल वाटर पार्क उन लोगों के लिए  जयपुर के पास पारिवारिक पिकनिक स्पॉट में से एक है,  जो रोमांचकारी अनुभवों को पसंद नहीं करते हैं।  शहर में एकमात्र मनोरंजन पार्क के  रूप में , पिंक पर्ल मस्ती और कल्पना से भरा हुआ है और इसमें जॉय राइड्स, एडवेंचर राइड्स, वेव पूल, रेन डांस एरिया जयपुर कैसे जाए आदि शामिल हैं। चोखी ढाणी ग्रुप द्वारा प्रबंधित, पिंक पर्ल वाटर पार्क एक रमणीय स्थल है। पारिवारिक पिकनिक, मिलन समारोह, जन्मदिन और अन्य समारोह। इस गर्मी में पार्क में जाएँ और छीटों का आनंद लें!

  • मुख्य आकर्षण:  वाटर स्लाइड, वाटर पेसर, गो-कार्टिंग, लेजर गेम्स, रेन डांस जोन, स्केटिंग रिंक, ट्रेजर आइलैंड, कृत्रिम समुद्र तट और आलसी नदी।
  • जयपुर से दूरी:  13.3 किमी
  • स्थान:   एनएच – 8, अजमेर-जयपुर एक्सप्रेसवे महापुरा के पास, मोड़, भाकरोटा, जयपुर, राजस्थान 302026

Top 15] भारत के प्रमुख त्योहार मेले एवं पर्व | Great Indian Festivals and Fairs 2023 Dates In Hindi

जयपुर के पर्यटन स्थल सांगानेर – Jaipur tourist Places Sanganer in Hindi

जयपुर के पर्यटन स्थल सांगानेर

जयपुर हवाई अड्डे के पास एक छोटी उपनगरीय बस्ती जयपुर के  आसपास के आकर्षक पिकनिक स्थलों  में से एक है , विशेष रूप से दिन के भ्रमण के लिए। हस्तनिर्मित कागज और पुष्प और ब्लॉक प्रिंटिंग उद्योगों के लिए प्रसिद्ध, सांगानेर में एक प्रसिद्ध  श्री दिगंबर जैन मंदिर  भी है । इसके अलावा, सांगानेर पैलेस देखने के लिए एक जयपुर हिल स्टेशन और जगह है। हालांकि लगभग खंडहर में, यह अभी भी एक खूबसूरत गंतव्य है जो शहर के इतिहास को बताता है।

  • मुख्य आकर्षण:  श्री दिगंबर जैन मंदिर की वास्तुकला और मूर्तिकला जो माउंट आबू के दिलवाड़ा मंदिर से मिलती जुलती है; और जीवंत और रंगीन पुष्प और ब्लॉक प्रिंट
  • जयपुर से दूरी:  13 किमी
  • स्थान  : जयपुर, राजस्थान 302029 

राजस्थान में अपनी छुट्टी की योजना बना रहे हैं लेकिन उलझन में हैं कि क्या करें? राजस्थान की ये यात्रा कहानियां आपको अपनी अब तक की सबसे अच्छी यात्रा खोजने में मदद करती हैं!

जयपुर के पास दर्शनीय स्थल चांदलाई झील  – Attractions near Jaipur Chandlai Lake in Hindi

जयपुर के पास दर्शनीय स्थल चांदलाई झील

क्या आपको प्रकृति और पक्षी पसंद हैं? पिकनिक के लिए, निश्चित रूप से, हाँ! चंदई झील जयपुर के पास सबसे बेहतरीन सैरगाहों में से एक है जहाँ आप एक अच्छा आधा दिन जयपुर में घूमने की जगह पूरी तरह से एकांत में बिताना चुन सकते हैं। विशाल झील भी प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करती है और यदि आप एक पक्षी-दर्शक या प्रकृति फोटोग्राफर हैं, तो यह जगह है। कुछ पक्षी प्रजातियां जिन्हें आप खोज सकते हैं, वे इस प्रकार हैं: रूडी शेल्डक, कॉमन रेडशैंक, लिटिल रिंगेड प्लोवर, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट और बहुत कुछ। 

  • मुख्य आकर्षण  : पक्षियों की एक विशाल विविधता
  • जयपुर से दूरी  : 31 किमी
  • स्थान  : चंदलाई झील, राजस्थान 303903

Top 17] गुजरात के प्रसिद्ध त्यौहार और मेले | Best Famous Festivals and Fairs of Gujarat in Hindi

जयपुर के पास घूमने की जगह बगरू गांव – Places to visit near Jaipur Bagru Village in Hindi

जयपुर के पास घूमने की जगह बगरू गांव

अजमेर के रास्ते में बगरू के दूरस्थ और विरासत किले के आसपास का क्षेत्र,  दिन की सैर के लिए एक लोकप्रिय स्थान है  । जयपुर का बगरू गांव हाथ से मुद्रित वस्त्र उद्योग के जयपुर में दर्शनीय स्थल लिए प्रसिद्ध है। ब्लॉक और लकड़ी की छपाई से बने लोकप्रिय और रंगीन पुराने कपड़े – बगरू प्रिंटिंग – ने गाँव को कला और शिल्प का एक प्रसिद्ध केंद्र बना दिया है और  कला प्रेमियों के लिए जयपुर के पास एक पुनर्जीवित पिकनिक स्पॉट में  से एक है ।

  • मुख्य आकर्षण:  हस्तनिर्मित कागज और ब्लॉक-प्रिंटिंग की दुकानें, कार्यशालाएं, और कारखाने जहां कोई पहली प्रक्रिया को आजमाकर बगरू प्रिंटिंग प्रक्रिया को देख और खोज सकता
  • है जयपुर से दूरी:  28 किमी
  • स्थान  : बगरू, राजस्थान 303007

जयपुर में रोमांटिक जगह रामगढ़ झील – Romantic Places in Jaipur Ramgarh Lake in Hindi

जयपुर में रोमांटिक जगह रामगढ़ झील

घने जंगलों से घिरी पहाड़ियों से निर्मित मानव निर्मित जल निकाय  जयपुर के पास 100 किमी के भीतर चित्र-परिपूर्ण पिकनिक स्थलों में  से एक है । यह स्थान विशेष रूप से मानसून के दौरान जंगलों और क्रिस्टल ब्लू झील के पानी की पृष्ठभूमि के साथ शानदार प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है। कई जयपुर के पास घूमने की जगह आवासीय और प्रवासी पक्षियों को देखने की गुंजाइश ने इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सच्चा स्वर्ग बना दिया है। 1982 से भारत सरकार द्वारा आस-पास के जंगलों को जयपुर के पास पर्यटन स्थल वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया है और पर्यटक लुप्तप्राय वनस्पतियों और जीवों को देखने के लिए उसी का दौरा करते हैं।

  • मुख्य आकर्षण:  अक्टूबर और जून के बीच रामगढ़ झील में नौका विहार; अरावली और झील के बीच पोलो मैदान; जयपुर के कछवाहा वंश के राव दुल्हेरा द्वारा निर्मित जामवा माता मंदिर; पुराना किला; और संग्रहालय
  • जयपुर से दूरी:  34 किमी
  • स्थान  : गोपालगढ़, राजस्थान 303104

Top 30] भारत में हनीमून के लिए सबसे अच्छी जगह | Best Place For Honeymoon in India in Hindi

जयपुर के पास हिल स्टेशन समोदे पैलेस – Hill Stations Near Jaipur Samode Palace in Hindi

जयपुर के पास हिल स्टेशन समोदे पैलेस

यह जयपुर के पास एक पारंपरिक और विरासत पिकनिक स्थल  , सामोद पैलेस, राज्य की सच्ची संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है।  एक दिन के भ्रमण के लिए आदर्श  , महल पूरी तरह से विलासिता, रोमांच, मस्ती और परिवार की सैर को यादगार बनाने के लिए आवश्यक सभी चीजें प्रदान करता है। सदी पुरानी और त्रुटिहीन रूप से बनाए रखी गई हवेली, शानदार उद्यान, आंगन और जयपुर के पास दर्शनीय स्थल विश्व स्तर के भोजन के अनुभव ने महल को न केवल जयपुर के पास लोकप्रिय पिकनिक स्थलों में से एक बनाने में योगदान दिया, बल्कि  एक आदर्श विवाह स्थल  भी बनाया ।

  • मुख्य आकर्षण:  महल की वास्तुकला और सजावट, शानदार सुल्तान महल, पुनर्जीवित स्पा, फिटनेस सेंटर, आरामदेह स्विमिंग पूल और रोमांचकारी ऊंट सफारी
  • जयपुर से दूरी:  41 किमी
  • स्थान:   ग्राम समोदे, तहसील चोमू, जयपुर, राजस्थान 303806

जयपुर के पर्यटन स्थल सिसोदिया रानी उद्यान और महल – Jaipur tourist places Sisodia Rani Garden And Palace in Hindi

जयपुर के पर्यटन स्थल सिसोदिया रानी उद्यान और महल

वर्ष 1779 में निर्मित, सिसोदिया रानी गार्डन और पैलेस सबसे खूबसूरत आकर्षणों में से एक है जो अब  जयपुर के पास लोकप्रिय पिकनिक स्थलों  में से एक है । यह महल महाराजा सवाई जय सिंह के आदेश पर बनाया गया था और राजस्थान में प्राचीन काल की शाहीता की एक झलक देने में असफल नहीं होता है। यह पिकनिक स्थल अपने प्राचीन उद्यानों, शानदार छत के दृश्यों, शानदार वास्तुकला और शांत जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल जलमार्गों के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह शहर के आसपास के क्षेत्र में स्थित है और यह स्थान पहले से ही एक अद्भुत अनुभव के अतिरिक्त है।

  • मुख्य आकर्षण:  मुगल डिजाइन, विस्मयकारी वास्तुकला और वातावरण की शांति के साथ बगीचों के साथ सुंदर छत
  • जयपुर से दूरी:  6 किमी
  • स्थान:   आगरा रोड, घाट की गुनी, जयपुर, राजस्थान 302023

Top 20] गुजरात के स्वादिष्ट व्यंजन | Best Delicious dishes of Gujarat in Hindi

जयपुर में पिकनिक के लिए जगह चोखी ढाणी – Places for Picnic in Jaipur Chokhi Dhani in Hindi

जयपुर में पिकनिक के लिए जगह चोखी ढाणी

पारंपरिक जयपुर के पास सबसे प्रसिद्ध   पिकनिक स्थलों में  से एक, चोखी ढाणी एक ऐसा स्थान है जिसे राजस्थान के इस किनारे पर जाने से बिल्कुल भी नहीं चूकना चाहिए। यह स्थान जयपुर की पारंपरिक और सांस्कृतिक सामग्री को देखने का मौका देता है। यह रिसॉर्ट इस तरह से बनाया गया है कि यह जयपुर के पर्यटन स्थल महसूस करता है कि वे यहां गांव और शहरी जीवन के एक आदर्श मिश्रण में रह रहे हैं। प्रामाणिक राजस्थानी थाली और सांस्कृतिक रूप से इच्छुक उत्पादों जैसे जूटियों को बेचने वाले स्टालों से लेकर पारंपरिक रूप और ऊंट / घोड़े की सवारी करने वाले नर्तकियों तक, यह राजस्थान में सबसे अधिक एक्शन से भरपूर स्थानों में से एक है।

  • मुख्य आकर्षण:  नृत्य प्रदर्शन, प्रामाणिक राजस्थानी उत्पाद बेचने वाले स्टॉल, जानवरों की सवारी, और खेलों की एक विस्तृत विविधता
  • जयपुर से दूरी:  19 किमी
  • स्थान  : सुखदेवपुरा नोहरा, जयपुर, राजस्थान 302029 

भानगढ़ किला जयपुर के पास पर्यटन स्थल – Tourist places near Jaipur Bhangarh Fort in Hindi

जयपुर के पास पर्यटन स्थल भानगढ़ किला

क्या प्रेतवाधित स्थान आपकी चीज़ हैं? यदि हाँ, तो आप निश्चित रूप से भानगढ़ को  जयपुर के पास सबसे अच्छे पिकनिक स्थलों में  से एक मानेंगे । यह किला अपने समय की सबसे खूबसूरत कृतियों में से एक है, फिर भी सबसे प्रेतवाधित है। अपने आप में एक दिलचस्प कहानी के साथ, जयपुर में पिकनिक के लिए सबसे अच्छी जगह भानगढ़ किला पिकनिक का आनंद लेने के लिए एक शानदार जगह है, लेकिन केवल सुबह की यात्रा के समय। सूर्यास्त के बाद यहां प्रवेश वर्जित है। रात के बाद कई डरावनी घटनाएं सामने आई हैं। हरे-भरे हरियाली में बसा यह किला राजस्थान के प्राचीन दिनों से अद्भुत वास्तुकला और डिजाइन को प्रदर्शित करता है।

  • मुख्य आकर्षण:  डरावनी कहानियां, दिलचस्प वास्तुकला और सुंदर स्थान
  • जयपुर से दूरी:  85 किमी
  • स्थान:   गोला का बास, राजगढ़ तहसील, अलवर, भानगढ़, राजस्थान 301410

Top 14] भारत में गुजरात के सर्वश्रेष्ट हवाई अड्डे | Best Airports in Gujarat in India in Hindi

जयपुर में घूमने की जगह कनोटा बांध – Places to visit in Jaipur Kanota Dam n Hindi

जयपुर में घूमने की जगह कनोटा बांध

क्या आप दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लेना चाहेंगे जहां आप मछली पकड़ने का भी प्रयास कर सकते हैं? यहां कानोटा बांध है, जो मछली पकड़ने और पिकनिक पर एक जयपुर में पिकनिक के लिए जगह दिन बिताने का एक सपना है। जो चीज इसे जयपुर में पिकनिक की जगह जयपुर के पास सबसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट में से एक बनाती है, वह है कई मजेदार गतिविधियों की पेशकश करने की इसकी क्षमता। आप बांध के आसपास साइकिल चलाने की कोशिश कर सकते हैं, पिकनिक बास्केट रिले, यार्ड ट्विस्टर, स्पंज रिले रेस जैसे जयपुर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह पिकनिक खेल खेल सकते हैं और सैंडविच खा सकते हैं। आइए अपने आस-पास के पूर्ण सुंदर दर्शनीय स्थलों को न भूलें जो आपके कैमरे में कैद होने लायक हैं। 

  • मुख्य आकर्षण  : प्राकृतिक वैभव, फोटोग्राफी
  • जयपुर से दूरी  : 25 किमी
  • स्थान  : कनोटा बांध, राजस्थान 302007

जयपुर के दर्शनीय स्थल बैराठ – Jaipur Sightseeing Bairath in Hindi

जयपुर के दर्शनीय स्थल बैराठ

राजस्थान एक ऐसा स्थान है जो अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। बैराथ शीर्ष स्थानों में से एक है जो इसे पूरी तरह से सही ठहराता है। कुछ उत्कृष्ट स्थापत्य चमत्कारों के लिए जयपुर में पिकनिक के लिए जगह घर, बैराथ मौर्य, राजपूत और मुगल साम्राज्य का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करता है, जो कई लोगों के लिए एक चुंबक के रूप में कार्य करता है। यह  100 किमी के भीतर जयपुर के पास सबसे अच्छे पिकनिक स्पॉट  में से एक है । यह जगह विभिन्न संस्कृतियों के बेहतरीन संयोजन को देखने के लिए एकदम सही है। सांस्कृतिक सद्भाव, एक उत्कृष्ट बौद्ध मंदिर, और इसके वातावरण को घेरने वाली शांति ही इसे परिवारों और दोस्तों के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है।

  • मुख्य आकर्षण:  बौद्ध मंदिर, विभिन्न साम्राज्यों के स्मारक और किले, विराटनगर संग्रहालय और वैशाख में लगने वाला बाणगंगा मेला
  • जयपुर से दूरी:  86 किमी
  • स्थान  : विराटनगर, राजस्थान 303102

जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान – Major tourist places of Jaipur Sariska National Park in Hindi

 जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान

जीवन की एकरसता से दूर होने की योजना बनाते समय सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान यात्रा करने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। सरिस्का राजस्थान में छिपे हुए एक गंतव्य का रत्न है। यह जयपुर में सस्ते पिकनिक स्थलों राष्ट्रीय बाघ अभ्यारण्य का घर जयपुर में रोमांटिक जगह होने और बाघों, हाथियों, तेंदुओं और अन्य सहित जानवरों की कई प्रजातियों को कंबल देने के लिए प्रसिद्ध है। आस-पास घूमने के लिए भी कई जगहें हैं। आसपास के सभी शीर्ष आकर्षण या तो मंदिर, किले या सुंदर झीलें हैं।

  • मुख्य आकर्षण:  कांकवारी किला, नीलकंठ मंदिर अलवर, राजगढ़, और थानागाज़ी किला
  • जयपुर से दूरी:  110 किमी
  • स्थान:  सुभाष चौक स्टेशन रोड, मालाखेड़ा, अलवर, राजस्थान 301406

पिकनिक के लिए सबसे अच्छी जगह सांभर झील  – Best Place for Picnic Sambhar Lake in Hindi

पिकनिक के लिए सबसे अच्छी जगह सांभर झील

क्या आपने अभी भारत की सबसे बड़ी अंतर्देशीय नमक झील जयपुर में पिकनिक की जगह का सामना किया है? हाँ तुमने किया! एक झील जो प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए काफी लोकप्रिय है, अक्सर कई लोगों द्वारा अनदेखी की जाती है। हालांकि, पिकनिक के लिए सबसे अच्छी जगह इसका मतलब यह नहीं है कि यह जयपुर के पास लोकप्रिय सैरगाहों में से एक नहीं है। यदि आप अधिक समय तक रहना चाहते हैं, तो आप एक तम्बू लगाने और अपने दिन के पिकनिक को एक शिविर में बदलने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

  • मुख्य आकर्षण  : प्रवासी पक्षियों की एक विशाल विविधता 
  • जयपुर से दूरी  : 70 किमी
  • स्थान  : सांभर झील, राजस्थान 341509

Top 35] जयपुर में करने के लिए चीजें | Best Things To Do In Jaipur in Hindi

अस्वीकरण:   travelingknowledge हमारे ब्लॉग साइट पर प्रदर्शित छवियों के लिए कोई क्रेडिट नहीं होने का दावा करता है जब तक कि अन्यथा उल्लेख न किया गया हो। सभी दृश्य सामग्री का कॉपीराइट उसके सम्माननीय स्वामियों के पास है। जब भी संभव हो हम मूल स्रोतों से वापस लिंक करने का प्रयास करते हैं। यदि आप किसी भी चित्र के अधिकार के स्वामी हैं, और नहीं चाहते कि वे travelingknowledge पर दिखाई दें, तो कृपया हमसे संपर्क करें और उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा। हम मूल लेखक, कलाकार या फोटोग्राफर को उचित विशेषता प्रदान करने में विश्वास करते हैं।

Top 30] जयपुर के दर्शनीय स्थल | Best tourist places in jaipur in hindi

जयपुर में घूमने की जगह अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

A. आगरा जयपुर का निकटतम शहर है जो 240 किमी की दूरी पर स्थित है।  आगरा से बहुत से लोग जयपुर के मुख्य पर्यटक आकर्षणों जैसे हवा महल, आमेर किला, चौकीधानी, और क्या देखने जाते हैं।

A. जयपुर के पास घूमने लायक जगहों की कोई कमी नहीं है।  अगर आप दूसरे शहर जाना चाहते हैं तो आगरा, दिल्ली और उदयपुर घूम सकते हैं।  इसके अलावा, जयपुर के पास अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, पुष्कर, और कुंभलगढ़ जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं।

A. रणथंभौर जयपुर से लगभग 150 किमी दूर है।  आमतौर पर, पर्यटक एक यात्रा पर दो स्थानों का पता लगाने के लिए इन दो गंतव्यों के पैकेज की योजना बनाते हैं।

A. यह पुष्कर जयपुर से लगभग 145 किमी दूर है और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Top 7] गुजरात की भूतिया जगह | Most Haunted Place of Gujarat in Hindi

Share this:

Leave a reply cancel reply.

What are you doing this weekend?

जयपुर में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान | Top 10 places to visit in Jaipur | Hindi

जयपुर में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान | Top 10 places to visit in Jaipur | Hindi : जयपुर, भारत सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह गतिविधियों से भरा शहर है, चारों ओर चमकीले रंग दिखाई देते हैं। यह एक बहुत ही प्राचीन शहर है।

जयपुर अपने पुराने और ऐतहासिक स्मारकों के माध्यम से आपकी यात्रा यादगार बना देता है । यदि आप जयपुर में हैं, तो यह दस जगहें हैं ( Top 10 places to visit in Jaipur ) जिन्हें अवश्य देखना चाहिए।

जयपुर को भारत का “गुलाबी शहर” कहा जाता है। जयपुर अपनी अनूठी सुंदरता, भव्य वास्तुकला और शाही इतिहास के लिए प्रसिद्ध है।

अपने शानदार महलों , रोमांचक ऊंट/हाथी की सवारी, जीवंत राजस्थानी संस्कृति, और स्वादिष्ट भोजन के कारण, जयपुर हमें एक पुराने और खूबसूरत समय में ली जाता है।

जयपुर एक ऐसा शहर है जिसने अपनी आभा, सुंदरता और चमक से दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित किया है। आप यहां आकर राजस्थान की संस्कृति, जीवन शैली और लोककथाओं के बारे में जान सकते हैं।

दिल्ली, आगरा और जयपुर को भारत के इस क्षेत्र में पर्यटन का स्वर्ण त्रिभुज (पर्यटन त्रिभुज) माना जाता है और बहुत सारे विदेशी पर्यटक इन स्थानों पर एक साथ आते हैं।

अरावली के पहाड़ों में स्थित, जयपुर , सुंदर पहाड़ियों और झीलों, एम्बर पैलेस, नाहरगढ़ और जयगढ़ किला जैसे शानदार किलों का शहर है।

जयपुर का पुराना शहर , अपनी संकरी गलियों, गुलाबी दुकानों और हवा महल, सिटी पैलेस और जंतर मंतर जैसी इमारतों के लिए जाना जाता है। ये वही सड़कें हैं जो दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।

जल्दी में? इस वीडियो को देखें ( Top 10 places to visit in Jaipur – Jaipur itinerary ):

Table of Contents

जयपुर में १० प्रमुख पर्यटन स्थल | Top 10 places to visit in Jaipur

सो दोस्तों ये वो दस जगह हैं जयपुर में जो आपको जरूर देखना चाहिए अगर आप जयपुर यात्रा पे हैं।

एलीफुनेंजॉय | elefunenjoy

यह जगह किसी ख़ास कारण से जयपुर में घूमने के लिए शीर्ष दस स्थानों की मेरी सूची में से एक है।

जयपुर की यह जगह 16वीं सदी का एक हाथी फार्म है जहाँ आप हाथी की सवारी, पिकनिक और हाथी की पीठ पर जंगल की सैर जैसी मज़ेदार गतिविधियाँ कर सकते हैं।

सो बच्चों को यह जगह काफी पसंद आएगी।

अधिक जानकारी के लिए आप वहां की वेबसाइट पर जा सकते हैं – यहां क्लिक करें

Leave a Comment Cancel reply

  • Photogallery
  • Travel News In Hindi
  • Weekend Getaways
  • Famous Places In Jaipur In Hindi

हवा महल से लेकर सिटी पैलेस तक, बेहद खूबसूरत है पिंक सिटी, यहां घूमने के लिए और भी हैं कई खूबसूरत जगह

जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों से कोई न कोई कहानी जुड़ी है जयपुर में सदियों पुरानी वीरता के किस्से और ऐतिहासिक जगहों की कोई कमीं नहीं है, पर्यटकों की सूची में घूमने के लिए जयपुर सबसे ऊपर रहता है। आप भी जयपुर की इन फेमस जगहों में घूम सकते हैं।.

famous places in jaipur in hindi

जयपुर सिटी पैलेस - Jaipur city palace in Hindi

जयपुर सिटी पैलेस - Jaipur city palace in Hindi

सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे मशहूर पर्यटक आकर्षणों में से एक है। आपको बता दें, इस महल को 1729 से 1732 के बीच महाराजा सवांई जयसिंह द्वारा बनवाया गया था। खूबसूरती के साथ बने इस महल को कई अन्य महलों के साथ, जैसे चंद्र महल और मुबारक महल सहित आंगन, इमारतों आदि को एक श्रृंखला में विभाजित किया गया था। सिटी पैलेस घूमने की टाइमिंग 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक है। सिटी पैलेस की एंट्री फीस भारतीय पर्यटकों के लिए 100 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 400 रूपए है।

(फोटो साभार : TOI)

आमेर का किला - Amber Fort In Hindi

आमेर का किला - Amber Fort In Hindi

आमेर किला जयपुर का बहुत बड़ा किला है, जहां भारतीयों के साथ-साथ विदेशों से भी यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। जयपुर से केवल 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित, आमेर किला गुलाबी और पीले बलुआ पत्थरों से बनाया गया है। दरअसल, आमेर एक छोटा शहर है, जो मुश्किल से चार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। आमेर को कभी राजस्थान की राजधानी के रूप में भी जाना जाता था। आमेर किला खुले रहने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है।

राजस्थान ट्रिप प्लान करने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान, बना देंगे यात्रा को रोमांचक और यादगार

गलताजी मंदिर - Galtaji Temple in Hindi

गलताजी मंदिर - Galtaji Temple in Hindi

जयपुर के बाहरी इलाके में स्थित, गलताजी मंदिर एक प्रागैतिहासिक हिंदू तीर्थ स्थल है। इस मंदिर में आपको कई मंदिर, पवित्र कुंड, मंडप और प्राकृतिक झरने देखने को मिल जाएंगे। गलताजी मंदिर खूबसूरत पहाड़ियों में बसा हुआ है, जिसे देखने के लिए हर साल पर्यटकों की भीड़ जमा रहती है। ये मंदिर बहुत बड़ा है, जिसमें कई अलग-अलग मंदिर मौजूद हैं। गलताजी मंदिर को गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से निर्मित किया गया है। ये मंदिर सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक खुलता है।

लेना चाहते हैं मानसून का असली मजा, घूमने जाएं राजस्थान के इन शहरों में, इस मौसम में लगते हैं बेहद खूबसूरत

महारानी की छतरी - Maharani ki Chhatri

महारानी की छतरी - Maharani ki Chhatri

महारानी छतरी रेलवे स्टेशन से केवल 9 किलोमीटर दूर है। आपको बता दें महारानी की छतरी एक तरह से जयपुर की शाही महिलाओं या महारानियों की अंतिम संस्कार वाली जगह है। ये अपने शानदार स्मारक के लिए मशहूर है, जिसे शाही परिवार की महिलाओं की याद में बनाया गया था। अगर आप इतिहास और वास्तुकला में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है।

(फोटो साभार : Wikimedia Commons)

चोखी ढाणी - Chokhi Dhani In Hindi

चोखी ढाणी - Chokhi Dhani In Hindi

चोखी ढाणी एक लग्जरी रिजॉर्ट है, जिसमें आपको राजस्थान की संस्कृति देखने को मिल जाएगी। ये रिजॉर्ट टोंक रोड पर शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। यहां आपको प्राचीन कलाकृतियां, हस्तशिल्प, चित्रकारी, लोककथाएं और मूर्तियां देखने को मिल जाएंगी। ये रिजॉर्ट सभी सुविधाओं से लैस है, जहां भारतीय या विदेश गेस्ट के स्वागत में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाती। (फोटो साभार : Wikimedia Commons)

चांद बावड़ी - Chand Baori In Hindi

चांद बावड़ी - Chand Baori In Hindi

चांद बावड़ी बेहद सुंदर पर्यटक स्थल है। यहां आपको राजस्थानी वास्तुकला के 10 वीं शताब्दी के स्मारक देखने को मिल जाएंगे। चांद बावड़ी भारत के सबसे अनोखे कुओं में शामिल है। ऐसा माना जाता है कि चांद बावड़ी को 8 वीं - 9 वीं शताब्दी ईस्वी में निकुंभ राजपूत राजा चंद के संरक्षण में बनवाया गया था। ये जगह पर्यटकों के घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।

रेकमेंडेड खबरें

भोपाल के इन इलाकों में अचानक से आया बाढ़, भीषण गर्मी में पानी देखकर लोग हैरान

Sightsee - Best India Travel Blog in Hindi and Vlogger On YouTube

  • Hill Stations
  • Travel Offers
  • _Tour Package Offers
  • _Flights Deals & Offers
  • _Hotels Deals & Offers
  • _Train Booking Offers
  • _Bus Booking Offers
  • _Rent a Car for Tour
  • _Travel Insurance Offers
  • _Travel Wear Outfits
  • _Travel Accessories
  • Travel Tips

जयपुर में घूमने की जगह - Top 10 Jaipur Tourist Places in Hindi

Nilam Patel

Jaipur Video in Hindi

जयपुर में घूमने की जगह - Jaipur me ghumne ki jagah

1. अंबर फोर्ट - who built amber fort in rajasthan.

jaipur tourist place in hindi

2. नाहरगढ़ किल्ला - Nahargarh Fort in Jaipur

jaipur tourist place in hindi

3. जयगढ़ किल्ला - Why is Jaigarh Fort Famous?

jaipur tourist place in hindi

4. हवा महल - What is Special About Hawa Mahal?

jaipur tourist place in hindi

5. सिटी पैलेस - City Palace Jaipur History

jaipur tourist place in hindi

6. जंतर मंतर - Jantar Mantar Jaipur history

jaipur tourist place in hindi

7. जल महल - Jal Mahal History in Hindi

jaipur tourist place in hindi

8. बिरला मंदिर - Birla Mandir in Jaipur

jaipur tourist place in hindi

9. अल्बर्ट हॉल म्यूजियम - Albert Hall Museum Jaipur

jaipur tourist place in hindi

10. रामबाग पैलेस - What is special in Rambagh Palace Jaipur?

jaipur tourist place in hindi

जयपुर कैसे पहुंचे ? - How To Reach Jaipur ?

जयपुर में अच्छा होटल कौन सा है - which is best hotels in jaipur , जयपुर कब जाना चाहिए - what is the best time to visit jaipur, जयपुर में मजेदार गतिविधियां - fun activies in jaipur, जयपुर में खाने को क्या मिल सकता हे - what is famous food of jaipur, जयपुर में खरीदारी - what is so famous about jaipur, जयपुर घूमने का खर्चा - jaipur trip cost per person.

Nilam Patel

Nilam Patel

एक टिप्पणी भेजें.

0टिप्पणियाँ

Post a Comment

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें.

  • religious (19)
  • adventure (12)
  • honeymoon (12)
  • beaches (8)
  • article (7)
  • heritage (4)
  • international (2)

Most Recent

उदयपुर में घूमने की जगह - top 10 places to visit in udaipur, सोमनाथ में घूमने की 10 खूबसूरत जगह - somnath tourist places in hindi, मसूरी में घूमने की 10 बेहतरीन जगह - top 10 places to visit in mussoorie, हरिद्वार में घूमने की जगह - top 10 places to visit in haridwar, ऋषिकेश में घूमने की जगह - places to visit in rishikesh.

Sightsee - Best India Travel Blog in Hindi and Vlogger On YouTube

Made with ❤️ for Sightseers to provide...

  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • Cookie Policy

Contact form

Nikhil Bharat Viksit Bharat

  • भारत-ट्रेंडिंग न्यूज
  • हिन्दी वेब स्टोरी
  • भारत की बात
  • भारत-व्यक्ति विशेष
  • भारत-इतिहास व विरासत
  • भारत-धर्म व संस्कृति
  • इनफार्मेशनल

Top Stories

मेहरानगढ़ किला का इतिहास और जानकारी | mehrangarh fort jodhpur information in hindi

मेहरानगढ़ किला का इतिहास और जानकारी | Mehrangarh Fort Jodhpur information in Hindi

दिल्ली लाल किला का इतिहास एवं सम्पूर्ण जानकारी | lal kila red fort history in hindi.

राकेश शर्मा का जीवन परिचय

राकेश शर्मा का जीवन परिचय : जानें भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री के जन्म, आयु, शिक्षा, करियर और पुरस्कार ….

Stay connected, 100 किमी के भीतर जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | top 11 jaipur tourist places in hindi.

जयपुर के पास पर्यटन स्थल, घूमने की जगह | Top 11 Jaipur Tourist Places In Hindi

Jaipur Tourist Places In Hindi – राजस्थान में घूमने की जगह की बात हो और जयपुर पर्यटन स्थल की चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता। गुलावी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में अनेकों पर्यटक स्थल हैं।

जयपुर के आसपास के पर्यटन स्थल अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति के कारण प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस लेख मे 100 किमी के भीतर जयपुर के पास पर्यटन स्थल की जानकारी प्रदान की गई है।

ये सभी पर्यटन स्थल की गिनती जयपुर के ऐतिहासिक स्थल में भी होती है। आइये जानते हैं top 10 Jaipur tourist places with name in Hindi विस्तार से।

1. जयपुर सिटी पैलेस (City Palace) – Famous Jaipur Tourist Places In Hindi

सिटी पैलेस जयपुर का सबसे प्रसिद्ध इतिहासिक महल है। इसकी गिनती जयपुर शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तथा दर्शनीय स्थलों में होती है। इस खूबसूरत महल की आधारशिला जयपुर के संस्थापक राजा सवाई जयसिंह माधो ने करवाया था।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

महल परिसर के अंदर स्थित सुंदर महल, इमारतें, विशाल आंगन और बाग़-बगीचे देखने योग्य है। सिटी पैलेस जयपुर का निर्माण दो वास्तुकारों (Architect) विद्याधर भट्टाचार्य और सर सैमुअल स्विंटन जैकब के सहयोग से हुआ था।

महल के खूबसूरत नक्काशीदार मेहराब, सोने व रंगीन पत्थरों की फूलों वाली आकृतियों से सुशोभित दीवार सैलानी को अचंभित करती है।

सिटी पैलेस के मूजियम में चांदी के एक बड़े पात्र रखे हैं जिसका नाम ‘गंगाजली’ है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इस पात्र की गिनती विश्व के सबसे बड़े चांदी के जारों में होती है।

सिटी पैलेस जयपुर के परिसर में बने ‘चंद्र महल’, ‘मुबारक महल’ और दीवान-ए-खास देखने योग्य है। सिटी पैलेस की खूबसूरती से आकर्षित होकर देश विदेश से लाखों पर्यटक जयपुर आते हैं।

सिटी पैलेस घूमने का समय – सुबह 90:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक सिटी पैलेस की एंट्री फीस – भारत के लोगों के लिए 100 रुपया तथा विदेशी पर्यटकों के लिए 400 रुपया

2. नाहरगढ़ किला – Nahargarh Fort a Historical Jaipur Tourist Places In Hindi

जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ किला एक प्रसिद्ध इतिहासिक कीला है। अरावली पर्वतमाला की तराई में स्थित इस किले से पूरा जयपुर शहर को देखा जा सकता हैं।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

इस किले का निर्माण महाराजा जय सिंह ने सन 1734 ईस्वी में करवाया था। निर्माण के शुरूआत में इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ रखा गया था। लेकिन बाद में इस किले का नाम बदलकर नाहरगढ़ कर दिया गया।

नाहरगढ़ किले जयपुर के प्रसिद्ध तीन किलों में से एक है। यह कीला आमेर किले और जयगढ़ किले के साथ मिलकर जयपुर शहर सुरक्षा कवच प्रदान करता था।

इस किले परिसर में बॉलीवुड फ़िल्म रंग दे बसंती और शुद्ध देशी रोमांस जैसी फिल्म की शूटिंग भी हुई है।

3. जयगढ़ किला – Jaigarh Fort

जयगढ़ किला राजस्थान के गुलाबी जयपुर शहर का प्रसिद्ध इतिहासिक किला है। आमेर और नाहरगढ़ कीला के बाद जयगढ़ दुर्ग जयपुर को अभेद सुरक्षा प्रदान करता था।

जयगढ़ किला राजस्थान की राजधानी जयपुर का एक पहाड़ी किलों है। इस किले में विश्व की सबसे बड़ी तोप रखी है, जिसका नाम ‘जयवाना तोप है। जयगढ़ किले का निर्माण सवाई जय सिंह द्वारा 18 वीं शताब्दी में हुआ था।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

उन्ही के नाम पर इस किले का नाम जाइगढ़ किला रखा गया। जयपुर के इस किले को आमेर और नाहरगढ़ की तुलना में सबसे मजबूत किला माना जाता था। जयपुर के ऐतिहासिक स्थल में इसका नाम सम्मिलित है।

इस किले की मजबूत संरचना के कारण कहते हैं की इस किले पर कोई भी राजा बड़ा आक्रमण करने में सफल नहीं हो सका। जयपुर का यह किला अपने सुंदर वास्तुकला के साथ-साथ अकूत खजाने के लिए भी सुर्खियां में रहा है।

4. जल महल – Jal Mahal

जल महल (jal mahal) जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है। जयपुर का यह खूबसूरत महल पानी के बीचो-बीच निर्मित सुंदर इमारत है। जल महल (वाटर पैलेस) जयपुर के पास देखने के लिए सबसे सुंदर राजसी स्थान है।

मान सागर झील के मध्य स्थित इस महल को पहली बार देखने से लगता है की कोई महल जल में तैर रहा हो। जल महल की वास्तुकला दर्शक को अचंभित करती है।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

इस महल के निर्माण के संबंध में कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं मिलता है लेकिन कहा जाता है की इसे महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था

5. हवा महल – Hawa Mahal

गुलावी नागरी जयपुर की पहचान हवा महल (hawa mahal) का निर्माण महाराजा सवाई सिंह ने 1799 में किया था। यह महल अपनी अदम्य खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

इस महल के निर्माण के पीछे उद्देश्य था की शाही महारानियों पर्दे में रहकर बाहर होने वाले त्योहारों और उत्सवों को देख सकें। राजपूताना और इस्लामिक वास्तुकला का मिश्रण इस महल में कुल 953 झरोखे है।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

पांच मंजिल इस महल में ऊपर की मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ी नहीं बल्कि रास्ते बने हैं। हवा महल की खास बात एक और है की यह महल बिना किसी ठोस नींव के खड़ा है।

हवा महल के ऊपरी मंजिल से जयपुर का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है। अगर आपर जयपुर जाने का प्लान कर रहे हैं तो हवा महल को जरूर देखना चाहिये। हवा महल के खुलने का समय – सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहता है।

6. अंबेर किला व महल – Amber Fort And Palace

जयपुर के इस किले को पहले ‘कदीमी महल’ के नाम से जाना जाता था। कहते हैं की आमेर किले का नाम भगवान शिव के एक नाम अंबिकेश्वर पर पड़ा।

लेकिन कुछ विद्वानों के अनुसार यह नाम हिन्दू देवी दुर्गा के एक नाम अंबा से लिया गया। जयपुर से करीब 11 किलो मीटर दूर आमेर किला को अम्बर किले के नाम से भी जाना जाता है।

इस किले को राजा मान सिंह ने सन् 1592 ईस्वी में बनवाया था। जयपुर का आमेर किला एक सुंदर वास्तुकला का उदहारण हैं। इस किले के निर्माण में संगमरमर और लाल बलुआ पत्थरों का इस्तेमाल हुआ हैं।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

इस किले परिसर में बने दीवान-ए-आम, शीश महल, सुख मंदिर और केसर क्यारी देखने लायक है। किले में चार द्वार बने हैं लेकिन आमेर किले में प्रवेश केवल सूरज पोल नामक द्वार से होता है।

अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस किले को जरूर देखना चाहिये।

आमेर किला खुलने का समय : सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक

7. अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम – Albert Hall Museum in Hindi

जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल संग्रहालय राजस्थान का सबसे ओल्ड संग्रहालय है। राजस्थान का यह प्रसिद्ध संग्रहालय राम निवास उद्यान में अस्थित है।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

भारत और अरवी वास्तुशैली में निर्मित इस म्यूजियम को गवर्नमेंट सेंट्रल म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है। इस संग्रहालय में राजस्थान के संस्कृति और विरासत की झलक देखी जा सकती है।

यहाँ प्राचीन समय के कई बस्तुओं का संग्रह आपको देखने को मिल जायेगा। इस संग्रहालय की आधारशिला 6 फरवरी 1876 को प्रिंस ऑफ वेल्स ‘अल्बर्ट एडवर्ड’ की जयपुर यात्रा के दौरान रखी गई थी।

इस संग्रहालय के गलियारों की दीवारों को को भिन्न-भिन्न प्रकार की भित्ति चित्रों से सुशोभित किया गया है। इसमें प्राचीन सिक्के ,संगेमरमर की कला, मिटटी के बर्तन और मिस्र की ममी रखी हुई है।

8. जंतर मंतर – Jantar Mantar jaipur

जंतर-मंतर राजस्थान के जयपुर में स्थित में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है। जयपुर का जंतर-मंतर की गिनति भारत की सबसे विशाल खगोलीय वेधशाला में होती है। जयपुर में घूमने की प्रसिद्ध स्थल में जंतर मंत्रर का नाम आता है।

जयपुर स्थित इस जंतर-मंतर को विश्व प्रसिद्ध संस्था यूनेस्को ने विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है। जंतर मंतर का निर्माण 1734 में राजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने कराया था।

इसके वेधशाला के निर्माण के पीछे का मुख्य उद्देश्य खगोल विज्ञान की मदद से अन्तरिक्ष व समय के बारे में अध्ययन कर सटीक जानकारी प्राप्त करना था। जंतर-मंतर में लगे हजारों वर्ष पुराने यंत्र अभी भी काम कर रहें हैं।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

यह चीज पर्यटक को अचंभित करती है। इसके यंत्र को देखकर उस काल के तकनीक का भी पता चलता है। इस वेधशाला में 14 प्रमुख यन्त्र लगे हैं.

साथ ही जंतर मंतर जयपुर में दुनियाँ की सबसे बड़ी पत्थर की ‘सूर्य घड़ी’ लगी है। जयपुर ट्रिप के दौरण जंतर-मंतर घूमना आपके लिए एक सुखद अनुभव हो सकता है।

9. सिसोदिया रानी बाग इन हिंदी – Sisodiya Rani Bagh in Hindi

सिसोदिया रानी बाग जयपुर राजस्थान में स्थित एक सुंदर बाग है। यह गार्डन गुलाबी नगरी जयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रेम का प्रतीक जयपुर का यह प्रसिद्ध गार्डन अपने सुंदर हरे-भरे बगीचे, रंग विरंगे सुंदर फूलों की क्यारी के लिए जाना जाता है। रानी सिसोदिया जयपुर नरेश, सवाई जय सिंह की रानी थी।

सवाई जय सिंह ने प्रेम की एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपनी रानी सिसोदिया के लिए इस बाग का निर्माण 1728 में करवाया था।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

इस बाग का सुंदर नजारा पर्यटक को मनमोहित कर देती है। आज सिसोदिया रानी बाग की गिनती जयपुर के सबसे सुन्दर गार्डन में होती है।

10. सैंट्रल पार्क – Central Park Jaipur in Hindi

जयपुर का Central Park राज्य के सबसे लोकप्रिय और बड़ा पार्क है। सेंट्रल पार्क की गिनती जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल में होती है। जहाँ लोग शहर की भागम-भाग भरी जिंदगी से कुछ पल निकालकर कर यहाँ सुकून पाते हैं।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल व घूमने की जगह | Jaipur Tourist Places In Hindi

यहाँ के शांत वातावरण और चारों तरफ फैली हरियाली पर्यटक को मंत्रमुग्ध करती है। इस पार्क का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण ने करवाया था।

इस पार्क की सबसे खास विशेषता है की यहाँ देश के सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहा है। यह ध्वज यहाँ आने वाली सैलानी के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

11. गलताजी मंदिर – Galtaji Temple in Hindi

गलताजी, राजस्थान राज्य के जयपुर में स्थित एक प्राचीन धर्मस्थल है। गलता तीर्थ पर स्थित मंदिर गणपती देवा को समर्पित है। इसे जयपुर स्थित एक तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाता है।

अरावली की तराई में स्थित इस स्थल पर बने मंदिर, मंडप और पवित्र कुंड पर्यटक के खास आकर्षण का केंद्र विंदु है। साथ ही चारों तरफ फैली मनोरम हरियाली यहाँ की सुंदरता में चार चाँद लगाती है।

जयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गलताजी मंदिर परिसर में प्राकृतिक ताजी पानी के झरने और पवित्र कुण्ड दर्शनीय हैं।

जयपुर के पास पर्यटन स्थल, घूमने की जगह | Top 11 Jaipur Tourist Places In Hindi

कहा जाता है की यह स्थल गालव ऋषि की तपोभूमि थी। यहाँ स्थित गलता जी कुंड में स्नान करना पुण्यदायक माना जाता है। इन जल कुण्डों के के बारें में कहा जाता है की यह कभी नहीं सूखता।

हरवर्ष लाखों लोग इस मंदिर परिसर में आकार स्थान और दर्शन करते हैं। जयपुर के आसपास के पर्यटन स्थल में गल्ताजी का नाम प्रमुख है।

मंदिर में घूमने का समय – सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक

जयपुर घूमने का सही समय

जयपुर घूमने का सबसे उपयुक्त समय अक्टूबर के बाद का हो सकता है। क्योंकि अक्टूबर से दिसंबर के बीच यहाँ का मौसम पर्यटन के अनुकूल पाया जाता है।

इस दौरान जयपुर का तापमान 15 से 25 के बीच और मौसम सुहाना रहता है। आप अपने पर्यटन के दौरान जयपुर की फेमस चीज के बारें में अच्छी तरह अवगत हो सकते हैं।

जयपुर घूमने में कितना खर्चा आएगा

इतिहासिक नगरी जयपुर में महंगा से महंगा और सस्ता से सस्ता होटल मौजूद है। आप अपने बजट के अनुसार इसका चुनाव कर सकते है। Jaipur tourist places ticket price भी स्थान के अनुसार अलग है।

जिसका वर्तमान मूल्य आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा यहाँ चलने वाली जयपुर दर्शन बस सेवा का भी कम बजट में लाभ उठाया जा सकता है।

जयपुर कैसे पहुंचे (How to reach jaipur city)

राजस्थान का यह गुलावी नगरी जयपुर रेल, रोड और वायुमार्ग से देश विदेश के सभी कोनों से जुड़ा हुआ है। आप रेल मार्ग से जयपुर शहर पहुंचकर यहाँ की सैर कर सकते हैं।

जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी जहाँ आप भारत कई प्रसिद्ध शहर से सीधी फ्लाइट उपलबद्ध है।

इन्हें भी पढ़ें

मेहरानगढ़ किला का इतिहास और विशेषताएं

वेब स्टोरी जयपुर पर्यटन स्थल के बारें में (Jaipur tourism Webstory in Hindi)

जयपुर में घूमने की 10 प्रसिद्ध जगह | tourist places in jaipur in Hindi

जयपुर के पास अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – More Tourist Places near Jaipur in Hindi

  • गोविंद देव जी मंदिर
  • मोती डूंगरी मंदिर
  • अक्षरधाम मंदिर
  • जयपुर मोम म्यूजियम
  • डॉल म्यूजियम
  • अनोखी म्यूजियम
  • राम निवास बगीचा
  • जयपुर चिड़ियाघर
  • चांद बावड़ी (Chand Baori),
  • चोखी ढाणी(Chokhi Dhani),
  • महारानी की छतरी(Maharani ki Chhatri),

जयपुर की फेमस चीज क्या है?

जयपुर के फेमस चीज में कई इतिहासिक किला और महल प्रसिद्ध हैं। जिसे देखने प्रतिवर्ष लाखों सैलानी जयपुर आते हैं। जयपुर के प्रसिद्ध चीज की सूची में हवा महल, जंतर मंतर, आमरे, नाहरगढ़ और जयगढ़ का किला, म्यूज़ीअम, पार्क आदि के नाम शामिल हैं।

बाहरी कड़ियाँ (External links)

जयपुर के दर्शनीय स्थल(Jaipur Tourist Places In Hindi ) – विकिपीडिया

Related posts:

  • Top 11 tourist places in bihar in hindi – बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
  • सिक्किम के टॉप 11 पर्यटन स्थल – 11 Famous Tourist PLACES OF SIKKIM IN HINDI
  • 100 किमी के भीतर दिल्ली के पास हिल स्टेशन | Famous Hill Station near Delhi in Hindi
  • कश्मीर में घूमने की टॉप 11 जगह | Kashmir me Ghumne ki Jagah | Top Tourist Places In Kashmir In Hindi

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sign in to your account

उपयोगकर्ता नाम या ईमेल पता

मुझे याद रखें

Holidayrider.Com

सिटी पैलेस जयपुर के बारे में जानकारी – Information About City Palace Jaipur In Hindi

Jaipur City Palace In Hindi : सिटी पैलेस गुलाबी शहर (Pink City) कहे जाने वाले जयपुर के केंद्र में स्थित एक प्रसिद्ध महल या पैलेस है। जिसे शहर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1729-1732 ईस्वी के आसपास बनवाया था। यह मध्ययुगीन भारत (Medieval India) का पहला योजनाबद्ध शहर है। शहर को नौ ब्लॉकों में विभाजित किया गया है और सिटी पैलेस जयपुर के बीचों बीच है। 1700 के दशक में राजधानी को आमेर से जयपुर स्थानांतरित (Devolution) कर दिया गया था। इस शहर में कई राजाओं ने शासन किया और विभिन्न प्रकार के महल एवं इमारतें बनवायी। जयपुर एक ऐसा शहर है जहां देश के सबसे खूबसूरत महल स्थित हैं। यही कारण है कि यहां देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। यदि आप सिटी पैलेस घूमने जाने वाले है या फिर इस पैलेस के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े –

जयपुर सिटी पैलेस हिस्ट्री – City Palace Jaipur Ki History In Hindi

जयपुर के सिटी पैलेस के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About City Palace Jaipur In Hindi

सिटी पैलेस जयपुर एंट्री फ्री और खुलने का समय – City Palace Jaipur Timings And Entry Fee In Hindi

सिटी पैलेस के आसपास घूमने की जगह City Palace Nearby Tourist Attractions In Hindi

जयपुर के सिटी पैलेस घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit City Palace In Hindi

सिटी पैलेस के पास कहां रुकें – Where To Stay Near City Palace Jaipur In Hindi

जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur In Hindi

  • हवाई जहाज से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur By Flight In Hindi
  • ट्रेन से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur By Train In Hindi
  • बस से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur By Bus In Hindi

सिटी पैलेस जयपुर का नक्शा – Jaipur City Palace Map

सिटी पैलेस जयपुर की फोटो गैलरी – Jaipur City Palace Images

1. जयपुर सिटी पैलेस हिस्ट्री – City Palace Jaipur Ki History In Hindi

जयपुर सिटी पैलेस हिस्ट्री - City Palace Jaipur Ki History In Hindi

सिटी पैलेस का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था। 1727 में पानी की समस्या और जनसंख्या में वृद्धि के कारण वह आमेर से जयपुर स्थानांतरित हो गए। उन्होंने सिटी पैलेस के वास्तुशिल्प डिजाइन का काम मुख्य वास्तुकार (Architect ) विद्याधर भट्टाचार्य को सौंपा था। वास्तुशास्त्री ग्रंथों के अनुसार आर्किटेक्ट सिटी पैलेस को डिजाइन करने के लिए गया था। सिटी पैलेस परिसर (Complex) जयपुर के पुराने शहर के एक सातवें हिस्से में एक बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है।

यह उद्यानों, इमारतों, आंगनों (Courtyards), मंदिर और संग्रहालय का एक क्रम है, जो इसे भव्यता प्रदान करता है। इसकी बाहरी सीमा राजा जय सिंह जबकि अन्य हिस्सों को उनके उत्तराधिकारियों (Successors) द्वारा बनवाया गया था।

और पढ़े: जयपुर शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल

2. जयपुर के सिटी पैलेस के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts About City Palace Jaipur In Hindi

जयपुर के सिटी पैलेस के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About City Palace Jaipur In Hindi

  • सिटी पैलेस जयपुर, हवा महल और जंतर मंतर जयपुर के पुराने शहर में तीन मुख्य आकर्षण हैं।
  • सिटी पैलेस को दो वास्तुकारों (Architect) विद्याधर भट्टाचार्य और सर सैमुअल स्विंटन जैकब ने डिजाइन किया था।
  • सिटी पैलेस राजपूत, मुगल और यूरोपीय शैलियों (European Style) की वास्तुकला का एक संयोजन है।
  • सिटी पैलेस जयपुर के एक हिस्सा में संग्रहालय जबकि दूसरे हिस्से में जयपुर के पूर्व शासकों के वंशजों (Descendents) का निवास स्थान है।
  • सिटी पैलेस में त्रिपोलिया गेट (Tripolia Gate) को छोड़कर जो कि शाही परिवार (Royal Family) के लिए आरक्षित है, को छोड़कर किसी भी प्रवेश द्वार के माध्यम से पहुँचा जा सकता है।
  • सिटी पैलेस का सबसे प्रभावशाली हिस्सा तीसरे आंगन में चार छोटे द्वार हैं जो वर्ष के चार मौसमों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • सिटी पैलेस में सबसे दिलचस्प वस्तुओं में से एक दो स्टर्लिंग चांदी के जार (Sterling Silver Jars) हैं जो आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं और दुनिया के सबसे बड़े शुद्ध चांदी के जारों में से एक हैं।
  • इस पैलेस में सवाई माधोसिंह प्रथम द्वारा पहना गया कपड़े का सेट रखा गया है, जो 1.2 मीटर चौड़ा था और इसका वजन 250 किलोग्राम था।

3. सिटी पैलेस जयपुर एंट्री फ्री और खुलने का समय – City Palace Jaipur Timings And Entry Fee In Hindi

सिटी पैलेस जयपुर एंट्री फ्री और खुलने का समय - City Palace Jaipur Timings And Entry Fee In Hindi

सिटी पैलेस सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिटी पैलेस रविवार को भी बंद नहीं होता है और पूरे सप्ताह, महिना और दिन खुला रहता है। सिटी पैलेस को अच्छे तरीके से घूमने में कुल डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। अगर आप पहली बार सिटी पैलेस देखने जा रहे हैं तो आपको गाइड या ऑडियो गाइड लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि महल अपने इतिहास में बहुत समृद्ध है।

सिटी पैलेस में प्रवेश के लिए भारतीयों को 75 रुपये का शुल्क, बच्चों को 40 रुपये का शुल्क और विदेशियों को 300 रुपये प्रवेश शुल्क देना पड़ता है। इसके अलावा यदि आप यहां फोटो खिंचना चाहते हैं और कैमरा लेकर जाना चाहते हैं तो आपको अलग से 50 रुपये का शुल्क और वीडियोग्राफी के लिए 150 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।

और पढ़े: पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह

4. सिटी पैलेस के आसपास घूमने की जगह City Palace Nearby Tourist Attractions In Hindi

सिटी पैलेस के आसपास घूमने की जगह City Palace Nearby Tourist Attractions In Hindi

सिटी पैलेस जयपुर का एक ऐतिहासिक स्थल ( Landmark) है और एक बहुत लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। रीगल वास्तुकला के अलावा यह पैलेस गुलाबी शहर का एक अद्भुत दृश्य (Stunning View ) प्रदान करता है और एक बीते युग की समृद्ध विरासत में एक अंतर्दृष्टि भी देता है। सिटी पैलेस को देखने के अलावा आपको इसके आसपास के अन्य दर्शनीय स्थल जैसे

गवर्नमेंट सेंट्रल म्यूजियम

बिरला मंदिर

अल्बर्ट हाल म्यूजियम

नाहरगढ़ किला

स्वामी नारायण मंदिर

विद्याधर गार्डन को जरुर देखना चाहिए।

5. जयपुर के सिटी पैलेस घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit City Palace In Hindi

जयपुर के सिटी पैलेस घूमने जाने का सबसे अच्छा समय - Best Time To Visit City Palace In Hindi

जयपुर जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर और मार्च के बीच होता है। इसका कारण यह है कि यह महीना अपेक्षाकृत ठंडा होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिटी पैलेस काफी बड़ा है और इसके कई खंड (Sections) हैं जो पूरी तरह से खुले हैं और इसलिए बहुत धूप निकलने से पहले इस जगह को घूमना अच्छा होता है। राजस्थान का हिस्सा होने के कारण जयपुर में गर्मी बहुत अधिक पड़ती है इसलिए गर्मी के दिनों में सिटी पैलेस घूमने में पर्यटकों को काफी कठिनाई होती है।

यही कारण है कि अक्टूबर से मार्च के बीच यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। अगर आप सिटी पैलेस के सिर्फ अंदर के हिस्सों को देखना चाहते हैं तो आप यहां साल में किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन यदि आप सिटी पैलेस का पूरा परिसर घूमना चाहते हैं तो सर्दी का मौसम सबसे सर्वोत्तम होगा।

और पढ़े : राजस्थान की यात्रा के लिए टिप्स और ध्यान रखने योग्य बातें

6. सिटी पैलेस के पास कहां रुकें – Where To Stay Near City Palace Jaipur In Hindi

सिटी पैलेस के पास कहां रुकें - Where To Stay Near City Palace Jaipur In Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर स्थित सिटी पैलेस एक ऐतिहासिक महल है जिसे देखने के लिए सदियों से भारी संख्या में पर्यटक आते रहे हैं। यही कारण है कि इस महल के आसपास पर्यटकों को ठहरने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। आप सिटी पैलेस के आसपास गेस्ट हाउस, लक्जरी होटल, पांच सितारा होटल और सामान्य होटल में अपने बजट के अनुसार कमरे बुक करा सकते हैं। आप यहां अलसिसार हवेली होटल, जोस्टल जयपुर, कर्नाट महल, ब्लू नाइट, हवेली कलवारा जैसे होटलों में रुक सकते हैं। सिटी पैलेस घूमने जाने से पहले आप घर बैठे ही ऑनलाइन इन होटलों में कमरे बुक करा सकते हैं।

और पढ़े: जयपुर में शॉपिंग के लिए प्रसिद्ध बाजारों की जानकारी 

7. जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur In Hindi

चूंकि सिटी पैलेस जयपुर शहर में स्थित है इसलिए इस शहर में आने के बाद आप बेहद आसानी से सिटी पैलेस पहुंच सकते हैं। यहां आने के लिए देश के प्रमुख शहरों से ट्रेन, बस एवं हवाई यातायात का विकल्प मौजूद है।

7.1 हवाई जहाज से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur By Flight In Hindi

हवाई जहाज से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे - How To Reach City Palace Jaipur By Flight In Hindi

जयपुर हवाई अड्डे को सांगानेर (Sanganer) अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा जाता है और सिटी पैलेस से लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित है। जयपुर घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) द्वारा दिल्ली, मुंबई, उदयपुर, जोधपुर, औरंगाबाद, कलकत्ता और वाराणसी से जुड़ा (Connect) हुआ है। एयरपोर्ट के बाहर से आप प्रीपेड या रेडियो कैब सेवा या टैक्सी के माध्यम से सिटी पैलेस पहुंच सकते हैं।

7.2 ट्रेन से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur By Train In Hindi

ट्रेन से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे - How To Reach City Palace Jaipur By Train In Hindi

जयपुर रेलवे स्टेशन भारत के प्रमुख स्टेशनों से जुड़ा हुआ है। इस स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप ऑटो, टैक्सी या फिर कैब से सिटी पैलेस पहुंच सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर रेलवे स्टेशन से सिटी पैलेस मात्र 30 मिनट की दूरी पर स्थित है।

7.3 बस से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे – How To Reach City Palace Jaipur By Bus In Hindi

बस से जयपुर सिटी पैलेस कैसे पहुंचे - How To Reach City Palace Jaipur By Bus In Hindi

जयपुर के लिए राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और मुंबई के सभी प्रमुख स्थानों से राज्य परिवहन की बसें चलती हैं। इसके अलावा आप वोल्वो और लक्जरी एवं एसी बसों से भी यहां पहुंच सकते हैं। जयपुर पहुंचने के बाद स्थानीय परिवहन (Local Transport) जैसे टैक्सी, रिक्शा और कैब से सिटी पैलेस जाया जा सकता है।

और पढ़े: चोखी ढाणी जयपुर घूमने की पूरी जानकारी

इस आर्टिकल में आपने जयपुर के प्रसिद्ध सिटी पैलेस से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

8. सिटी पैलेस जयपुर का नक्शा – Jaipur City Palace Map

9. सिटी पैलेस जयपुर की फोटो गैलरी – Jaipur City Palace Images

View this post on Instagram So much detail❤️ A post shared by Kchrissik (@kchrissik) on Apr 28, 2019 at 4:40am PDT
View this post on Instagram Jaipur, City Palace ☀️ #citypalace#citypalacejaipur#jaipur#india#rajasthan#travel#travelphotography#love#couple ❤️ A post shared by Nikol Petalíková (@niccol_yie) on Apr 28, 2019 at 11:12pm PDT
View this post on Instagram One of four achingly beautiful gates in the #citypalace of #jaipur – this green one is the Leheriya (waves) gate, dedicated to the Spring season and to Ganesha. #gogreen A post shared by Caroline Issa (@carolineissa) on Mar 16, 2019 at 9:52am PDT
  • जयगढ़ किले का इतिहास और रहस्य
  • गलताजी मंदिर का इतिहास और घूमने की जानकरी
  • जंतर मंतर का इतिहास और घूमने की जानकारी
  • नाहरगढ़ किले का इतिहास और घूमने की जानकारी
  • आमेर किले का इतिहास और घूमने की जानकारी 
  • राम निवास बाग जयपुर का इतिहास और घूमने की जानकारी
  • हवा महल की जानकारी और इतिहास

Telegram

Leave a Comment Cancel reply

Is it safe to travel to Jaipur alone? 🐪 20 Tourist Places In Jaipur To Visit: Uncover the Top Attractions

Is it safe to travel to Jaipur alone? Jaipur is generally considered safe for solo travelers, but it’s always advisable to exercise caution and stay vigilant, especially when exploring unfamiliar areas.

Jaipur, the capital city of Rajasthan, India, is a captivating destination full of history, culture, and amazing buildings

There are lots of things to see and do there, like visiting beautiful palaces, exploring busy markets, and relaxing in peaceful gardens. Let’s discover the best places to visit in Jaipur for an awesome trip!

  • Distance from Delhi: 269.4 km (4 Hrs 50 Min).
  • Distance from Agra: 238.7 km.

List Of Important Information About Jaipur

  • Continent:  Asia
  • Country:  India
  • State:  ‎Rajasthan
  • City:  Jaipur (Capital Of Rajasthan)
  • Population:  82.54 Lakhs (2022)
  • Currency:  India Rupee (INR)
  • Dialling Code:  0141
  • Language:  Hindi, English, And Dhundari
  • Area:  484.6 Km
  • Mayor of Jaipur (Greater):  Saumya Gurjar since 10 November 2020
  • Mayor of Jaipur (Heritage):  Munesh Gurjar since 10 November 2020

List Of Emergency Contact Numbers

  • Police:  100 | 0141-2619725
  • Ambulance:  108 | 102
  • Rajasthan Government (Department of Tourism):  0141-5110598| 5155100
  • Women Helpline:  1090, 1091
  • Transport Corporation of Rajasthan State Road ( Jaipur):  0141-2373043,51,54, (M) +919413385700

🕒 What are the best months to visit Jaipur?

📃 list of 20 best tourist places in jaipur.

  • 1: Amer's Castle

2: Fort Jaigarh

3: fort nahargarh, 4: fort bhangarh, 5: fort achrol, 6: city palace, 7: jal mahal , 8: hawa mahal.

  • 9: Rambagh's Palace

10: Birla Mandirs

11: galtaji temple, 12: temple govindji, 13: bhubaneshwar mahadev   , 14: temple moti dungri , 15: temple akshardham , 16. experience serenity at the jawahar circle garden, 17. indulge in shopping at johari bazaar, 18. delight your senses at chokhi dhani, 19. admire the intricate artistry of the albert hall museum, 20. unwind amidst nature at sisodia rani garden, 🛒 most famous shopping places in jaipur to explore, q. how can i travel around jaipur, q. what are some must-try dishes in jaipur, q. are there any cultural festivals celebrated in jaipur, q. can i visit jaipur on a budget, q. which is the no. 1 tourist place in jaipur, q. is 2 days enough for jaipur, q. which is the best area of jaipur, 🗨️ share with us in the comments one of your top jaipur tourism attractions..

Is it safe to travel to Jaipur alone 20 Tourist Places In Jaipur To Visit Uncover the Top Attractions

The best time to visit Jaipur is during the winter months, from October to March when the weather is pleasant and ideal for sightseeing.

Let’s check out some popular places tourists love in Jaipu r if you like exploring on your own. If you’re planning a quick tour of the royal city, you can spend about 6 days in Rajasthan on your next holiday.

🛕 Best Forts To Visit In Jaipur

Jaipur is famous for its royal architecture, like forts and palaces. Here are some of the coolest things you can see in Jaipur, from big forts to beautiful palaces, during your visit.

1: Amer’s Castle

Amer's Castle tourist place in Jaipur

Nestled atop the Aravalli Hills, Amer Fort stands as a testament to the grandeur of Rajasthan’s royal heritage.

With its intricate architecture, sprawling courtyards, and breathtaking views, this UNESCO World Heritage Site is a must-visit for history enthusiasts and architecture aficionados alike

It got extra attention when scenes from Sanjay Leela Bhansali’s movie “Bajirao Mastani” were filmed here, starring Ranveer Singh.

The fort is known for its beautiful mirror work and comes alive with a special light and sound show in the evenings.

Visitors can also enjoy riding elephants up to the fort entrance, and there’s a special nighttime event called ‘Amber by Night’ with decorated shows and palaces to see.

If you’re planning a romantic trip with your partner, be sure to include Amber Fort on your itinerary. It’s one of the best places in Jaipur for couples to visit.

  • Entry Fee For Foreigners:  Adult INR 200/-, Student INR 100 (Including entry & camera)
  • Entry Fee For Indians:  Adult INR 25/-, Student INR 10/- (Including entry and camera)
  • Elephant rides:  2-person INR 900
  • Night Amber:  INR 100 per person
  • Light & Sound Show:  INR 200, INR 100, Hindi Show
  • Timing:   Fort: 9:00-5:00
  • Light & Sound Show:  7:00-9:00 pm, 8:00-10:00 pm
  • Elephant Rides:  9:00 a.m. – 11:30 a.m., first come first serve basis; pre-booking is not permitted
  • Places To Visit Near Amer Fort:  Diwan-e-aam, Sheesh Mahal as well as Ganesh Pol
  • Built By:  Raja Man Singh
  • Completed at:  In the year 1592

Also Read: Places To Visit In Haridwar

Fort Jaigarh

Jaigarh Fort is another must-see spot in Jaipur for tourists. It’s famous for having the world’s largest cannon on wheels. The fort also has a well-preserved medieval structure called Diwa Burj, which offers a great view of the plains from its watchtower.

Known as ‘Cheel ka Teela,’ the city views from here are stunning. It’s one of the top places to visit in Jaipur, Rajasthan, that everyone should experience at least once in their lifetime.

  • Entry Fee  For Indians:  INR 35/-
  • Entry Fee  For Foreigners:  INR 85/-
  • Timings:  9:30-4:30 pm.
  • Places Near Jaigarh Fort:  Jaivana Cannon, Sheesh Mahal as well as Amber Palace.
  • Advice:  Hydrate yourself if you visit the fort during summer months and also Visit the entire palace for at least 3 hours.
  • Built By:  Jai Singh II.
  • Completed At:   In the Year 1762.

Also Read : Places To Visit In Varanasi

Fort Nahargarh tourist places in Jaipur

Fort Nahargarh is a famous tourist spot in Jaipur, sitting high up on the Aravali hills. It’s well-known for its stunning sunset views that overlook the entire city of Jaipur.

Among Rajasthan’s top palaces and forts, Fort Nahargarh is also a favorite picnic spot. There’s a cafe inside where you can grab snacks and drinks.

At night, the fort is beautifully lit up, making it one of the best places to visit in Jaipur after dark.

  • Entry Fee For Foreigners:  Adult INR 50/-, Student INR 25/-
  • Entry Fee For Indians:  Adult INR 20/-, Student INR 5/-.
  • Timings:  10:00-5:30 pm.
  • Advice:  Also, don’t forget to see RTDC Restaurant sunset.
  • Built At:  In the Year 1734.

Fort Bhangarh tourist places in Jaipur

It’s also one of the best places to visit in Jaipur, known for its mysterious vibe. Bhangarh Fort has some ruined buildings and holds a lot of historical significance.

Located on the route from Delhi to Jaipur, it’s a popular spot for curious young people to explore.

Bhangarh Fort is famous for being one of India’s most haunted locations, and many youngsters make it a point to visit at least once in their lives. You can easily drive from Jaipur to Bhangarh in about 2 hours, covering around 83 kilometers.

  • Entry Fee:  Free.
  • Timings:  Make sure you schedule your visit before sunset as entry closes after sunset.
  • Past Bhangarh Fort:  Gopinath Temple, Narayani Mata Mandir as well as Ajabgarh Fort.
  • Advice:  No stay before sunrise and after sunset.
  • Built By:  Bhagwant Das.
  • Built At:  In the year 1631

Fort Achrol

For an adventurous day trip, Achrol Fort is a great choice! It’s perfect for activities like trekking, where you can explore amazing architecture, making it one of Jaipur’s top tourist attractions and a highly sought-after location.

Located outside the city, Achrol Fort is a must-visit spot in Jaipur. You can also try rappelling in the morning while enjoying the lovely weather.

  • Enter Fee:  Free
  • Timings:  NA.
  • Close Achrol Fort:  Moto Sport Park, Amber Palace as well as Jaigarh Fort.
  • Advice:  If you are trekking, are your early morning excursion to avoid the rain.

🏰 Best Palaces To Visit In Jaipur

If you’re in Rajasthan, you’ve got to visit these magnificent palaces that showcase the rich culture and tradition of this region.

City Palace tourist places in Jaipur

City Palace is an iconic spot in Jaipur, known for its beautiful blend of Rajasthani and Mughal architectural styles.

The peaceful gates are unique, and the palace features spacious courtyards, gardens, a library, an art gallery, and a captivating collection of royal costumes and antique weapons.

It’s one of the most stunning places to visit in Jaipur, drawing visitors from all over the world throughout the year.

  • Entry Fee For Foreigners:  Adult INR 350/- 
  • Entry Fee For Foreigners:  Adult INR 75/- 
  • Timings:  9:30 – 5:00.
  • City Palace:  Maharaja Sawai Man Singh II Museum, Tripoli Gate as well as Jai Niwas Garden.
  • Advice:  Pritam Niwas Chowk, inside the palace, is also the best place here
  • Built At:  In the Year 1727.

Jal Mahal  tourist places in Jaipur

Jal Mahal is located in the middle of Lake Man Sagar and is one of the top places to visit in Jaipur. This 5-story palace has 4 floors submerged under the water, offering a unique underwater viewing experience.

The architecture of this Jaipur attraction blends Mughal and Rajput styles. The clear waters of the lake and the views of the surrounding Aravalli hills make the palace stunning, especially at night.

  • Entry Fee For Foreigners:  INR 50/person.
  • Entry Fee For   Indians:  10 per person.
  • Timings:  9:00-5:00.
  • Places To Visit:  Jantar Mantar, City Palace, Albert Hall Museum as well as Amer Fort.
  • Advice:  Prepare to visit as the site closes early as well as exploring the entire Mahal takes approximately 3-4 hours.
  • Bulit By:  Sawai Pratap Singh.
  • Built At:  In the year 1799.

Hawa Mahal tourist places in Jaipur

Hawa Mahal is Jaipur’s most famous tourist spot and needs no introduction. Known as the “Palace of Winds,” it’s one of the top places to visit in Jaipur.

The palace is uniquely breezy and offers stunning views of the city below. The sight of the palace against the glittering cityscape is truly a treat for the eyes.

Check out the details below to plan your trip properly.

  • Entry Fee For Foreigners:  Adults INR 50.
  • Entry Fee For Indians:  adult INR 10.
  • Timings:  9:00-4:30 pm.
  • Visit places near Hawa Mahal:  Jantar Mantar, City Palace as well as Albert Hall Museum 
  • Advice: Visit the morning site for the best photography. Separate camera costs. Also, don’t forget to search for local market collections outside the Hawa Mah
  • Built By:  Sawai Pratap Singh.

9: Rambagh’s Palace

Rambagh's Palace tourist places in Jaipur

Rambagh Palace, originally a residence for Maharajas, is now considered one of the world’s finest hotels. Initially, it served as a garden house for Raja Ram Singh’s wife.

Over time, Rambagh Palace underwent several transformations, from being a hunting lodge to becoming the primary residence of Maharaja Sawai Man Singh II. Eventually, it was converted into a luxurious 5-star hotel by the Taj Group.

This grand transformation has made Rambagh Palace one of Jaipur’s top tourist attractions and a popular spot to visit.

  • Entry Fee For Foreigners:  INR 100/person.
  • Entry fee For Indians:  INR40 per male.
  • Timings:  6:00 a.m. – 6:00 p.m. (For non-stay visits).
  • Advice:  Also, take a guide to learn the palace’s fascinating facts.
  • Built By:  Chandarvati.
  • Built At:  In the year 1835.

🛕 Famous Temples To Visit In Jaipur

The temples in Jaipur are worth a visit not only for their stunning architecture but also for the chance to discover local delicacies you may not have tried before. They’re a unique way to explore the tourist attractions in Jaipur.

Birla Mandirs tourist places in Jaipur

Birla Mandir is one of Jaipur’s most renowned religious sites, situated on Moti Dungri Hill. Made of white marble, it houses Lord Vishnu and Goddess Laxmi as the main deities.

The temple’s white marble construction gives it a dazzling appearance during the day and a beautiful glow at night when it’s illuminated.

Make sure to admire the incredible architecture of this place. If you’re planning a 2-day trip to Jaipur, be sure to include Birla Mandir on your itinerary as one of the must-visit places.

  • Enter Fee:  Free.
  • Timings:  8:00 – 12:00, 4:00 – 8:00.
  • Advice:  The temple is clean and well-kept, don’t litter!
  • Foundation B.M. Birla.
  • Built-in:  The Year 1988

Galtaji Temple tourist places in Jaipur

Monkey Temple is a lively and popular tourist spot in Jaipur known for its intricate structure. It features three sacred lakes nestled between two sandstone cliffs.

You’re likely to spot many monkeys frolicking in these ponds. Take in the stunning views of the Aravalli Hills and lush greenery while enjoying the pleasant temperatures.

  • Timings:  It is also best to go to the temple during the late afternoon, after sunset.
  • Advice:  Don’t hit monkeys.
  • Built By:  Diwan Rao Kriparam.
  • Built-In:  Early 15th century

Also Read: Famous Temples in India

Temple Govindji

Govind Dev Ji Temple is one of the top tourist spots in Jaipur, devoted to Lord Krishna.

It’s among the seven major temples in Vrindavan, which include Govind Dev Ji, Sri Radhavallabh Ji, Shri Bankey Bihari Ji, and four others. The idol was brought from Vrindavan by Maharaja Sawai Jai Singh II.

  • Timings at Govindji Temple in Aarti:  4:30 a.m. – 5:00 a.m., 7:30 a.m. – 8:45 a.m., 9:30 a.m. – 10:15 a.m., 11:00 a.m. – 11:30 a.m., 5:45 p.m. – 6:45 p.m. – 8:00 p.m., and 9:00 p.m. – 9:30 p.m.
  • Advice:  To prevent rush, stop visiting the temple during Aarti time. Nevertheless, if you want to catch the temple’s true glimpse and the crowd isn’t a problem for you, then you’re sure to attend the aarti here.
  • Built By:  Sawai Pratap Singh II.
  • Built At:  In the year 1735.

Also Read : Sustainable Tourism in India

Bhubaneshwar Mahadev  tourist places in Jaipur

This temple marks the end of a trek starting from Sagar Lake, located behind Amer Fort, and is one of Jaipur’s most sought-after attractions. Although the trek may seem a bit challenging at first, it gradually becomes easier.

This trek is perfect for adventurous souls seeking scenic views of the Aravali hills along the way.

  • Advice:  The temple clothes.
  • Built B:  Raghbir Singh.
  • Constructed In:  NA.

Temple Moti Dungri  tourist places in Jaipur

Moti Dungri Temple is a significant temple in Jaipur, situated on a small hill next to Moti Dungri Palace. While the palace is a historic landmark closed to tourists, the temple has been attracting pilgrims and visitors for centuries.

This temple is renowned for its intricate latticework featuring Hindu mythological figures, making it one of Rajasthan’s most prominent Hindu temples. Additionally, the temple’s architecture resembles that of an ancient Scottish castle, adding to its allure.

  • Enter Fee:  Free 
  • Timings:  4:30 am – 9:30 pm.
  • Near to Moti Dungri Temple:  Moti Doongri Fort, Birla Temple as well as Dev Narayan Temple.
  • Advice:  Stop attending Ganesh Chaturthi temple as well as other festivals.
  • Built By:  Seth Jai Paliwal.
  • Completed At:  The Year 1761

Also Read : List of National Parks in India

Temple Akshardham tourist places in Jaipur

Akshardham Temple, also called Swaminarayan Temple, is famous for its detailed architecture and devotion to Lord Vishnu. Each year, its well-maintained gardens and cultural events attract thousands of visitors.

Besides Jaipur, Akshardham Temple can be found in eight other major Indian cities.

Nowadays, it’s become one of the top spots to visit in Jaipur at night, drawing people of all ages.

  • Enter Fee:  NA.
  • Timings:  7:30 – 12:00, 4:00 – 8:00 (Closed Monday).
  • Advice:  Also, wear good temple clothing.
  • Built By:  Swaminarayan.
  • Built-in:  19th-20th century.

Also Read : Best places to visit in Kolkata

🖼️ Famous Places To Visit in Jaipur

Explore Jaipur’s iconic attractions, including majestic gardens, museums, and vibrant markets. Experience the rich history and culture of the Pink City.

Experience Serenity at the Jawahar Circle Garden

Get away from the busy city life and relax in the green surroundings of Jawahar Circle Garden. This peaceful oasis covers acres of land, providing a calm getaway for nature enthusiasts and picnickers.

Take a leisurely walk through the well-kept gardens, enjoy the sight of the tall fountain, or simply unwind under the shade of the majestic trees.

With its tranquil atmosphere and beautiful scenery, Jawahar Circle Garden is the ideal spot to refresh your mind and body.

Indulge in Shopping at Johari Bazaar

Explore Johari Bazaar, Jaipur’s famous shopping area, filled with lively shops and stalls. Wander through its winding lanes filled with traditional Rajasthani clothes, handmade jewelry, and vibrant handicrafts.

Whether you’re searching for souvenirs or just want to enjoy some shopping, Johari Bazaar is a treasure trove of goodies waiting for you to explore.

Delight Your Senses at Chokhi Dhani

Chokhi Dhani, a cultural village resort, welcomes visitors to enjoy the vibrant traditions of Rajasthan in a beautiful setting. Dive into folk dances, music shows, and puppet performances, and delight in an authentic Rajasthani meal served with warm hospitality.

With its lively vibe and festive feel, Chokhi Dhani offers an unforgettable cultural experience for everyone in the family.

Admire the Intricate Artistry of Albert Hall Museum

Albert Hall Museum, Rajasthan’s oldest museum, is a treasure trove of art, history, and culture. Set in a grand building with Indo-Saracenic architecture, this museum displays a wide range of artifacts, from ancient sculptures to decorative arts.

Explore its galleries adorned with intricate ceilings and marble columns, and dive into the rich heritage of Rajasthan.

Unwind Amidst Nature at Sisodia Rani Garden

Sisodia Rani Garden, a charming garden getaway, provides a peaceful break from city life. Constructed by Maharaja Sawai Jai Singh for his queen, Sisodia Rani, this garden features cascading fountains, lush greenery, and beautifully designed pathways.

Enjoy a leisurely walk through its abundance of flowers, marvel at the detailed murals portraying scenes from Lord Krishna’s life, and bask in the tranquility of this serene paradise.

🙋🏻‍♀️ FAQs About Best Tourist Places In Jaipur

When you’re planning a trip to Jaipur, there are often a lot of questions that come to mind. Here are some of the most commonly asked questions, along with their answers:

A. Jaipur offers various modes of transportation, including taxis, auto-rickshaws, and cycle rickshaws, making it easy to explore the city’s attractions.

A. Don’t miss the opportunity to savor traditional Rajasthani delicacies like Dal Baati Churma, Ghewar, and Laal Maas during your visit to Jaipur.

A. Jaipur hosts several vibrant festivals throughout the year, including the renowned Jaipur Literature Festival and the colorful Teej festival, offering visitors a glimpse into Rajasthan’s rich cultural heritage.

A. Yes, Jaipur offers a range of budget-friendly accommodation options, as well as affordable dining and transportation choices, making it accessible to travelers with varying budgets.

A. Amer Fort is considered the top tourist destination in Jaipur, known for its historical significance and architectural splendor.

A. While 2 days can provide a glimpse of Jaipur’s main attractions, extending your stay allows for a more comprehensive exploration of the city’s cultural and historical treasures.

A. The Pink City area, including the Old City and its surrounding areas, is considered one of the best areas to stay in Jaipur due to its proximity to major attractions, vibrant markets, and cultural sites.

With its fascinating blend of history, culture, and hospitality, Jaipur beckons travelers to embark on a journey of discovery and exploration. From majestic forts to serene gardens and vibrant bazaars, the Pink City captivates visitors with its timeless allure and undeniable charm. Whether you’re a history buff, a food enthusiast, or a nature lover, Jaipur promises an enriching experience that will leave a lasting impression on your heart and soul

Also, don’t forget to book your personalized holiday package with Fiery Trippers . Let us make your vacation a romantic as well as a dreamy getaway.

Best Places To Visit In Haridwar

What is the famous of Haridwar? 🪔 15 Best Places To Visit In Haridwar For Perfect Religious Experience!

Most Famous Temples In India

What is the significance of temples in Indian culture? 🛕15 Most Famous Temples In India: Exploring Spiritual Marvels

Best Places To Visit In Goa

Is Goa safe for solo travelers? 🏝️15 Best Places To Visit In Goa For Magnificent Vacations!

Avatar of Rahul Siddharth

Rahul Siddharth

He is a dedicated travel writer with a wealth of 10 Years + experience that enriches his narratives. He holds a degree in Hospitality and Hotel Administration from IHM Dehradun, which he couples with hands-on expertise in the field. Drawing from his diverse experiences, Rahul's writings offer readers a captivating glimpse into the world of travel. Embark on a journey of exploration and inspiration with Rahul as your guide. Read More

1 thought on “Is it safe to travel to Jaipur alone? 🐪 20 Tourist Places In Jaipur To Visit: Uncover the Top Attractions”

Very Nice and informative article

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

NVSHQ Hindi

NVSHQ Hindi

सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी

जयपुर के दर्शनीय स्थल: Jaipur Tourist Place to Visit in Hindi

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जयपुर के दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी को साझा करने जा रहे है। यदि आप घूमने का शौक रखते है तो जयपुर सिटी घूमने के लिए एक बेहतर स्थल है। जयपुर राजस्थान की राजधानी है, यह सिटी संस्कृति विरासत एवं मोह लेने वाली इमारतों की ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on 20 April 2024

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जयपुर के दर्शनीय स्थल के बारे में जानकारी को साझा करने जा रहे है। यदि आप घूमने का शौक रखते है तो जयपुर सिटी घूमने के लिए एक बेहतर स्थल है। जयपुर राजस्थान की राजधानी है, यह सिटी संस्कृति विरासत एवं मोह लेने वाली इमारतों की भूमि है। यहाँ के महलों एवं वास्तुकला देख आप जीवन भर जयपुर शहर की यात्रा को नहीं भूल पाएंगे। राजस्थान के इस शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। यहाँ पर लोग देश विदेशों से घूमने आते है। तो आइये जानते है Jaipur Tourist Place To Visit in Hindi से जुड़ी जानकारी को विस्तार रूप से की आप जयपुर शहर में कौन-कौन से दर्शनीय स्थल की यात्रा कर सकते है। जयपुर शहर आप ऐरोप्लेन, ट्रेन एवं बाय रोड बस से सफर कर सकते है।

जयपुर के दर्शनीय स्थल | Jaipur Tourist Place To Visit In Hindi

जयपुर के दर्शनीय स्थल

Jaipur Tourist Place – जयपुर शहर में कई सारे पर्यटन स्थल है जहाँ पर प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग देश विदेशों से घूमने के लिए इस शहर में आते है। इस शहर में यह आकर्षक स्थल पर्यटकों को ना केवल आनंदित महसूस कराता है ,बल्कि एक अलग और खूबसूरत दुनिया का अभाव भी कराता है।

Jaipur City

जयपुर राजस्थान राज्य की राजधानी है। यह आमेर के शासक महाराज जय सिंह 2 ने 18 नवम्बर 1726 को इस शहर की स्थापना की थी। उन्होंने इस शहर का नाम अपने नाम से रखा था, जयुपर शहर को Pink City (गुलाबी शहर) के नाम से जाना जाता है। यदि आप पैलेस, महल एवं राजा महाराजाओं की जीवन शैली से जुड़ी बीते युग की कहानी पसंद है तो आपके लिए जयपुर शहर से बेहतर घूमने के लिए कोई शहर हो ही नहीं सकता है। जयपुर में कई सारे बड़े महल, किले ऐसे है जिनकी वास्तुकला आपको अचंभित कर सकती है। घूमने के पर्पस से यह शहर पर्यटकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

Jaipur City के सभी राजा महाराजाओं वाले महल अब होटल में परिवर्तित हो चुके है। यदि आप राजा की तरह जीवन शैली को एक बार महसूस करना चाहते है तो इन होटलों में रखकर इसका आंनद ले सकते है। यहाँ आपको जीवन भर का एक अलग ही अनुभव महसूस होगा। जयपुर शहर में यात्रा करने के दौरान आपको जयपुर में रजवाड़ों की मेहमान नवाजी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। यह शहर देश भर में भव्य महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है। वेल्स के प्रिंस के स्वागत में इस शहर को 1876 में गुलाबी रंग से सजाया गया था। तभी से इस शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है। यह भारत देश का वह पहला शहर है जिसे योजनाबद्ध तरीके मानव द्वारा निर्मित किया गया है। यहाँ हर महल में उचित ढंग से वेंटिलेशन की सुविधा उपलब्ध की गयी है हर महल में कारीगरों की वास्तुकला देख आप अचंभित रह जायेंगे।

WhatsApp

यह भी देखें :- उत्तराखंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें

जयपुर के दर्शनीय स्थल लिस्ट | Jaipur Tourist Place to Visit in Hindi

हमारे द्वारा यहाँ नीचे जयपुर शहर के सभी दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी दी गयी है। आप नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार देख सकते है की राज्य में घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान कौन सा है, एवं उस स्थान की खासियत क्या है।

बिना पैसे के जल्दी अमीर कैसे बने ?

बिना पैसे के जल्दी अमीर कैसे बने? (Amir Kaise Bane) | How To Be Rich In Hindi

सिटी पैलेस (City Palace)

सवाई जय सिंह जी के द्वारा इस पैलेस की स्थापना 1729 से 1732 AD के मध्य में की थी। यह जयपुर के सबसे फेमस पैलेस में से एक प्रमुख स्थल है। सिटी पैलेस में चंद्र महल, दीवान-ए-खास, प्रीतम निवास चौक, महारानी पैलेस, दीवान-ए-आम, गोविन्द देव जी मंदिर, भग्गी खाना, मुबारक महल आदि सम्मिलित है। चंद्र महल को म्यूजियम में परिवर्तित किया गया है, जहां हथकरघा उत्पाद और अन्य समान मौजूद है। यह सभी चीजे राज्य की संस्कृति विरासत का उल्लेख करती है। वास्तुकला को देख कर आप अभिमंत्रित हो जायेंगे, City Palace यात्रा भ्रमण के दौरान आप खुद को आनंदित महसूस करेंगे।

हवा महल (Hawa Mahal)

महाराजा सवाई प्रताप सिंह जी के द्वारा इस महल का निर्माण 1799 में करवाया गया। यह जयपुर का एक आकर्षक महल है, जिसमें हवा के आने जाने (Commuting) के लिए 953 खिड़कियाँ है। इन खिड़कियों की वजह से ही इसे हवा महल का नाम दिया गया है। इस इमारत में ऊपर जाने के लिए 5 मंजिला सीढ़ी का निर्माण नहीं किया गया है, इसमें ऊपर जाने के लिए ढलान की व्यवस्था से ऊपर जाया जा सकता है। पौराणिक जानकारी के अनुसार कहा गया है की इसे राजपूताना महिलाओं के लिए बनवाया गया था। वह इसलिए क्यों की उन्हें कोई ना देख सके और वह महल के अंदर से ही पुरे शहर के भीतर क्या चल रहा है वह सभी चीजों को हवा महल के भीतर से देख सकते थे। इस महल को लाल एवं गुलाबी पत्थरों से बनाया गया है। इस महल में पुरातात्विक संग्रहालय (archaeological museum) है। यदि आप जयपुर यात्रा के लिए जाते है तो इस महल में अवश्य विजिट करें।

जंतर मंतर वेधशाला (Jantar Mantar Observatory)

महाराजा जय सिंह जी के द्वारा इस वेधशाला का निर्माण किया गया, यह विश्व की सबसे बड़ी वेधशालाओं में से एक है। यहाँ खगोल विद्या वेधशाला में दुनिया के सबसे बड़ी धूप घड़ी (solarium) है। महाराजा जय सिंह द्वितीय को खगोल विद्या में अधिक रुचि होने के कारण उन्होंने इस वेधशाला का निर्माण किया है। इस वेधशाला में वास्तुकला, खगोल विज्ञान, दर्शन आदि सहित विभिन्न विषयों की जानकारी उपलब्ध है।

इस वेधशाला के निर्माण के समय में ज्यामितीय डीवाईस भी उपलब्ध था, इस डिवाइस के द्वारा समय का माप किया जाता था। Geometric Device के अनुसार Planetarium की स्थिति को चेक किया जाता था और सबसे बड़े स्टार की आसपास कक्षाओं का Observation किया करते थे। इन खगोलीय उपकरणों ने विश्व भर के खगोलविदों (astronomers) और architect को अपनी ओर काफी आकर्षित किया था।

अम्बर किला (Amber Fort)

यह किला आमेर में स्थित है जिसे आमेर किले के नाम से भी जाना जाता है। यह जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। राजा मान सिंह जी द्वारा सन 1592 में इस किले की स्थापना की गयी। बाद में इसे राजा जय सिंह प्रथम द्वारा आगे बढ़ाया गया था। Amber Fort निर्माण संगमरमर के पत्थर और लाल बलुआ पत्थर से किया गया है। यह हिन्दू मुस्लिम वास्तुकला के एक मिश्रण का प्रदर्शन करता है। इसका मेन द्वारा पूरब की ओर है, इसके अतरिक्त इसके 3 द्वार और भी है। अमबर पैलेस में 4 आँगन है जहां दीवान-ए-आम भी है। इस पैलेस में पर्यटकों को हाथी की सवारी करने का अवसर मिलेगा यह सवारी पर्यटकों को किले के पुरे दर्शन करवाने में मदद करेगी। बिलकुल शाही अंदाज में आप हाथी की सवारी का लुफ्त उठा सकते है।

नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort) जयपुर के दर्शनीय स्थल

नाहरगढ़ फोर्ट से पूरा जयपुर दिखाई देता है यह अरावली हिल में स्थित है पहले इसे सुदर्शन गढ़ के नाम से जाना जाता था, लेकिन कहा जाता है की यह किला तब बन रहा था जब राजा नाहर सिंह की आत्मा इसके भीतर मौजूद थी जो इसके कार्य निमार्ण को देख रही थी। इसी वजह से इसका नाम Nahargarh Fort रख दिया गया, वर्ष 1734 में इस किले को बनवाया गया फिर बाद में 1864 में इसे आगे बढ़ाया गया था। इस किले में फिल्मों के कुछ दृश्य की शूटिंग भी है है। जिसमें से प्रमुख फिल्म रंग दे बसंती और शुद्ध देशी रोमांस फिल्म है।

जयपुर जू (Jaipur Zoo)

वर्ष 1877 में जयपुर चिड़ियाघर का निर्माण हुआ था, यह चिड़ियाघर मुख्य रूप से 2 पार्ट्स में है, जहाँ पर एक पार्ट पक्षी की प्रजाति का एवं दूसरा पार्ट जानवरों का है। दुनिया भर के 50 से भी अधिक पशु पक्षियों की प्रजाति इस चिड़ियाघर में मौजूद है। इस चिड़ियाघर में 550 से अधिक जानवर रहते है, वर्ष 1999 में यहाँ पर घड़ियाल प्रजनन फार्म की स्थापना की गयी यह फार्म भारत का चौथा सबसे बड़ा फार्म है।

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)

जयगढ़ किला चील के टीले अरावली रेंज में स्थित है। इस किले से आमेर पैलेस भी दिखाई देता है, जय सिंह द्वितीय जी के द्वारा वर्ष 1726 में आमेर पैलेस की सिक्योरटी के लिए इसका निर्माण किया गया। इस किले को इन्ही का नाम दिया गया, इस किले का स्ट्रक्चर आमेर पैलेस जैसे ही है इसको विजय किले के नाम से जाना जाता है।

रामगढ़ लेक (Ramgarh Lake) जयपुर के दर्शनीय स्थल

यह एक मानव निर्मित लेक है जो जमवा रामगढ़ के निकट स्थित है। सन 1982 में एशियन गेम्स में नौकायन का इवेंट इसी लेक में हुआ था। जयपुर शहर से यह लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरसात (rain) के समय यह झील पूरी तरह से पानी से भर जाता है। इस समय लोगो के यह पिकनिक स्पॉट के रूप में बन जाता है।

जयपुर के दर्शनीय स्थल से संबंधित प्रश्न उत्तर

Jaipur tourist place में पर्यटन किस प्रकार यात्रा कर सकते है .

पर्यटन अपनी सुविधा के अनुसार Jaipur Tourist Place में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, एवं वायु मार्ग से इस शहर में पहुंचकर यात्रा कर सकते है।

जयपुर शहर की खासियत क्या है जो पर्यटन यहाँ घूमने के लिए आते है?

जयपुर राजा महाराजों की भूमि है जो पौराणिक राजाओं की जीवन शैली का व्याख्या करती है इस शहर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। यह शहर राजाओं के महल एवं उनकी वास्तुकला के लिए काफी चर्चित शहर है।

जयपुर शहर की स्थापना कब और किसके द्वारा की गयी ?

राजा जय सिंह द्वितीय ने वर्ष 1727 में जयपुर शहर की स्थापना की। इन्हीं राजा के नाम से इस शहर का नाम जयपुर रखा गया।

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें | How to apply online for Birth Certificate

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें | How to apply online for Birth Certificate

Photo of author

Dhruv Gotra

Leave a Comment Cancel reply

अभी-अभी.

ई-लाभार्थी बिहार E-labharthi Bihar: Payment Status, elabharthi.bih.nic.in List, Certificate Validation

बिहार

ई-लाभार्थी बिहार e-labharthi bihar: payment status, elabharthi.bih.nic.in list, certificate validation.

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना, (पंजीकरण) कन्या शादी सहयोग योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची

राजस्थान

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (पंजीकरण) कन्या शादी सहयोग योजना ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता सूची.

Mahangai Rahat Camp Registration 2023 | महंगाई राहत कैंप योजना | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान

राजस्थान , न्यूज

Mahangai rahat camp registration | महंगाई राहत कैंप योजना | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान.

Haryana Dayalu Yojana: हरियाणा दयालु योजना | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ

न्यूज , हरियाणा

Haryana dayalu yojana: हरियाणा दयालु योजना | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ.

दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म ऐसे भरें - Ladli Yojana Delhi Online Registration

राज्य सरकार की योजनाएं , दिल्ली

दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म ऐसे भरें – ladli yojana delhi online registration.

SBI Pension Seva Portal | Online Pensioner Registration & Login, Pension Slip Download

जानकारी

Sbi pension seva portal | online pensioner registration & login, pension slip download.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

  • Ambedkar Nagar
  • Bulandshahr
  • Farrukhabad
  • Kanpur Dehat
  • Kanpur Nagar
  • Lakhimpur Kheri
  • Maharajganj
  • Muzaffarnagar
  • Sant Kabir Nagar
  • Sant Ravidas Nagar
  • Shahjahanpur
  • Siddharthnagar
  • लोकसभा चुनाव 2024
  • राज्यसभा चुनाव
  • विधानसभा चुनाव
  • मध्य प्रदेश
  • आंध्र प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश
  • फोटो स्टोरीज़

Newstrack

TRENDING TAGS :

Jaipur tourist places: पिंक सिटी जयपुर में जमकर करें मौज, जानें घूमने, खाने और शॉपिंग के स्थानों तक सब कुछ, jaipur famous tourist places: चलिए जानते हैं जयपुर में घूमने वाली जगहों के बारे में।.

Richa Vishwadeepak Tiwari

Jaipur Visit Food and shopping Places (Photos - Social Media) 

Jaipur Famous Tourist Places: जयपुर 'द पिंक सिटी' के नाम से मशहूर भारत का एक ऐसा शहर है, जिसे नज़दीक से देखने की चाहत हर किसी की होती है। घुम्मकड़ लोगों की गुड लिस्ट में इस शहर का नाम न हो। ऐसा हो ही नहीं सकता। यूं तो यह शहर अपने महलों, किलों और विरासतों के लिए जाना जाता है। चलिए आज यहां के प्रसिद्ध स्थानों, फूड पॉइंट्स और शॉपिंग स्ट्रीट के बारे में जानते हैं। जयपुर राजस्थान की राजधानी है। यह शहर राजस्थान के पृथ्वीराज चौहान के बद्ध भाई जयपाल से नामकरण की गई थी और बाद में इसका नाम जयपुर रखा गया। यह शहर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है और “रंगीला” और “रंगों का शहर” के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी स्थापना 1727 ईसा में सवाई जय सिंह द्वारा किया गया था और यह भारत का पहला योजनाबद्ध शहर था। यहां आपको बहुत सारी ऐसी जगहें मिल जाएगी। जहां आप अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता सकते हैं।

हवा महल (Hawa Mahal)

अगर आप जयपुर आ रहे हैं तो हवा महल (Hawa Mahal) जरूर घूमने जाए. भारत में स्थित एक प्रसिद्ध आर्किटेक्चर धरोहर है. यह जयपुर के भव्य नगरीय भवनों का एक हिस्सा है और राजपूत शासकों द्वारा बनवाया गया था. इस महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वितीय ने 1799 में शुरू किया था. इसे राजपूतों के महाराजा की विशाल भवनों की शृंगारी रास्ता के रूप में बनाया गया था ताकि महिलाएं शहर के विभिन्न भागों में अवसर और आयोजनों को देख सकें, बिना बाहर जाए.यह महल पांच मंजिलों पर बना है और इसमें 953 जालियां और छतरी हैं. हवा महल को भारत के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है और विदेशी और देशी पर्यटकों को खींचता है।

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort)

जयगढ़ किला (Jaigarh Fort) जयपुर शहर के निकट स्थित एक महत्वपूर्ण इतिहासिक क़िला है. यह राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध किले में से एक है और इसे विशेष रूप से शक्तिशाली रणनीतिकला, बड़े तोपों और खगोलीय अभियांत्रिकी के लिए जाना जाता है. जयगढ़ क़िला का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंग्ह द्वितीय द्वारा 18वीं सदी में किया गया था. यह क़िला मुख्य रूप से महाराजा जय सिंग्ह के राजसत्ता और साम्राज्य की सुरक्षा के लिए बनवाया गया था. जयगढ़ क़िला भवन के रूप में नहीं, बल्कि एक विजयी युद्ध परीक्षा के रूप में जाना जाता है. यहां बड़े तोपों, महापाउडर मगज़ीनें, और खगोलीय अभियांत्रिकी इत्यादि के साथ संपूर्ण विद्युतीकरण बनाया गया था. जयगढ़ क़िला में सूरज मंदिर भी है, जो आरामदायक ध्यान के लिए जाना जाता है. यहां से आप आमेर फोर्ट, में तालाब, जल महल, और पिंटू खाड़ी का खूबसूरत परिदृश्य देख सकते है।

Jaigarh Fort

जंतर मंतर (Jantar Mantar)

जयपुर में जंतर मंतर दर्शनीय पर्यटन स्थल है, क्योंकि इसमें 27 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे बड़ा पत्थर धूपघड़ी यानी सनडायल (विराट सम्राट यंत्र) है। इस स्थान का निर्माण पुराने समय में खगोलीय अतिथियों को देखने के लिए और सभी तरह की खगोलीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया गया था। पुराने समय में जब घड़ियां और कंपास नहीं होते थे उस समय पर जंतर मंतर में बने यह यंत्र बहुत ज्यादा उपयोग में लाए जाते थे। जयपुर के स्थित ऐतिहासिक स्थल का महत्व और ज्यादा इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि यह हमें अपने पुराने समय में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक और उनके काम करने के बारे में बहुत कुछ दिखाता है. जंतर मंतर एक ऐसी ऐतिहासिक इमारत है जो सीधे तौर पर यह बताती है कि पुराने समय में भी जयपुर बहुत ज्यादा विकसित नगर था.महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा 1734 में निर्मित जंतर मंतर, एक खगोलीय वेधशाला है. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है.

Jantar Mantar

गलताजी मंदिर (Galtaji Temple)

सूर्य देव, हनुमान और बालाजी को समर्पित गलताजी मंदिर जयपुर में एक हिंदू तीर्थ स्थल है। विशाल मंदिर परिसर में शामिल हैं तीर्थस्थल, पवित्र तालाब, मंडप और प्राकृतिक झरने। नक्काशी से डिजाइन की गयी दीवारों पर सजी कलात्मक पेंटिंग्स मंदिर को भव्य हवेली जैसा रूप देती हैं। वैसे गलताजी मंदिर एक बड़े मंदिर परिसर, जिसमे अनेकों अन्य मंदिर भी हैं, का हिस्सा है। अरावली पहाड़ियों में यह मंदिर एक संकरे पहाड़ के भीतर बना है। दीवारों और छतों को भित्तिचित्रों से सजाया गया है। छतरियो का जटिल डिज़ाइन जालियां इसकी खूबसूरती बढ़ाती हैं। परिसर में बड़ी संख्या में आने वाले बंदरों की वजह से मंदिर को ‘बंदर मंदिर’ भी कहा जाता है. इसे स्थानीय तौर पर ‘गलवार बाग’ गलताजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इसे सूर्य देव के मंदिर के रूप में जाना जाता है|

Galtaji Temple

बिड़ला मंदिर (Birla Mandir)

बिड़ला मंदिर, जिसे लक्ष्मी नारायणन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, सफेद संगमरमर से बनाया गया है। इस भव्य मंदिर में भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी और अन्य हिंदू देवी-देवताओं की सुंदर रूप से गढ़ी गई मूर्तियां हैं जो नक्काशी का अनूठा नमूना हैं। गीता और उपनिषदों के प्राचीन उद्धरण इसकी दीवारों को सुशोभित करते हैं। यह आकर्षक मंदिर मोती डूंगरी पहाड़ी के तल पर एक ऊंचे मैदान पर स्थित है।

Birla Mandir

नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort)

1734 में सवाई राजा जयसिंह द्वारा यह बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन किला बनाया गया। इस किले के निर्माण के मुख्य उद्देश्य के बारे में बात की जाए तो वह आमेर की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आज भी पर्यटक जब यहां पर आते हैं तो किले में इस्तेमाल की गई वास्तुकला उन्हें बहुत ज्यादा आकर्षित करती हैं। नाहरगढ़ किले के ऐतिहासिक खंड के भीतर स्थित, नाहरगढ़ जैविक उद्यान बच्चों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक जरूरी जगह है। 2016 में, राम निवास जयपुर चिड़ियाघर को नाहरगढ़ जैविक पार्क में स्थानांतरित कर दिया गया था। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव सफारी के दौरान विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखा जा सकता है। सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रजातियों में रॉयल बंगाल टाइगर, लकड़बग्घा, तेंदुआ, मगरमच्छ, सुस्त भालू, हिमालयी काला भालू और पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं। एक बड़े स्थान में फैला यह पार्क ग्रेनाइट चट्टानों, पत्थर की चट्टानों और शुष्क पर्णपाती और उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों से बना है।

Nahargarh Fort

यहां करें शॉपिंग (Do Shopping Here)

जोहरी बाजार (johri bazaar).

यह बाजार जयपुर का प्रसिद्ध गहनों का बाजार है जिसमें मुख्य रूप से सोने, चांदी, पत्थरों, ज़र्कॉन और गुलाबी पत्थरों से बने आभूषण मिलते हैं। यहां विभिन्न शॉप्स और ज़र्वर्स की विशालता आपको महज़ूरी खरीदने का मौका देती है. यहां बाड़ी चौपड़ शहर है। यह मुख्य व्यापारिक और जारी इलाका है। यहां आप प्राचीन राजस्थानी कला, वस्त्र, पर्दे, जूते, अलंकारी उत्पाद, पुतले और अन्य स्थानीय आभूषण खरीद सकते हैं। इसके अलावा बापू बाजार है। स्थानीय राजस्थानी कपड़ों के लिए यह प्रसिद्ध है। यहां आप कढ़ाई वाले वस्त्र, लहरिया, बांधनी, साड़ी, सूट और अन्य राजस्थानी ड्रेस खरीद सकते हैं।

Johri Bazaar

जयपुर शिल्प ग्राम (Jaipur Shilp Gram)

जयपुर शिल्प ग्राम एक संगठित हस्तकला बाजार है जो राजस्थान की लोकसंस्कृति, कला और शिल्पों को प्रदर्शित करता है। यह बाजार जयपुर के सिंहों की चौराही के निकट स्थित है और जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। शिल्प ग्राम में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये हुए शिल्पकारों और कलाकारों द्वारा निर्मित राजस्थानी हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन होता है। यहां आपको पांचों मुख्य कला विभागों के उत्पाद, जैसे कि प्राचीन राजस्थानी बंधनी, पट्टी, मोज़ड़ी, संगठनी और विभिन्न प्रकार के शिल्प उत्पाद मिलते हैं। शिल्प ग्राम में विभिन्न वस्तुएं, जूते, पर्दे, रुमाल, गुलाबी चादर, पुष्कर की विभिन्न आभूषण, विरासत बांधनी साड़ी, चांदी और जरकन जैसे आकर्षक उत्पाद खरीदे जा सकते हैं। इस संगठित हस्तकला बाजार में शिल्पकार अपने प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हैं और यहां पर बेहद कला से संबंधित उत्पाद मिलते हैं जिन्हें आप अपने घर को सजाने और उपहार के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

Jaipur Shilp Gram

बापू बाज़ार (Baapu Bazaar)

यह जयपुर की फैशन स्ट्रीट है। स्कर्ट, लेहरिया स्टोल और खास जयपुरी ऊनी कपड़ों और शॉल के शानदार कलेक्शन के साथ, यह वह जगह है जहाँ आपको सबसे खूबसूरत चीज़ों पर सबसे बढ़िया डील मिल सकती है। बापू बाज़ार में लाख के आभूषण बेचने वाली कई दुकानें भी हैं- राजस्थान से ज़रूर खरीदें।

Baapu Bazaar

नेहरू बाज़ार (Nehru Bazaar)

जयपुर में एक और महत्वपूर्ण शॉपिंग डेस्टिनेशन नेहरू बाज़ार है। अगर आप खूबसूरत राजस्थानी मोजरी खरीदना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे अच्छी है। यहाँ अलग-अलग रंगों और स्टाइल की मोजरी मिलती हैं और आपके पास चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प होंगे। नेहरू बाज़ार में हाथ से प्रिंट किए गए ड्रेस मटीरियल और बांधनी दुपट्टे भी किफ़ायती दामों पर मिलते हैं।

Nehru Bazaar

यहां मिलेंगे स्वादिष्ट व्यंजन (Best Food Of Jaipur You Will Get Here)

दाल बाटी चूरमा, विरासत रेस्तंरा (dal bati churma, heritage restaurant).

दाल-बाटी-चूरमा के बिना राजस्थान की यात्रा अधूरी मानी जाती है। बाटी को आटे के प्रयोग से तैयार कर घी में डुबाकर परोसा जाता है। चूरमा एक मीठा व्यंजन है, जो आटे, चीनी इत्यादि के उपयोग से बनाया जाता है। वहीं दाल करी या सूप की तरह होती है। यह डिश आपको जयपुर के किसी भी कोने में आसानी से मिल जाएगी। फिर भी किसी ख़ास जगह की बात की जाए, तो विरासत रेस्तंरा एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

रावत मिष्ठान भंडार (Rawat Mishthan Bhandar)

प्याज़ कचौरी राजस्थान की ख़ास चीज़ों में से एक है। बड़ी दुकानों से लेकर सड़क किनारे मौजूद छोटे-छोटे स्टॉल्स में ये हर जगह आपको मिल जाएंगी। जयपुर का रावत मिष्ठान भंडार इसके लिए ख़ासा लोकप्रिय है। यूं तो यह एक मिठाई की दुकान है, जहां 50 से अधिक किस्म की मिठाइयां मौजूद हैं। मगर यहां की प्याज़ कचौरी की बात ही कुछ और है।

घेवर, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार (Ghewar Laxmi Mishthaan Bhandar)

घेवर जयपुर की पसंदीदा मिठाईयों में से एक है। पारंपरिक रूप से इसे तीज महोत्सव के समय तैयार किया जाता है। यह डिस्क के आकार का होता है, जिसे तेल, आटे और चीनी के सिरप से बनाया जाता है। जयपुर के बाहर भी यह ख़ासा प्रसिद्ध है।

चावला और नंद के गोलगप्पे (Chawal Aur Nand Ke golgappas)

गोलगप्पा, नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाए। जयपुर में इनके लिए आप नंद और चावला को चुन सकते हैं। फ़ैशन स्ट्रीट पर मौजूद ये दोनों स्टॉल कई तरह के मसालेदार, मीठे और चटपटे गोलगप्पों के लिए जाने जाते हैं। वैसे दोनों में ज़्यादा अच्छा कौन है। इसकी पुष्टि के लिए दोनों स्टाल्स पर गोलगप्पों को आज़माएं. फिर तय करें।

मसाला चाय, गुलाब जी चायवाला (Masala Tea)

यदि आप हमेशा एक शानदार चाय की खोज में रहते हैं, तो जयपुर के गणपति प्लाज़ा के सामने मौजूद गुलाब जी चायवाला पर जाकर आपकी खोज पूरी हो सकती है। यहां की मसाला चाय का दूर-दूर तक कोई सानी नहीं है। यहां चाय की चुस्कियों के साथ आप लोगों को दिन का आनंद लेते हुए देख सकते हैं। अगर आप इस शहर में हैं, तो यह जगह आपका दिन बना सकती है।

' style=

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

jaipur tourist place in hindi

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

FB Share

Please Click on allow

  • Change Font Size A A A
  • Change Language हिंदी | Hindi
  • Focus on Story
  • cooking Tips
  • World Cuisine
  • Food & Drinks
  • Restaurant Review
  • Best Recipes

Jaipur In 24 Hours: Exploring The City's Foodie Stops, Bazaars And Historical Gems

Jaipur travel ideas: we have carefully curated a list of the top places in the pink city that should be on your bucket list.

Jaipur In 24 Hours: Exploring The City's Foodie Stops, Bazaars And Historical Gems

  • Jaipur has a rich architectural and food history.
  • Learn what all you can do in a day's time at the Pink City.
  • Read on to know more.

Latest and Breaking News on NDTV

Start With Breakfast At 9:00 AM

2. gulab ji chai, 3. sanjay omelette, bapu nagar.

Jantar Mantar, Jaipur.

Explore The City At 11:00 AM

1. hawa mahal, badi choupad, 2. city palace, gangori bazaar, 3. jantar mantar, gangori bazaar.

View this post on Instagram A post shared by Samode Hotels India (@samode_hotels)

Afternoon Gastronomic Indulgence At 3:00 PM

1. samode haveli, gangapole, 2. niros, mi road, 3. masala ministry, c-scheme.

Latest and Breaking News on NDTV

Evening Escapades At 4:30 PM

1. albert hall museum, ram niwas garden, 2. shop at johari and chandpol bazaar, 3. amer fort, amer.

View this post on Instagram A post shared by Suvarna Mahal (@suvarnamahal)

Savour Dinner at 8:00 PM

1. 1135 ad, amer, 2. suvarna mahal, rambagh palace, 3. bar palladio, narayan singh circle, bonus: a short trip to chokhi dhani.

View this post on Instagram A post shared by Chokhi Dhani Dubai | Best Indian Restaurant In Dubai (@chokhidhanidubai)

Chokhi Dhani, Tonk Road

About Nikita Nikhil Meet Nikita, a passionate soul with an insatiable love for two things in life: Bollywood and food! When she's not indulging in binge-watching sessions, Nikita can be found behind the lens capturing moments or expressing her creativity through painting.

  • Jaipur Restaurants
  • 24 Hours In Jaipur

Listen to the latest songs , only on JioSaavn.com

  • Select Languages
  • हिंदी | Hindi
  • Summer Recipes
  • Summer Drinks
  • Diet And Health Tips
  • Expert Diet Tips
  • Weight Loss-Friendly Recipes
  • Drinks Recipes
  • Web Stories
  • Home Remedies
  • Nutritionists Speak
  • WORLD EDITION
  • INFLUENCERS

IMAGES

  1. 25 BEST Places to Visit in Jaipur (2020 Guide)

    jaipur tourist place in hindi

  2. Hawa Mahal in Jaipur

    jaipur tourist place in hindi

  3. 20 Most Famous Places to Visit in Jaipur

    jaipur tourist place in hindi

  4. 11 Top Historical Places in Jaipur with Timings & Entry Fee

    jaipur tourist place in hindi

  5. 13 Top Jaipur Attractions and Places to Visit

    jaipur tourist place in hindi

  6. 8 Interesting Facts of Hawa Mahal in Jaipur In Hindi

    jaipur tourist place in hindi

VIDEO

  1. Jaipur tourist places #travel #india #rajasthan

  2. Jaipur Place #tourism #jaipur #jaipurcity

  3. Jaipur || Jaipur Tourist Place || Jaipur Travel Guide & Jaipur Tour || Jaipur vlog || Rajasthan

  4. Jaipur tourist place visit| jaipur travel guide| Amer fort jaipur| jaipur budget tour plan

  5. Where is This Place in Jaipur #jaipurplaces #travel #touristattraction

  6. Jaipur Tourist places #travel #rajasthan Exploring

COMMENTS

  1. पिंक सिटी जयपुर में घूमने की 10 खास जगह

    Places To Visit In Jaipur In Hindi : 'पिंक सिटी' जयपुर राजस्थान राज्य की राजधानी और एक प्रमुख पर्यटन शहर है। यह शहर अपने शानदार किले, महलों, राजसी इमारतों, इतिहास और वीरता की ...

  2. जाने 20+ जयपुर में घूमने की जगह, जो आपका सफर यादगार बना देंगे

    जयपुर में घूमने की जगह (Jaipur Me Ghumne ki Jagah) जयपुर में आपको कई प्राचीन किले तथा राजभवन देखने को मिल जाते हैं, जो आपको राजस्थानी संस्कृत और उसके ...

  3. जयपुर में घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान और करने के लिए कुछ यादगार चीजें

    अल्बर्ट हॉल संग्रहालय (Albert Hall Museum) जल महल (Jal Mahal) जयपुर में घूमने वाली जगहें: जयगढ़ किला (Jaigarh Fort) जयपुर में घूमने की जगहें: सिटी पैलेस (City Palace ...

  4. Top 50] जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

    झालाना तेंदुआ संरक्षण रिजर्व - Jhalana Leopard Conservation Reserve Jaipur in Hindi. जयपुर के दर्शनीय स्थल गुलाबी शहर - Places to visit in jaipur Pink City in Hindi. पन्ना मीना का कुंडी - Panna Meena Ka ...

  5. 40 जयपुर के दर्शनीय स्थल जहाँ आप राजपूत महाराजाओं का इतिहास जान पाऐंगे

    और जानें: Places to Visit in Jaipur in 2 Days. 40. चांदपोल (Chandpole) ... 20 Mysterious Places In India To Visit In 2024 More Bizarre Than The Bermuda Triangle. 10 Scariest Roads In India That Are A Driver's Nightmare. 101 Places To Visit In India Before You Turn 30 in 2024 ...

  6. Jaipur Tourist Places in Hindi

    जयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों या पर्यटन स्थलों की सूची (List of Jaipur Tourist places in Hindi) 1. हवा महल (Hawa Mahal) 2. नाहरगढ़ किला (Nahargar Fort) 3. आमेर (आंबेर किला) 4. सिटी ...

  7. जयपुर में घूमने की 25 सबसे खूबसूरत जगह

    जयपुर की प्रसिद्ध जगह गलताजी. 9. जयपुर में घूमने की जगह अल्बर्ट हॉल म्यूजियम. 10. जयपुर की खूबसूरत जगह हथनी कुंड. 11. जयपुर का प्रसिद्ध ...

  8. जयपुर में घूमने के लिए पर्यटक स्थल

    हवा महल के बारे में जानकारी - About Hawa Mahal Jaipur in Hindi. Hawa Mahal Jaipur Rajasthan का प्रसिद्ध 'पैलेस माना जाता है वायु के लिए हवा महल, जयपुर शहर के प्रमुख पर्यटक ...

  9. Top 14] जयपुर में घूमने की सबसे अच्छी जगह

    जयपुर में घूमने की जगह कनोटा बांध - Places to visit in Jaipur Kanota Dam n Hindi. जयपुर के दर्शनीय स्थल बैराठ - Jaipur Sightseeing Bairath in Hindi. जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल ...

  10. जयपुर में घूमने के लिए शीर्ष 10 स्थान

    जयपुर में १० प्रमुख पर्यटन स्थल | Top 10 places to visit in Jaipur. सो दोस्तों ये वो दस जगह हैं जयपुर में जो आपको जरूर देखना चाहिए अगर आप जयपुर यात्रा पे हैं।

  11. Jaipur Tourism Place,हवा महल से लेकर सिटी पैलेस तक, बेहद खूबसूरत है

    Famous Places In Jaipur In Hindi; ... Jaipur city palace in Hindi. सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे मशहूर पर्यटक आकर्षणों में से एक है। आपको बता दें, इस महल को 1729 से 1732 के बीच ...

  12. पिंक सिटी जयपुर घूमने के लिए खूबसूरत जगहे: Top 20 Jaipur Famous Tourist

    Top 20 Jaipur Famous Tourist Places In Hindi - जयपुर में घूमने की जगह . आइए अपने Blog (Top 20 Jaipur Famous Tourist Places In Hindi) में आगे बढ़ते हैं और जयपुर में घूमने लायक और लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले कुछ ...

  13. Jaipur Top 10 Tourist Places In Hindi || Jaipur Tourism

    Hello Friends,We are back with the another exciting video, yesss orrr iss bar ham janege "The Pink City Of India" , ji ha dosto ham bat krenge jaipur ke bare...

  14. Jaipur Tourism: जयपुर में घूमिए ये 3 जगहें, दुनियाभर से आते हैं टूरिस्ट

    Tourist Destinations in Jaipur: अगर आप गुलाबी नगरी जयपुर जा रहे हैं तो वहां की प्रसिद्ध जगहों ...

  15. जयपुर में घूमने की जगह

    मुख्यपृष्ठ Places to Visit in Jaipur जयपुर में घूमने की जगह ... जयपुर में घूमने की जगह - Top 10 Jaipur Tourist Places in Hindi. person Nilam Patel. सोमवार, अप्रैल 10, 2023. 0.

  16. 100 किमी के भीतर जयपुर के पास पर्यटन स्थल

    ये सभी पर्यटन स्थल की गिनती जयपुर के ऐतिहासिक स्थल में भी होती है। आइये जानते हैं top 10 Jaipur tourist places with name in Hindi विस्तार से।. 1. जयपुर सिटी पैलेस (City ...

  17. Famous Tourist Places of Jaipur in Hindi.

    सिटी पैलेस जयपुर - City Palace, Jaipur in Hindi. खाटू श्याम जी मंदिर - Shri Khatu Shyam Ji Mandir, Jaipur in Hindi. जय गढ़ किला - Jaigarh Fort, Jaipur in Hindi. चौकी ढाणी जयपुर - Chokhi Dhani, Jaipur in Hindi. अल्बर्ट ...

  18. सिटी पैलेस जयपुर के बारे में जानकारी

    Jaipur City Palace In Hindi : सिटी पैलेस गुलाबी शहर (Pink City) कहे जाने वाले जयपुर के केंद्र में स्थित एक प्रसिद्ध महल या पैलेस है। जिसे शहर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह ...

  19. Jaipur Tourist Places

    Jaipur is a capital of Rajasthan and also known as pink city. Jaipur is very beautiful and here you can see everything like culture, tradition, art and histo...

  20. 20 Best Tourist Places In Jaipur [2024] With Photos

    7: Jal Mahal. Jal Mahal is located in the middle of Lake Man Sagar and is one of the top places to visit in Jaipur. This 5-story palace has 4 floors submerged under the water, offering a unique underwater viewing experience. The architecture of this Jaipur attraction blends Mughal and Rajput styles.

  21. जयपुर के दर्शनीय स्थल: Jaipur Tourist Place to Visit in Hindi

    Jaipur Tourist Place- जयपुर शहर में कई सारे पर्यटन स्थल है जहाँ पर प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग देश विदेशों से घूमने के लिए इस शहर में आते है। इस शहर में यह ...

  22. Jaipur Famous Tourist Places

    Jaipur Famous Tourist Places: जयपुर 'द पिंक सिटी' के नाम से मशहूर भारत का एक ऐसा शहर है, जिसे नज़दीक से देखने की चाहत हर किसी की होती है। घुम्मकड़ लोगों की गुड लिस्ट में इस ...

  23. Jaipur In 24 Hours: Exploring The Citys Foodie Stops, Bazaars And

    Perhaps one of the most famed places of Jaipur, head over to Chokhi Dhani on Tonk Road - an ethnic village resort that offers a glimpse into rural Rajasthani life. However, for this, cut down your visit to Albert Hall Museum, wrap up your shopping in Johari and Chandpol bazaar in under one hour, and head straight to Amer Fort.