Bundi | बूंदी

बूंदी (Bundi) घूमने की पूरी जानकारी: रंगीन गलियों और भव्य किलों का शहर

राजस्थान के चमकते शहरों में से एक, बूंदी (Bundi), अपने भव्य किलों, रंगीन महलों और समृद्ध इतिहास के लिए जाना जाता है। अरावली पहाड़ियों की तलहटी में बसा यह रमणीय शहर कला, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम पेश करता है।

Table of Contents

बूंदी का परिचय | बूंदी शहर का परिचय | Introduction of Bundi City

राजस्थान के हृदय में बसा हुआ बूंदी शहर, अपने समृद्ध इतिहास, कलात्मक विरासत और मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों के लिए पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यह शहर चंबल नदी की एक छोटी सी सहायक नदी, माही की तट पर बसा है। अरावली पहाड़ियों की गोद में स्थित, बूंदी को “छोटी काशी” के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा यहाँ मौजूद कई मंदिरों और घाटों के कारण है।

बूंदी का इतिहास ११वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है, जब हाड़ा चौहान वंश के राजाओं ने इस क्षेत्र पर शासन किया था। इन शासकों ने कला और स्थापत्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसकी झलक आज भी यहाँ के भव्य किलों, महलों और चित्रों में देखी जा सकती है।

बूंदी की संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व है। होली, दशहरा और बूंदी महोत्सव यहाँ के कुछ प्रमुख उत्सव है। होली के दौरान, पूरा शहर रंगों में सराबोर हो जाता है, वहीं दशहरे में रामलीला का भव्य आयोजन होता है। बूंदी महोत्सव, राजस्थानी लोक कला और नृत्यों का एक बहुआयामी प्रदर्शन है, जो पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराता है।

बूंदी कहा स्थित है | बूंदी की भौगोलिक स्थिति | Location of Bundi | Bundi kaha hai

बूंदी की भौगोलिक स्थिति इसे पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाती है। यह राजस्थान के पूर्वी हिस्से में बसा है, कोटा से लगभग ४२ किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में और जयपुर से करीब २१८ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। अरावली पर्वतमाला की निचली शाखाओं ने बूंदी को मानो अपनी बाहों में समेट रखा है। वहीं दूसरी ओर, शहर के किनारे से होकर बहती है चंबल नदी की एक छोटी सी सहायक नदी, माही। समुद्र तल से बूंदी की औसत ऊंचाई २९८ मीटर के आसपास है।

यह भौगोलिक विन्यास बूंदी को खास बनाता है। अरावली की पहाड़ियों की वजह से यहां का वातावरण साल भर खुशनुमा रहता है। पहाड़ियों का हरापन और माही नदी का कलकल बहता पानी मिलकर प्राकृतिक सौंदर्य का एक मनोरम दृश्य रचते हैं।

बूंदी की भौगोलिक स्थिति इसे पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनाती है। राजस्थान के पूर्वी छोर पर बसा यह शहर, इतिहास और प्रकृति का संगम है। चारों ओर से अरावली पर्वतमाला की निचली शाखाओं से घिरा हुआ, बूंदी प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है। पहाड़ियों का हरा-भरा आवरण शहर को गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं दूसरी ओर कोमल पहाड़ियां ट्रैकिंग और प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींचती हैं।

यहाँ बहने वाली माही नदी, बूंदी की जीवन रेखा है। यह छोटी सी नदी शहर के किनारे से होते हुए बहती है, जो न केवल सिंचाई का साधन है बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य में भी वृद्धि करती है। नदी के किनारे बने घाट शाम के समय स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए लोकप्रिय स्थान बन जाते हैं। समुद्र तल से लगभग २९८ मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित होने के कारण, बूंदी का मौसम साल भर सुहावना रहता है। यह भौगोलिक विविधता ही बूंदी को इतिहास, कला और प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श गंतव्य बनाती है।

बूंदी की स्थापना | बूंदी किसने बसाया | बूंदी को किसने बनाया | Establishment of Bundi

बूंदी शहर की स्थापना को लेकर इतिहासकारों में दो मत हैं। अधिकांश मान्यताओं के अनुसार, बूंदी की नींव राव देवा हाड़ा ने सन १६०९ ईस्वी में रखी थी। राव देवा हाड़ा हाड़ौती राजवंश के संस्थापक माने जाते हैं।

हालांकि, कुछ इतिहासकारों का मानना है कि इससे पहले भी बूंदी नामक एक छोटा सा गांव अस्तित्व में था। इस गांव की स्थापना मीणा आदिवासी सरदार बूंदा मीणा ने की थी। माना जाता है कि शहर का नाम उन्हीं के नाम पर पड़ा। राव देवा हाड़ा ने इस पुराने गांव को जीतकर नया और भव्य शहर बसाया, जिसे आज हम बूंदी के नाम से जानते हैं।

बूंदी के किले ‘तारागढ़’ का निर्माण भी राव देवा हाड़ा द्वारा करवाया गया था। यह किला न केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि हाड़ौती राजवंश का शासन केंद्र भी बना। इस तरह, राव देवा हाड़ा को ही आधुनिक बूंदी शहर का वास्तविक संस्थापक माना जाता है।

बूंदी का इतिहास हिंदी में | बूंदी शहर का इतिहास | History of Bundi in Hindi | Bundi ka Itihas

बूंदी का इतिहास ११वीं शताब्दी से जुड़ा हुआ है, जब हाड़ा चौहान वंश के राजाओं ने इस क्षेत्र पर शासन किया था। माना जाता है कि राव देवा हाड़ा ने सर्वप्रथम इस क्षेत्र को बसाया था। उन्होंने एक पुराने मीणा जनजातीय गांव को जीतकर, जिसका नाम भी बूंदा था, वहां पर अपनी राजधानी की स्थापना की। उसी के नाम पर आगे चलकर इस क्षेत्र को बूंदी के नाम से जाना गया।

बूंदी के इतिहास में राजा बरसिंह (१३५४-१३८५ ईस्वी) का शासनकाल एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। उन्होंने सामरिक महत्व को समझते हुए अरावली पहाड़ियों पर तारागढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया। यह दुर्ग न केवल आक्रमणों से रक्षा करता था बल्कि राजसी वैभव का भी प्रतीक बन गया। दुर्ग के भीतर उन्होंने कई महल और जलकुंडों का निर्माण भी करवाया।

१६वीं और १७वीं शताब्दी में बूंदी, मुगल साम्राज्य के प्रभाव में आया। इस दौरान, हाड़ा राजवंश के शासकों ने मुगलों के साथ संधि-विग्रह की नीति अपनाई। कई राजाओं ने मुगल दरबार में भी अपनी सेवाएं दीं। हालांकि, बूंदी की अपनी स्वतंत्र पहचान भी बनी रही। इस काल में कला और स्थापत्य का भरपूर विकास हुआ। राजाओं ने भव्य महलों, मंदिरों और छतरियों का निर्माण करवाया। बूंदी की प्रसिद्ध कलम शैली चित्रकला का विकास भी इसी दौरान हुआ।

१८वीं शताब्दी के अंत तक बूंदी, ब्रिटिश साम्राज्य के प्रभाव में आ गया। ब्रिटिशों के साथ हुए समझौतों के चलते बूंदी की रियासत अपनी स्वायत्तता बचाने में सफल रही, हालांकि ब्रिटिश प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता गया।

२०वीं शताब्दी के मध्य में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बूंदी के राजा और जनता ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। १९४७ में भारत के स्वतंत्र होने के बाद, बूंदी रियासत का विलय राजस्थान राज्य में कर दिया गया।

बूंदी का इतिहास युद्धों, राजनीतिक उथल-पुथल और कलात्मक विकास का एक सम्मिश्रण है। हाड़ा राजवंश के शासकों ने अपनी वीरता और कूटनीति से बूंदी को एक स्वतंत्र रियासत के रूप में स्थापित किया। साथ ही, उन्होंने कला और स्थापत्य के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया। आज भी बूंदी के किले, महल, मंदिर और चित्रकला, इसके गौरवशाली इतिहास की कहानी बयां करते हैं।

बूंदी के पर्यटक स्थल | बूंदी टूरिस्ट प्लेस | बूंदी के प्रमुख पर्यटन स्थल | बूंदी के दर्शनीय स्थल | बूंदी में घूमने की जगहें | Top 10 places to visit in Bundi | Tourist places of Bundi | Bundi Places to Visit

बूंदी की समृद्ध संस्कृति और इतिहास की झलक उसके भव्य स्मारकों और पर्यटन स्थलों में देखी जा सकती है। इनमें से कुछ प्रमुख स्थल इस प्रकार हैं:

  • तारागढ़ दुर्ग: १४वीं शताब्दी में निर्मित यह बूंदी का दुर्ग अरावली पहाड़ियों पर स्थित है। दुर्ग की ऊंचाई से पूरे शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। दुर्ग के भीतर स्थित दरबार हॉल, रानी महल और हवा महल अपनी शानदार वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं। साथ ही, भीम बुर्ज नामक विशाल तोप भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है।
  • बूंदी महल: तारागढ़ दुर्ग के नीचे स्थित बूंदी महल, हाड़ा राजवंश के शासकों का प्रमुख निवास था। इस महल की दीवारों पर बनी कलम शैली की चित्रकारी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है। इन चित्रों में हिंदू देवी-देवताओं, दरबारी जीवन और शिकार के दृश्यों को दर्शाया गया है।
  • बूंदी की बावड़ियां: बूंदी की पहचान यहाँ की सीढ़ीदार कुएँ यानि बावड़ियों से भी है। इन बावड़ियों का निर्माण न केवल जल संग्रहण के लिए किया गया था, बल्कि ये सामाजिक समागम का स्थान भी बनती थीं। प्रमुख बावड़ियों में रानी जी की बावड़ी, नवल सागर कुंड और दब देवी की बावड़ी शामिल हैं। रानी जी की बावड़ी अपनी सुंदर वास्तुकला और सीढ़ीदार संरचना के लिए प्रसिद्ध है।
  • शिवपुरना मंदिर: माही नदी के किनारे स्थित शिवपुरना मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर की खासियत इसका शिखर है, जो द्रविड़ शैली में बना हुआ है। मंदिर के आसपास कई छोटे-छोटे मंदिर भी स्थित हैं।
  • केशर क्यारी और छतरियां: जयत सागर रोड पर स्थित केशर क्यारी शाही परिवार के स्मारक छतरियों के लिए जाना जाता है। इन छतरियों की भव्य वास्तुकला मुगल प्रभाव को दर्शाती है। चैरासी खंभों की छतरी यहाँ की एक प्रमुख छतरी है, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस विशाल छतरी को ८४ खंभे सहारा देते हैं।

यह तो बूंदी के कुछ ही प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। इनके अलावा, बूंदी में कई हवेली, संग्रहालय और प्राकृतिक स्थल भी हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं। बूंदी की यात्रा इतिहास प्रेमियों, कला爱好ियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव हो सकती है।

बूंदी के पास दर्शनीय स्थल | Tourist Places around Bundi | Bundi ke paas ki jagahe

बूंदी की खूबसूरती सिर्फ शहर तक ही सीमित नहीं है, इसके आसपास भी कई आकर्षक स्थल हैं, जो पर्यटकों को प्रकृति, इतिहास और आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराते हैं। आइए, उनमें से कुछ प्रमुख स्थानों की सैर करें:

  • रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य: वन्यजीव प्रेमियों के लिए रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य एक आदर्श गंतव्य है। यह अभ्यारण्य बूंदी से लगभग २५ किलोमीटर दूर स्थित है। यहां आप बाघ, चीतल, सियार, लंगूर और विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं। साथ ही, अभ्यारण्य के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी ले सकते हैं।
  • आम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक: डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्मृति को समर्पित यह स्मारक बूंदी से लगभग ३० किलोमीटर दूर स्थित है। स्मारक में आंबेडकर की एक विशाल प्रतिमा स्थापित है, साथ ही उनके जीवन और कार्यों से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
  • ​​ अचलेश्वर महादेव मंदिर: प्राचीन शिव मंदिरों में से एक, अचलेश्वर महादेव मंदिर बूंदी से लगभग ४० किलोमीटर दूर स्थित है। यह मंदिर शिवपुरा नामक गांव में स्थित है। मंदिर की खासियत इसका शिवलिंग है, जो जमीन से प्राकृतिक रूप से निकला हुआ माना जाता है। श्रद्धालुओं के बीच यह मंदिर काफी लोकप्रिय है।
  • बिबियाणी का मंदिर: बिबियाणी का मंदिर बूंदी से लगभग ५० किलोमीटर दूर हिंडोली नामक गांव में स्थित है। यह मंदिर देवी बिबियाणी को समर्पित है, जिन्हें माता पार्वती का रूप माना जाता है। मंदिर परिसर में स्थित कुंड अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। नवरात्रि के दौरान यहां भव्य मेले का आयोजन होता है।
  • भानगढ़ का किला: रोमांच पसंद करने वालों के लिए बूंदी से ८० किलोमीटर दूर स्थित भानगढ़ का किला एक रोमांचकारी अनुभव हो सकता है। माना जाता है कि यह किला भूतों का बसेरा है। किले के अंदर जाने के सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद का समय वर्जित माना जाता है। किले का इतिहास और इसके रहस्य पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं।

बूंदी की यात्रा के दौरान इन आसपास के दर्शनीय स्थलों को शामिल करने से आपकी यात्रा और भी समृद्ध हो जाएगी। प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, आध्यात्मिक स्थल और ऐतिहासिक किले, बूंदी के आसपास हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है।

बूंदी घूमने का सही समय | बूंदी कब घूमने जाये | बूंदी का मौसम | बूंदी का तापमान | Right time to travel Bundi | Best time to visit Bundi

बूंदी की खूबसूरती का पूरा आनंद लेने के लिए घूमने का सही समय चुनना महत्वपूर्ण है। आइए देखें, बूंदी घूमने के लिए कौन सा मौसम सबसे उपयुक्त है:

  • सर्दियां (अक्टूबर से फरवरी): बूंदी घूमने के लिए सर्दियां (अक्टूबर से फरवरी) का समय सबसे आदर्श माना जाता है। इस दौरान मौसम सुहावना रहता है, दिन में हल्की धूप और रातें ठंडी होती हैं। घूमने-फिरने और दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए यह मौसम काफी आरामदायक होता है।
  • वसंत (मार्च से मई): वसंत ऋतु (मार्च से मई) में भी बूंदी घूमने जाया जा सकता है। हालांकि, मार्च के अंत से मई में तापमान थोड़ा बढ़ने लगता है। फिर भी, अगर आप ज्यादा गर्मी सहन कर सकते हैं, तो इस दौरान भी आप बूंदी की यात्रा कर सकते हैं।
  • बरसात (जून से सितंबर): बूंदी में मानसून का मौसम (जून से सितंबर) आमतौर पर कमजोर रहता है। ज्यादा बारिश नहीं होती है। हालांकि, इस दौरान गर्मी थोड़ी कम हो जाती है। अगर आप हरे-भरे वातावरण का आनंद लेना चाहते हैं, तो मानसून के शुरुआती दिनों में बूंदी घूमने की योजना बना सकते हैं।

इस बात का ध्यान रखें कि बूंदी में त्योहारों के दौरान भी घूमने जाना एक यादगार अनुभव हो सकता है। होली, दशहरा और बूंदी महोत्सव जैसे त्योहारों के दौरान शहर की रौनक देखने लायक होती है।

बूंदी घूमने का खर्चा | Bundi ghumne ka kharcha | Cost of visiting Bundi | Bundi Hotels

बूंदी घूमने का खर्चा आपके बजट और यात्रा शैली पर निर्भर करता है। फिर भी, एक अनुमान लगाया जा सकता है।

  • आवास: बजट होटलों में ₹५००-₹१००० प्रति रात, गेस्ट हाउस में ₹१०००-₹२००० प्रति रात और हेरिटेज होटलों में ₹२००० से ऊपर प्रति रात खर्चा आ सकता है।
  • भोजन: स्थानीय भोजनालयों में भोजन काफी किफायती है। आप ₹१००-₹२०० प्रति व्यक्ति खर्च कर सकते हैं। रेस्टोरेंट में भोजन का खर्चा थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
  • परिवहन: बूंदी के अंदर घूमने के लिए आप रिक्शा या ऑटो का सहारा ले सकते हैं। किराया दूरी के हिसाब से लगेगा। टैक्सी किराया थोड़ा ज्यादा होगा।
  • प्रवेश शुल्क: अधिकांश किलों और मंदिरों में प्रवेश शुल्क बहुत अधिक नहीं है। आमतौर पर ₹५०-₹१०० प्रति व्यक्ति तक का खर्चा लग सकता है।

कुल मिलाकर, ₹५०००-₹७००० प्रतिदिन के बजट में आप आराम से बूंदी घूम सकते हैं। हालांकि, अगर आप हेरिटेज होटलों में ठहरना चाहते हैं या ज्यादा खाने-पीने का शौक रखते हैं, तो आपका बजट थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

बूंदी कैसे पहुंचे | How to reach Bundi

बूंदी तक पहुंचने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार रास्ता चुन सकते हैं।

  • सड़क मार्ग: बूंदी सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग NH-27 बूंदी से होकर गुजरता है, जो इसे कोटा, जयपुर और अन्य शहरों से जोड़ता है। आप राज्य परिवहन की बसों या निजी टैक्सियों का उपयोग करके बूंदी पहुंच सकते हैं। कोटा से बूंदी की दूरी लगभग ४२ किलोमीटर है, वहीं जयपुर से २१८ किलोमीटर दूर है।
  • रेल मार्ग: बूंदी में अपना रेलवे स्टेशन नहीं है, लेकिन निकटतम रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन (कोटा) है, जो लगभग ४० किलोमीटर दूर स्थित है। कोटा जंक्शन देश के कई प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है। यहां से आप टैक्सी या ऑटो रिक्शा द्वारा बूंदी पहुंच सकते हैं।
  • हवाई मार्ग: बूंदी का अपना हवाई अड्डा नहीं है। निकटतम हवाई अड्डा कोटा एयरपोर्ट (कोटा) है, जो लगभग ६५ किलोमीटर दूर स्थित है। हालांकि, कोटा एयरपोर्ट पर अभी यात्री सेवाएं नियमित रूप से संचालित नहीं होती हैं। आप जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ( जयपुर) तक हवाई सफर कर सकते हैं, जो बूंदी से लगभग २३० किलोमीटर दूर है। जयपुर से आप सड़क मार्ग द्वारा बूंदी पहुंच सकते हैं।

पर्यटकों के लिए मार्गदर्शन | पर्यटकों के लिए सुझाव | Tourist guide for Bundi | Bundi Trip

बूंदी की यात्रा को यादगार बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें:

  • स्थानीय परिवहन: बूंदी घूमने के लिए रिक्शा या ऑटो किराये पर ले सकते हैं। किला और महल जैसी ऊंचाई वाली जगहों पर पहुंचने के लिए आप कुली की मदद ले सकते हैं। किराया तय करने से पहले बातचीत कर लें।
  • पोशाक: धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए संयमित कपड़े पहनना उचित रहता है। गर्मियों में सूती कपड़े पहनना आरामदायक होता है। वहीं, सर्दियों में हल्के ऊनी कपड़े साथ रखें।
  • स्थानीय शिल्प एवं हस्तशिल्प: बूंदी कलम शैली चित्रों और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है। बाजारों से स्मृति चिन्ह के रूप में इन वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
  • सावधानी: बंदरों से सावधान रहें, वे कभी-कभी खाने का सामान छीनने की कोशिश कर सकते हैं। कीमती सामान, महत्वपूर्ण वस्तुएं, विशेष वस्तुओं का ध्यान रखें।
  • स्थानीय भोजन: बूंदी के दाल-बाटी-चूरमा और कचौरी का स्वाद जरूर लें। इसके अलावा, आप स्थानीय मिठाइयां भी चख सकते हैं।

इन सुझावों को अपनाकर आप बूंदी की यात्रा का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

बूंदी की यात्रा इतिहास प्रेमियों, कला प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव हो सकती है। यहाँ के भव्य किले, महल, मंदिर, चित्रकला और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। बूंदी की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का अनुभव करने के लिए, यहाँ के स्थानीय भोजन का लुत्फ उठाना और रंगारंग हस्तशिल्प खरीदना न भूलें। बूंदी की यात्रा आपको इतिहास के गलियारों में ले जाएगी, कला की सूक्ष्मता का दर्शन कराएगी और प्रकृति की खूबसूरती से रूबरू कराएगी।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

King Rajput

bundi tourist places in hindi

Recent Posts

Nanda Devi | नंदा देवी

नंदा देवी मंदिर: इतिहास,दर्शन और मार्गदर्शन | Nanda Devi

Shakambhari Mata | शाकंभरी माता

शाकंभरी माता मंदिर: आस्था और इतिहास का संगम | Shakambhari Mata

Khevaj Mata | खेवज माता

खेवज माता मंदिर: सोलंकी वंश की कुलदेवी | Khevaj Mata Mandir

Chilay Mata | चिलाय माता

चिलाय माता मंदिर: तंवर वंश की कुलदेवी का ऐतिहासिक धाम | Chilay Mata Mandir

Hinglaj Mata | हिंगलाज माता

हिंगलाज माता मंदिर: दर्शन, इतिहास, तीर्थयात्रा | Hinglaj Mata Mandir

Baan Mata | बाण माता

बाण माता मंदिर चित्तौड़गढ़: दर्शन, समय, मार्ग, और इतिहास | Baan Mata Mandir

Ashapura Mata | आशापुरा माता

आशापुरा माता मंदिर राजस्थान का शक्तिपीठ | Ashapura Mata Mandir

Jamway Mata | जमवाय माता

जमवाय माता: कछवाहा राजवंश की कुलदेवी | Jamway Mata: Kachwaha vansh ki kuldevi

Nagnechi Mata | नागणेची माता

नागणेची माता: राठौड़ वंश की कुलदेवी | Nagnechi Mata: Rathod vansh ki Kuldevi

Meena Mata Mandir | मीणा माता मंदिर

मीणा माता मंदिर: मीणा राजपूतों की कुलदेवी | Meena Mata Mandir

बूँदी में घूमने की 10 सबसे शानदार जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी – Bundi Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बूंदी में घूमने की 10 सबसे महत्वपूर्ण जगहों के बारे में जानकारी लेंगे, बूंदी राजस्थान का बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है, इस शहर में आपको बहुत से दर्शनीय स्थल मिल जाएंगे, जिनमें घूम कर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आनंद महसूस कर सकते हैं, राजस्थान का रंग बिरंगा कल्चर आपको बहुत ही भाएगा, यहां पर बहुत सी ऐतिहासिक चीजें हैं, जो देखकर आप गदगद हो जाएंगे।

इस खूबसूरत शहर में आपको कई बेहतरीन बावड़िया मिलेगी, जहां पर जाकर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं, इसके अलावा यह शहर ऐतिहासिक महलों और किलो से भरा हुआ है, तरह-तरह की चीज आप यहां पर देख सकते हैं, बूंदी शहर के पुराने महलों में गजब की हिंदू वास्तुकला देखने को मिलती है, अगर आप बेहतरीन राजस्थानी नक्काशीदार वास्तुकला को देखने के शौकीन है, तो आपको बूंदी शहर में जरूर आना चाहिए।

आज के आर्टिकल में मैं आपको इस शहर में घूमने की 10 जगह के साथ-साथ बूंदी में रुकने की जगह, यहां के मशहूर भोजन और एक छोटे यात्रा प्लान के बारे में भी विशेष जानकारीदूंगा।

आइये दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए, जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं, और देख लेते हैं बूंदी में घूमने की 10 जगह।

Table of Contents

बूँदी में घूमने की जगह – Bundi Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों वैसे तो इससे खूबसूरत शहर में घूमने की बहुत सी जगह है, जो आप यहां पर जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं, इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्य 10 जगह के बारे में ही जानकारी दे रहा हूं।

1. तारागढ़ किला – Taragarh Fort

तारागढ़ का किला बूंदी में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, यह बहुत ही खूबसूरत महल है, जो कि 16वीं शताब्दी में बनाया गया था, इस महल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, जितने भी विदेशी टूरिस्ट आते हैं वह यहां पर जरूर घूमने आते हैं, आपको भी तारागढ़ के किले में जरूर आना चाहिए तारागढ़ के किले के ऊपर से आसपास के इलाके का मनोरम दृश्य दिखाई देता है, आप इस सुंदर दृश्य को अपने कमरे में कैद जरूर कीजिए, इस स्थान पर घूमना आपको जीवन भर याद रहेगा, यह किला बहुत ही खूबसूरत और भव्य है, प्राचीन समय में इसने बहुत से आक्रमण झेले हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

2. बूंदी पैलेस – Bundi Palace

बूंदी के पैलेस को गढ़ पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, यह बहुत ही खूबसूरत महल है जो कि राजपूत और मुगल वास्तुकला का मिला-जुला नमूना है, यहां पर आपको कांच की नक्काशीदार चीजें देखने को मिलेंगी, अगर आप कांच से बनी हुई वास्तुकला को देखना पसंद करते हैं तो आपको बूंदी के पैलेस में जरूर आना चाहिए, जैसा कि आप जानते हैं यह मुग़ल वास्तुकला की एक पहचान है यहां पर खूबसूरत रंग-बिरंगे कांच से डिजाइन ओकायरे गए हैं पत्थरों के ऊपर उकेरे गए डिजाइन काफी लाजवाब प्रतीत होते हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

3. नवल सागर बावड़ी – Nawal Sagar Baori

जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान में बावड़ी की परम्परा है, राजा महाराजाओं ने यहां पर बावड़ी बहुत अधिक मात्रा में बनाई है, अगर आप बावड़ी के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूं कि इसे इंग्लिश में स्टेप वाल कहते हैं, और यह एक विशालकाय कुआं होता है, महल की आकृति में बना हुआ यह बहुत ही लाजवाब प्रतीत होता है, राजस्थान में पानी की बहुत कमी होती है, और यहां पर कुएं भारी मात्रा में बनाए गए थे, इसलिए राजा महाराजाओं ने शाही कुएं बनवाए थे, जिन्हें हम बावड़ी के नाम से जानते हैं, यह स्थान फोटोग्राफी के लिए काफी लाजवाब है।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

4. चित्रशाला – Chitrashala

बूंदी शहर में एक चित्रशाला भी है, जिसे हम उम्मीद महल के नाम से जानते हैं यह बूंदी पैलेस के साथ में ही जुड़ा हुआ स्थान है, इस स्थान में बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग और मूर्तियां देखने को मिल जाएगी, यहां पर राग माला और रासलीला नामक पेंटिंग आपको जरुर देखनी चाहिए, यह कुछ बहुत ही शानदार पेंटिंग है, जिनको देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं, अगर आप राजस्थान की शाही चित्रकला को देखना चाहते हैं तो आपको इस बेहतरीन चित्रशाला में जरूर आना चाहिए, जब आप बूंदी पैलेस में घूमने के लिए आएंगे तो साथ में ही आपको यह स्थान मिल जाएगा।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

5. रानी जी की बावड़ी – Rani Ji Ki Baori

रानी जी की बावड़ी भी राजस्थान की बहुत ही खूबसूरत बावड़ी है, इसे इंग्लिश में क्वीनवाल के नाम से पहचाना जाता है, यह बावड़ी भी बहुत ही खूबसूरत है और राजपूती वास्तुकला में बनी हुई है, यहां की नक्काशी बहुत ही खूबसूरत है और आपको इस बावड़ी में बहुत सी मूर्तियां देखने को मिल जाएगी, जो कि इस बावड़ी को दूसरी बावड़ियों से अलग बनाती है, यह फोटोग्राफी के लिए बहुत ही उत्तम स्थान है, अगर आप बूंदी शहर में आ रहे हैं, तो आपको रानी जी की बावड़ी में जरूर आना चाहिए।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

6. नवल सागर झील – Nawal Sagar Lake

नवल सागर झील यहां की बहुत ही खूबसूरत झील है, इस झील के आसपास आपको बहुत से खूबसूरत मंदिर और बावड़िया मिल जाएगी, इस झील के पास में खूबसूरत पैलेस भी है, यह सभी चीज मिलाकर इस झील पर चार चांद लगा देती है, यह बहुत ही लाजवाब झील है, आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए आप यहां पर शांत के समय घूमने के लिए जा सकती हैं, इस समय यहां का माहौल अलौकिक प्रतीत होता है, यह स्थान विभाग की खूबसूरत स्थान की तरह फोटोग्राफी के लिए उत्तम माना जाता है।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

7. सुख महल – Sukh Mahal

सुख महल भी यहां के बाकी खूबसूरत महलों की तरह लाजवाब महल है, सुख महल को मीराबाई से जोड़ा जाता है माना जाता है कि यह महल मीराबाई की याद में बनाया गया था, बहुत ही खूबसूरत महल होने के कारण इसे भी दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं, इस महल की खास बात है कि यहां पर बहुत शांति बसरी रहती है, अगर आप शांत इलाका ढूंढ रहे हैं तो यह महल आपके लिए ही है, इसे भी बाकी के खूबसूरत महलों की तरह राजपूती वास्तुकला में बनाया गया है और बहुत ही लाजवाब ढंग से सुसज्जित किया गया है।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

8. 84 खंभों की छतरी – 84 Pillared Cenotaph

84 खंबे हिंदू धर्म में बहुत ही शुद्ध और उत्तम माने जाते हैं, भारत में आपको जगह-जगह ऐसे महल मिल जाएंगे जिनमें 84 खाबो का इस्तेमाल किया गया है, राजस्थान में भी एक बूंदी में इलाका है, जिसे हम 84 खभों की छतरी के नाम से पहचानते हैं, यह 84 खंभे जीवन की 84 लाख योनियों को प्रदर्शित करते हैं, इसके अलावा भी 84 नंबर हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, बूंदी में यह इलाका बूंदी शहर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है आप टैक्सी या ऑटो रिक्शा से इस स्थान तक पहुंच सकते हैं, बहुत से टूरिस्ट यहां पर फोटोग्राफी के लिए आते हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

9. फूल सागर – Phool Sagar

फूल सागर झील के नाम से विख्यात यह स्थान एक आर्टिफिशियल झील है, यह आकार में थोड़ा छोटा है, इसलिए इसे वॉटर टैंक के नाम से पहचाना जाता है, यह स्थान भी काफी खूबसूरत है, इसके आसपास का इलाका हरा भरा है, इसलिए यहां पर बहुत से लोग आते हैं, इसके आसपास आपको कई प्राचीन इमारतें देखने को मिल जाएंगी, जो स्वयं में काफी लाजवाब और ऐतिहासिक महत्व रखती है, इस स्थान का भी प्राचीन इतिहास है, जो कि आप इस स्थान पर जाकर पता कर सकते हैं, यह स्थान भी बाकी के खूबसूरत स्थान के जैसे ही फोटोग्राफी के लिए उत्तम माना जाता है।

bundi tourist places in hindi

10. दभाई कुंड – Dabhai Kund

दभाई कुंड के नाम से प्रसिद्ध बावड़ी राजस्थान के बूंदी शहर में स्थित है ,आप नीचे फोटो में देख सकते हैं कि यह बावड़ी कितनी लाजवाब है, यहां पर नीचे जाती हुई सीढ़ियां काफी खूबसूरत ढंग से सजाई गई है, आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एक पिरामिड के रूप में सीडीओ को बनाया गया है, जिससे कि कोई सीडीओ पर फिसले भी ना यहां पर सीढ़ियां डायरेक्ट सीधी नहीं बनाई गई है, बल्कि दाएं और बाएं की दिशा में बनाई गई है जिससे कि आप आसानी से इस बावड़ी के अंदर तक उतार सकते हैं।

Bundi Me Ghumne ki Jagah

बूँदी जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Bundi Travel Plan in Hindi

पहले दिन: पहले दिन आपको बूंदी शहर में आकर तारागढ़ के किले को देखने के लिए जाना चाहिए, यह बहुत ही खूबसूरत किला है और इसके ऊपर से आप आसपास का नजारा काफी आराम से देख सकते हैं, इसके ऊपर से बूंदी शहर का नजारा काफी लाजवाब दिखाई देता है, इसके बाद साँझ के समय आप बूंदी पैलेस में घूमने के लिए जा सकते हैं, इसे गढ़ पैलेस के नाम से भी जाना जाता है, शाम को आपको नवल सागर झील पर जरूर जाना चाहिए, अगर आपके पास समय बचता है तो आप इस झील पर जाइए वरना आप दूसरे दिन भी जा सकते हैं।

दूसरे दिन : दूसरे दिन की यात्रा आपको रानी जी की बावड़ी से शुरू करनी चाहिए, रानी जी की बावड़ी बहुत ही खूबसूरत बावड़ी है, और यहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं, इसके बाद आपको सुख महल में जरूर जाना चाहिए जो की मीराबाई से जुड़ा हुआ बहुत ही खूबसूरत महल है, इसके बाद शाम के समय आपको चित्र शाला में जरूर जाना चाहिए, जो की उम्मीद महल के साथ में जुड़ी हुई है, अगर आपने इसे पहले दिन ही एक्सप्लोर कर लिया है तो आप शाम के समय यहां की लोकल मार्केट में घूमने के लिए जा सकते हैं, और याद के तौर पर यहां का कुछ हैंडीक्राफ्ट खरीद सकते हैं।

तीसरे दिन : तीसरे दिन की यात्रा में आपके यहां का प्रकृति दर्शन करना चाहिए, सबसे पहले आपको फुल सागर झील पर घूमने के लिए जाना चाहिए, जो बहुत ही खूबसूरत झील है, इस झील को देखने के बाद आपको दभाई कुंड नामक बहुत ही खूबसूरत बावड़ी के अंदर घूमने के लिए जाना चाहिए, इसके बाद मैंने जो भी बाकी की झील वगैरा बताई है, वहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं, अगर आपके पास समय बचता है तो आपको बूंदी के आसपास के इलाकों में और गांव में घूमने के लिए भी जरूर ही जाना चाहिए।

बूँदी में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Bundi In Hindi

जैसा कि आप जानते हैं बूंदी राजस्थान में पड़ता है और राजस्थान में गर्मियों में घूमने आपके लिए नामुमकिन हो सकता है, यहां पर सर्दियों में टॉप टूरिस्ट सीजन रहता है, इसलिए आपको यहां पर सर्दियों में घूमने के लिए ही जाना चाहिए, राजस्थान में घूमने के लिए अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच में आप कभी भी आ सकते हैं, इसके अलावा अगर आप गर्मियों में आते हैं तो यहां पर गर्मियां बहुत अधिक होती है, जिससे कि आपका घूमने नामुमकिन हो सकता है, इसके अलावा आपके यहां पर वर्षा ऋतु में भी नहीं आना चाहिए।

बूँदी में रुकने की जगह – Where To Stay In Bundi In Hindi

बूंदी में रुकने के लिए आपको कई जगह मिल जाएगी, यहां पर आपको बहुत से गेस्ट हाउस मिल जाएंगे, जहां पर आप ठहर सकते हैं, इसके अलावा मंदिरों में धर्मशालाएं भी हैं, जहां पर आप रुक सकते हैं, अगर आप एक टूरिस्ट है तो आपके लिए ठहरने के लिए होटल ही सबसे सही रहता है, इसलिए आपको होटल में आ जाना चाहिए, यहां पर आप 500 से 1000 रुपए के बीच एक रात के लिए होटल बुक करवा सकते हैं, जो अगर आप पहले से बुक करवा लेंगे तो आपको थोड़ा सस्ता भी पड़ सकता है।

बूँदी का प्रसिद्ध भोजन – Famous Food of Bundi In Hindi

राजस्थान अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने प्रसिद्ध भोजन के लिए भी जाना जाता है, यहां पर गट्टे की सब्जी दाल बाटी चूरमा, केर कि सांगरी और मिर्ची बड़ा जैसी चीज बड़ी चाव से खाई जाती है, इसके अलावा यहां पर मालपुआ और मावा कचौड़ी भी प्रसिद्ध है।

बूँदी कैसे जाएं? – How to reach Bundi?

1# सड़क मार्ग से बूँदी कैसे जाएं – how to reach bundi by road in hindi.

दोस्तों अगर आप सड़क मार्ग सेबूंदी में आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां पर आप अपना साधन लेकर भी आसानी से आ सकते हैं, तथा बस या टैक्सी की सहायता से भी पहुंच सकते हैं, यहां की हाईवे कनेक्टिविटी बहुत ही जबरदस्त है।

2# ट्रेन से बूँदी कैसे जाएं? – How To Reach Bundi By Train In Hindi

दोस्तों अगर आप ट्रेन से बूंदी में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूँ की बंदी जंक्शन की सहायता से आप आसानी से यहां पर आ सकते हैं, आसपास के शहरों से ट्रेन के माध्यम से यहां पर आना काफी आम बात है और ज्यादातर लोग बूंदी शहर में आने के लिएइसी रास्ते की सहायता लेते हैं।

3# हवाई जहाज से बूँदी कैसे जाएं? – How To Reach Bundi By Flight In Hindi

दोस्तों अगर आप हवाई सफर की सहायता से बूंदी में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट पड़ता है, जो की बूंदी शहर से लगभग 210 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, आप यह दूरी टैक्सी अवश्य की सहायता से तय कर सकते हैं, जयपुर एयरपोर्ट देश के बाकी बड़े एयरपोर्ट से बेहतरीन कनेक्टिविटी रखता है।

बूँदी का नक्शा – Map of Bundi

FAQs:- टॉप 10 बूँदी में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

बूँदी क्यों प्रसिद्ध है.

बूंदी शहर अपने ऐतिहासिक समृद्धि और यहां पर पाए जाने वाले बेहतरीन राजस्थानी महलों के कारण जाना जाता है।

बूँदी कहां पर स्थित है?

बूंदी राजस्थान का प्रसिद्ध शहर है जो की कोटा के करीब पड़ता है।

बूँदी जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

बूंदी जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे यह पूरी तरह से आप पर ही निर्भर करता है, आप चाहे तो बूंदी सस्ते या महंगे में भी घूम सकते हैं, सबसे पहले तो आप इस शहर में आने का खर्च देख लीजिए, इसके बाद रही रहने और खाने-पीने की बात तो आपको बता दूं कि आप 500 से 1000 रुपए में एक रात के लिए होटल ले सकते हैं तथा इतने ही समय में आप एक दिन का भोजन भी बूंदी शहर में आसानी से कर पाएंगे।

यहां पर घूमने लायक महल और पैलेस में ₹50 से ₹200 के बीच ही टिकट रहेगी, इसके अलावा ज्यादातर बावड़िया और इलाके घूमने के लिए फ्रीहैं।

Bundi Tourist Place In Hindi

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने बूंदी में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में संपूर्ण जानकारी ली है, यहां पर हमने यहां पर घूमने के 10 जगह के साथ-साथ बूंदी में रुकने की जगह और एक यात्रा प्लान के बारे में भी देखा है।

आशा  करूंगा कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूले, मिलते हैं किसी नई और बेहतरीन आर्टिकल में, नई और शानदार जानकारी के साथ।

जय हिंद, जय भारत।

' src=

Bhavesh Gadri

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Photogallery
  • Travel News In Hindi
  • Weekend Getaways
  • Places To Visit In Bundi In Hindi

बेहद ही खास है राजस्थान का ये शहर, प्रकृति के साथ-साथ देखने को मिलती है ऐतिहासिक जगहों की भी खूबसूरती

राजस्थान में आपको कई ऐसी जगह देखने को मिल जाएंगी, अपनी खास खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, उन्हीं में से एक है बूंदी शहर, जो जिला एक जिला है। बूंदी कोटा से लगभग 36 किमी दूर स्थित है जहां आपको एक से एक ऐतिहासिक जगहें देखने को मिल जाएंगी।.

places to visit in bundi in hindi

बूंदी में चित्रशाला - Chitrashala in Bundi

बूंदी में चित्रशाला - Chitrashala in Bundi

चित्रशाला, जिसे उम्मेद महल के नाम से भी जाना जाता है, बूंदी में घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों में से एक है। जैसे कि इसके नाम में ही छुपा है, यहां के सुंदर लघु चित्र रास लीला और रागमाला को प्रदर्शित करते हैं। बूंदी मुगल, दक्कन और मेवाड़ शैली की कला के तत्वों के साथ चित्रकला की एक विशिष्ट शैली का एक अच्छा मेल है। बूंदी पैलेस के अंदर स्थित चित्र आपको राजपूताना के जीवन के बारे में बताएंगे। अगर आप बूंदी जा रहे हैं, तो इस पैलेस में भी एक बार जरूर जाए।

राजस्थान के रणथंभौर में हैं घूमने की कई बेहतरीन जगह, आप भी इन 7 डेस्टिनेशन की सैर जरूर करें

(फोटो साभार : wikimedia commons)

बूंदी में तारागढ़ किला - Taragarh Fort in Bundi in Hindi

बूंदी में तारागढ़ किला - Taragarh Fort in Bundi in Hindi

देश के पहले पहाड़ी किले के रूप में बूंदी में घूमने के स्थानों में प्रसिद्ध, यह किला 1354 में बनाया गया था। 1426 फुट ऊंचे इस विशाल निर्माण में बड़े-बड़े तीन प्रवेश द्वार हैं। अंदर आप चट्टान से उकेरे गए विशाल जलाशयों और रानियों को समर्पित रानी महल देख सकते हैं। भीम बुर्ज नामक सबसे बड़ी लड़ाई में एक विशाल तोप सीट है जिसे 'गर्भ गुंजन' या 'गर्भ से थंडर' कहा जाता है। किले में प्राचीन काल में दुश्मनों से बचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई सुरंगें भी हैं।

राजस्थान ट्रिप प्लान करने से पहले इन टिप्स का रखें ध्यान, बना देंगे यात्रा को रोमांचक और यादगार

बूंदी पैलेस - Bundi Palace in Hindi

बूंदी पैलेस - Bundi Palace in Hindi

बजट फ्रेंडली जगह में घूमने के लिए राजस्थान का बूंदी शहर एक बेहद ही बेस्ट ऑप्शन है। बूंदी पैलेस यहां का एक बेहद ही खूबसूरत और प्रमुख पर्यटक स्थल है। बूंदी पैलेस ऐतिहासिक जगह होने के साथ-साथ सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। राव राजा रतन सिंह द्वारा निर्मित महल के अंदर, आप रतन दौलत या दीवान-ए-आम देख सकते हैं। अस्तबल में सफेद संगमरमर का राज्याभिषेक सिंहासन और सुंदर नक्काशीदार डिब्बे महत्वपूर्ण आकर्षण हैं। महल में बूंदी, राजस्थान में कुछ उल्लेखनीय पर्यटन स्थल हैं जिनमें फूल महल, बादल महल, हाथी पोल, और बहुत कुछ शामिल हैं।

राजस्थान के ये रंग-बिरंगे गांव फोटोग्राफी करने पर कर देते हैं मजबूर, ट्रेवलर्स और फोटोग्राफर्स के लिए परफेक्ट है ये जगह

बूंदी में चौरासी खंभों की छत्री - 84 Pillared Cenotaph in Bundi

बूंदी में चौरासी खंभों की छत्री - 84 Pillared Cenotaph in Bundi

चौरासी खंबों की छत्री बूंदी में घूमने के लिए सबसे अद्भुत जगहों में से एक है। इसमें पहली मंजिल पर एक गुंबद है, जो छतरी या छतरी के आकार का है, जो 16 स्तंभों के सपोर्ट में खड़ा है। निचले स्तर पर 84 पद हैं। इतिहासकारों का दावा है कि 84 की संख्या पुनर्जन्म के चक्र को दर्शाती है जिसे मनुष्यों को मोक्ष तक पहुंचने से पहले गुजरना होगा। ऊँचे पोडियम पर खड़ी इस दो मंजिला संरचना के आधार पर नृत्य करने वाली मूर्तियों, हाथियों और हिरणों की नक्काशी के साथ एक शिवलिंग है।

राजस्थान के ये सुंदर किले आपका मोह लेंगे मन, कभी फैमिली के साथ घूमने का बनाए प्लान

बूंदी में रानीजी की बओरी - Raniji Ki Baori Stepwells in Bundi in Hindi

बूंदी में रानीजी की बओरी - Raniji Ki Baori Stepwells in Bundi in Hindi

बूंदी में बावड़ियों की कमी नहीं है, उनमें से सबसे लोकप्रिय बावड़ी है रानी-जी-की-बावड़ी। 1699 में रानी नाथवती द्वारा निर्मित, यह भारत में सबसे बड़े और सबसे अच्छी तरह से संरक्षित बावड़ियों में से एक है। अगर आप बूंदी जा रहे हैं, तो इस जगह पर भी घूमने जरूर जाए। 300 साल पुराना यह निर्माण 46 मीटर गहरा है और इसमें टेढ़े-मेढ़े नक्काशियों वाले स्तंभ हैं। विशाल द्वार या तोरण में बूंदी के विशिष्ट भित्ति चित्र हैं। ये स्टेप वेल्स कई आकृतियों के हैं और इनका इस्तेमाल पानी को जमा करने के लिए किया जाता है।

बूंदी का मोती महल - Moti Mahal in Bundi in Hindi

बूंदी का मोती महल - Moti Mahal in Bundi in Hindi

मोती महल बूंदी का एक बेहद ही खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल है और अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है। नागल सागर झील के दृश्य के साथ पर्यटक अरावली पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे का भी पूरा मजा ले सकते हैं। आपको बता दें, मोती महल का निर्माण महाराजा राजा भाओ सिंह जी ने इस साल 1645 में करवाया था। 16 वीं और 17 वीं शताब्दी में इस किले को राव राजा राजा चतरसाल और फिर राव राजा उम्मेद सिंह ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था। इन दोनों राजाओं द्वारा इस किले को और भी ज्यादा मजबूती मिली थी।

रेकमेंडेड खबरें

पौष्टिक और किफायती Wheat Flour से परिवार बने सेहतमंद

11 Spectacular Places to visit in Bundi, Rajasthan

Bundi Guide | Places to visit in Bundi | Things to do in Bundi

Last Updated on November 5, 2022 by admin

Wondering if Bundi is worth the visit? Check out these places to visit in Bundi through this Bundi blog to know more.

Whether you are taking a transit break in Bundi, Rajasthan, or want to explore this offbeat place in Rajasthan, Bundi is a treasure trove of architectural spaces. 

While Jaipur and Udaipur are grander in size and places, Bundi is a small yet impactful version of what Rajasthan has to offer.

Bundi can be best explored at a slow pace on foot. The narrow streets and labyrinth alleys are waiting to be discovered with gems.

I stopped here for half a day while on the way back to Ahmedabad from Ranthambore. 

Table of Contents

Bundi Tourist Places | Best Places to visit in Bundi

A Fort, palace, stepwells and the entire town painted in colors is how the town treats visitors. The best thing about this town is the opportunity to stay in a haveli from yesteryears. 

Known as the “city of step wells”, Bundi is home to over 50 stepwells, mostly dotted throughout the city and surrounds, and visiting the popular ones is one of the best things to do in Bundi.

Read more about places to visit in Bundi.

Colourful streets of Bundi

Walking Tour in Bundi

I love exploring new places on foot because that’s where you discover offbeat things. Unlike guided heritage tours like Ahmedabad Heritage Walk , a walking tour in Bundi is a self-walk.

Bundi encourages visitors to walk because honestly it is difficult to drive a car in those narrow lanes. 2 cars cannot pass parallel and there are other blockages like dogs, cows, and 2-wheelers on the road.

Bundi is a fascinating old town, situated under the imposing Garh Fort. It is best to explore the town in the late afternoons or early mornings to get the real flavor. A tea vendor boiling his finest ginger tea, dogs intermingling with the road traffic, women chit-chatting with each other about the latest television episode, monkeys looking for an opportunity to snatch food from unattended carts – all of this amongst the colourful painted houses.

If you are a street photographer or an artist, you are in for a real treat as there are ample opportunities to click and paint in Bundi!

The friendly locals also chat about the place you come from, casually asking about which places you have been to and will be visiting in Rajasthan.

Narrow alleys of Bundi, Rajasthan

Garh Palace, Bundi

Exploring the historic Garh palace complex is one of the best things to do in Bundi. The palace overlooking the city is a treat in itself.

Constructed by Rao Raja Ratan Singh in the early 16th century, this was a grand palace once a time. However, the Garh Palace of Bundi is presently in ruins. As compared to the other palaces in Rajasthan such as City Palace Jaipur, City Palace Udaipur, Udai Bhawan Palace Jodhpur, Bundi palace is not in great shape.

Some of the places have been restored while some still portray the bygone era – faded frescos, colourful walls, ruined sculptures, etc.

I recommend taking a guided tour of the Grah Palace and Taragarh Fort as this will provide you with a great understanding of the history and importance of the monument. Guides can be arranged at the entrance to the Palace, or at your hotel.

Some of the must-visit places in Garh Palace Bundi are:

Hathi Pol 

The first gate after getting the entry ticket in Hathi Pol. One has to climb a rather steep inclination to reach here.

The impressive entry to the Garh palace, Hathi Pol is made up of two elephants depicted blowing bugles. A security guard will check entry tickets and also enter details in a visitor’s diary such as name, contact number, and where you came from.

The courtyard is not very impressive and has plain walls with arches. It is actually a stable for nine horses and elephants.

Hathi Pol of Garh Palace, Bundi

Ratan Daulat

A royal court, built in a manner that it forms stables for nine horses and elephants.

Singhasan or Hall of Public Audience 

The Hall of Public Audience is a white marble coronation throne installed in a big hall of pillars. It overlooks the stables below.

Chhatra Mahal

The main attraction of Chhatra Mahal is the miniature murals in bright colours inside an arch. The side of the ceilings is also painted in beautiful frescoes with blue paint. Besides this, each pillar in this place has four wooden elephants on the top, and doors are made with glass and ivory work. The frescoes here reminded me of the Frescoes of Tambekar Wada, Vadodara .

Chhatra Mahal | Places to visit in Bundi

It is a vantage point from the palace that gives a bird’s eye view of the entire Bundi city along with the lake. On the other side, part of the fort wall is also visible.

Singhasan

Phool Mahal

Phool Mahal is divided into two storeys – the lower one is Phool Mahal and the upper one is Badal Mahal. Both were used by Queens of the Bundi state. Phool Mahal has exquisite paintings on the walls and ceiling of the palace – some of Bundi Palace’s finest miniature paintings. They’re the best-preserved paintings in the complex. There are even mirrors placed on the pillars and walls.

Phool Mahal

Badal Mahal  

The Palace’s crowning glory is the Badal Mahal. Depicting scenes from Indian mythology, the small room is filled with colourful and intricate murals from the ceiling to the walls. The paintings date back to the late 16th century. 

These wall paintings reminded me of Mattancherry Palace Museum in Fort Kochi wherein efforts are being taken to preserve them. I wish the same in done for the spectacular paintings in Badal Mahal in Bundi.

Badal Mahal

Chitrashala 

Although Chitrashala is part of the Garh Palace and Taragarh fort complex, entry to this place is separate and free!

Chitrashala literally translates to the art gallery, and one has to take major efforts to reach here. And it is worth it!

Visitors have to go down the slippery inclination of Garh Palace and climb the next to reach Chitrasala all the while being brave passing through the army of monkeys!

Chitrashala is hands down the best places to visit in Bundi. The entire hall is lined with murals, wall paintings, and artworks related to Hindu mythology, recreational scenes, and warfare.

As soon as I climbed the steps to enter this gallery, a security guard instructed me – no flash photography and no videos. I nodded as I started observing the paintings. Probably my inquisitiveness made him explain some of the depictions. 

Scenes from Ramayana and Krishna Leela adorned the walls and ceiling with real gold and silver elements used in them. He even pointed out to the garden outside saying that one painting here depicts the same.

I was spellbound by the murals and mirrorwork on the walls and ceilings of the Chitrashala. They were very impressive and maintained quite well.

It was 5 pm by the time I finished observing every painting minutely in Chitrashala and tipped the guard for sharing his knowledge with me. I inquired if I should take up the hike to Taragarh fort and he asked me if I am alone. He advised me not to go alone as I won’t be able to guard myself against the monkey army, plus very few tourists would be there so it would not be safe as it would get dark soon. I agreed to his premise and skipped going to the top of the fort.

Chitrashala of Bundi, Rajasthan

Taragarh Fort, Bundi

Taragarh Fort is the amalgamation of Mughal, Rajput, and colonial styles of architecture.

Located above Bundi Palace, the Taragarh Fort mostly lies in ruins. It provides the best views of the city. Although it’s also in a state of decay, it is worth the walk to look down upon the blue hues of this colourful city.

The steep inclination of Taragarh fort

Nawal Sagar Lake

The first thing that every visitor will see while coming to Bundi is Nawal Sagar Lake and the reflection of Garh Palace in its pristine waters. It is a square-shaped artificial lake. There is a small temple in the corner of the lake.

There are many cafes and homestays around this offering a lake view. I feel visitors can take a walk and chill at the banks in the evening.

Nawal Sagar lake | Places to visit in Bundi

Raniji-ki-Baori 

Honestly, I had high expectations from Raniji-ki-Baori thanks to Instagram reels. The expectations were high because of my visit to the grander and amazing stepwells such as Rani-ki-vav, Patan , Panna Meena ka Kund, Jaipur , Agrasen ki Baoli, Delhi and Sevasi Vav, Vadodara . All of them have intricate carvings and are very well maintained.

However, I was taken aback by the stinking water as soon as I entered Raniji-ki-Baori. The unbearable stench from the rotting water was extremely unsettling and all I could think about was the neglect of such a beautiful place. This private bath of one of Bundi’s queens now lies in shambles. 

In spite of the stink, Raniji-ki-Baori is the most beautiful stepwell in Bundi. Constructed in the early 16th century by Queen Nathavati, the stepwell is multi-tiered and 150 feet deep. Depending upon the monsoon the level of water in the stepwell is low or high.

The stepwell has intricate arches with elephants on the corner pillars giving it a very royal look. There are a few intricate carvings in the shape of temples on the stepwell walls.

Raniji ki baori_Places to visit in Bundi

Dabhai Kund 

Bundi visiting places includes another stepwell called Dabhai Kund. I was excited about visiting this one because of the invested pyramid shape like the Suraj Kund of Modhera Sun Temple . Unfortunately, the recent excessive spell of rain had filled enough water that none of the inverted steps were visible.

The algae-laden water also had visible trash suggesting that this was also not maintained.

Partially submerged Dabhai Kund

84-pillared Cenotaph

Talking about Bundi tourist places, one cannot forget the 84-pillared cenotaph. Constructed in the 16th century by the Maharaja Rao Raja Anirudh in memory of his foster brother Deva, the structure is covered by a decorated roof that has 84 pillars.

The structure as such does not have any carvings but the outer walls have interesting sculptures. The cenotaph has a Shivling in the middle of the structure.

The Cenotaph is lit up in the evenings which is when it looks the best.

84 pillared cenotaph_Places to visit in Bundi

Lakshmi Nath Temple

Shri Laxminath is one of the oldest temples of Bundi. It graces the sacred sanctum of Lord Vishnu and Goddess Laxmi. Other than the beautiful idol, this temple has exquisite carvings on the outer wall.

Lakshminath Temple, Bundi

Sukh Mahal and Jait Sagar lake

Sukh Mahal is one of the best places to visit in Bundi. It is said that the English novelist Rudyard Kipling spent a couple of days in this summer palace overlooking the Jait Sagar lake. Mr. Kipling spent a few days here and wrote parts of The Jungle Book in this palace.

The palace is a bumpy ride away from the town center but the views are worth the ride. Especially with the lotuses in full bloom in the Jait Sagar lake.

The complex has a garden with a sitting area and another seating place overlooking the lake and palace. The palace doesn’t have much to see other than some photos from yesteryears.

Sukh Mahal and Jait Sagar in Bundi | Places to visit in Bundi

Bundi Government Museum

Situated in the Sukh Mahal complex, Bundi Government Museum has 3 small galleries – A sculpture gallery, a Miniature painting gallery, and a Weapon gallery.

It is a nicely maintained museum and can be visited when visiting Jait Sagar.

Govt Museum Bundi

Places to visit near Bundi

Bhimlat falls.

Things to do in Bundi and around include visiting Bhimlat waterfalls, a popular picnic spot for the locals as well as tourists. It is a welcome change from all the havelis, forts, and palaces of Rajasthan. 

The waterfalls look alluring from the viewing gallery as well as from the water pool. Go for a swim in the refreshing water.

Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve

While Ranthambore National Park is one of the most frequently visited and popular tiger parks in Rajasthan, Ramgarh Vishdhari is the 4th tiger reserve in state . Ramgarh Vishdhari wildlife sanctuary is located 45 km from Bundi town. 

The sanctuary is rich in biodiversity and also has good architecturally rich places such as havelis , chattris , and temples, making it a must-visit.

Best time to visit Bundi

The best time to visit Bundi is during the months of winter that is October to March. Bundi has a semi-arid climate with high temperatures throughout the year which makes the summers long, hot, and dry. Summers are extremely harsh and last from March to June. Monsoons are a bit pleasant but it is still humid and uncomfortable.

View point of Bundi town from Garh Palace

Where to stay in Bundi

The best thing about Bundi is that it is a small town. There are hardly any hotels here but old family mansions (locally known as Haveli ) turned into homestays or AirBnBs.

I chose to stay at Dev Niwas which was recommended by a lot of travelers and had good ratings online. The best part about the homestay is the view from their restaurant and terrace.

As it is in the small alleys of the town, the homestay owner provides a shuttle service from the palace parking area where one can park their car. 

Situated in one of the most humble alleys, it is impossible to imagine that a small alley gives way to a huge 2-storeyed haveli with over 10 rooms. The courtyard has ample space overlooking the rooms and reception area. There are 2 kinds of rooms – Standard and Deluxe and both have enough space. The rooms and bathrooms are extremely clean and comfortable.

The homestay is artistically well-maintained with beautiful Rajasthani artifacts, weapons, and paintings.

A restaurant on the top floor overlooking the Garh Palace and Taragarh fort is the highlight as well as the distance – it is located only 500 meters from the fort. Basically, most attractions are within a walking distance from the homestay.

I highly recommend staying here. It can be booked here .

Other homestays worth staying are – Bundi Inn , The Castle View Homestay , Haveli Katkoun

View this post on Instagram A post shared by Ketki Gadre | Sustainable Travel (@ecokats)

How to Reach Bundi

Bundi is not a typical tourist place and that is exactly why there are no direct flights or trains to the town. 

The best way to get to Bundi is via bus, with connections to Kota which is a bigger city. Kota is further connected to Jaipur, Jodhpur, and Ajmer.

If you’re heading to Bundi by road from Ranthambhore, take the route via Bijoliya and not Kota. the roads are very smooth and good without any traffic congestion. One can reach it easily within 2.5 hours.

Bundi station is located 4 km from center of town but has less connectivity. The best way to connect is via the town of Kota, which is  40 km away. Kota is on the main train line from Delhi to Mumbai, so getting a proper connection is much easier. Visitors can hire a taxi from Kota railway station to Bundi. Alternatively, local buses also ply the road.

The nearest airport to Bundi is Jaipur (215 km) which has domestic and international connections. From Jaipur, one can take a train to Kota and then a taxi to Bundi or a direct bus. 

Getting around Bundi

Bundi is an easy and inexpensive city to get around if you’re staying close to the center of town. While it is ideal to explore the town on foot, the open gutters and vehicle obstruction may suck the joy out of traveling.

Auto rickshaw

Auto rickshaw is an easy and inexpensive way to get around Bundi. Since I only had half a day to explore the town and certain highlights to visit, I decided to hire an auto.

He agreed to take us to 7 places in Bundi which would approximately take 2.5-3 hours (including waiting time) for INR 500. We were 4 people so it was a good deal for us. He dropped us at the Garh Palace and we decided to walk back from there.

Dew Niwas homestay Bundi

FAQs for Places to visit in Bundi

Is bundi worth visiting.

Bundi is definitely worth visiting if you are looking for authentic Rajasthani culture and bespoke architecture. Although it is beautiful, Bundi places lack maintenance so be warned that there be a lot of ruins, stinking water, open grey-water gutters and an army of monkeys. This does not deter tourists to come here.

Do’s and Don’ts for Things to do in Bundi

  • Bundi and its nearby areas are extremely hot and humid during the day. I visited at end of October which is monsoon and yet it was not pleasant. It is best to carry a cap/hat/stole and sunglasses. 
  • Wear clothes that are loose, comfortable, and sweat-absorbing.
  • Wear a pair of comfortable footwear as you will walk a lot covering all the places to visit in Bundi.
  • Carry a bottle of water and some snacks for a quick hunger bite. Keep the snacks tucked in a bag so as not to be visible to the resident monkeys. They will snatch it away!
  • If you want to see both the Garh Palace and the fort, buy the extra ticket right at the entry, because no one will tell you to. 
  • Flash Photography and videography are prohibited in certain rooms of the palace so please respect them.
  • The Bundi Festival (‘Bundi Utsav) is held in November or December every year, depending on the Hindu calendar. It is a great time to visit.
  • There are many locals selling tea and snacks in Bundi. A refreshing cup of chai can do wonders after all the walks around the town. Highly recommend trying at Sanwariya Restaurant. 

Chai in Bundi town

Sustainable tips for Places to visit in Bundi

  • Respect the sculptures by not sitting on them. 
  • Do not harm the sculptures by carving, writing, or spitting on them.
  • Do not enter places that are closed off, there’s a reason why they are closed.
  • Dispose of garbage in the dustbins located at specific points.
  • Treat these monuments with respect and do not use them for picnics.

Read More posts from Rajasthan

  • Places to visit in Mount Abu
  • Kumbhalgarh
  • Ranakpur Jain Temple
  • Eklingji Temple and around
  • Jaipur Blue Pottery
  • Shopping in Jaipur

Disclaimer – This post contains affiliate links. It means it adds no extra cost to you if you book through the link but I get a referral bonus which helps me earn a little to keep this website up and running.

Pin this post!

Bundi Guide | Places to visit in Bundi | Things to do in Bundi

Ketki Gadre

Ketki is an environmental consultant and a sustainable travel blogger, who loves nature, wildlife and heritage. She enjoys bringing places to life through her informative blogs to inspire readers to travel sustainably and become responsible travellers.

10 Awesome places to visit in Nainital

Jetwing lake dambulla: a review, you may also like, 12 best tokyo souvenirs (snacks), all about rotterdam architecture and iconic landmarks, jungle safari in satpura tiger reserve, madhya pradesh, all about orchha fort and places to visit..., 10 best things to do in kandy, lohagad fort trek: a day trip from pune, holiday inn express nashik (indira nagar) staycation #morethanready, 15 best things to do in rotterdam, enjoying the rhododendron blossoms on triund trek, one day trip to alibaug from mumbai.

' src=

I’d never heard of Bundi but now I’m wishing I had visited when I was nearby!

' src=

Very well documented. Well explained. Good overall. Keep it up.

' src=

Looks like a lovely place to explore! Thanks for sharing your photos with us.

Leave a Comment Cancel Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Top Things to Do in Bundi, Rajasthan

Places to visit in bundi, explore popular experiences, ways to tour bundi.

bundi tourist places in hindi

Private 8 Day Tour - Udaipur Chittorgarh Bundi Ranthambore Jaipur

bundi tourist places in hindi

Private 6 Days Stepwell Tour in Rajasthan with Ranthambore Wildlife Safari

bundi tourist places in hindi

7 Nights 8 Days tour of Forts, Palaces and Stepped Wells

bundi tourist places in hindi

Bundi the city of Forts, Palaces and Art from Jaipur

bundi tourist places in hindi

Private Day Tour To Bundi Fort From Jaipur With Lunch (Optional)

bundi tourist places in hindi

One Way Transfer From Bundi To Udaipur Drop With Optional Stop at Chittorgarh

bundi tourist places in hindi

Bundi To Agra Drop Via Abhaneri Step Well's & Fatehpur Sikri

bundi tourist places in hindi

Rajasthan Magnificent Fort, Palaces & Village Tour from Jaipur

bundi tourist places in hindi

Jaipur to Udaipur: Authentic Rajasthan Tour

bundi tourist places in hindi

Agra Drop with Visit Chand Baori and Fatehpur Sikri from Bundi

Multi-day tours, top attractions in bundi.

bundi tourist places in hindi

Other Top Attractions around Bundi

bundi tourist places in hindi

Tours & Sightseeing

Cultural & theme tours, private & custom tours, what travellers are saying.

Joanne R

Top Hotel Collections

bundi tourist places in hindi

Bundi Travel Essentials

Ideal duration: 1 day

Best Time: October to March Read More

Planning a Trip? Ask Your Question

"The Queen of Hadoti"

Bundi tourism.

A princely state for a princely stay, in the northwest of India, lies the district of Bundi, in the Hadoti region of the royal state of Rajasthan . In ancient times, the area around Bundi was apparently inhabited by various local tribes.

Bundi was previously called 'Bunda-Ka-Nal"; Nal meaning 'narrow ways'. It is said to derive its name from a former Meena tribe man called Bunda Meena. Later the region was governed by Rao Deva Hada who took over Bundi from Jaita Meena in 1342 and established a princely state Bundi renaming the surrounding area called Hadoti the land of great Hada Rajputs. Bundi is home to some of the most magnificent palaces, majestic forts, its baolis (meaning water wells or step wells), haves, temples and chhatris with carved pillars. It is of great historical significance as it has been a witness to many battles and legendary tales of valor. Bundi is blessed with a plethora of nature along with a beautiful pattern of rivers and lakes and some enchanted waterfalls. The lushy lands of this area are host to a huge variety of flora and fauna. The picturesque sceneries of Bundi have inspired a lot of writers and artists. Situated at a distance of 210 km from Jaipur and 35 km from Kota surrounded by the Aravalli Range on three sides, this city lies near a narrow gorge. A substantial wall with four gateways encircles the city.

Places To Visit In Bundi

Taragarh Fort

Taragarh Fort

Moti Mahal, Bundi

Moti Mahal, Bundi

Badal Mahal, Bundi

Badal Mahal, Bundi

Garh Palace

Garh Palace

Sukh Mahal

Chaurasi Khambon ki Chattri

Bundi Travel Packages

Compare quotes from upto 3 travel agents for free

Rajasthan Tour Packages 15 Days with Jungle Safari

Striking north india tour in 20 days, top hotels in bundi.

9.1 (136 reviews)

₽ 775 onwards

9.1 (101 reviews)

₽ 5,549 onwards

9.0 (134 reviews)

₽ 443 onwards

9.0 (59 reviews)

₽ 932 onwards

8.8 (189 reviews)

₽ 2,330 onwards

8.7 (64 reviews)

₽ 707 onwards

More on Bundi Travel

A warrior's playground, restaurants and local food in bundi, suggested itinerary for bundi, best time to visit bundi, top stories about bundi tourism.

Family Holidays

Family Holidays

Revel in the Grandeur of Ummaid Bagh Resort in Bundi, Rajasthan

Nearby Places

Kota, Rajasthan

How to Reach Bundi

How to reach overview, how to reach bundi by flight, how to reach bundi by road, how to reach bundi by train, local transport in bundi, most frequently searched routes to bundi, browse package collections, nearby destinations for packages.

Ranthambore

Chittorgarh

Browse Hotel Collections

With specific facilities.

Resorts In Bundi

Bundi Photos

Bundi, Rajasthan

+ 10 photos

How To Reach Bundi

From Jaipur

View Details

From Jodhpur

FAQs on Bundi

What is famous about bundi, what is not so good about bundi, who should visit bundi, what is the best time to visit bundi, what is the local food in bundi, what is the best way to reach bundi, what are the things to do in bundi, what are the places near bundi, have a question on bundi.

bundi tourist places in hindi

Popular Questions And Answers on Bundi

Q. Hi everyone can you tell me the name of the nearest airport to Bundi Utsav please

Bundi Reviews

मनीष श्रीवास्तव

Pallavi Siddhanta

Similar Places

Jhalawar, Rajasthan

Get the best offers on Travel Packages

Compare package quotes from top travel agents

Compare upto 3 quotes for free

  • India (+91)

*Final prices will be shared by our partner agents based on your requirements.

Log in to your account

Welcome to holidify.

Forget Password?

Share this page

India Tours & Travel | Trip & Vacation Packages

  • Travel Guide
  • Rajasthan Tourism
  • Tour Packages
  • Things to Do
  • Popular Places to Visits

Bundi, a captivating town in Rajasthan, India, invites you into a world of timeless charm. Explore ornate palaces like Taragarh Fort, adorned with stunning frescoes, and delve into the rich cultural tapestry of Bundi Palace. Wander through vibrant bazaars, savor local flavors, and discover the artistry that defines this historical gem.

Bundi, a hidden gem in Rajasthan, exudes a unique charm with its magnificent palaces, historic step wells, and a glimpse into the royal heritage of the region. Nestled amidst the rugged Aravalli hills, this quaint town offers a captivating blend of history, architecture, and natural beauty. Bundi promises an authentic Rajasthani experience away from the bustling tourist crowds. Step into Bundi’s enchanting past, where every cobblestone whispers tales of royalty. Admire the mesmerizing architecture of Bundi Palace, a treasure trove of Rajput artistry. The intricately designed stepwells, like Rani Ji Ki Baori, showcase the city’s architectural prowess. Stroll through the narrow lanes where the blue hues of Brahmpuri houses create a picturesque backdrop. With its cultural festivals and warm hospitality, Bundi offers a unique blend of history and vibrancy. Embark on a journey where the past’s echoes harmonize with the present’s vibrant pulse.

Bundi Historical Significance

Bundi, steeped in history, boasts significant architectural and cultural legacies. Taragarh Fort, dating back to the 16th century, narrates tales of Rajput valor, while Bundi Palace showcases intricate frescoes and ornate craftsmanship. Rani Ji Ki Baori, an ancient stepwell, reflects the city’s architectural brilliance and is a vital water source. The Chitrashala within the palace is an art gallery with stunning miniature paintings. Bundi’s historical resonance extends to its Havelis, temples, and ancient reservoirs, providing a rich tapestry of Rajasthan’s cultural heritage, making it a must-visit destination for those seeking a glimpse into India’s royal past.

Facts About Bundi

Festivals in Bundi

  • Teej Festival : Bundi’s Teej Festival, celebrated in August, features women dressed in colorful traditional attire, participating in processions, swings, and cultural performances. It honors Goddess Parvati and marks the onset of the monsoon.
  • Kajli Teej : Observed three days after Raksha Bandhan, Kajli Teej is significant in Bundi. Women gather to celebrate with traditional rituals, swings, and vibrant processions, creating a joyful and cultural spectacle.
  • Bundi Utsav : The annual Bundi Utsav showcases the city’s cultural heritage through traditional music, dance, and a grand procession. Held in November, it adds a burst of vibrancy to the historical surroundings of Bundi.

Travel Tips To Visit Bundi

  • Wear comfortable clothing and walking shoes to explore the town and its historic sites.
  • Respect local customs and traditions when visiting temples and cultural sites.
  • Stay hydrated, especially during the summer months.
  • Carry sunscreen and insect repellent for outdoor activities.
  • Enjoy local Rajasthani cuisine at traditional eateries for an authentic experience in Bundi.

Ask an Expert

* required field

No. of Person 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Month of Travel Jun 2024 Jul 2024 Aug 2024 Sep 2024 Oct 2024 Nov 2024

Submit  

TOURIST ATTRACTIONS IN BUNDI

bundi tourist places in hindi

Bundi Palace

Bundi is a captivating town with fascinating step-wells, reflective lakes, and colorful bazaars. Dominating Bundi is the fantastic Garh palace, or Bundi Palace, of faded parchment cupolas and loggias rising from the hills behind the town. Garh Palace is also known as a palace that resembles a fort because of the huge wall surrounding it.

Bundi Palace Timings: 8:00 A.M to 5:00 P.M

Bundi Palace Entry Fees: Nil

Bhainsrorgarh Fort

The 250-year old Bhainsrorgarh Fort is one of the most spectacular palaces in Rajasthan, built on a 200-foot cliff overlooking the wide River Chambal and set in lovely gardens. Bhainsrorgarh is an impregnable fort, inhabited from at least the 2nd century BC and it is dramatically positioned between two rivers, the Chambal and Bamani. It had passed through the hands of several clans before becoming the seat of a premier noble of Mewar, the large region around Udaipur and Princely State of the Sisodia clan.

The fort has now been converted into a luxury heritage hotel by the erstwhile royal family. The royal family-in-residence welcomes you to experience a stay in this incredible fort! The atmosphere, views, personal service and beautifully laid out gourmet meals have enchanted many visitors since the fort opened to guests in 2006. Surrounded by rivers on three sides and nestled among the Aravali ranges and dense forests, the beauty of this fort calls to tourists from all over the world.

Baroli Temple

The Baroli Temple Complex, also known as the Badoli Temples, is located in Baroli village in Rawatbhata town in Chittorgarh district in Rajasthan, India. They are one of the earliest temple complexes in Rajasthan.

Baroli Temple, Bundi Timings: 10:00 A.M to 5:00 P.M

Baroli Temple, Bundi Entry Fees: Nil

BUNDI TOUR PACKAGES

intro

5 Nights & 6 Days

Golden triangle vacation package: delhi jaipur agra.

Ranthambore

7 Nights & 8 Days

Golden triangle vacation package with ranthambore.

intro

6 Nights & 7 Days

Golden triangle with varanasi vacation package.

rajasthan-monument-tour-ftr

14 Nights & 15 Days

Rajasthan monument tour.

intro

10 Nights & 11 Days

Golden triangle vacation package with udaipur.

golden-triangle-with-rajasthan-and-goa-vacation-package

15 Nights & 16 Days

Golden triangle vacation package with rajasthan & goa, things to do in bundi, explore the blue city.

Stroll through the narrow lanes of the Blue City to admire the unique blue-painted houses that give Bundi its distinctive character. By exploring this town, you can learn about the local lifestyle and interact with people.

Photography

Bundi’s architecture, step wells, and colorful markets offer excellent opportunities for photography enthusiasts. With a fantastic backdrop, you can enjoy the photography session as the combination of the heritage sites and scenic views will blow your mind.

Visit Temples

Explore the various temples in Bundi, such as the Raniji Ki Baori Temple and the Varuna Ji Temple, to experience the city’s spiritual side. There are several temples in Bundi to get the blessings and feel the spiritual aura. 

BEST TIME TO VISIT BUNDI

SUMMER SEASON

(March to June)

Summers in Bundi can be scorching, but it’s a less crowded time to visit. Be prepared for high temperatures during the daytime. During this time, you can get a good deal on hotel and flight and less crowd.

MONSOON SEASON

(July to September)

The monsoon season brings relief from the heat, and Bundi’s landscapes become lush and green. However, heavy rains can disrupt travel plans, but if you are a fan of rain, you should visit Bundi in Monsoon season.

WINTER SEASON

(October to February )

The winter months are the best time to visit Bundi, with pleasant weather ideal for exploring the town’s historical sites and step wells. During this season, you can indulge in outdoor activities and have joyful sightseeing.

HOW TO REACH BUNDI

Bundi is well-connected to major cities in Rajasthan and nearby states:

bundi tourist places in hindi

Popular Tour Packages

bundi tourist places in hindi

Rajasthan Wildlife Vacation Package

Sunrise at the Mehrangarh Fort and Jaswant Thada Mausoleum

Rajasthan Vacation Package with Agra & Varanasi

Rajasthan experiences.

Experience the beauty of wildlife sanctuaries on a Rajasthan wildlife tour. Rajasthan, one of India’s largest states, is renowned for its forts, museums, palaces, temples, and rich history. Tourists flock to the state yearly to explore the city’s vibrant culture and cities. The state is also home to diverse flora and fauna, showcased in sanctuaries […]

Embark on a 15-day Heritage Rajasthan Tour, exploring the captivating facets of this enchanting state. Commencing in Jaipur, known as “The Pink City,” and journey through the cultural tapestry, ending in the picturesque “City of Lakes,” Udaipur. Marvel at the medieval forts and palaces that testify to the region’s rich history. Your itinerary encompasses diverse […]

Rajasthan Heritage Tour Vacation Package

Colorful Rajasthan Tour is a 9 nights/10 days vacation package covering Rajasthan’s captivating destinations and city tours in Delhi & Agra. This Rajasthan tour lets you experience this state’s vibrant culture and delicacy. During this trip, you will explore Indian architectural excellence and the blended expertise of Mughals and Rajputs. There are also colorful streets, […]

Rajasthan Vacation Package

One of India’s most popular tourist circuits, the Golden Triangle encompasses three significant cities of North India – Delhi, Agra, and Jaipur, along with an extension to Rajasthan and Goa. You can experience India’s royal and cultural heritage by enjoying sightseeing in iconic cities. Additionally, a Goa vacation gives you a beach break that will […]

The 16-day Heritage tour offers a captivating journey through the enchanting land of Rajasthan. Immerse yourself in the rich culture and vibrant festivities, gaining insights into the region’s architecture. Explore historic sites and iconic attractions in cities across the state with a diverse itinerary featuring palaces, forts, and a desert safari in the scenic Sam […]

Rajasthan Heritage Tour Package

HERITAGE & CULTURE

Step into the world of royal palaces, warm hospitality, vibrant culture, and mouthwatering food. With the Heritage Rajasthan Tour, you will visit the most popular cities in this region, including Jaipur, Udaipur, Churu, and Nagaur.  Along with these cities, you’ll also visit Delhi and Agra. On this tour, you can enjoy birdwatching, boat riding, safaris, village […]

Rajasthan Vacation Package With Thar Desert

The 16 days Rajasthan Heritage vacation package gives you an insightful experience of rich culture and heritage that will blow your mind. With this tour, you will cover palaces, forts, vibrant markets, lakes, and many more tourist attractions. Besides that, get a thrill dose with a desert safari in the charming Sam Sand dunes. This […]

Royal Rajasthan Vacation Package

Popular places to visit in rajasthan.

bundi tourist places in hindi

  • Chanoud Garh
  • Sawai Madhopur
  • Ranthambore

How far is Bundi from major cities, and what are the transportation options?

Bundi is well-connected by road and is approximately 210 kilometers from Jaipur. The nearest railway station is Kota Junction, about 40 kilometers away. Travelers can also reach Bundi by bus or hire a taxi from nearby cities.

Are there any unique cultural events or festivals celebrated in Bundi?

The Bundi Utsav is a vibrant festival celebrated with great enthusiasm. It usually takes place in November and includes cultural performances, traditional music, a colorful procession, and various competitions showcasing the rich cultural heritage of the region.

What are the local dishes to try in Bundi?

Bundi offers a variety of Rajasthani cuisine. Some local dishes to try include Dal Baati Churma, Gatte ki Sabzi, Ker Sangri, and local sweets like Balushahi and Besan Chakki. Local eateries and restaurants often serve these authentic Rajasthani delicacies.

18 Tourist Attractions of Bundi Rajasthan

Bundi is well known for its step well reservoirs (or Baoris). Its forts, palaces are also an attraction for the tourists. Initially, the area around Bundi was inhabited by local tribes like Parihar Meena and Hada Rajputs. Bundi received its name from Bunda Meena the Meena King in the 11th century. Later it was occupied by the Rao Deva Hada who founded Hadoti (today’s Kota) and developed the area.

Bundi Tourism

Climate: Its climate is very similar to Kota and Sawai Madhopur districts with neither too warm nor too cold winters.

Bundi City Quick Guide for Tourist

Bundi tourist places list.

  • Taragarh Fort
  • Bundi Palace
  • Raniji ki Baori
  • Nawal Sagar
  • Nagar Sagar twin step wells
  • Dabhai Kund (or Jail Kund)
  • Jait Sagar Lake
  • Phool Sagar
  • Chaurasi Khambon ki Chhatri
  • Keshoraipatan
  • Thikana – Bada Khera

bundi tourist places in hindi

  • Group Enquiry? NEW

Places to Visit in Bundi

  • Places To Visit

Tourist Places in Bundi

Here is the list of  best places to visit in bundi:, taragarh fort.

Taragarh Fort

Taragarh Fort, located in Bundi, Rajasthan, is a formidable hilltop fortress built in the 14th century. Known for its robust architecture and panoramic views of the town, it holds historical significance as the site of battles and political events. The fort houses structures like Rani Mahal and Garh Palace, featuring intricate frescoes and sculptures. Taragarh Fort is a captivating testament to Rajasthan's martial past and architectural grandeur, attracting history enthusiasts and tourists alike.

Top Experiences To Do in Taragarh Fort

Northern Lights Boat Tour Iceland

Chitrashala

Chitrashala

Bundi Palace

Bundi Palace

Sadar Bazaar

Sadar Bazaar

Best of Udaipur

50 Resorts in Udaipur, Upto 50% Off Deals

Lake Jait Sagar

Lake Jait Sagar

Nawal Sagar Lake

Nawal Sagar Lake

Dhabhai Kund

Dhabhai Kund

Best of Chittorgarh

 Places to Visit in Chittorgarh, Tourist Places & Attractions

Shikar Bhuj

Shikar Bhuj

Garh Palace

Garh Palace

Best of Kota

5 Water Parks in Kota: Tickets & Timings

Raniji Ki Baori

Raniji Ki Baori

84 Pillared Cenotaph

84 Pillared Cenotaph

Best of Churu

 Places to Visit in Churu, Tourist Places & Top Attractions

Badal Mahal

Badal Mahal

People Also Ask About Bundi

Which are the best places to visit in bundi with family, which are the best places to stay in bundi, what is the best time to visit bundi, how far is bundi from jaipur, how far is bundi from kota, popular nearby places around bundi, popular related destinations.

Udaipur

Best Domestic Packages

Best international packages, domestic honeymoon packages, international honeymoon packages, places to visit in india, international places to visit, things to do in india, international things to do, popular on thrillophilia.

  • We assure the privacy of your contact data.
  • This data will only be used by our team to contact you and no other purposes.

Your enquiry has been received successfully. Our destination expert will reach out to you soon!

Hindi Tourist – Travel Guide in Hindi

बूंदी किला राजस्थान | Bundi Fort in Hindi Rajasthan

बूंदी राजपुताना के दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र हाड़ौती में अरावली के पहाड़ों में स्थित एक छोटा सा शहर, प्राचीन काल में इसे वृंदावती के नाम से भी जाना जाता था।

Bundi Fort In Hindi

बूंदी की स्थापना कोटा से लगभग तीस किलोमीटर दूर बुंदा मीणा ने की थी। तिसरी शताब्दी में बंडू घाटी के कुशहर मीणा के सरदार जैयता के आतंक से पूरा क्षेत्र दहशत में था, उन चट्टानों में मीना के शासन को समाप्त करना बहुत कठिन कार्य था।

देव सिंह हाडा ने मेवाड़ के साथ मिलकर 1340 में एक राजनीतिक कदम उठाया और मीना सरदार जैयता को जहर दे दिया गया और देव सिंह हाडा ने बूंदी पर अपना अधिकार कर लिया। बाद में देव सिंह हाड़ा के पौत्र नपा हाड़ा ने अपने क्षेत्र का विस्तार किया .

बूंदी  किले का इतिहास (तारागढ़ किला) राजस्थान | Bundi Fort History In Hindi

तारागढ़ का अर्थ है सितारों का महल, पहाड़ी देखने पर यह किला एक तारे जैसा दिखता है, इसलिए इसका नाम तारागढ़ पड़ा। ऐसा कहा जाता है कि बूंदी के राव बीर सिंह हाडा की बेटी का खुशी से भरा एक समारोह रक्तरंजित हो गया था। महाराणा खेता से शादी होने वाली थी, उस दौरान मेवाड़ के कुल पंडित ने राव बीर सिंह हाडा का अपमान किया।

उन्होंने यह कहते हुए उनके द्वारा दिया गया दान अस्वीकार कर दिया कि वे राजपूतों से ही दान स्वीकार करते हैं। हाड़ा कुला द्वारा अपमानित राव लाल सिंह अपने क्रोध को सहन नहीं कर पाए और उन्होंने ब्राह्मण पर अपनी तलवार रख दी  थी, लाल सिंह हाड़ा का क्रोध महाराणा खेता ने अपने कुल पुजारी पर नहीं देखा और वह बिना शादी के मेवाड़ लौट आए।

मेवाड़ के साथ मधुर संबंध विषाक्त हो गए, जब मेवाड़ के साथ संबंध खराब हो गए, गुजरात और मालवा के लुटेरे इस बूंदी रियासत को लूटने लगे।

बीर सिंह की हत्या कर दी गई और उनके बेटे को मांडू में कैद कर लिया गया, इस दुःख की स्थिति में, समर बंडू बूंदी के सिंहासन पर बैठे थे, बंडू ने एक बार अपनी देवी की पूजा रोककर उनका अपमान किया था।

उसके गुस्से में उसके भतीजे नारायण सिंह ने उस पर तलवार से हमला कर दिया और एक बंदूकधारी को मार डाला। नारायण सिंह बूंदी के सिंहासन पर बैठे और मेवाड़ के साथ संबंध सुधारने के लिए अपनी भतीजी कर्णावती को राणा साया से दोबारा जोड़ दिया।

मेवाड़ के साथ संबंध बहाल होने के बाद, बूंदी ने मालवा से उसका क्षेत्र वापस छीन लिया। 1579 ई. में, राजा राव सुरजन हाड़ा, जिन्होंने रणथंभौर और बूंदी का किला मुगल सम्राट अकबर को दिया और उनके साथ एक संधि की।

इस संधि के विरुद्ध आवाज उठाते हुए उनके दरबार और ज्येष्ठ पुत्र मेवाड़ के साथ शामिल हो गए। राव सुरजन हाडा के मुगलों द्वारा दी गई उपाधियों और उपाधियों में डूब जाने के बाद भोज सिंह को सिंहासन पर बिठाया गया।

मुगलों से मुलाकात के साथ बूंदी रियासत की शान दुगुनी हो गई और शक्ति बढ़ती गई, बूंदी में कला और शिक्षा का विकास होने लगा, एक सुंदर कलाकृति से भवन बनने लगे और बूंदी को छोटे का नया नाम मिला काशी

1607 में तारागढ़ किले को वास्तविक रूप दिया गया, दीवारों में सजे रंगे हुए भवन तारागढ़ के निचले हिस्से में जगह बनाने लगे।

तारागढ़ किले में देखने लायक प्रसिद्ध स्थान

बादल पैलेस, चित्रशाला, गर्भ गुंजन, छत्र महल, हाथी पोल, नवल सागर, गढ़ पैलेस, दीवान ऐ आम, आदि।

तारागढ़ किले का सर्वश्रेष्ठ यात्रा समय 

अक्टूबर से मध्य अप्रैल तक।

बूंदी किले के खुलने का समय

गर्मियों में – सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक।

सर्दियों में – सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक।

बूंदी किला  कैसे पहुंचें

निकटतम बड़ा रेलवे स्टेशन:- बूंदी 36 किमी

हवाई अड्डा – जयपुर, 200 किमी

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

टूरिस्ट , इनफार्मेशन , नयी उमंग - हिंदी

बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Bundi Tourist Places Hindi

bundi tourist places in hindi

Bundi Tourist Places Hindi : बूंदी भारत के राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र का एक ऐतिहासिक शहर है। यह अपने शानदार किलों, महलों और बावड़ियों के लिए जाना जाता है। बूंदी एक राजकीय विरासत का शहर है जिसमें अनेकों टूरिस्ट आकर्षण इसे इतिहास में रूचि रखने वालों के लिए खास बनाते हैं ।

बूंदी में प्री हिस्टोरिक समय की गुफाओं की दीवारों पर की गयी चित्रकारी एक प्रसिद्द आकर्षण है।

बूंदी का इतिहास | History – Bundi Tourist Places Hindi

बूंदी का संपन्न इतिहास 12वीं शताब्दी का है। बूंदी को पहले “मीणा राज्य” के रूप में जाना जाता था, जिसे देव सिंह हाड़ा ने जीतकर इसे एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित किया था। बूंदी को पहले बूंदा-का-नल के नाम से जाना जाता था, नल का अर्थ है “संकीर्ण रास्ते।

बूंदी का इतिहास राजपूतों, मुगलों और बाद में मराठों के साथ जुड़ा हुआ है। बूंदी राज्य अपनी विशेष रणनीतिक स्थिति रही और इतिहास में बूंदी के शासकों ने समय समय पर अपने आस पास के राज्यों के शासकों के साथ समझौता कर के यहाँ पर शासन किया था। बूंदी राज्य अपनी स्थापना के साथ ही मेवाड़ की साथी राज्य के रूप में राजनीतिक रूप से स्थायी रहा लेकिन बाद में बूंदी के शासक मुग़लों के साथ हो गए थे। 

बूंदी के इतिहास में एक अध्याय हल्दीघाटी से भी जुड़ा है। प्रसिद्द हल्दी युद्ध में बूंदी के उस समय के सहसकों ने मुग़ल सेना के साथ अपना समर्थन घोस्जित किया था। उस दौरान सन 1576 में हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान बूंदी के शासक राव सुरजन सिंह और उनके बेटे भगवंत दास ने मेवाड़ के महाराणा प्रताप के खिलाफ अकबर का समर्थन किया था।

17 वीं शताब्दी में बूंदी राज्य मुगल बादशाह औरंगजेब के प्रभाव में आ गया। औरंगजेब की मृत्यु के बाद बूंदी फिर से एक बार स्वतंत्र हुआ। बाद में ब्रिटिश शासन के दौरान बूंदी एक रियासत के रूप में जाना गया।

तारागढ़ किला, बूंदी महल और कई बावड़ियों सहित बूंदी की वास्तुकला, अलग अलग समय पर अलग अलग जीवन शैली के प्रभाव को दर्शाती है। आज, बूंदी अपने ऐतिहासिक महत्व और अपने प्राचीन महलों और संरचनाओं के प्रमाण के रूप में एक प्रसिद्द टूरिस्ट आकर्षण के रूप में जाना जाता है।

रायसेन किला | RaiSen Kila Hindi

महेश्वर किला | अहिल्याबाई होल्कर फोर्ट | Maheshwar Fort Hindi

बूंदी अपने ऐतिहासिक टूरिस्ट आकर्षणों के लिए खासा प्रसिद्द है। यहाँ आप बूंदी के प्रमुख टूरिस्ट आकर्षणों के बारे में जान सकते हैं।

तारागढ़ किला – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Taragarh Fort – Bundi Tourist Places Hindi

तारागढ़ किला बूंदी शहर के ऐतिहासिक महत्त्व के झलक दिखाता है। तारागढ़ किला अपने आर्किटेक्चर के लिए भी पसंद किया जाता है। तारागढ़ किले में कई संरचनाएँ हैं, जिनमें भीम बुर्ज, एक विशाल तोप और रानी महल शामिल हैं। ये अपने शीशे का काम और दिवार पर की गयी चित्रकारी और कलाकृतियों के लिए जाना जाता है।

तारागढ़ किला एक पहाड़ी पर स्थित है और यहाँ से आस पास के सुब्दर नज़ारे देखे जा सकते हैं।

बूंदी महल – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Bundi Mahal – Bundi Tourist Places Hindi

Bundi Tourist Places Hindi

तारागढ़ किले के पास ही बूंदी महल स्थित है। बूंदी महल दीवारों पर की गयी सुन्दर चित्रकारी , शीशे का काम और मशहूर चित्रशाला के लिए जाना जाता है।

बूंदी महल राजपूत और मुगल आर्किटेक्चर का एक मिश्रण है। बूंदी महल में बनी जाली और विस्तृत बालकनी, नक्काशी और दीवारों पर की गयी चित्रकारी इस महल की विशेषता है। रतन दौलत बूंदी महल का एक हिस्सा है जिसमें सुंदर पेंटिंग्स से सजा दीवान-ए-आम और राजा के लिए विशेष रूप से बना एक ऊंचा मंच है।

मोती महल बूंदी महल का अन्य सुन्दर भाग है जो अपने सफेद संगमरमर और शीशे के काम के लिए जाना जाता है।

रानीजी की बावड़ी – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Rani ji ki Bavdi – Bundi Tourist Places Hindi

bundi tourist places in hindi

रानीजी की बावड़ी वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनायीं गयी एक संरचना है। यह एक विशाल बावड़ी है जिसमें नीचे तक जाने के लिए सीढ़ियां हैं। रानी जी की बावड़ी शायद बूंदी का सबसे सुन्दर आकर्षण है। इस बावड़ी में दीवारों पर की गयी नक्काशीऔर इसका सुन्दर आर्किटेक्चर इसे फोटोग्राफी के लिए एक आकर्षक लोकेशन बनाता है।

बावड़ियों का निर्माण पारंपरिक रूप से वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर मैनेजमेंट के लिए किया जाता था। ये बावड़ियां रानियों और महल की अन्य महिलाओं के लिए एक सामाजिक कड़ी हुआ करती थीं।रानी जी की बावड़ी में नीचे जाने पर मूर्तियों से सजा हुआ एक मंडप है।

बांधवगढ़ का किला | Bandhav Gadh Kila Hindi

मदन महल किला, जबलपुर | Madan Mahal Kila Hindi Jabalpur

चौरासी खंभों की छतरी – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Chatri – Bundi Tourist Places Hindi

bundi tourist places in hindi

चौरासी खंभों की छतरी एक स्मारक संरचना है जिसमें मुख्य भवन को सहारा देने वाले 84 नक्काशीदार खंभे हैं। चौरासी खम्भों के छत्री के हर एक खंभे को विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। ये सभी खंभे नक्काशी से सजे हुए है जो उस ऐतिहासिक समय के कारीगरों के शिल्प कौशल को प्रदर्शित करते हैं। इन खम्भों में की गयी नक्काशी में फूलो का पैटर्न, ऐतिहासिक दृश्य और प्राकृतिक डिज़ाइन शामिल हैं।

चौरासी खम्भों के छतरी में मुख्य छत्री बूंदी के पूर्व शासक देव राजा को समर्पित है। यह उनके सम्मान में बना एक स्मारक है।

नवल सागर झील – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Nawal Sagar Lake – Bundi Tourist Places Hindi

bundi tourist places in hindi

नवल सागर झील एक आर्टिफिशल झील है जिसे 18 वीं शताब्दी की शुरुआत में जैत सागर बांध से बनाया गया था। नवल सागर झील बूंदी के पुराने शहर से घिरी हुई है और यह अपने चारों ओर की ऐतिहासिक संरचनाओं को एक सुन्दर व्यू के साथ प्रस्तुत करती है। झील के बीच में जल के देवता भगवान वरुण को समर्पित एक छोटा मंदिर है। वरुण देव के मंदिर तक पहुँचने के लिए टूरिस्ट्स बोटिंग कर पहुंच सकते हैं।

नवल सागर झील पर सूर्योदय या सूर्यास्त के दौरान सुन्दर नजारा होता है । टूरिस्ट नवल सागर पर बोटिंग कर सकते हैं और झील के आस पास बिखरी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

सुख महल – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Sukh Mahal – Bundi Tourist Places Hindi

bundi tourist places in hindi

सुख महल का संबंध प्रसिद्ध संगीतकार बैजू बावरा से है। ऐसा कहा जाता है कि प्रसिद्द संगीतकार बैजू बावरा ने यहीं संगीत की शिक्षा प्राप्त की थी। बैजू बावरा की कहानी भारतीय लोककथाओं और सिनेमा में अमर हो गई है।

जैत सागर झील के किनारे पर स्थित सुख महल शांत और सुन्दर वातावरण प्रदान करता है। सुख महल को बूंदी के शासकों के लिए गर्मी के मौसम में विश्राम स्थल के रूप में बनाया गया था। यह महल राजपूत और मुगल कारीगरी के मिश्रण को दर्शाता है। इसमें सुंदर बालकनियाँ, छतें और झरोखे हैं जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं।

रामेश्वर महादेव मंदिर – बूंदी टूरिस्ट प्लेस | Rameshwar Mahadev Mandir – Bundi Tourist Places Hindi

रामेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर अपने प्राचीन शिव लिंगम के लिए जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह लिंग प्राकृतिक रूप से बना है। मंदिर में पारंपरिक राजस्थानी आर्किटेक्चर देखने को मिलता है जिसमें कठिन नक्काशी और डिजाइन हैं जो इस क्षेत्र की कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करते हैं। यह मंदिर भगवान शिव के भक्तों के लिए धार्मिक महत्व रखता है जो पूजा करने और भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लये यहाँ भक्त आते हैं।

अटेर का किला, भिंड | Ater ka Kila Hindi, Bhind

ग्वालियर का किला | Gwalior Kila in Hindi

बूंदी घूमने का सबसे अच्छा समय | Best Time to visit Bundi

बूंदी घूमने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर अक्टूबर से मार्च तक सर्दियों के महीनों के दौरान होता है। इस दौरान यहाँ का मौसम हल्का और सुखद होता है जिससे यह दर्शनीय स्थलों की यात्रा और बाहरी एक्टिविटी के लिए आरामदायक हो जाता है। इस दौरान दिन का तापमान लगभग 15°C से 25°C के बीच रहता है और रातें ठंडी हो सकती हैं।

गर्मियों के महीनों (अप्रैल से जून) में तापमान काफी बढ़ जाता है और 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है। मानसून का मौसम (जुलाई से सितंबर) बढ़ी गर्मी से राहत ले कर आता है और इस दौरान आस पास का परिदृश्य काफी सुन्दर हो जाता है।

बूंदी कैसे पहुंचे | How to reach Bundi

बूंदी सड़क और रेल मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहाँ बूंदी पहुँचने के आम रास्ते हैं

फ्लाइट से | By Flight

बूंदी का सबसे नजदीक का एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जो बूंदी से लगभग 210 किमी दूर है। जयपुर से बूंदी पहुंचने के लिए टूरिस्ट टैक्सी किराये पर ले सकते हैं या बस से भी पहुँच सकते हैं। 

ट्रेन से | By Train

बूंदी का अपना रेलवे स्टेशन है, जो इसे दिल्ली, जयपुर और कोटा जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ता है।

सड़क द्वारा | By Road

बूंदी सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है और टूरिस्ट बस या कार से यहां पहुंच सकते हैं। यह शहर जयपुर (लगभग 220 किमी), कोटा (लगभग 40 किमी) और आसपास के अन्य शहरों से पहुँचा जा सकता है। राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) और निजी ऑपरेटर बूंदी के लिए बसें चलाते हैं।

टूरिस्ट बूंदी तक टैक्सी भी किराये पर ले सकते हैं या गाड़ी से भी जा सकते हैं।

सोनगढ़ का किला | Songadh Kila in Hindi

जूनागढ़ किला गुजरात ऊपरकोट किला | Junagarh Kila in Hindi

बूंदी में खाना | Local Food in Bundi

बूंदी में पारंपरिक राजस्थानी डिश के साथ-साथ कई अन्य भारतीय ख़ानों का स्वाद भी मिलता है। बूंदी में लोकल और प्रसिद्द खाने में शामिल हैं:

दाल बाटी चूरमा | Dal Bati Churma

दाल बाटी चूरमा एक पारंपरिक राजस्थानी डिश है जिसमें गेहूं के बाटी को दाल और मीठे क्रम्बल किए हुए चूरमा के साथ परोसा जाता है।

गट्टे की सब्जी | Gatta Curry

मसालेदार दही के ग्रेवी में पकाए गए बेसन के गट्टे एक क्लासिक राजस्थानी डिश है।

कचौरी | Kachori

राजस्थान में कचौड़ी एक प्रसिद्द नाश्ता है जो अलग अलग स्टफ्फिंग के साथ तैयार किया जाता है। अक्सर दाल के कचौड़ी और प्याज़ के कचौड़ी मीठे खट्टी चटनी के साथ परोसी जाती है। 

मिर्ची बड़ा | Mirchi Vada

मिर्ची वड़ा बनाने के लिए हरी मिर्च को बेसन के घोल में लपेटकर डीप फ्राई किया जाता है और इसे एक स्नैक के रूप में खाया जाता है। 

लाल मास | Laal Mans

लाल मांस मटन और लाल मिर्च के पेस्ट से बनी एक तीखी राजस्थानी करी है जो अपने मसालेदार स्वाद के लिए जानी जाती है।

मावा कचौरी | Mawa Kachori

मावा कचोरी एक मीठी डिश है जो खोया, नट्स और चीनी से स्टफ होती है।

मक्की की राब | Makki ki Rab

मक्के के आटे, छाछ और मसालों से बना एक कढ़ी जैसा ड्रिंक होता है जिसे अक्सर सर्दियों के दौरान खाया जाता है।

बूंदी घूमते हुए राजस्थानी खाने के अनूठे स्वाद का अनुभव करने के लिए इन लोकल डिश को जरूर ट्राय करना चाहिए। 

भुजिओ किला (इक रक्षक किला) | Bhujio Kila in Hindi / Bhujia Kila in Hindi

चंपानेर किला गुजरात | Champaner Kila in Hindi

Share this:

13 thoughts on “ बूंदी टूरिस्ट प्लेस | bundi tourist places hindi ”.

Add Comment

  • Pingback: जयपुर टूरिस्ट प्लेस | Jaipur Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: औरंगाबाद टूरिस्ट प्लेस | Aurangabad Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: नासिक टूरिस्ट प्लेस | Nashik Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: आगरा टूरिस्ट प्लेस | Agra Tourists Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: सारनाथ टूरिस्ट प्लेस | Sarnath Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: रायपुर टूरिस्ट प्लेस | Raipur Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: उज्जैन टूरिस्ट प्लेस | Ujjain Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: लैंसडाउन टूरिस्ट प्लेस | Lansdowne Tourist Places in Hindi - नई उमंग
  • Pingback: कामरु किला, हिमाचल प्रदेश | Kamru Kila in Hindi - नई उमंग
  • Pingback: रांची टूरिस्ट प्लेस | Ranchi Tourist Places Hindi - नई उमंग
  • Pingback: पलामू किला झारखंड | Palamu Kila in Hindi - नई उमंग
  • Pingback: कावेरी नदी उदगम सहायक नदियां | Kaveri River in Hindi - नई उमंग
  • Pingback: अलकनंदा नदी | Alaknanda River in Hindi - नई उमंग

Leave a Reply Cancel reply

Discover more from nayi umang.

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Type your email…

Continue reading

Bundi Palace

This extraordinary, partly decaying edifice – described by Rudyard Kipling as ‘the work of goblins rather than of men’ – almost seems to grow out of the rock of the hillside it stands on. Though large sections are still closed up and left to the bats, the rooms that are open hold a series of fabulous, fading turquoise-and-gold murals that are the palace’s chief treasure. The palace is best explored with a local guide (₹700 half-day plus ₹100 for guide entry).

The palace was constructed during the reign of Rao Raja Ratan Singh (r 1607–31) and added to by his successors. Part of it remained occupied by the Bundi royals until 1948.

If you are going up to Taragarh as well as the palace, get tickets for both at the palace entrance. Once inside the palace’s Hathi Pol (Elephant Gate), climb the stairs to the Ratan Daulat or Diwan-i-Am (Hall of Public Audience), with a white marble coronation throne. You then pass into the Chhatra Mahal , added by Rao Raja Chhatra Shabji in 1644, with some fine but rather weathered murals. Stairs lead up to the Phool Mahal (1607), the murals of which include an immense royal procession, and then the Badal Mahal (Cloud Palace; also 1607), with Bundi’s very best murals, including a wonderful Chinese-inspired ceiling, divided into petal shapes and decorated with peacocks and Krishnas.

Suggest an edit to this attraction

Lonely Planet's must-see attractions

Chitrasala

Within the Bundi Palace complex is the Chitrasala, a small 18th-century palace built by Rao Ummed Singh. To find it, exit through the palace’s Hathi Pol …

Jait Sagar

Round the far side of Taragarh, about 2km north from the centre of town, this picturesque, 1.5km-long lake is flanked by hills and strewn with pretty…

City Palace

City Palace

22.58 MILES

The City Palace, and the fort that surrounds it, make up one of the largest such complexes in Rajasthan. This was the royal residence and centre of power,…

Kshar Bagh

Just past the eastern end of Jait Sagar is the atmospheric, partly overgrown Kshar Bagh, with the cenotaphs of 66 Bundi rulers and queens. Some have…

84-Pillared Cenotaph

84-Pillared Cenotaph

Towards the southern edge of town, this cenotaph, set in gardens just off the Kota road, is particularly stunning when lit up at night. It was built to…

Raniji-ki-Baori

Raniji-ki-Baori

This is the most impressive and cared-for baori (step-well) in Bundi. It is 46m deep and decorated with sinuous carvings, including the avatars of Lord…

Sukh Mahal

The Sukh Mahal is a small summer palace where Rudyard Kipling once stayed and wrote part of Kim. It contains a small museum (Indian/foreigner ₹20/100)…

Haveli Braj Bhushanjee

Haveli Braj Bhushanjee

This heritage haveli (traditional, ornately decorated residence) belongs to the descendants of a former prime minister of Bundi and is a home and a hotel…

Nearby Bundi attractions

1 . Chitrasala

2 . Haveli Braj Bhushanjee

3 . Taragarh

This ramshackle, partly overgrown 14th-century fort, on the hilltop above Bundi Palace, is a wonderful place to ramble around – but take a stick to battle…

4 . Old City

It’s great to explore the ancient winding streets, gateways and bazaars of the old city, as well as the more touristic Balchand Para area below the palace…

5 . Sukh Mahal

6 . Nagar Sagar Kund

These twin step-wells in the centre of the market are impressive architecturally, but unfortunately are not kept clean.

7 . Jait Sagar

8 . Raniji-ki-Baori

Holidayrider.Com

इंडिया में घूमने की 50 खूबसूरत जगह – 50 Beautiful Tourist Places In India In Hindi

Tourist Places In India In Hindi : इंडिया एक खुबसूरत देश है जिसका इतिहास काफी पुराना है। इंडिया में घूमने के लिए देश –विदेश से लोग आते हैं, दक्षिण एशिया में स्थित भारत एक गहरी सांस्कृतिक जड़ों और विशाल विरासत वाला देश है। इंडिया कम बजट में अच्छी यात्रा करने के लिए सबसे अच्छी कंट्री है क्योंकि इंडिया के टूरिस्ट प्लेसेस काफी सस्ते और सुंदर हैं। भारत में पर्यटन उद्योग अपने किलों और महलों के लिए बेहद लोकप्रिय है, जिसकी वजह से इंडिया वर्ल्ड की सबसे ज्यादा घूमे जाने कंट्रीस में से एक है।

अगर आप योग के माध्यम से खुद को खोजना चाहते हैं तो हिमालय के पहाड़ों में खुद को जानने, प्राचीन मंदिरों से मंत्रमुग्ध होने के लिए दुनिया के सबसे खास देश भारत की यात्रा कर सकते हैं। भारत देश में कई खूबसूरत पर्यटन स्थल और कई ऐसी जगहें हैं जो हारियाली और अद्भुत जंगलों से भरपूर हैं। अगर आप इंडिया की ट्रिप पर जाने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, जिसमे हम आपको इंडिया की बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस के बार में बताने वाले है –

भारत के दर्शनीय स्थान और पर्यटन स्थल – Tourist Places In India In Hindi

  • भारत में घूमने की जगह हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradesh Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल ताजमहल आगरा – Taj Mahal Agra Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह लेह लद्दाख पर्यटन – Leh Ladakh Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश – Spiti Valley Himachal Pradesh In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह कश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर – Kashmir Valley, Jammu And Kashmir In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल माउंट आबू राजस्थान- Mount Abu Rajasthan Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह अंबर पैलेस – Amber Palace Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल ऋषिकेश – Rishikesh Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल हवा महल – Hawa Mahal Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह श्रीनगर पर्यटन – Srinagar Tourist Places In India In Hindi
  • भारत की सबसे खूबसूरत जगह गोवा – Goa Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में पर्यटन स्थल लाल किला – Red Fort Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में पर्यटन स्थल आगरा का किला – Agra Fort Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह ऊटी- Ooty Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में पर्यटन स्थल खजुराहो मंदिर- Khajuraho Temples Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान – Ranthambore National Park In Hindi
  • भारत में पर्यटन स्थल सिटी पैलेस – City Palace Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में पर्यटन स्थल कुतुब मीनार – Qutub Minar Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में पर्यटन स्थल हुमायूँ का मकबरा- Humayun’s Tomb Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने लायक जगह जंतर मंतर स्मारक – Jantar Mantar Monument In Hindi
  • भारत में देखने की जगह मेहरानगढ़ या मेहरान – Mehrangarh Or Mehran Fort In Hindi
  • भारत में देखने की जगह जामा मस्जिद दिल्ली – Jama Masjid, Delhi In Hindi
  • भारत में देखने की जगह इंडिया गेट नई दिल्ली- India Gate Tourist Places In India In Hindi
  • एलोरा की गुफाएँ – Ellora Caves Tourist Places In India In Hindi
  • जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड- Jim Corbett National Park Uttarakhand In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई – Gateway Of India Mumbai In Hindi
  • भारत में घूमने के स्थान लोटस टेंपल दिल्ली – Lotus Temple Delhi In Hindi
  • भारत में दर्शनीय स्थल अक्षरधाम दिल्ली – Akshardham Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने के स्थान पिछोला झील राजस्थान – Lake Pichola Rajasthan In Hindi
  • भारत में घूमने के स्थान जल महल जयपुर – Jal Mahal Jaipur Tourist Places In India In Hindi
  • भारत घूमने की जगह जैसलमेर किला- Jaisalmer Fort Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह एलीफेंटा गुफाएँ – Elephanta Caves Tourist Places In India In Hindi
  • भारत के पर्यटन स्थल एतमादुद्दौला का मकबरा – Itmad-Ud-Daula Agra In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह कुम्भलगढ़ किला- Kumbhalgarh Fort Rajasthan In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह नाहरगढ़ किला- Nahargarh Fort Rajasthan In Hindi
  • भारत के पर्यटन स्थल कान्हा नेशनल पार्क – Kanha National Park Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने की जगह दूधसागर फाल्स – Dudhsagar Falls Tourist Places In India In Hindi
  • भारत के पर्यटन स्थल कोणार्क सूर्य मंदिर – Konark Sun Temple Tourist Places In India In Hindi
  • भारत के पर्यटन स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – Keoladeo National Park In Hindi
  • भारत के पर्यटन स्थल पेरियार नेशनल पार्क – Periyar National Park In Hindi
  • भारत के पर्यटन स्थल बोधगया – Bodh Gaya Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में गर्मियों में घूमने की जगह कुल्लू और मनाली – Kullu And Manali Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में गर्मियों में घूमने की जगह दार्जिलिंग- Darjeeling Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने लायक जगह फतेहपुर सीकरी- Fatehpur Sikri Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने लायक जगह हम्पी – Hampi Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में घूमने लायक जगह हैवलॉक द्वीप-Havelock Islands In Hindi
  • भारत में देखने की जगह कूर्ग -Coorg Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में देखने की जगह मुरुदेश्वर – Murudeshwar Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में देखने की जगह बीजापुर – Bijapur Tourist Places In India In Hindi
  • भारत के दर्शनीय स्थल रणकपुर मंदिर- Ranakpur Temple Tourist Places In India In Hindi
  • भारत में देखने की जगह केरल बैकवाटर- Kerala Backwaters Tourist Places In India In Hindi
  • भारत के दर्शनीय स्थल विरुपाक्ष मंदिर – Virupaksha Temple In Hindi

आइये आपको यात्रा कराते हैं भारतीय पर्यटन स्थल के उन खास स्थानों की जो भारत में रहने वाले और भारत घूमने आने वाले पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं।

1. इंडिया में घूमने की जगह हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradesh Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह हिमाचल प्रदेश - Himachal Pradesh Tourist Places In India In Hindi

हिमाचल प्रदेश राज्य इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। यहां की असीम सुंदरता और आकर्षण यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद प्रभावित करती है। हिमाचल प्रदेश राज्य में घूमने के लिए कुल्लू , मनाली , चंबा और शिमला जैसे कई पर्यटन स्थल है जिनकी वजह से इसे धरती पर स्वर्ग माना जाता है। हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले यात्रियों को एक अलग तरह की शांति प्रदान करती है।

और पढ़े:  हिमाचल प्रदेश के 10 सबसे खास पर्यटन स्थल

2. भारत में दर्शनीय स्थल ताजमहल आगरा – Taj Mahal Agra Tourist Places In India In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल ताजमहल आगरा - Taj Mahal Agra Tourist Places In India In Hindi

ताजमहल का नाम इंडिया के सबसे ज्यादा देखे जानें वाले पर्यटक स्थलों की लिस्ट में सबसे पहले आता है। ताजमहल इंडिया के आगरा शहर में यमुना नदी के दक्षिणी तट पर एक हाथी दांत-सफेद संगमरमर का मकबरा है, जिसको यहां के मुगल सम्राट शाहजहाँ ने 1632 में अपनी सबसे पसंदीदा पत्नी मुमताज़ महल की कब्र के रूप में बनाया गया था। आपको बता दें कि ताजमहल एक ऐसी संरचना है जिसका रंग दिन के समय के साथ बदलता रहता है।

और पढ़े: आगरा में दर्शनीय स्थल

3. इंडिया के बेस्ट प्लेसेस लेह लद्दाख – Leh Ladakh Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह लेह लद्दाख पर्यटन - Leh Ladakh Tourist Places In India In Hindi

लेह लद्दाख भारत का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने आकर्षण, शानदार परिदृश्य, अद्भुत लोगों और संस्कृति की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। लद्दाख को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है, क्योंकि यह अपने प्राकृतिक दृश्यों से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद प्रभावित करता है।

और पढ़े:  लेह लद्दाख ट्रिप के बारे में संपूर्ण जानकारी 

4. भारत में दर्शनीय स्थल स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश – Spiti Valley Himachal Pradesh In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश - Spiti Valley Himachal Pradesh In Hindi

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में उच्च हिमालय में स्थित एक ठंडी रेगिस्तान की पहाड़ी घाटी है। जिसके नाम “स्पीति” का अर्थ है “द मिडिल लैंड”, इसका मतलब है तिब्बत और भारत के बीच की भूमि। आपको बता दें कि स्पीति घाटी  समुद्र तल से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

और पढ़े: लाहौल स्पीति के टॉप पर्यटन स्थल की जानकरी 

5. इंडिया में घूमने की जगह कश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर – Kashmir Valley, Jammu And Kashmir In Hindi

भारत में घूमने की जगह कश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर - Kashmir Valley, Jammu And Kashmir In Hindi

कश्मीर घाटी भारत में एक सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह पृथ्वी पर स्वर्ग के सामान है जहां पर हमेशा अपने सदाबहार परिदृश्य और बर्फ से भरे पहाड़ों के देखने को मिलते हैं। कश्मीर की यात्रा हर प्रकृति प्रेमी को अपनी घूमे जाने वाले पर्यटक स्थलों की लिस्ट में सबसे पहले रखना चाहिए। अगर आप कश्मीर घाटी की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि यहां जाने का सही समय मार्च और अक्टूबर के महीनों के बीच है।

और पढ़े: श्रीनगर के डल झील घूमने की जानकारी और पर्यटन स्थल

6. भारत में दर्शनीय स्थल माउंट आबू राजस्थान- Mount Abu Rajasthan Tourist Places In India In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल माउंट आबू राजस्थान- Mount Abu Rajasthan Tourist Places In India In Hindi

इंडिया के सबसे खास पर्यटक स्थलों में से एक माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन और एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है, माउंट आबू गर्मियों के मौसम में घूमने की एक बेहद शानदार जगह है। माउंट आबू में  दिलवाड़ा जैन मंदिर और नक्की झील यहां के कुछ देखने बहुत अच्छी जगह है।

और पढ़े:  माउंट आबू घूमने की पूरी जानकारी और 11 खास जगह

7. इंडिया में घूमने की जगह अंबर पैलेस – Amber Palace Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह अंबर पैलेस - Amber Palace Tourist Places In India In Hindi

आमेर किला भारत राजस्थान राज्य में स्थित आकर्षक एक किला है, जो भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है। आमेर 20194 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र वाला एक शहर है, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पहाड़ी पर स्ठित यह किला जयपुर में प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। आपको बता दें कि किले को बनाने के लिए ज्यादातर लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर का उपयोग करके किया गया था।

और पढ़े: आमेर किले का इतिहास और घूमने की जानकारी

8. भारत में दर्शनीय स्थल ऋषिकेश – Rishikesh Tourist Places In India In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल ऋषिकेश - Rishikesh Tourist Places In India In Hindi

ऋषिकेश इंडिया के सबसे प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है जो हरिद्वार से 24 किमी की दूरी पर स्थित है। हिमालय निचले भागों में स्थित ऋषिकेश काफी प्रभावशाली है क्योंकि यह चारों ओर हरे-भरे वातावरण और सुंदर वातावरण से घिरा हुआ है। यहाँ पर पर्यटकों के लिए लक्ष्मण झूला, हरिद्वार, शिवपुरी, नीलकंठ महादेव मंदिर , परमार्थ निकेतन,राम झूला, त्रिवेणी घाट, वशिष्ठ गुफ़ा जैसे कई आकर्षक पर्यटन स्थल हैं।

और पढ़े:  ऋषिकेश में घूमने वाली जगह और पर्यटन स्थल 

9. भारत में दर्शनीय स्थल हवा महल – Hawa Mahal Tourist Places In India In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल हवा महल - Hawa Mahal Tourist Places In India In Hindi

हवा महल भारत के जयपुर में स्थित एक ऐसा महल है जिसका निर्माण लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से किया गया है। भारत में दर्शनीय स्थलों में इसका विशेष स्थान है। इस महल का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह के पोते महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा 1799 में किया था।

और पढ़े:  हवा महल की जानकारी और इतिहास 

10. इंडिया में घूमने की जगह श्रीनगर पर्यटन – Srinagar Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह श्रीनगर पर्यटन - Srinagar Tourist Places In India In Hindi

इंडिया में घूमने के लिए मशहूर  जगह श्रीनगर को इसके प्रसिद्ध रूप ‘हेवन ऑन अर्थ’ के नाम से भी जाना जाता है, श्रीनगर का हर भाग पृथ्वी पर स्वर्ग के सामान है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर, झेलम नदी के तट पर स्थित, और जो सुखद जलवायु के लिए जाना जाता है।

और पढ़े: श्रीनगर शहर के दर्शनीय स्थल की जानकारी 

11. भारत की सबसे खूबसूरत जगह गोवा – Goa Tourist Places In India In Hindi

भारत की सबसे खूबसूरत जगह गोवा - Goa Tourist Places In India In Hindi

इंडिया की सबसे खूबसूरत जगह गोवा भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है क्योंकि इस राज्य में समुद्र तट, मंडोवी नदी पर क्रूज, एक जीवंत नाइटलाइफ़, चर्च और स्मारकों के दौरे, पूर्ववर्ती पुर्तगाली संस्कृति के अलावा देखने को बहुत कुछ है। गोवा, भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों की सूचि में शीर्ष पर आता है। गोवा अपने शानदार समुद्र तटों, पुर्तगाली चर्चों, हिंदू मंदिरों और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए भी प्रसिद्ध है।

और पढ़े:  गोवा के पर्यटन स्थल जहां आपको जरूर घूमना चाहिए

12. भारत में पर्यटन स्थल लाल किला – Red Fort Tourist Places In India In Hindi

भारत में पर्यटन स्थल लाल किला - Red Fort Tourist Places In India In Hindi

लाल किला भारत में दिल्ली शहर का एक ऐतिहासिक किला है जो चांदनी चौक में नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली के केंद्र में स्थित है। बता दें कि इस किले पर 1856 तक लगभग 200 वर्षों तक मुगल वंश के सम्राटों का मुख्य निवास था।

और पढ़े:  लाल किला दिल्ली के बारे में पूरी जानकारी 

13. भारत में पर्यटन स्थल आगरा का किला – Agra Fort Tourist Places In India In Hindi

भारत में पर्यटन स्थल आगरा का किला - Agra Fort Tourist Places In India In Hindi

आगरा का किला भारत के आगरा शहर का एक ऐतिहासिक किला है। इस किले पर 1638 तक मुगल राजवंश के सम्राटों का शासन था। फिर राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था। इस किले पर अंग्रेजों द्वारा कब्जा करने से पहले इस किले पर अंतिम भारतीय शासकों मराठों का कब्ज़ा था। बता दें कि आगरा किले ने 2004 में वास्तुकला के लिए आगा खान पुरस्कार अपने नाम किया था।

और पढ़े:  आगरा के किले का इतिहास और रोचक जानकारी

14. इंडिया में घूमने की खूबसूरत जगह ऊटी- Ooty Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह ऊटी- Ooty Tourist Places In India In Hindi

ऊटी को ‘Queen Of Hills’, के रूप में जाना जाता है। यह भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ऊटी उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है जो प्रकृति और पहाड़ी प्रेमी हैं। ऊटी आने के बाद कोई भी व्यक्ति कभी भी निराश नहीं होता क्योंकि यह जगह किसी भी पर्यटक की यात्रा को यादगार बना देती है। ऊटी एक ऐसी जगह है जो नीलगिरी हिल्स, चाय के बागानों और झरनों के शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है। उटी के प्राकृतिक नजारों की वजह से इसे भारत के सबसे अच्छी पर्यटन जगहों में शामिल किया गया है।

और पढ़े: ऊटी के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी

15. भारत में पर्यटन स्थल खजुराहो मंदिर- Khajuraho Temples Tourist Places In India In Hindi

भारत में पर्यटन स्थल खजुराहो मंदिर- Khajuraho Temples Tourist Places In India In Hindi

भारत के मध्यप्रदेश राज्य में स्थित बलुआ पत्थर से निर्मित खजुराहो में 20 मंदिर कामुक मूर्तियां और दीवार पर बने चित्र पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस जगह का नाम विश्व धरोहर स्थलों और इंडिया के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस की लिस्ट में शामिल है।

और पढ़े:  खजुराहो दर्शनीय स्थल, मंदिर और घूमने की जगह

16. इंडिया में घूमने की जगह रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान – Ranthambore National Park In Hindi

भारत में घूमने की जगह रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान - Ranthambore National Park In Hindi

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के पास एक बहुत बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है, जो भारत के उत्तर में है। यह नेशनल पार्क पहले एक शाही शिकारगाह था जो अब बाघों, तेंदुओं और दलदल वाले मगरमच्छों का घर है। रणथंभौर की भूमि पर 10 वीं शताब्दी का एक रणथंभौर किला गणेश मंदिर भी शामिल है। इस पार्क में पदम तालाओ झील को पानी की प्रचुरता के लिए जाना जाता है। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में शुष्क उष्णकटिबंधीय वन, चट्टानी इलाके, झील, नदियाँ और घास के मैदानों पाए जाते हैं जिसमे 539 से अधिक फूल पौधे हैं।

और पढ़े: रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने की जानकारी 

17. फेमस टूरिस्ट प्लेसेस इन इंडिया सिटी पैलेस – City Palace Tourist Places In India In Hindi

भारत में पर्यटन स्थल सिटी पैलेस - City Palace Tourist Places In India In Hindi

सिटी पैलेस भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के मध्य-उत्तर-पूर्व में एक महल परिसर है, जिसमें चंद्र महल और मुबारक महल महल और अन्य इमारतें शामिल हैं। यह पैलेस पहले कछवाहा राजपूत कबीले के प्रमुख जयपुर के महाराजा की सीट थी।

और पढ़े:  सिटी पैलेस उदयपुर राजस्थान के बारे में जानकारी

18. भारत में पर्यटन स्थल कुतुब मीनार – Qutub Minar Tourist Places In India In Hindi

भारत में पर्यटन स्थल कुतुब मीनार - Qutub Minar Tourist Places In India In Hindi

कुतुब मीनार दिल्ली के महरौली क्षेत्र में कुतुब कॉम्प्लेक्स में एक मीनार है जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा है। कुतुब मीनार भारत की सबसे ज्यादा समय में निर्माण होने वाली बिल्डिंग भी है जिसका निर्माण लगभग 75 वर्षों में हुआ है।

और पढ़े:  क़ुतुब मीनार की जानकारी

19. भारत में पर्यटन स्थल हुमायूँ का मकबरा- Humayun’s Tomb Tourist Places In India In Hindi

भारत में पर्यटन स्थल हुमायूँ का मकबरा- Humayun's Tomb Tourist Places In India In Hindi

हुमायूँ  के मकबरे का निर्माण 1569-70 में मिरक मिर्ज़ा गियास और उनके बेटे सय्यद मुहम्मद द्वारा डिज़ाइन किया गया। इस मकबरे को बनवाने के लिए उनकी विधवा हमीदा बानो बेगम ने पहल की थी उन्होंने अपने पति की मृत्यू के 9 साल बाद 1565 में मकबरे का निर्माण शुरू किया था। इसके किले के लिए फ़ारसी आर्किटेक्ट को बेगम द्वारा चुना था।

और पढ़े: हुमायूँ का मकबरा घूमने की जानकारी 

20. इंडिया में घूमने लायक जगह जंतर मंतर स्मारक – Jantar Mantar Monument In Hindi

भारत में घूमने लायक जगह जंतर मंतर स्मारक - Jantar Mantar Monument In Hindi

जंतर मंतर स्मारक जयपुर राजस्थान में स्थित राजपूत राजा सवाई जय सिंह Ii द्वारा निर्मित और उन्नीसवें वास्तुशिल्प यंत्रों का एक संग्रह है और इसका निर्माण 1734 में पूरा किया गया। जंतर मंतर स्मारक में दनिया के कई बड़े पत्थर के अवशेष हैं और इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूचि में भी शामिल किया गया है। भारत में घूमने लायक जगह में यह स्मारक सिटी पैलेस और हवा महल के पास स्थित है।

और पढ़े: जंतर मंतर का इतिहास और घूमने की जानकारी

21. भारत में देखने की जगह मेहरानगढ़ या मेहरान – Mehrangarh Or Mehran Fort In Hindi

भारत में देखने की जगह मेहरानगढ़ या मेहरान - Mehrangarh Or Mehran Fort In Hindi

मेहरानगढ़ या मेहरान किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित है, जो भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है। इस किले का निर्माण 1459 में राव जोधा द्वारा करवाया गया था। मेहरानगढ़ किला शहर से 410 फीट ऊपर स्थित है और इसके मोटी दीवारे लगाकर बनाया गया है।

और पढ़े: मेहरानगढ़ किले का इतिहास और घूमने की जानकारी 

22. इंडिया में देखने की जगह जामा मस्जिद दिल्ली – Jama Masjid, Delhi In Hindi

भारत में देखने की जगह जामा मस्जिद दिल्ली - Jama Masjid, Delhi In Hindi

स्जिद-ए-जहाँ-नुमा जिसको आमतौर पर दिल्ली की जामा मस्जिद के रूप में जाना जाता है। यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। जामा मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ ने 1644 से 1656 के बीच 1 मिलियन रुपये की लागत से बनवाया था।

और पढ़े: यह हैं भारत की 10 प्रमुख मस्जिद, जहां हर मुस्लमान को एक बार जरुर जाना चाहिए

23. इंडिया में देखने की जगह इंडिया गेट नई दिल्ली- India Gate Tourist Places In India In Hindi

भारत में देखने की जगह इंडिया गेट नई दिल्ली- India Gate Tourist Places In India In Hindi

इंडिया गेट राजपथ पर स्थित एक युद्ध स्मारक है जो भारत के पूर्व में नई दिल्ली में स्थित है, जिसको पहले किंग्सवे कहा जाता था। “ऑल इंडिया वॉर मेमोरियल” इंडिया गेट का दूसरा नाम है, जिसका उद्घाटन लॉर्ड इरविन के वायसराय जहाज के तहत किया गया था।

और पढ़े:  इंडिया गेट दिल्ली घूमने की जानकारी

24. एलोरा की गुफाएँ – Ellora Caves Tourist Places In India In Hindi

एलोरा की गुफाएँ - Ellora Caves Tourist Places In India In Hindi

एलोरा की गुफाएँ इंडिया में सबसे ज्यादा देखें जाने वाले प्राचीन स्थलों में से एक है। यह गुफाएं भारत के महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले में स्थित है, जो दुनिया के सबसे बड़े रॉक-कट मठ-मंदिर गुफा परिसरों में से एक है। एलोरा गुफाएं 600-1000 Ce के समय की हैं जो बौद्ध, हिंदू और जैन स्मारकों और कलाकृति की विशेषता जगह है। एलोरा की गुफाएँ यूनेस्को विश्व विरासत स्थल में शामिल है।

और पढ़े: एलोरा गुफा घूमने की जानकारी और इतिहास से जुड़े तथ्य 

25. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड- Jim Corbett National Park Uttarakhand In Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड- Jim Corbett National Park Uttarakhand In Hindi

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तर भारत के उत्तराखंड राज्य में एक जंगली वन्यजीव अभयारण्य है। यह नेशनल पार्क वनस्पतियों और जीवों में धनी है जो बंगाल के बाघों की घनी आबादी लिए जाना जाता है। इस पार्क में बाघ, तेंदुए और जंगली हाथी सहित जानवर, ढिकाला क्षेत्र में घूमते हैं। रामगंगा अभ्यारण्य के तट पर सोननदी क्षेत्र में हाथियों और तेंदुओं के साथ-साथ पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियाँ पाई जाती हैं। जिम कॉर्बेट पार्क इकोटूरिज्म डेस्टिनेशन है जिसमें 488 विभिन्न प्रजातियों के पौधे और विविध प्रकार के जीव होते हैं।

और पढ़े:  जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की जानकारी

26. इंडियन टूरिस्ट प्लेस गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई – Gateway Of India Mumbai In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई - Gateway Of India Mumbai In Hindi

गेटवे ऑफ इंडिया एक आर्च स्मारक है  भारत में 20 वीं शताब्दी के दौरान मुंबई में बनाया गया। इस स्मारक को 1911 में भारत की यात्रा पर अपोलो बुंदर में किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी की याद में बनाया गया था। बता दें कि मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया का केंद्रीय गुंबद व्यास में 48 फीट और 83 फीट ऊंचा है।

और पढ़े:  गेटवे ऑफ इंडिया के बारे में संपूर्ण जानकारी

27. भारत में घूमने के स्थान लोटस टेंपल दिल्ली – Lotus Temple Delhi In Hindi

भारत में घूमने के स्थान लोटस टेंपल दिल्ली - Lotus Temple Delhi In Hindi

लोटस टेम्पल नई दिल्ली के प्रमुख आकर्षणों में से एक है जो नेहरू प्लेस के करीब है। लोटस टेम्पल व्यस्त व्यावसायिक केंद्रों में से एक है। यह मंदिर हरे-भरे परिदृश्य के बीच कमल के फूल के आकार में बनाया गया है जो एक सुखद और शांत वातावरण के लिए जाना-जाता है। यह सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है। बहाई फेथ एक विश्व धर्म है जिसका उद्देश्य एक सार्वभौमिक कारण और एक सामान्य विश्वास में सभी जातियों और लोगों को एकजुट करना है।

और पढ़े:  लोटस टेंपल दिल्ली की जानकरी

28. भारत में दर्शनीय स्थल अक्षरधाम दिल्ली – Akshardham Tourist Places In India In Hindi

भारत में दर्शनीय स्थल अक्षरधाम दिल्ली - Akshardham Tourist Places In India In Hindi

अक्षरधाम या स्वामीनारायण अक्षरधाम परिसर एक हिंदू मंदिर है जो भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। यह एक आध्यात्मिक-सांस्कृतिक परिसर है जिसको स्वामीनारायण अक्षरधाम के रूप में भी जाना जाता है। अक्षरधाम परिसर पारंपरिक हिंदू और भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और वास्तुकला के नमूनों को प्रदर्शित करता है।

और पढ़े: अक्षरधाम मंदिर के दर्शन की जानकारी

29. बेस्ट प्लेसेस विजिट इन इंडिया पिछोला झील राजस्थान – Lake Pichola Rajasthan In Hindi

भारत में घूमने के स्थान पिछोला झील राजस्थान - Lake Pichola Rajasthan In Hindi

पिछोला झील भारतीय राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में स्थित एक मानव द्वारा निर्मित ताज़े पानी की झील है, जिसे वर्ष 1362 ई में बनाया गया था। इस झील का नाम पिछोला इसके निकटवर्ती पिछोली गाँव के नाम पर रखा गया था। यह कई सन्निहित झीलों में से एक है जो पिछली कुछ शताब्दियों में प्रसिद्ध उदयपुर शहर में और इसके आसपास विकसित हुई है।

और पढ़े: पिछोला झील का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी

30. भारत में घूमने के स्थान जल महल जयपुर – Jal Mahal Jaipur Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने के स्थान जल महल जयपुर - Jal Mahal Jaipur Tourist Places In India In Hindi

जल महल भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर शहर में मान सागर झील के बीच में स्थित एक महल है। जिसको 18 वीं शताब्दी में अम्बर के महाराजा जय सिंह द्वितीय द्वारा महल और उसके चारों ओर की झील का जीर्णोद्धार और विस्तार किया गया था।

और पढ़े: जल महल पानी पर तैरता राजस्थान का आकर्षण 

31. भारत घूमने की जगह जैसलमेर किला- Jaisalmer Fort Tourist Places In India In Hindi

भारत घूमने की जगह जैसलमेर किला- Jaisalmer Fort Tourist Places In India In Hindi

जैसलमेर किला भारत के राज्य राजस्थान में जैसलमेर शहर में स्थित है जो दुनिया में बहुत कम “जीवित किलों” में से एक माना जाता है, क्योंकि आज भी इस शहर की लगभग एक चौथाई आबादी अभी भी किलों के भीतर रहती है।

और पढ़े: जैसलमेर यात्रा में घूमने की जगहें 

32. इंडिया में घूमने की जगह एलीफेंटा गुफाएँ – Elephanta Caves Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह एलीफेंटा गुफाएँ - Elephanta Caves Tourist Places In India In Hindi

एलीफेंटा गुफाएँ मुख्य रूप से हिंदू भगवान शिव को समर्पित गुफा मंदिरों का एक संग्रह है है जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं। यह भारत के राज्य महाराष्ट्र में मुंबई शहर के पूर्व में 10 किलोमीटर की दूरी पर एलीफेंटा द्वीप, या मुंबई के हार्बर में घारपुरी में स्थित हैं।

और पढ़े: जाने क्यों है खास मुंबई की एलिफेंटा गुफा

33. भारत के पर्यटन स्थल एतमादुद्दौला का मकबरा – Itmad-Ud-Daula Agra In Hindi

भारत के पर्यटन स्थल एतमादुद्दौला का मकबरा - Itmad-Ud-Daula Agra In Hindi

एतमादुद्दौला का मकबरा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा शहर में एक मुगल मकबरा है। अक्सर इसे “ज्वेल बॉक्स” के रूप में वर्णित किया जाता है और कभी-कभी “बेबी ताज” भी कहा जाता है। इस मकबरे को बेगम नूरजहां ने 1622 -1628 ईसवी अपने वालिद मिर्ज़ा गियास बेग़ की याद में बनवाया था।

और पढ़े:  आगरा में दर्शनीय स्थल

34. इंडिया में घूमने की जगह कुम्भलगढ़ किला- Kumbhalgarh Fort Rajasthan In Hindi

भारत में घूमने की जगह कुम्भलगढ़ किला- Kumbhalgarh Fort Rajasthan In Hindi

कुम्भलगढ़ किला पश्चिमी भारत में राजस्थान राज्य के उदयपुर के पास राजसमंद जिले में अरावली पहाड़ियों की एक विस्तृत श्रृंखला स्थित मेवाड़ का किला है। राजस्थान के हिल फॉर्ट्स में शामिल यह किला एक विश्व धरोहर स्थल है जिसका निर्माण 5 वीं शताब्दी के दौरान राणा कुंभा द्वारा किया गया था।

और पढ़े:  कुंभलगढ़ किले का इतिहास और इसके पास प्रमुख पर्यटन स्थल

35. इंडिया में घूमने की बेस्ट जगहें नाहरगढ़ किला- Nahargarh Fort Rajasthan In Hindi

भारत में घूमने की जगह नाहरगढ़ किला- Nahargarh Fort Rajasthan In Hindi

नाहरगढ़ किला अरावली पहाड़ियों के किनारे पर खड़ा ऐसा किला है जो भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर से दिखाई देता है। इस किले का निर्माण सवाई राजा जयसिंह द्वितीय ने सन 1734  में करवाया था जिसमे पत्थर, बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया था।

और पढ़े: नाहरगढ़ किले का इतिहास और घूमने की जानकारी

36. इंडिया के फेमस टूरिस्ट प्लेस कान्हा नेशनल पार्क – Kanha National Park Tourist Places In India In Hindi

भारत के पर्यटन स्थल कान्हा नेशनल पार्क - Kanha National Park Tourist Places In India In Hindi

कान्हा नेशनल पार्क मध्य भारत का सबसे खास पर्यटक स्थल कहा जाता है, जो वन्यजीव प्रमियों के लिए घूमने की बेहद खास जगह है। कान्हा नेशनल पार्क को कान्हा टाइगर रिजर्व के रूप में भी जाना जाता है, यह मध्य भारत के मध्य प्रदेश राज्य में घास के मैदानों और जंगलों का एक विशाल विस्तार है। इस नेशनल पार्क में आप बाघ, सियार और जंगली सुअर देख सकते हैं।  इस पार्क के कान्हा संग्रहालय में पार्क के वनस्पतियों और जीवों को प्रलेखित किया गया है। कान्हा नेशनल पार्क में 1000 से अधिक फूलों की फसल की प्रजातियां बढ़ रही हैं।

और पढ़े:  कान्हा नेशनल पार्क जाने की पूरी जानकारी

37. इंडिया में घूमने की जगह दूधसागर फाल्स – Dudhsagar Falls Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने की जगह दूधसागर फाल्स - Dudhsagar Falls Tourist Places In India In Hindi

दूधसागर फॉल्स गोवा भारत के गोवा राज्य में मंडोवी नदी पर स्थित एक चार-स्तरीय झरना है। जो पणजी से सड़क द्वारा 60 किमी दूर है और मडगाँव से लगभग 46 किमी पूर्व और मडगाँव से 80 किमी दक्षिण में मडगाँव-बेलागवी रेल मार्ग पर स्थित है। यह झरना भारत के सबसे सुंदर झरनों में से एक है जिसके नाम दूधसागर का शाब्दिक अर्थ है ‘दूध का सागर’। बता दें कि इसकी ऊँचाई 1031 फुट है।

और पढ़े: दूधसागर जलप्रपात गोवा 

38. इंडियन हिस्ट्रीकल प्लेसेस कोणार्क सूर्य मंदिर – Konark Sun Temple Tourist Places In India In Hindi

भारत के पर्यटन स्थल कोणार्क सूर्य मंदिर - Konark Sun Temple Tourist Places In India In Hindi

कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के ओडिशा में पुरी से लगभग 35 किलोमीटर उत्तर पूर्व में कोणार्क में 13 वीं शताब्दी में बना एक सूर्य मंदिर है जो सूर्य देव को समर्पित है। सूर्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर आप दोनों ओर दो शेर देख सकते हैं, जो एक हाथी को कुचलते हुए दिखाई देते हैं। साल 1984 में इस मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है।

और पढ़े:  कोणार्क के सूर्य मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी

39. इंडिया के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – Keoladeo National Park In Hindi

भारत के पर्यटन स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - Keoladeo National Park In Hindi

केवलादेव नेशनल पार्क भारत के राज्य राजस्थान में एक विशाल पक्षी अभयारण्य और पूर्व शाही खेल रिजर्व है। भरतपुर के प्राचीन शहर के दक्षिण में फैला हुआ यह पार्क लकड़ी और मानव निर्मित आर्द्रभूमि प्रवासी और निवासी पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियों की रक्षा करती हैं। केवलादेव में पाए जाने वाले जीवों में बगुला, नाग और पक्षी के शामिल हैं।

और पढ़े:  केवलादेव नेशनल पार्क घूमने की जानकारी और खास बातें 

40. इंडियन टूरिस्ट प्लेसेस पेरियार नेशनल पार्क – Periyar National Park In Hindi

भारत के पर्यटन स्थल पेरियार नेशनल पार्क - Periyar National Park In Hindi

पेरियार नेशनल पार्क जिसको पेरियार टाइगर रिजर्व के रूप में भी जाना जाता है, जो केरल में दक्षिणी भारत के पहाड़ी पश्चिमी घाटों में फैला हुआ है। इस नेशनल पार्क में वन्यजीव अभयारण्य बाघों और एक महत्वपूर्ण हाथी, साथ ही दुर्लभ शेर-पूंछ वाले मकाक, सांभर हिरण, तेंदुए और भारतीय बाइसन की आबादी पाई जाती है। इस पार्क में पेरियार झील पर नाव की सवारी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस पार्क के उत्तर की ओर मसाले के बागान कुमिली शहर को घेरे हुए हैं।

41. टूरिस्ट प्लेसेस इन इंडिया बोधगया – Bodh Gaya Tourist Places In India In Hindi

भारत के पर्यटन स्थल बोधगया - Bodh Gaya Tourist Places In India In Hindi

भारत के राज्य बिहार की राजधानी पटना के दक्षिणपूर्व में 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बोधगया में बोधि पेड़ के नीचे तपस्या करते हुए भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था इसलिए इस जगह का नाम बोधगया पड़ गया। बोधगया बौद्धों के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल है और यह एक विश्व धरोहर स्थल भी है।

और पढ़े: बोधगया दर्शनीय स्थल का इतिहास और यात्रा 

42. इंडिया में गर्मियों में घूमने की जगह कुल्लू और मनाली – Kullu And Manali Tourist Places In India In Hindi

भारत में गर्मियों में घूमने की जगह कुल्लू और मनाली - Kullu And Manali Tourist Places In India In Hindi

मनाली हिमाचल प्रदेश राज्य के कुल्लू शहर से लगभग 53 किलोमीटर दूर एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो अपने लुभावने दृश्य के अलावा मणिकरण गुरुद्वारा और हडिम्बा देवी मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है। भारत में गर्मियों में घूमने की जगह के लिए कुल्लू और मनाली सबसे अच्छे स्थान हैं। यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं।

और पढ़े:  कुल्लू मनाली के बारे में पूरी जानकारी 

43. इंडिया में गर्मियों में घूमने की जगह दार्जिलिंग- Darjeeling Tourist Places In India In Hindi

भारत में गर्मियों में घूमने की जगह दार्जिलिंग- Darjeeling Tourist Places In India In Hindi

दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी कहा जाता है जो पश्चिम बंगाल में स्थित है। टी एस्टेट्स, पार्क, चिड़ियाघर और माउंट एवरेस्ट का दृश्य यहाँ के मुख्य आकर्षण है।

और पढ़े:  दार्जिलिंग टूरिज्म के बारे में संपूर्ण जानकारी

44. भारत में घूमने लायक जगह फतेहपुर सीकरी- Fatehpur Sikri Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने लायक जगह फतेहपुर सीकरी- Fatehpur Sikri Tourist Places In India In Hindi

मुगल साम्राज्य की 16 वीं शताब्दी की राजधानी फतेहपुर सीकरी दुनिया भर में अपने शाही महलों, अदालतों और जामा मस्जिद के लिए प्रसिद्ध है। बता दें कि यह एक विश्व विरासत स्थल भी है जिसका नाम भारत के सबसे खास पर्यटक स्थलों की सूचि में आता है।

और पढ़े:  फतेहपुर सीकरी का इतिहास और घूमने की जानकारी

45. इंडियामें घूमने लायक जगह हम्पी – Hampi Tourist Places In India In Hindi

भारत में घूमने लायक जगह हम्पी - Hampi Tourist Places In India In Hindi

हम्पी एक ऐतिहासिक जगह और विजयनगर की पूर्ववर्ती राजधानी है। 14 वीं शताब्दी के इस खंडहर में लगभग 500 स्मारक हैं।

हम्पी दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में एक प्राचीन गाँव है। यह विजयनगर साम्राज्य के कई खंडहर और मंदिर परिसर है। तुंगभद्रा नदी के दक्षिणी तट पर हम्पी बाज़ार के पास 7 वीं शताब्दी का हिंदू वीरुपाक्ष मंदिर है। विशाल विटला मंदिर स्थल के सामने एक नक्काशीदार पत्थर का रथ खड़ा है। हम्पी के दक्षिणपूर्व में दारोजी भालू अभयारण्य है जो भारतीय सुस्त भालू (Indian Sloth Bear) का घर है।

और पढ़े: हम्पी घूमने की जानकारी और 30 पर्यटक स्थल 

46. भारत में घूमने लायक जगह हैवलॉक द्वीप – Havelock Islands In Hindi

भारत में घूमने लायक जगह हैवलॉक द्वीप-Havelock Islands In Hindi

हैवलॉक आइसलैंड निकोबार द्वीप समूह का हिस्सा है। बता दें कि हैवलॉक साहसिक पर्यटकों के लिए एक बहुत अच्छी जगह है जो स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए जानी-जाती है।

और पढ़े: अंडमान और निकोबार द्वीप की यात्रा 

47. इंडिया में देखने की जगह कूर्ग – Coorg Tourist Places In India In Hindi

भारत में देखने की जगह कूर्ग -Coorg Tourist Places In India In Hindi

अगर आप भारत के किसी खास दर्शनीय स्थल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कूर्ग को अपनी लिस्ट में जरुर शामिल कर लें हैं। कूर्ग को अपने बड़े चंदन के जंगलों, चाय और कॉफी के बागानों के लिए भारत का स्कॉटलैंड बोला जाता है। कूर्ग छुट्टी मानाने के लिए एक बेहद लोकप्रिय जगह है। इरुप्पु जलप्रपात और ब्रह्मगिरी पहाड़ी यहां के अन्य दर्शनीय स्थल है।

48. भारत में देखने की जगह मुरुदेश्वर – Murudeshwar Tourist Places In India In Hindi

भारत में देखने की जगह मुरुदेश्वर – Murudeshwar Tourist Places In India In Hindi

मुरुदेश्वर , कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल तालुक के एक शहर में स्थित, एक प्रसिद्ध तीर्थ और समुद्र तट पर्यटन स्थल है जहाँ पर भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है। शिव जी की बड़ी प्रतिमा मुरुदेश्वर का एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। मुरुदेश्वर एक ऐसी खूबसूरत जगह है जो टिमटिमाते अरब सागर और शानदार पश्चिमी घाट से घिरी हुई है।

49.  हिस्ट्रीकल प्लेसेस इन इंडिया बीजापुर – Bijapur Tourist Places In India In Hindi

भारत में देखने की जगह बीजापुर – Bijapur Tourist Places In India In Hindi

बीजापुर शहर दक्षिण भारत के सबसे महत्वपूर्ण धरोहर पर्यटन केंद्रों में से एक माना जाता है जो गोल गुम्बज (सर्कल डोम) और ऐतिहासिक युग के अन्य स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है। जो यहां इस्लामी वास्तुकला के एक अलग ही रूप को दर्शाते हैं। बीजापुर 10 वीं -11 वीं शताब्दी में निर्मित ऐसी ऐतिहासिक जगह है जिसको उस समय विजयपुरा के नाम से जाना जाता था।

और पढ़े : बीजापुर के “फेमस हिस्ट्रीकल प्लेसेस” और यात्रा से जुडी पूरी जानकारी

50. भारत के दर्शनीय स्थल रणकपुर मंदिर – Ranakpur Temple Tourist Places In India In Hindi

भारत के दर्शनीय स्थल रणकपुर मंदिर- Ranakpur Temple Tourist Places In India In Hindi

रणकपुर मंदिर अत्यंत भव्य और अत्यधिक सजावटी जैन मंदिर है जो अपनी कला और वास्तुकला की वजह से बहुत ज्यादा फेमस है। बता दें कि जिसे दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ मंदिरों में से एक माना जाता है। 15 वीं शताब्दी में निर्मित इस मंदिर को बनाने में 50 वर्ष से भी ज्यादा का समय लगा था। रणकपुर मंदिर भारत के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है जिसमे 29 हॉल और 80 गुंबद हैं, लेकिन यह मंदिर अपने 1,444 स्तंभों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इस मंदिर के प्रत्येक गुंबद के ऊपर देवताओं की मूर्तियाँ हैं जो उस समय के बेहद जटिल नक्काशी इंटीरियर को प्रदर्शित करती है।

और पढ़े: दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू की पूरी जानकारी 

51. इंडीया में देखने की जगह केरल बैकवाटर- Kerala Backwaters Tourist Places In India In Hindi

भारत में देखने की जगह केरल बैकवाटर- Kerala Backwaters Tourist Places In India In Hindi

केरल बैकवाटर केरल राज्य में अरब सागर तट के समानांतर स्थित लैगून और झीलों की एक बहुत बड़ी चैन है। केरल के बैकवाटर कई अनोखी जलीय प्रजातियाँ पाई जाती है। जिसमे केकड़े, मेंढक और मडस्किपर, पानी के पक्षी और ऊदबिलाव और कछुए जैसे जानवरों के नाम शामिल हैं।

और पढ़े : केरल बैक वाटर घूमने की जानकारी

52. भारत के दर्शनीय स्थल विरुपाक्ष मंदिर – Virupaksha Temple In Hindi

भारत के दर्शनीय स्थल विरुपाक्ष मंदिर - Virupaksha Temple In Hindi

हम्पी शहर में विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण एक छोटे मंदिर के रूप में शुरू हुआ था और विजयनगर शासकों द्वारा एक बड़े परिसर में विकसित हुआ। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर 7 वीं शताब्दी ईस्वी में बने छोटे मंदिर के निर्माण के बाद से अब तक बिना रुके कार्य कर रहा है। विरुपाक्ष मंदिर भारत के सबसे पुराने कामकाजी हिंदू मंदिरों में से एक है।

विरुपाक्ष मंदिर भारत के कर्नाटक के बल्लारी जिले में हम्पी में स्थित है। यह हम्पी के स्मारकों के समूह का हिस्सा है, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया है। मंदिर शिव के एक रूप, विरुपाक्ष को समर्पित है।

इस आर्टिकल में आपने इंडिया के टॉप टूरिस्ट प्लेसेस को जाना है आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

इसी तरह की अन्य जानकारी हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे एंड्रॉएड ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप  यहां क्लिक  करें। और आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं।

  • दुनिया के 10 ऐसे देश जहां बिना वीजा के जा सकते है भारतीय 
  • भारत के 50 प्रमुख मंदिर और उनके संस्थापक की जानकारी 
  • भारत के 15 अजीबों-गरीब खाने के रेस्टोरेंट जिनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जायेंगे 
  • भारत के 101 रोचक तथ्य जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 
  • विश्व के 50 प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थान
  • यह हैं भारत 10 ऐसी अजीब भोजन जिनके बारे में जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Telegram

3 thoughts on “इंडिया में घूमने की 50 खूबसूरत जगह – 50 Beautiful Tourist Places In India In Hindi”

Very Nice Article Sir, Thanks alot for sharing nice post.

good information

fantastic article

Leave a Comment Cancel reply

IMAGES

  1. बूंदी किला राजस्थान

    bundi tourist places in hindi

  2. Bundi Tourist Places In Hindi

    bundi tourist places in hindi

  3. 84 Pillared Cenotaph Travel Guide, Tourism In Bundi Sightseeing and

    bundi tourist places in hindi

  4. Bundi Tourism: Bundi Fort, Palace, Places to Visit in Bundi

    bundi tourist places in hindi

  5. तारागढ़ किला बूंदी

    bundi tourist places in hindi

  6. 15 Places to Visit in Bundi, Tourist Places & Top Attractions

    bundi tourist places in hindi

VIDEO

  1. Bundi Rajasthan

  2. Best places to visit in Bundi , Rajasthan , India #explore

  3. 3 places to Visit in Bundi #rajasthan #bundi

  4. Ultimate Guide to Bundi Rajasthan, Places to Visit In Bundi #bundi #kota #rajasthan #placestovisit

  5. 84 ਖੰਭਾਂ ਛੱਤਰੀ ਦੇ ਖੰਭਿਆਂ ਨੂੰ ਕੋਈ ਗਿਣ ਨੀ ਸਕਦਾ|Harbhej Sidhu|Bundi 84 pillars Rajasthan|84 khamba|

  6. @melodywithme9558 nice journey #short #reels #youtubeshorts

COMMENTS

  1. बूंदी शहर के बेस्ट दर्शनीय स्थल की जानकारी

    Bundi Tourism In Hindi : बूंदी पर्यटन भारत के राजस्थान राज्य के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। आपको बता दें कि यह राजस्थान का एक प्रमुख जिला है। प्राचीन समय में बूंदी ...

  2. 14 Places to visit in Bundi India 2024

    Read More. 12. Shikar Burj. 3.1 /5. 5 km. from city center 12 out of 14. Places To Visit in Bundi. Shikar Burj is another tourist destination in the quaint city of Bundi. Located at a little distance from Sukh Mahal, Shikar Burj is actually an old hunting cottage owned by the rulers of Bundi.

  3. बूंदी (Bundi) घूमने की पूरी जानकारी: रंगीन गलियों और भव्य किलों का शहर

    Categories ऐतिहासिक वास्तु, Rajput History, Travel Guides Tags Best time to visit Bundi, Bundi, Bundi ghumne ka kharcha, Bundi hotels, Bundi is famous for, Bundi ka Itihas, Bundi ke mahal, Bundi places to visit, Bundi Rajasthan, Bundi trip, Cost of visiting Bundi, Establishment of Bundi, History of Bundi in Hindi ...

  4. बूँदी में घूमने की 10 सबसे शानदार जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

    Bundi Tourist Place In Hindi. दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल इस आर्टिकल में हमने बूंदी में घूमने की 10 सबसे प्रसिद्ध जगह के बारे में संपूर्ण ...

  5. Bundi Tourism: Bundi Fort, Palace, Places to Visit in Bundi

    Some of the famous palaces here include Chhatra Mahal, Phool Mahal and Badal Mahal, but one of the most famous ones has to be the Chitrashala, which has a fascinating pavilion and gallery of miniature murals. The palace is open to visitors from 8.00 am in the morning till 5.00 pm in the evening.

  6. Tourist Places In Bundi,बेहद ही खास है राजस्थान का ये शहर, प्रकृति के

    Places To Visit In Bundi In Hindi; बेहद ही खास है राजस्थान का ये शहर, प्रकृति के साथ-साथ देखने को मिलती है ऐतिहासिक जगहों की भी खूबसूरती ... Moti Mahal in Bundi in Hindi.

  7. 11 Spectacular Places to visit in Bundi, Rajasthan

    Sukh Mahal and Jait Sagar lake. Sukh Mahal is one of the best places to visit in Bundi. It is said that the English novelist Rudyard Kipling spent a couple of days in this summer palace overlooking the Jait Sagar lake. Mr. Kipling spent a few days here and wrote parts of The Jungle Book in this palace.

  8. THE 30 BEST Places to Visit in Bundi (UPDATED 2024)

    Book these experiences for a close-up look at Bundi. See all. Private 8 Day Tour - Udaipur Chittorgarh Bundi Ranthambore Jaipur. 2. Historical Tours. from. ₹75,600. per group (up to 3) Private 6 Days Stepwell Tour in Rajasthan with Ranthambore Wildlife Safari.

  9. Bundi Tourism (2024)

    A Warrior's Playground. Nicknamed so for being a mute witness to many historical wars, Bundi is a historic cum cultural town in the Hadoti region of the state of Rajasthan. Developed by Rao Deva Hada. Lying near a narrow gorge, surrounded by the Aravali Hills, Bundi is also naturally blessed with enchanting waterfalls.

  10. Bundi Tourism & Travel Guide

    Bundi Utsav: The annual Bundi Utsav showcases the city's cultural heritage through traditional music, dance, and a grand procession. Held in November, it adds a burst of vibrancy to the historical surroundings of Bundi. Wear comfortable clothing and walking shoes to explore the town and its historic sites. Respect local customs and traditions ...

  11. 18 Tourist Attractions of Bundi Rajasthan to Visit

    Bundi Tourism Places. Climate: Its climate is very similar to Kota and Sawai Madhopur districts with neither too warm nor ... India: State: Rajasthan: District: Bundi: Elevation: 268 m (879 ft) Population: 88,312: Density: 193/km2 (500/sq mi) Languages: Hindi: PIN: 323001: Nearby Cities: Kota: Jaipur: Sirohi: Bundi Tourist Places List. Taragarh ...

  12. 15 Places to Visit in Bundi, Tourist Places & Top Attractions

    Tourist Places in Bundi. Bundi Palace, Garh Palace, Moti Mahal, Sukh Mahal, Chitrashala, 84 Pillared Cenotaph, Raniji ki Baori, Dhabhai Kund, Nawal Sagar Lake, Badal Mahal, Shikar Bhuj, Taragarh Fort, Sadar Bazaar, Hathi Pol, Lakr Jait Sagar. Magnificent palaces reflecting the Rajput's grandeur, intricate step wells, serene lakes, and many more ...

  13. बूंदी किला राजस्थान

    Bundi Fort In Hindi बूंदी का किला एक ऐतिहासिक किला, जिसका Rajasthan के कुछ अन्य किलों की तरह मुगल वास्तुकला पर कोई विशेष प्रभाव नहीं है। बूंदी किले (Bundi ka Kila) को तारागढ़ किले ...

  14. A short guide to Bundi, Rajasthan's undiscovered gem

    Bundi is located around 200km south of the state capital Jaipur in the Hadoti region, southwest Rajasthan. It's home to around 100,000 people, making it one of the smaller cities in Rajasthan.-HOW TO GET TO BUNDI. As Bundi is a little off the well worn tourist path, it can be a little hard to get to from the main tourist sights in Rajasthan.

  15. Bundi Tourist Places In Hindi

    Video Title:-Bundi Tourist Places In Hindi | Bundi Main Ghumne Ki Jagah | Bundi City Video | Indian Tourist*About Video:-Doston is video main aapko Bundi Cit...

  16. The Grandeur Of Bundi in Rajasthan

    Then Bundi might just win your heart over. Standing tall against the ravages of time and often tagged as the 'Chhoti Kashi' of Eastern Rajasthan, Bundi is the best-kept secret of Rajasthan. It is located 36 km from Kota and is blessed by the beauty of the Aravalli range. This sleepy little town is drenched in the glory of its old-world ...

  17. बूंदी टूरिस्ट प्लेस

    Bundi Tourist Places Hindi : बूंदी भारत के राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र का एक ऐतिहासिक शहर है। यह अपने शानदार किलों, महलों और बावड़ियों के लिए जाना जाता है।

  18. Bundi Palace

    The palace is best explored with a local guide (₹700 half-day plus ₹100 for guide entry). The palace was constructed during the reign of Rao Raja Ratan Singh (r 1607-31) and added to by his successors. Part of it remained occupied by the Bundi royals until 1948. If you are going up to Taragarh as well as the palace, get tickets for both ...

  19. Places to Visit in Bundi and Tourist Destinations near Bundi

    Get detailed information on top tourist destinations and Places to visit in Bundi. Taragarh Fort, The Bundi Palace, Baori, Sukh Mahal are top tourist places to see in Bundi.

  20. Bundi Tourist Places In Hindi

    Bundi Tourist Places In Hindi | Bundi Main Ghumne Ki Jagah | Bundi City Video |Indian Tourist#bundi इस विडियो मे हमारे द्वारा बुंदी के ...

  21. विश्व के 50 प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थान

    Top 50 Tourist Attractions In The World In Hindi, दुनिया भर में ऐसी कई प्रसिद्ध आकर्षण स्थल मौजूद है जहा पर हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक घूमने आते है। भले ही दुनिया बहुत बड़ी और ...

  22. India Live Election Results and Map 2024

    2024 India General Election: Live Results. By Matthew Bloch , Agnes Chang , Saurabh Datar , Martín González Gómez , Mujib Mashal and Urvashi Uberoy. June 3, 2024. Prime Minister Narendra Modi ...

  23. इंडिया में घूमने की 50 खूबसूरत जगह

    Tourist Places In India In Hindi : इंडिया एक खुबसूरत देश है जिसका इतिहास काफी पुराना है। इंडिया में घूमने के लिए देश -विदेश से लोग आते हैं, दक्षिण एशिया में स्थित भारत एक ...