TravelFeed

10+ थाइलैंड में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Thailand Me Ghumne ki Jagah: थाईलैंड अब तक दुनिया भर के पर्यटकों द्वारा देखे जाने वाला लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र है। दक्षिण एशियाई देशों में थाईलैंड पहली पसंद है, जहां दुनिया भर से पर्यटक भारी संख्या में घूमने आते हैं। थाईलैंड को Land of Smiles भी कहा जाता है। यह देश पूरी तरह विकसित है, जहाँ हर तरह की कंटेंपरेरी फैसिलिटी मिल जाती हैं।

थाईलैंड में एक मजबूत पर्यटन उद्योग है, जिसकी वजह से छुट्टियों में ढेर सारी जगह पर आप घूम सकते हैं। थाईलैंड में घूमने की जगह सस्ती यात्राओं में से जुड़ी हुई है और इसमें एक बड़ा ट्रेन नेटवर्क है, जो आपकी रूचि के अनुसार क्षेत्र एक दूसरे क्षेत्र में जल्दी और कुशलता से‌ ले जाने में सक्षम है। यदि आप अपनी अगली वेकेशन के लिए अच्छा स्थल तलाश रहे हैं तो थाईलैंड से अच्छी जगह आपको कोई नहीं मिलेगी।

Thailand-Me-Ghumne-ki-jagah

थाईलैंड में घूमने की कई सारी जगह है और हर जगह बेहतरीन अनुभव देती हैं। फैमिली ट्रिप पर जाना चाहते हैं या फ्रेंड के साथ या आप न्यू मैरिड कपल है, थाईलैंड आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा। थाईलैंड में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है।

चाहे समुद्र तट हो या ऊंचे-ऊंचे पहाड़, मंदिर या फिर वन्य जीवन देखना हो या मून पार्टी एंजॉय करने की, थाईलैंड में हर प्रकार की घूमने की जगह सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। इसीलिए प्रत्येक वर्ष ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर से लोग यहां भारी संख्या में घूमने आते हैं। थाईलैंड में आप दुनिया के बेहतरीन स्ट्रीट व्यंजनों के साथ-साथ द्विपों की भी यात्रा कर सकते हैं।

थाईलैंड की यात्रा आपके जीवन की डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह बन जाएगी। यहां पर आप परंपरा और संस्कृति के साथ साथ भव्य समुद्र तटों और तैरते बाजारों भी मजा ले सकते हैं। यदि आप थाईलैंड में छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में थाईलैंड में घूमने की जगह से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।

तो आइए बिना समय गवाएं इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं और थाईलैंड की यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे थाईलैंड पर्यटन स्थल (Places To Visit in Thailand), थाईलैंड में क्या फेमस है (Thailand Famous Places), थाईलैंड जाने का खर्चा आदि प्राप्त करते हैं। हमारा प्रयास है कि हमारी जानकारी से आप के समय की बचत हो, जिसके कारण आप अपनी छुट्टियां इंजॉय कर पाए।

थाइलैंड में घूमने की जगह | Thailand Me Ghumne ki Jagah

Table of Contents

थाइलैंड के बारे में रोचक तथ्य

थाईलैंड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य निम्नलिखित हैं:

  • थाईलैंड को सियाम के नाम से भी जाना जाता है।
  • थाईलैंड की पूरी आबादी का दसवां हिस्सा बैंकॉक में रहता है।
  • थाईलैंड दक्षिण पूर्व एशिया का एकमात्र देश है, जो यूरोप द्वारा उपनिदेशक नहीं था।
  • थाईलैंड में लगभग 35000 मंदिर स्थित है। इतनी बड़ी संख्या में मंदिरों के होने के कारण इसे मंदिरों का देश भी कहा जाता है।
  • यहां पर सर नीचे झुका कर दूसरे व्यक्तियों का सम्मान किया जाता है।
  • सिर को शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है। इसीलिए थाई संस्कृति के अनुसार किसी भी व्यक्ति या बच्चे के सिर को छूना मना है।
  • चावल थाईलैंड में एक प्रमुख भोजन है तथा यह पवित्र माना जाता है।
  • थाईलैंड में दुनिया का सबसे छोटा स्तनपाई भौरा चमगादड़ पाया जाता है।
  • सितंबर के मध्यम से मई में थाईलैंड में लगभग हर एक दिन बारिश होती है।

थाइलैंड में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Thailand Tourist Places in Hindi)

थाईलैंड में घूमने की बहुत सारी जगह है। आप अपनी रुचि के अनुसार यहां घूम सकते हैं। वैसे तो थाईलैंड एक बौद्ध कंट्री है, लेकिन यहां काफी मात्रा में अन्य मंदिर भी देखने को मिलते हैं। आइए थाईलैंड में घूमने की कुछ जगहों के बारे में जानते हैं।

थाईलैंड की कैपिटल बैंकॉक जो कि एक मेट्रो सिटी है और इस देश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी है। यहां आपको शानदार मंदिर और तीर्थ स्थल देखने को मिलेंगे। इन मंदिरों की वास्तु शिल्प कला देखते ही बनती है।

Bangkok

इसके अलावा आसमान को छूने वाली इमारतें, नाइट क्लब, चहल पहल वाले बाजार और स्वादिष्ट व्यंजन इस शहर को खूबसूरत बनाते हैं। यहाँ घूमने के लिए ग्रैंड पैलेस, लुम्फिनी पार्क, जिम थॉम्पसन हाउस संग्रहालय, वाट अरुण रत्चा वाराराम, एमरॉल्ड बुद्ध का मंदिर, वाट फ्रा सी, चतुचक वीकेंड मार्केट से इत्यादि स्थान हैं।

यह स्थान थाईलैंड के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में स्थित है। यहां का वाइट टेंपल थाईलैंड का एकमात्र हस्तशिल्प मंदिर है, जोकि थाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सबसे ऊपर आता है। इसके अलावा यहां का मार्केट और संग्रहालय भी प्रसिद्ध है।

Chiang Mai

यह स्थान पश्चिमी तट पर स्थित है और थाईलैंड में घूमे जाने वाले प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। फुकेत थाईलैंड के सबसे प्रमुख समुद्र तटों का एक घर है और दुनिया भर के पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय समुद्र तट है। यहाँ पर 45 मीटर लंबा एक बुद्ध टावर भी स्थित है।

Phuket

यहां स्थित वाट चालोंग मंदिर फुकेत का सबसे बड़ा मंदिर और एक स्तूप घर है, जहां बौद्ध की हड्डी का एक टुकड़ा संरक्षित है। इसके अलावा यहां के समुद्र तट पर आप शांति से बैठ कर ताड़ के वृक्षों नीले आसमान और समुद्र तट की लहरों का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: 10+ दुबई में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

यह चाओ फ्राया नदी घाटी में स्थित है। यह थाईलैंड की प्राचीन राजधानी और यहां का प्रमुख महानगर भी है।

 Phra Nakhon Si Ayutthaya

यदि आप ऐतिहासिक स्थलों में घूमने की रुचि रखते हैं, तो यह स्थान आपके लिए उपयुक्त है। थाईलैंड के प्रमुख आकर्षक पर्यटक स्थलों में इसे भी गिना जाता है।

प्रसाद हिन फिमाई

यह स्थान थाईलैंड के सबसे प्रमुख खमेर खंडहरों में से कुछ को समेटे हुए हैं। खंडहर में तब्दील हुए यहां के मंदिर 11वीं और 12वीं शताब्दी के मंदिर थे।

Prasat Hin Phimai

खाओ याई नेशनल पार्क

यह थाईलैंड का तीसरा सबसे प्रमुख नेशनल पार्क है। यहां पर आपको एशियाई हाथी और काले भालू जैसे बहुत सारे वन्य जीव देखने को मिलेंगे। इस नेशनल पार्क में डायनासोर के पैरों के निशान भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

Khao Yai National Park

इरावन जलप्रपात

इरावन नेशनल पार्क में स्थित इरावन जलप्रपात कंचनबुरी से कुछ दूरी पर स्थित है। यह जलप्रपात इरावन नेशनल पार्क के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि इरावन 7 तीरों वाले स्तंभों से बना है।

Erawan Falls

इस जलप्रपात का नाम हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार 3 सिर वाले सफेद हाथी के नाम पर पड़ा है।

फ्लोटिंग मार्केट

फ्लोटिंग मार्केट एक तरह का जलीय बाजार है, जहां आप छोटी नाव में बैठकर यहां के बाजार से खरीदी कर सकते हैं। जलीय बाजार आपको थाई संस्कृति से परिचित कराता है, यहां पर आप थाई बॉक्सिंग का आनंद भी ले सकते हैं।

Floating Market

फ़ी फ़ी आइलैंड

यह आइलैंड माया खाड़ी में स्थित है, यहां के समुद्र का पानी आईने की तरह साफ है और सफेद रेत युक्त पानी में आप लाइफ जैकेट पहनकर मछलियों के साथ तैराकी और श्वास नली लगाकर गोता लगाने का आनंद भी ले सकते हैं।

Phi-Phi-Islands

पट्टाया शहर

यह एक सुंदर प्राकृतिक शहर है, जो कि सीबीजे और आधुनिकता के मिले-जुले रूप को दिखाने वाला पर्यटन स्थल है। यहां पर आप वॉटर स्पोर्ट्स और स्कूबा डाइविंग जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते हैं।

 Pattaya City

यह भी पढ़े: 10+ मालदीव में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

कपल्स के लिए थाईलैंड में घूमने की जगह (Places to Visit in Thailand for Couples)

यदि आप एक रोमांटिक छुट्टी की तलाश में है लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा आप थाईलैंड में सबसे अच्छी जगह कहां घूमने जाएं तो आइए जानते हैं वह बेस्ट प्लेस जहां आप अपना टाइम व्यतीत कर एक अच्छी यादें बना सकते हैं।

फिरोजा पानी, बेदाग समुंदर तट खूबसूरत, डीजे तथा शानदार भोजन लव बर्ड के लिए बेस्ट प्लेस होता है या बेस्ट प्लेस आपको थाईलैंड में ही मिलेगा। यहां पर थाईलैंड में कपल्स को घूमने के लिए नीचे 10 बेस्ट जगह के विषय में बताया गया है:

  • Phi Phi Islands
  • Similan Islands

थाईलैंड में खाने के लिए क्या-क्या फेमस है?

थाईलैंड में खाने के लिए निम्नलिखित चीजें फेमस है:

  • वान (हरी करी)
  • पानंग (थाई करी)
  • खाओसोई (मलाईदार नारियल करी नूडल सूप)
  • खाओपैड (फ्राइड राइस)
  • पैड थाई (थाई स्टाइल फ्राइड नूडल्स)
  • लाब (मसालेदार सलाद)
  • याम प्ला duk फू
  • टॉम याम गूंग
  • वेजीटेरियन थाई करी
  • थाई पानी पूरी इत्यादि।

थाईलैंड में कहां रुके?

थाईलैंड में रुकने के लिए बहुत सारे होटल और रिसॉर्ट्स अवेलेबल है, जहां रुक कर आप कुछ दिनों के लिए थाईलैंड घूम सकते हैं। यहां के होटल्स में आपको खाने-पीने, साफ-सफाई इत्यादि से संबंधित कोई भी असुविधा नहीं होगी।

थाईलैंड में रुकने के लिए आप सभी लोगों को नीचे बहुत सारे जगहों के विषय में बताया गया है, जहां पर आप सभी लोग रह सकते हैं, वह भी अच्छी खासी सुविधाओं के साथ।

  • The Pavilions Phuket, Choeng Thale.
  • Chanalai Romantica Resort, Kata Beach, Phuket.
  • The Shore At Katathani, Kata Beach.
  • Amari Phuket, Patong.
  • Sareeraya Villas & Suites, Koh Samui.
  • Six Senses Samui, Bophut.
  • SAii Phi Phi Island Village, Ko Phi Phi Don

आपको किस महीने थाईलैंड जाने से बचना चाहिए?

अप्रैल से मई का महीना देश में सबसे गर्मी का महीना होता है और यदि आप अत्यधिक गर्मी नहीं सह सकते तो आपको थाईलैंड जाने से बचना आपके लिए सही निर्णय होगा।

थाईलैंड में जुलाई माह से मानसून शुरू होता है और अगले 3 माह तक वहां नमी का मौसम रहता है तो पर्यटकों को इस माह में थाईलैंड जाने से बचना चाहिए।

इस समय यहां का मौसम और शूज रहता है तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच का होता है। इस समय यहां की जलवायु और वातावरण घूमने के अनुकूल होता है।

थाईलैंड जाने के लिए साल का सबसे सही समय क्या है? (Best Time To Visit Thailand)

थाईलैंड जाने के लिए साल का सबसे अच्छा समय उच्च मौसम जून और जुलाई माना जाता है। फरवरी में थाईलैंड जाने के लिए सबसे सही महीना होता है। कई एयरलाइंस इस समय अपने फ्लाइट प्राइस लो करती हैं।

थाईलैंड कैसे पहुचें?

थाईलैंड जाने के लिए आपको दो प्रकार के मार्ग का ऑप्शन मिलता है, जलमार्ग और हवाईमार्ग।

इंडोनेशिया, सिंगापुर , हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे देशों से जल मार्ग द्वारा भी थाईलैंड पहुंचा जा सकता है।

थाईलैंड पहुंचने के लिए हवाई मार्ग सबसे सुविधाजनक रास्ता है। बैंकॉक का स्वर्ण भूमि हवाई अड्डा विभिन्न देशों के बड़े-बड़े शहरों से थाईलैंड को जोड़ता है। आपको थाईलैंड पहुंचने के लिए विभिन्न देशों के बड़े-बड़े शहरों से हवाई सुविधा आसानी से उपलब्ध हो जाती है।

थाईलैंड कैसे घूमें?

थाईलैंड घूमने के लिये आप यहां के लोकल ट्रांसपोर्टेशन का सहारा भी ले सकते हैं जैसे की टैक्सी या फिर कैब। इनकी मदद से आप थाईलैंड की मशहूर जगह पर आसानी से घूम सकते हैं।

इसके अलावा थाईलैंड में एक बहुत बड़ा ट्रेन नेटवर्क भी उपलब्ध है, जो आपको अपनी रूचि के अनुसार घूमने में मदद करेगा।

थाईलैंड घूमने में खर्चा

यदि आप थाईलैंड घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको लगभग ₹25000 से ₹35000 लगभग तीन दिन का खर्च पड़ेगा। यह खर्चा आपके घूमने फिरने रुकने, खाने-पीने और टिकट बुकिंग इन सब पर निर्भर करता है।

खर्चा बढ़ भी सकता है और कम भी हो सकता है। यदि आप किसी ऑफर या पैकेज या आईआरसीटीसी या फिर मेक माय ट्रिप डॉट कॉम जैसी चीजों का सहारा लेते हैं, यह खर्चा कम हो सकता है।

थाईलैंड घूमते वक्त अपने साथ क्या रखें?

थाईलैंड की यात्रा पर जाने के लिए सबसे जरूरी है आपके पास पासपोर्ट और वीज़ा होना। उसके साथ में प्लेन का टिकट भी जरूरी है। यात्रा में ले जाने वाले सामानों में कुछ कपड़े, हल्का-फुल्का खाने पीने का सामान और कुछ नॉर्मल की दवाइयां जरूर साथ रखें।

थाईलैंड के बेस्ट शॉपिंग प्लेस कौनसे है?

थाईलैंड में कई शॉपिंग प्लेस ,है जहां आप कपड़े, आभूषण तथा सजावटओं की अद्भुत शॉपिंग कर सकते हैं। यहां का मार्केट भी पर्यटकों के लिए एक आकर्षक केंद्र है। यहां पर कई तरह की वैरायटी मिल जाती हैं।

वहां कपड़ों की खरीदारी के लिए बहुत ही फेमस शॉपिंग प्लेस कोई है तो वह Thai size‌ है। आपको आपके साइज के अनुसार यहां मंदिर के बाहर आपको बेहतरीन शॉप मिल जाएगी। थाईलैंड कपड़ों की खरीदारी के लिए एक बड़ा मार्केट उपलब्ध कराता है।

थाईलैंड में 6 सबसे पसंदीदा जगह जहां पर शॉपिंग किया जा सकता है।

  • Terminal 21, Bangkok.
  • Central Embassy Shopping Mall, Bangkok.
  • Chatuchak Weekend Market.
  • Talad Rot Fai Srinakarin Night Market.
  • Pattaya Floating Market.
  • Chinatown, Bangkok.

क्या थाईलैंड घूमने जाना सेफ है?

आंकड़ों के अनुसार थाईलैंड में 153 देशों में से 113 को अच्छे अंकों में रखा गया है, जिसके पास क्राइम रेट कम है। इसके मद्देनजर रखते हुए यूएसए USA ने इस देश को पर्यटकों के लिए सेफ बताया है।

थाईलैंड में वेकेशन के लिए कितने दिनों की आवश्यकता है?

अगर पर्यटक कम समय के लिए वेकेशन बनाना चाहते हैं तो उनके लिए 5/8 दिन का प्लान करना होगा, जबकि ये दिन थाईलैंड में वेकेशन के लिए काफी कम है। इतने कम दिनों में थाईलैंड जैसी हॉलीडे डेस्टिनी में घूमना मुश्किल है। फिर भी आप अपने समय के अनुसार अपने हॉलीडे प्लान कर सकते हैं।

क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा की आवश्यकता है?

भारतीयों के लिए थाईलैंड सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से हैं। भारत में थाईलैंड यात्रा टूरिज्म की तरफ से सस्ती कर दी गई है तथा आप यहां ऑनलाइन भी अपना वीजा अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना आवश्यक है।

इसके साथ आपकी बैंक पासबुक की स्टेटमेंट होना भी आवश्यक है। थाईलैंड पहुंचने पर आपको 4,200 इंडियन रूपए आपको पे करना होगा। आपको यह धनराशि थाईलैंड करंसी में पे (pay) करना होगा।

थाईलैंड फोटो गैलरी (Thailand Tourist Places Images)

Bangkok

थाईलैंड में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है फेमस है जैसे कि फी फी आईलैंड, पटाया शहर, बैंकॉक शहर, थाईलैंड के नेशनल पार्क, इरावन जलप्रपात और इरावन नेशनल पार्क, अयोध्या चियांग माई, फुकेत, आयुत्या आदि।

थाई करी, थाई पानी पूरी, थाई नूडल्स, खाओपैड, हरि करी इत्यादि।

थाईलैंड की मुद्रा थाई बाहत (Thai Baht) है।

यह देश दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित है।

थाईलैंड में घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मई के बीच का है, जब यहां बारिश नहीं होती।

3 दिन के हिसाब से थाईलैंड घूमने में लगभग 25,000 से 30,000 के बीच खर्च आएगा यह खर्च इससे कम भी हो सकता है और ज्यादा भी निर्भर करता है कि आप कैसे होटल में रुकते हैं और कितने दिन का आप का टूर है।

थाईलैंड पहुंचने के लिए आप रेलमार्ग, जलमार्ग और हवाई मार्ग इनमें से किसी का भी सहारा ले सकते हैं। सबसे उपयुक्त हवाई मार्ग है, जो आपको सीधे यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारता है।

दिल्ली से थाईलैंड का किराया 10 हजार से 15 हजार के बीच तक का है।

थाईलैंड सबसे अधिक घूमने जाने वाले देशों में सबसे ऊपर आता है। प्रत्येक वर्ष यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। यहां स्थित बौद्ध मंदिर वास्तु शिल्प कला का एक अनूठा उदाहरण है, जिसकी वजह से भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होती है।

इसके अलावा यहां के समुद्र तट नाइटलाइफ और वन्य जीवन यह सारी चीज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही है। ऐतिहासिक दृष्टि से भी इस स्थान का अलग ही महत्व है। भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना तथा भारतीयों के लिए सेफ्टी जोन बी यहां घूमने जाने के लिए पर्यटकों के लिए पहली पसंद है।

इस आर्टिकल में हमने थाइलैंड में घूमने की जगह (Thailand Ghumne ki Jagah) से संबंधित लगभग सारी जानकारी आपको दी है। जैसे कि यहां घूमने लायक स्थान और उनसे जुड़ी खास बातें, प्रसिद्ध व्यंजन, घूमने का खर्चा, शॉपिंग, कहां रुके, वीज़ा अप्लाई कैसे करें इत्यादि।

आशा है कि अब आपको थाईलैंड से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं तथा इससे संबंधित आपके कोई भी क्वेश्चन हो तो कमेंट सेक्शन में आप वह भी पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़े:

10+ सिंगापुर में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ कनाडा में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ मलेशिया में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

10+ बोरा-बोरा में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

Share this post:

Leave a comment जवाब रद्द करें.

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

thailand tourist places in hindi

थाईलैंड में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह | Thailand Tourist Places In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है, इस आर्टिकल में हम थाईलैंड में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे, अगर आप थाईलैंड घूम कर मौज मस्ती करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखिए, यहां पर मैं आपको थाईलैंड में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां के प्रसिद्ध भोजन, यहां पर रुकने की जगह, और सभी जरूरी जानकारी बताऊंगा।

थाईलैंड दक्षिणी पूर्वी एशिया का एक खूबसूरत देश है, प्राचीन भारतीय थाईलैंड को श्यामदेश के नाम से जाना करते थे, थाईलैंड की पूर्वी सीमा पर लाओस और कंबोडिया देश स्थित है और दक्षिण में मलेशिया और पश्चिम में म्यामार स्थित है, थाईलैंड प्राकृतिक सौंदर्य  और धार्मिक भावना से परिपूर्ण देश है,  थाईलैंड में आपको हिंदू और बौद्ध धर्म का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलता है

यहां के राजा को राम कहा जाता है जो अयोध्या नामक एक जगह पर निवास करते हैं यह बैंकॉक से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। थाईलैंड का इतिहास बहुत ही समृद्ध रहा है फिलहाल थाईलैंड एक आजाद देश है भाई शब्द का अर्थ यहां की भाषा में आजादी है, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक बहुत मॉडर्न सिटी है और दुनिया भर के प्रमुख शहरों में गिने जाते हैं।

Table of Contents

थाईलैंड में घूमने की जगह – Thailand Me Ghumne ki Jagah

दोस्तों थाईलैंड में घूमने की बहुत सी महत्वपूर्ण जगह है, जहां पर आप घूमकर आनंद ले सकते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको थाईलैंड में घूमने की मुख्य 10 जगहों के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहा हूं।

1. बैंकाक – Bangkok

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

बैंकॉक थाईलैंड में घूमने की लाजवाब जगह में से एक है, यह थाईलैंड की राजधानी है और एक चहल-पहल वाला महानगर है, यहां पर बहुत से खूबसूरत मंदिर है और चहल-पहल वाली गलियां है, इस शहर में कई मॉडर्न शॉपिंग मॉल है, और यह दुनिया के सबसे मशहूर शहरों में से एक है, शहर में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र गार्डन पैलेस, वाट फ्रा केव जोकि बौद्ध मंदिर है और खाओ सन रोड नामक गली सबसे प्रसिद्ध है, अगर आप थाईलैंड में घूमने आ रहे हैं तो आपकी यात्रा बैंकॉक से ही शुरू होगी।

2. चियांग माई – Chiang Mai

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

चियांग माई थाईलैंड में घूमने की मशहूर जगह में से एक है, यह जगह उत्तरी थाईलैंड में स्थित है और अपने प्राचीन मंदिर, रात्रि बाजार और परंपरागत थाई फेस्टिवल के लिए जानी जाती है, यहां पर बहुत से बौद्ध मंदिर है जिनकी वास्तुकला बेहद सुंदर है, यहां पर एक एलीफेंट सेंचुरी भी है, जिसमें आपको भ्रमण जरूर करना चाहिए, इसके अलावा इतवार के दिन इस जगह पर रौनक बहुत अधिक होती है, यहां की नाइटलाइफ बहुत जबरदस्त होती है, इसलिए अगर आप दोस्तों के साथ आ रहे हैं तो आपको रात्रि में जरूर इंजॉय करना चाहिए।

3. फुकेत – Phuket

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

फुकेत नामक यह जगह थाईलैंड का सबसे बड़ा आइसलैंड है, यह जगह अपने खूबसूरत समुद्री किनारों साफ-सुथरे पानी और बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए जानी जाती है, यहां के पानी में आप स्नोर्किंग, स्कूबा डाइविंग, आइसलैंड होपिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां पर कुछ बेहतरीन समुद्री किनारे हैं, जिनका नाम पटोंग, कांटा, करोन है, यहां पर एक पुराना शहर भी है, जिसमें आपको पुर्तगाली वास्तुकला का प्रभाव देखने को मिलेगा, अगर आप थाईलैंड में घूमने आ रहे हैं, तो आपको फुकेत नामक लाजवाब जगह पर जरूर आना चाहिए।

4. अयूथया – Ayutthaya

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

अयूथया थाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह में से एक है, यह सियाम नामक जगह की राजधानी है, और यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित की गई है, यहां पर आपको बहुत प्राचीन मंदिर, बहुत से प्राचीन बौद्ध मठ, मिल जाएंगे, यहां पर आप चाव फरया नामक नदी पर किश्ती भी चला सकते हैं, और सिटी की खूबसूरती को देख सकते हैं, यहां पर आपको शहर से जुड़ी बहुत ही रोचक कहानियां सुनने को मिलेगी, आपको इस शहर को जरूर इंजॉय करना चाहिए।

5. क्राबी – Krabi

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

क्राबी थाईलैंड में घूमने के अच्छी जगह में से एक है, यह जगह अपने चुना पत्थर की चट्टानों और साफ-सुथरे फिरोजी पानी के लिए जानी जाती है, यह द्वीप बहुत ही खूबसूरत है अगर आप बेहतरीन समुद्री किनारे और आउटडोर एक्टिविटी करने के शौकीन है तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यहां पर आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी और बहुत सी आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां के पानी में आप कयाकिंग भी कर सकते हैं और आसपास के पत्थरों पर रॉक क्लाइंबिंग भी कर सकते हैं।

6. पटाया – Pattaya

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

पटाया थाईलैंड में घूमने की बेहतरीन जगह में से एक है, यहां पर बहुत से खूबसूरत समुद्री किनारे है, जहां पर आप वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, पटाया में कई वाटर स्पोर्ट भी खेले जाते हैं, यह जगह अपने बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए मशहूर है, अगर आप नाइट लाइफ इंजॉय करने के लिए थाईलैंड आ रहे हैं, तो आपको पटाया में आ जाना चाहिए, यहां का नाइटलाइफ सबसे अधिक मशहूर है, इसके अलावा आप यहां पर जेट स्कीइंग नाम का खेल भी खेल सकते हैं जो कि बहुत साहसी खेल होता है।

7. सुखोथई – Sukhothai

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

सुखोथई थाईलैंड कि कुछ सुंदर जगहों में से एक है, यह जगह यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित की गई है, इस जगह पर बहुत से प्राचीन शहर है, और यह जगह सुखो थाई नामक एक महान साम्राज्य रह चुकी है, जिसका इतिहास लगभग 13वीं शताब्दी से माना जाता है, इस जगह पर बहुत से प्राचीन पार्क और संजोग कर रखे गए बौद्ध और बहुत से हिंदू मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे, यहां पर कई खूबसूरत मूर्तियां भी है, जिससे आप सुखोथाई के प्राचीन और समृद्ध इतिहास के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

8. कोह समुई – Koh Samui

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

कोह समुई थाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है, यह एक उष्णकटिबंधीय आइसलैंड है, और अपने खूबसूरत समुद्री किनारों और लग्जरी रिजॉर्ट के कारण मशहूर है, यहां की नाइटलाइफ भी बहुत जबरदस्त होती है अगर आप थाईलैंड में नाइट लाइफ इंजॉय करने के लिए आ रहे हैं तो आपको कोह समुई नामक इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यहां पर बिग बुद्धा नाम का एक बहुत खूबसूरत मंदिर भी स्थापित किया गया है, इसके अलावा सॉन्ग मरीन नेशनल पार्क भी है, जिसमें आप घूम सकते हैं।

9. हुआ हिन – Hua Hin

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

हुआ हिन नामक यह जगह थाईलैंड का एक बहुत प्रसिद्ध रिजल्ट टाउन है, यहां पर कई अलग-अलग प्रकार के समुद्री किनारे हैं और कई वाटर पार्क भी है, जिनमें आप घूम कर वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं, इसके अलावा इस जगह पर एक गोल्फ कोर्स भी बनाया गया है, और एक नाइट मार्केट भी स्थापित है, अगर आप इस जगह पर जा रहे हैं, तो यहां के प्राचीन रेलवे स्टेशन को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए, आप यहां के कुछ बेहतरीन रिसॉर्ट में रुक सकते हैं, और समुद्री भोजन का आनंद ले सकते हैं।

10. पई – Pai

थाईलैंड में घूमने की जगहThailand Tourist Place In Hindiथाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलथाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलथाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह

पई थाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थल में से एक है, यह जगह थाईलैंड की उत्तरी पहाड़ियों में स्थित है, यह कस्बा अपने बेहतरीन समुद्री किनारे और झरनों के कारण प्रसिद्ध है, अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य देखना पसंद करते हैं तो आपको पई में जरूर आना चाहिए, इसके अलावा आप यहां के नाइट मार्केट में इंजॉय कर सकते हैं और शॉपिंग के लिए भी यह जगह बहुत प्रसिद्ध है।

थाईलैंड जाने और घुमने का यात्रा प्लान – Thailand Travel Plan in Hindi

दोस्तों यहां पर मैं आपको थाईलैंड का एक 3 दिन का यात्रा प्लान दे रहा हूं, अगर आपको यह यात्रा प्लान पसंद आता है तो आप इस यात्रा प्लान के अनुसार अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं।

पहले दिन: पहले दिन की यात्रा आपको बैंकॉक नामक खूबसूरत शहर से शुरू करने चाहिए, आपको अपने दिन की शुरुआत यहां के ग्रैंड पैलेस से करनी चाहिए, यहां पर कुछ खूबसूरत मंदिर है, जिनको आप देख सकते हैं, इसके बाद आपको चाव नदी पर यात्रा करनी चाहिए, शाम को आप खाओ सन रोड नामक गली में भोजन कर सकते हैं।

दूसरे दिन : दूसरे दिन की यात्रा आपको चियांग माई नामक जगह से शुरू करनी चाहिए, आप दिन के समय यहां के हिस्टोरिकल सिटी सेंटर में घूम सकते हैं और आनंद ले सकते हैं, शाम को आप एलीफेंट सेंचुरी में जा सकते हैं, रात्रि में यहां के रात्रि बाजार को इंजॉय कीजिए और यहां की कुछ लोकल भोजन का आनंद लीजिए।

तीसरे दिन : तीसरे दिन की शुरुआत आप अयूथया नामक जगह से कर सकते हैं, यहां पर बहुत से खूबसूरत मंदिर है, जिनको जरूर देखना चाहिए, इसके बाद आप नदी में किस्ती चला सकते हैं, दोपहर में आपको फ्लाइट लेकर फुकेत नामक जगह पर चले जाना चाहिए और इसके बाद पटोंग बीच पर आनंद लीजिए और यहां के मशहूर स्ट्रीट फूड को एंजॉय कीजिए, क्राबी नामक जगह के लिए नौका भी ले सकते हैं।

थाईलैंड में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Thailand In Hindi

थाईलैंड में घूमने के लिए सबसे सही समय नवंबरसे अप्रैल के बीच का होता है, इस समय आप थाईलैंड और फुकेत पटाया जैसी जगहों पर बहुत अच्छे से घूम सकते हैं, इसके अलावा अगर आप यहां पर गोल्फ खेलने का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको जनवरी से सितंबर के बीच आना चाहिए, यह समय गोल्फ खेलने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है, लेकिन अगस्त के बाद यहां पर वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाती है, इसलिए इसका भी आपको ध्यान रखना होगा, कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि थाईलैंड में घूमने के लिए सर्दियां सबसे बेहतरीन रहती है, गर्मियों में यहां का मौसम बहुत गर्म रहता है, इसलिए आपको यहां पर सर्दियों में ही घूमने आना चाहिए।

थाईलैंड में रुकने की जगह – Where To Stay In Thailand In Hindi

थाईलैंड में रुकने के लिए आपको बहुत से होटल मिल जाते हैं, अगर आप बैंकॉक जैसी जगहों पर आ रहे हैं तो यहां पर आपको ₹4000 से ₹5000 तक आसानी से होटल मिल जाएगा, इसके अलावा अगर आप लग्जरी रिजोर्ट में रहते हैं तो वहां पर आपको ₹15,000 से ₹20,000 तक देने पड़ सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने रुपए खर्च करना चाहते हैं और आपका बजट क्या है।

थाईलैंड एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, और सालभर में लाखों पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते है, इसलिए आपको पूरे थाईलैंड में जगह-जगह पर रुकने के लिए होटल मिल जाएंगे।

थाईलैंड का प्रसिद्ध भोजन – Famous Fo od of Thailand In Hindi

थाईलैंड अपने मशहूर समुद्री भोजन के लिए जाना जाता है, थाईलैंड में आपको कहीं स्वादिष्ट पकवान मिलेंगे यहां के कुछ मशहूर पकवानों के नाम बताओ तो  पड़थाई, टॉम यौम गूंग, ग्रीन कर्री, मस्समन कर्री, सोम तुम, मांगो स्टिकी राइस, सताय, थाई आइस्ड टी, पड़ करा पो है।

आप इस प्रकार के भोजन को यहां के किसी भी होटल और स्ट्रीट फूड के तौर पर आसानी से ग्रहण कर सकते हैं पूरे थाईलैंड में आपको जगह-जगह यह भोजन मिल जाएगा।

थाईलैंड कैसे जाएं? – How to reach Thailand?

थाईलैंड जाने के लिए आपके पास थाईलैंड का वीजा होना अनिवार्य है, थाईलैंड  का वीजा लेने के बाद आप थाईलैंड की हवाई यात्रा शुरू कर सकते हैं, बहुत एयर लाइन्स है जो दिल्ली से थाईलैंड के अलग-अलग स्थानों पर हवाई यात्रा की सुविधा देती है, दिल्ली से बैंकॉक की हवाई यात्रा में 4 से 5 घंटे का समय लगता है, अगर आप एक सुगम यात्रा चाहते हैं और मेरे बताए गए यात्रा प्लान के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से बैंकॉक की यात्रा करनी चाहिए, बैंकॉक हवाई अड्डे पर जाने के बाद आप वहां के बाकी स्थानों पर टेक्सी या बस की सहायता से जा सकते हैं।

थाईलैंड का नक्शा – Map of Thailand

FAQs:- टॉप 10 थाईलैंड में घूमने की जगह और संपूर्ण यात्रा जानकारी

थाईलैंड क्यों प्रसिद्ध है.

थाईलैंड अपने समृद्ध प्राचीन इतिहास, यहां के हिंदू और बौद्ध मंदिरों और चहल-पहल वाले खूबसूरत शहरों के कारण जाना जाता है, थाईलैंड अपने नाइटलाइफ के लिए भी मशहूर है और बहुत से लोग थाईलैंड में केवल नाइटलाइफ के लिए ही जाते हैं।

थाईलैंड कहां पर स्थित है?

थाईलैंड पूर्वी एशिया का एक देश है, जिसकी सीमा म्यामार लाओस कंबोडिया और मलेशिया से लगती है।

थाईलैंड जाने और घने में कितने रुपए खर्च हो सकते हैं?

थाईलैंड जाने और घूमने में कितने रुपए खर्च होंगे यह पूर्णतया आप पर निर्भर करता है कि आप कितना खर्च करते हैं, आप थाईलैंड का एक सस्ता टूर केवल ₹50,000 में कर सकते हैं, और अगर आप अधिक खर्चीले व्यक्ति हैं तो आपके 100,000 से ₹200,000 के बीच आसानी से लग जाएंगे, थाईलैंड जाने का खर्च देख लेना चाहिए, इसके बाद आपको फ्लाइट देखनी चाहिए, कि कितने रुपए की है, थाईलैंड में घूमना भी काफी एक्सपेंसिव हो जाता है, क्योंकि यहां पर होटल का खर्च एक रात का ही लगभग ₹5000 हो जाता है, खाने-पीने के पैसे आपको अलग से देने पड़ते हैं, जहां पर आप रोज के 1500 से ₹2000 का भोजन करेंगे।

Thailand Tourist Place In Hindi

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आजका यह आर्टिकल, आशा करूंगा कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी, यहां पर हमने थाईलैंड में घूमने की 10 सबसे मशहूर जगह के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर मैंने आपको थाईलैंड में घूमने की जगह के साथ-साथ यहां के प्रसिद्ध भोजन रुकने की जगह और सारी जरूरी जानकारी ली है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

इन्हें पढ़े:-

  • मॉरीशस में घूमने लायक बेहतरीन जगह की जानकारी
  • अमेरिका में घूमने की बेहतरीन जगह की जानकारी
  • मालदीव में घूमने लायक बेहतरीन जगह
  • मलेशिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी
  • सिंगापुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी

' src=

Bhavesh Gadri

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Gadri हैं और मैं इस ब्लॉग का Author और Content Writer हूँ। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लग रही हो तो इसे शेयर जरूर करे

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Hindi GupSup

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है – 8 Best Place to Visit in Thailand

  • Post author: RK16
  • Post published: August 1, 2023
  • Post category: जीके Question
  • Post comments: 0 Comments

8 Best Place to Visit in Thailand: थाईलैंड दक्षिण पूर्व एशिया में स्तिथ दुनिया का सबसे आकर्षक देशों में से एक है। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक है जो देश के मध्य में स्तिथ है और थाईलैंड की सबसे बड़ा शहर भी है। यह देश अपनी उष्णकटिबंधीय द्वीपों, प्राचीन मंदिरों, खूबसूरत नदियों हरे भरे वनस्पतियों, ऐतिहासिक खंडहरों और स्वादिष्ट व्यंजन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसके अलावा थाईलैंड अपनी शानदार नाईट लाइफ के लिए भी जाना जाता है। यहाँ स्तिथ दुनिया के कुछ बेहतरीन लक्ज़री होटल है जो पर्यटकों के बिच काफी पसंद किया जाता है।

8 Best Place to Visit in Thailand

थाईलैंड एशिया महाद्वीप में स्थित पर्यटन स्थल की दृष्टि से एक प्रमुख एवं आकर्षक देश है। दक्षिण एशियाई देशों में थाइलैंड को पर्यटकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है। थाईलैंड प्राकृतिक रूप से काफी अधिक विकसित है। यहां पर कई सारी खूबसूरत आकर्षण से भरा पर्यटन एवं धार्मिक स्थल देखे जा सकते हैं। थाईलैंड में कई सारी ऐसी पर्यटन स्थल है जैसे- शहर, धार्मिक स्थल , वन्य जीवन, समुद्री तट आदि जिसे विजिट करने लोग अलग-अलग देशों से आया करते हैं और इन स्थानों को विजिट करने के पश्चात काफी आनंदित अनुभव महसूस करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम थाईलैंड के कुछ ऐसे ही प्रमुख जगहों के बारे में जानेंगे जिन्हें पर्यटकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और पर्यटक थाईलैंड के अलावा अन्य देशों से भी विजिट करने आया करते हैं

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है – 8 Best Place to Visit in Thailand

1. थाईलैंड का सबसे बड़ा शहर बैंकॉक – bangkok.

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

बैंकॉक थाईलैंड का एक खूबसूरत शहर है। इस बैंकॉक नामक शहर को थाईलैंड के राजधानी के रूप में जाना जाता है। यह शहर थाईलैंड का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। राजधानी बैंकॉक एक मेट्रो सिटी के साथ-साथ ऊंची ऊंची इमारतों वाला एक खूबसूरत शहर है। बैंकॉक में घूमने के लिए कई सारी तीर्थ स्थान पर्यटन स्थल, नाइट क्लब, मार्केट और भी बहुत कुछ देखने को मिल जाएंगे जिन्हें पर्यटकों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है। बैंकॉक में घूमने के कुछ प्रमुख जगहों का जिक्र करें तो लुम्फिनी पार्क, ग्रैंड पैलेस, एमराल्ड बुद्ध का मंदिर – वाट फ्रा सी आदि का नाम शामिल है।

2. थाईलैंड का खूबसूरत पर्यटन स्थल चियांग माई – chiang mai thailand

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

थाईलैंड में पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित चियांग माई उत्तरी थाईलैंड में पहाड़ों से घिरा हुआ है। चियांग माई में ही स्थित है वाइट टेंपल जोकि थाईलैंड का एकमात्र हस्तशिल्प मंदिर है। यह मंदिर थाईलैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। चियांग माई के प्रमुख आकर्षण थाई मसाज, नाइटलाइफ, बौद्ध मंदिर, वाइट टेंपल आदि जैसे और भी बहुत कुछ यहां पर देखने को मिल जाते हैं जोकि चियांग माई के पर्यटन स्थल की दृष्टि से प्रमुखता बढ़ा देती है।

3. थाईलैंड का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल फुकेत – Phuket

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

फुकेत नामक यह जगह थाईलैंड का सबसे बड़ा आइसलैंड है, यह जगह अपने खूबसूरत समुद्री किनारों साफ-सुथरे पानी और बेहतरीन नाइटलाइफ के लिए जानी जाती है, यहां के पानी में आप स्नोर्किंग, स्कूबा डाइविंग, आइसलैंड होपिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां पर कुछ बेहतरीन समुद्री किनारे हैं, जिनका नाम पटोंग, कांटा, करोन है, यहां पर एक पुराना शहर भी है, जिसमें आपको पुर्तगाली वास्तुकला का प्रभाव देखने को मिलेगा, अगर आप थाईलैंड में घूमने आ रहे हैं, तो आपको फुकेत नामक लाजवाब जगह पर जरूर आना चाहिए।

4. थाईलैंड दर्शनीय स्थल अयूथया – Ayutthaya

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

अयूथया थाईलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगह में से एक है, यह सियाम नामक जगह की राजधानी है, और यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित की गई है, यहां पर आपको बहुत प्राचीन मंदिर, बहुत से प्राचीन बौद्ध मठ, मिल जाएंगे, यहां पर आप चाव फरया नामक नदी पर किश्ती भी चला सकते हैं, और सिटी की खूबसूरती को देख सकते हैं, यहां पर आपको शहर से जुड़ी बहुत ही रोचक कहानियां सुनने को मिलेगी, आपको इस शहर को जरूर इंजॉय करना चाहिए।

5. . थाईलैंड का सबसे मुख्य आकर्षण पटाया – Pattaya

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

पटाया थाईलैंड का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जो थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से लगभग 150 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है। यह थाईलैंड की पूर्व में स्तिथ एक खूबसूरत शहर है यह स्थान अपनी सुन्दर समुद्री तटों और कुछ अद्भुत पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। पटाया में घूमने के लिए कई शानदार जगह है जहाँ पर्यटक यहाँ की इतिहास, जीवनशैली, संस्कृति और परंपरा से रूबरू हो सकते हैं। पटाया अपनी शानदार नाइटक्लब, रेस्तरां और आधुनिक शॉपिंग मॉल के लिए भी मशहूर पर्यटन स्थल माना जाता है साथ ही यहाँ स्तिथ सुंदर रेतीले समुद्र तटों और शांत वातावरण पर्यटकों को अपने और आकर्षित करता है। इसके अलावा पर्यटक यहाँ समुद्री और पारंपरिक व्यंजन का लुप्त भी उठा सकते हैं।

6. थाईलैंड के प्रसिद्ध जगह कोह फांगान – Koh Phangan

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

कोह फांगान एक सुन्दर प्राकृतिक द्वीप है जो थाईलैंड की सबसे बड़ा द्वीपों में से एक है। यह स्थान अपनी खूबसूरत समुद्री तटों, गहरे नील समुद्र पानी के अलावा पहाड़ियों के भव्य दृश्य और शानदार प्राकृतिक नजारा के कारन पर्यटकों के बिच काफी लोकप्रिय है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शानदार जगह है। कोह फांगान में कई पर्यटन आकर्षण है जैसे हरे भरे उष्णकटिबंधीय जंगल, झरने और शांत समुद्री तटों।

7. थाईलैंड की मशहूर जगह सुखोथाई –  Sukhothai

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

सुखोथाई उत्तरी थाईलैंड का एक छोटा और प्राचीन शहर है जो थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से लगभग 430 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। यह ऐतिहासिक शहर प्राचीन स्थलों और मंदिर के खंडहरों का घर है। 13वीं शताब्दी के दौरान सुखोथाई थाईलैंड की पहली राजधानी हुआ करती थी। आज यह शहर थाईलैंड की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है। यहाँ स्तिथ कई प्राचीन मंदिरों और ऐतिहासिक महलों को देखा जा सकता है जो वास्तव में अद्भुत नजारा प्रदान करता है।

8. क्राबी – Krabi

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

क्राबी थाईलैंड में घूमने के अच्छी जगह में से एक है, यह जगह अपने चुना पत्थर की चट्टानों और साफ-सुथरे फिरोजी पानी के लिए जानी जाती है, यह द्वीप बहुत ही खूबसूरत है अगर आप बेहतरीन समुद्री किनारे और आउटडोर एक्टिविटी करने के शौकीन है तो आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए, यहां पर आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटी और बहुत सी आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां के पानी में आप कयाकिंग भी कर सकते हैं और आसपास के पत्थरों पर रॉक क्लाइंबिंग भी कर सकते हैं।

मानसून में केरल की यह जगह आपका मन मोह लेंगी – Which is the Best Place to Visit in Kerala

थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand

You Might Also Like

Read more about the article गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह – 10 Places for Summer Vaccation

गर्मी की छुट्टियों में घूमने की जगह – 10 Places for Summer Vaccation

Read more about the article मसूरी का इतिहास और जानकारी – History of Mussoorie

मसूरी का इतिहास और जानकारी – History of Mussoorie

Read more about the article नवरात्रि में अलग-अलग रंग के वस्त्र का महत्व – Different Colour Clothes in Navratri

नवरात्रि में अलग-अलग रंग के वस्त्र का महत्व – Different Colour Clothes in Navratri

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

Grehlakshmi

Grehlakshmi

The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.

20+ थाईलैंड में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

Share this:.

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to email a link to a friend (Opens in new window)
  • Click to print (Opens in new window)

googlenews

थाईलैंड में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगहें

आपको शायद ही यह बात पता होगी लेकिन थाईलैंड को ‘मुस्कुराहट की भूमि’ भी कहा जाता हैI यह देश पूरी तरह से एक विकसित देश है और यहाँ हर तरह की सुख- सुविधा उपलब्ध हैंI

Thailand Me Ghumne ki Best Jagah : हर किसी का सपना होता है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक बार विदेश घूमने जरूर जाएI लेकिन कई कारणों से उनका ये सपना अधूरा ही रह जाता हैI कभी समय नहीं मिल पाता है, तो कभी पैसों की कमी के कारण प्लान नहीं बन पाता हैI इसलिए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप आसानी से जा सकते हैं और विदेश घूमने का आपका सपना भी पूरा हो सकता है और यहाँ घूमने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं होगीI

जी हाँ, हम आपको थाईलैंड के खास जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहाँ आप छुट्टियाँ बिताने आसानी से जा सकते हैंI आपको शायद ही यह बात पता होगी लेकिन थाईलैंड को ‘मुस्कुराहट की भूमि’ भी कहा जाता हैI यह देश पूरी तरह से एक विकसित देश है और यहाँ हर तरह की सुख- सुविधा उपलब्ध हैंI यहाँ हर साल विश्व के कोने-कोने से लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए थाईलैंड को और ज्यादा करीब से जानते हैंI

थाईलैंड में घूमने के लिए 20 खूबसूरत जगह – Famous Places in Thailand

फुकेट (phuket).

Thailand Me Ghumne ki Best Jagah

फुकेत, थाईलैंड की सबसे प्रसिद्ध जगह है, यहाँ घूमने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैंI फुकेत एक समुद्र तट है और  यहाँ का साफ नीला पानी और सफेद रेत ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैI यहाँ आप मौज-मस्ती करने के अलावा स्पीड बोटिंग, स्नोर्केलिंग, डाइविंग जैसी कई अन्य गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैंI

प्रवेश शुल्क

फुकेट शहर देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, आप इस शहर में निशुल्क घूम सकते हैं, लेकिन अगर आप यहाँ के किसी बीच पर घूमने के लिए जाते  हैं तो वहां आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ेगाI

खाओ याई नेशनल पार्क (Khao Yai National Park)

Khao Yai National Park

खाओ याई नेशनल पार्क की स्थापना 1962 में की गई थीI यह पार्क थाईलैंड का सबसे पुराना और तीसरा सबसे बड़ा पार्क हैI यह  2.168 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल हैI यह 300 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ और 66 स्तनपायी प्रजातियों और अनगिनत पौधों और फूलों का घर माना जाता हैI

खाओ याई नेशनल पार्क देखने के लिए आपको 400 Baht यानी भारतीय रूपए में लगभग 1000 रूपए के करीब यहाँ प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

क्राबी (krabi)

krabi

क्राबी, थाईलैंड का सबसे लोकप्रिय समुद्र तट हैI यह जगह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, जहाँ ज्यादातर कपल ही घूमने के लिए आते हैंI यहाँ के हरे-भरे जंगल और कई दीप इस समुद्री तट के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैंI यहाँ के द्वीप एशिया के कुछ सबसे अच्छे समुद्र तटों का घर भी हैं, यहाँ हर समुद्र तट प्रेमी सुकून के पल बिताना पसंद करता हैI

यहाँ जाने पर आपको थाईलैंड की मुद्रा के रूप में भुगतान करना पड़ता हैI जब आप यहाँ जाते हैं तो आपको 90 bhat प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI 

फ्लोटिंग मार्केट (floating market)

floating market

फ्लोटिंग मार्केट, थाईलैंड में स्थित एक अंडर वाटर मार्केट हैI जी हाँ, यह मार्केट यहाँ का एक सबसे प्रसिद्ध स्थान है, थाईलैंड लोग इस मार्केट को देखने के लिए भी आते हैंI यहाँ आपको लगभग बहुत सी चीजें देखने को भी मिलेंगीI इस फ्लोटिंग मार्केट में आप एक छोटी सी नाव में बैठकर खरीदारी करने का आनंद लेते हैंI

यहाँ आने वाले पर्यटकों को 20 मिनट के लिए थाईलैंड की मुद्रा 142 – 190 bhat का भुगतान करना पड़ता हैI

बैंकॉक (Bangkok)

Bangkok

बैंकॉक, थाईलैंड का एक बहुत ही खूबसूरत शहर हैI इसे थाईलैंड के राजधानी के रूप में भी जाना जाता हैI यह शहर थाईलैंड का सबसे अधिक आबादी वाला शहर माना जाता हैI यहाँ घूमने के लिए आपको कई सारी तीर्थ स्थान, नाइट क्लब और मार्केट मिलेंगेI आप जब बैंकॉक घूमने आएं तो लुम्फिनी पार्क, ग्रैंड पैलेस, एमराल्ड बुद्ध का मंदिर देखना ना भूलेंI

बैंकॉक शहर घूमने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करना पड़ता हैI आप यह शहर निशुल्क घूम सकते हैं, लेकिन अगर आप यहाँ के किसी खास जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो वहां आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

पट्टाया (pattaya)

pattaya

पट्टाया, थाईलैंड का एक एडवेंचर से भरा खूबसूरत प्राकृतिक शहर हैI यहाँ पर कई सारी वाटर स्पोर्ट् एक्टिविटीज का आनंद भी लिया जा सकता हैI दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए पट्टाया  एक बहुत अच्छी जगह हैI यहाँ के आकर्षणों में यहाँ के रेस्तरा, कैफे, चकाचौंध रोशनी वाली दुकानें एवं नाइटलाइफ सबसे खास हैI

पट्टाया के अलग-अलग जगहों को अगर आप देखने के लिए जाते हैं तो वहां आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान जरूर करना पड़ता हैI

चियांग माई (chiang mai)

chiang mai

चियांग माई, थाईलैंड में पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैI वाइट टेंपल जोकि थाईलैंड का एकमात्र हस्तशिल्प मंदिर है, यहीं पर स्थित हैI चियांग माई के प्रमुख आकर्षणों में थाई मसाज, नाइटलाइफ, बौद्ध मंदिर, वाइट टेंपल आदि प्रसिद्ध जगहें हैंI

चियांग माई में घूमने के लिए कई स्थान हैं, जहाँ आपको थाईलैंड की मुद्रा में प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

फ़ी फ़ी आइलैंड (Phi Phi Islands)

Phi Phi Islands

फ़ी फ़ी आइलैंड, थाईलैंड का सबसे मशहूर आईलैंड हैंI यह 6 आईलैंडो का एक समूह हैI यहाँ आप कई सारे गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैंI फी फी आईलैंड की सबसे खास बात यह है कि यहाँ का पानी हमेशा ही एकदम साफ रहता हैI

फ़ी फ़ी आइलैंड आने पर यहाँ बड़ों के लिए  200 Bhat और बच्चों के लिए 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI

अयुत्या (Ayutthaya)

Ayutthaya

अयुत्या, चाओ फ्राया नदी घाटी में स्थित हैI यह थाईलैंड का एक आधुनिक महानगर होने के साथ-साथ यहाँ की प्राचीन राजधानी भी हैI इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छी जगह हैI

इस शहर को देखने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

हुआ हिन (hua hin)

hua hin

हुआ हिन, थाईलैंड का एक छोटा सा शहर हैI हुआ हिन के समुंद्री तट थाईलैंड के अन्य सभी समुंद्री तटों की तुलना में ज्यादा भीड़भाड़ वाले नहीं होते हैंI यहाँ आप वाटर पार्क, थीम्ड शॉपिंग सेंटर, गोंडोला की सवारी और सागौन की लकड़ी से बने विक्टोरियन शैली वाले महल को देख सकते हैंI

हुआ हिन जाने पर आपको अलग-अलग गतिविधि के लिए अलग-अलग प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

कोह समुई (koh samui)

koh samui

कोह समुई, थाईलैंड का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप माना जाता हैI यहाँ की खूबसूरती देख पर्यटक यहाँ बार-बार आना पसंद करते हैंI यहाँ आप स्कूबा डाइविंग के रोमांच का अनुभव भी ले सकते हैंI

कोह समुई शहर घूमने के लिए वैसे तो आपको कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन यहाँ कई स्थान ऐसे भी हैं जहाँ जाने पर आपको भुगतान जरूर करना पड़ेगाI

कंचनबुरी (Kanchanaburi)

Kanchanaburi

थाईलैंड में स्थित कंचनबुरी दूसरे विश्व युद्ध से जुड़े काले अतीत के लिए जानी जाती हैI “डेथ रेलवे” के हिस्से के रूप में क्वाई नदी पर बना यह पुल, थाईलैंड को म्यांमार से जोड़ने का काम करता हैI ऐसा कहा जाता है कि यह पुल युद्ध के सहयोगी कैदियों द्वारा बनाया गया थाI

यह जगह देखने के लिए आपको 160 Bhat थाईलैंड मुद्रा का भुगतान करना पड़ता हैI

च्यांग राय (Chiang Rai)

Chiang Rai

च्यांग राय, लाओस और म्यांमार की सीमा पर स्थित एक पहाड़ी शहर हैI यह शहर लैम नाम कोक नेशनल पार्क में ट्रेकिंग के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ का प्रमुख आकर्षण वाइट टेंपल है, जो एक निजी स्वामित्व वाला परिसर है, जिसे थाईलैंड के सबसे प्रसिद्ध समकालीन दृश्य कलाकार, चलर्मचाई कोसिटपिपट द्वारा पुन: डिज़ाइन किया गया हैI

यहाँ आपको 50 Bhat प्रवेश शुल्क के रूप में देना पड़ता हैI यह जगह सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक खुला रहता हैI

प्रसाद हिन फिमाई (Prasad Hin Fimai)

Prasad Hin Fimai

प्रसाद हिन फिमाई, थाईलैंड के सबसे प्रमुख खमेर खंडहरों में से कुछ को अपने में समेटे हुए हैI खंडहर में तब्दील हुए यहां के मंदिर मुख्य रूप से 11वीं और 12वीं शताब्दी के मंदिर थेI यह जगह इतिहासप्रेमियों को काफी ज्यादा पसंद आता हैI

यहाँ आपको 100 bhat प्रवेश शुल्क के रूप में देना पड़ता हैI

इरावन जलप्रपात (Erawan Falls)

Erawan Falls

इरावन जलप्रपात, इरावन नेशनल पार्क के अन्दर स्थित हैI यह जलप्रपात यहाँ का सबसे प्रमुख आकर्षण हैI ऐसी मान्यता है कि इस झरने का नामकरण हिंदू पौराणिक कथाओं के तीन सिर वाले सफेद हाथी के नाम पर किया गया हैI यह पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता हैI

इरावन जलप्रपात देखने के लिए बड़ों को 200 Bhat और बच्चों के लिए 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI

ओ फ्रा नांग ( Ao Phra Nang)

Ao Nang

ओ फ्रा नांग, दक्षिणी थाईलैंड के क्राबी शहर का सबसे लोकप्रिय बीच हैI यहाँ आने पर आप यहाँ के समुद्र तट पर घूमने के साथ-साथ यहाँ से मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा देख सकते हैंI

ओ फ्रा नांग सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता है और यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है, यह जगह सभी के घूमने के लिए बिलकुल निशुल्क हैI

मु को आंग थोंग ( Mu Ko Ang Thong)

Mu Ko Ang Thong

आंग थोंग शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है सोने का कटोरा,  यह थाईलैंड की खाड़ी में एक लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यान हैI यहाँ पर 42 द्वीप स्थित हैं और इस पार्क का मुख्यालय वुआ तलप हैI यहाँ पर्यटक सुंदर बंगलों में रहने के साथ-साथ आस-पास के खूबसूरत द्वीपों को भी देख सकते हैंI

मु को आंग थोंग में आपको 200 Bhat प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह पार्क सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक ही खुला रहता हैI आपको बता दें कि यह पार्क हर साल 20 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक बंद रहता है, इसलिए यहाँ आने से पहले आप समय का ध्यान जरूर रखें I   

सुखोथाई पार्क ( Sukhothai Park)

Sukhothai Park

सुखोथाई पार्क, उत्तरी थाईलैंड में स्थित हैI यहाँ सुखोथाई के खंडहर हैं, जो 13 वीं और 14 वीं शताब्दी के दौरान इसी नाम के राज्य की राजधानी थीI इस पार्क में अभी भी 26 मंदिरों और रॉयल पैलेस सहित तक़रीबन 200 खंडहर मौजूद हैंI

सुखोथाई पार्क में आपको 1 घंटे के लिए 300 Bhat का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह पार्क सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

फनोम रुंग ( Phanom Rung)

Phanom Rung

पूर्वोत्तर थाईलैंड में स्थित फनोम रुंग एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, जो अपनी अनोखी वास्तुकला के लिए खास रूप से जाना जाता हैI यह नांग रोंग गांव के पास ही स्थित हैI यह मंदिर अभयारण्य 10 वीं और 13 वीं शताब्दी के बीच खमेर संस्कृति द्वारा बनाया गया थाI बलुआ पत्थर और लेटराइट से निर्मित फेनोम रुंग को भगवान शिव का पवित्र घर और कैलाश पर्वत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बनाया गया थाI

फनोम रुंग जाने पर आपको 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही खुला रहता हैI

उडोन थानी ( Udon Thani)

Udon Thani

उडोन थानी पूर्वोत्तर थाईलैंड में स्थित है और यह महान ऐतिहासिक महत्व वाला एक खूबसूरत शहर भी हैI यहाँ का उडोन थानी पार्क  काफी ज्यादा मशहूर है और इसमें नोंग प्राचक झील भी है, जो पौधों से भरे बगीचे वाला एक खूबसूरत द्वीप हैI

उडोन थानी जाने पर आपको प्रवेश शुल्क के रूप में 100 Bhat का भुगतान करना पड़ता हैI Bhat थाईलैंड की मुद्रा हैI

था ईलैंड घूमने का सही समय – Best time to visit Thailand

वैसे तो थाईलैंड घूमने के लिए पर्यटक साल भर यहाँ आते रहते हैं, लेकिन यहाँ घूमने आने का सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मई के बीच का समय होता हैI यह समय घूमने के लिए इसलिए अच्छा होता है क्योंकि थाईलैंड मई से अक्टूबर के बीच का समय दक्षिण-पश्चिम मानसून और अक्टूबर से फरवरी तक का समय उत्तर-पूर्व मानसून से प्रभावित रहता है,  जिसकी वजह से यहाँ पर्यटकों को घूमने-फिरने में काफी आसानी होती हैI

था ईलैंड कैसे पहुंचें

थाईलैंड पहुँचने के लिए आपको दो प्रकार के मार्ग का विकल्प मिलता है, पहला जलमार्ग और दूसरा हवाईमार्गI

जल मार्ग – इंडोनेशिया, सिंगापुर, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे बड़े देशों से जलमार्ग के द्वारा आप थाईलैंड आसानी से पहुंच सकते हैंI

हवाई मार्ग – थाईलैंड पहुंचने के लिए हवाई मार्ग का उपयोग करना सबसे सुविधाजनक व आरामदायक रास्ता हैI दुनिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से यहाँ के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैंI वैसे तो यहाँ कई हवाई अड्डे हैं, लेकिन बैंकॉक का स्वर्ण भूमि हवाई अड्डा यहाँ का सबसे प्रमुख हवाई अड्डा है, जो विभिन्न देशों के बड़े-बड़े शहरों को थाईलैंड से जोड़ने का काम करता हैI

थाईलैंड में ठहरने के लिए 5 स्टार अच्छे होटल

शांगरी-ला बैंकॉक.

89 वाट सुआन फुलु गली, बैंग राक, बैंकॉक, थाईलैंड

शेरेटन ग्रांडे सुखुमविट, बैंकॉक

250 सुखुमवित रोड, ख्लोंग टोई, बैंकॉक, थाईलैंड

रेडिसन ब्लू प्लाजा होटल, बैंकॉक

489 सुखुमविट रोड, क्लोंगटोय, वत्थाना, बैंकॉक, थाईलैंड

FAQ | थाईलैंड में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर आप थाईलैंड अच्छे से घूमना चाहते हैं तो आप 7 दिन में थाईलैंड बड़े आराम से घूम सकते हैंI

थाईलैंड घूमने के लिए आपको प्रति व्यक्ति कम से कम 50,000 रूपए की आवश्यता होगीI

थाईलैंड घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से लेकर मई तक का महीना होता हैI जब आप थाईलैंड घूमने के लिए जाएँ तो इसकी प्लानिंग पहले से जरूर करेंI

थाईलैंड में आपको कई होटल मिल जाएँगे, जहाँ आप आराम से रह सकते हैं और अपने इंटरनेशनल ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैंI

रात के समय आप थाईलैंड में चांग चुई प्लेन नाइट मार्केट देखने के लिए जा सकते हैं, साथ ही आप रात में यहाँ के मॉल में जा सकते हैं, यहाँ के मॉल भी काफी अलग होते हैंI इसके अलावा आप रात के समय यहाँ क्रुज पर जा सकते हैंI

थाईलैंड में आप रात के समय घूम सकते हैं, पब में पार्टी कर सकते हैं, क्रुज पर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैंI आप चाहे तो रात के समय यहाँ लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैंI

हमारे चैनल्स

SW English

  • > लाइफ़स्टाइल
  • > Things To Do In Thailand: वो 10 चीज़ें जो आपके थाईलैंड टूर को बना देंगी ख़ास और यादगार

लाइफ़स्टाइल

Jun 29, 2022 at 07:44 PM

Things To Do In Thailand: वो 10 चीज़ें जो आपके थाईलैंड टूर को बना देंगी ख़ास और यादगार

Things To Do In Thailand: टूरिज़्म की दृष्टि से थाइलैंड एक खूबसूरत देश है, जो अपने समुद्री तटों, रॉयल पैलेस, प्राचीन स्थल, मंदिरों और ख़ानपान के लिए जाना जाता है. विश्व भर से लोग यहां छुट्टियां बिताने और कुछ नया अनुभव करने के लिए आते हैं. ऐसे में ये जानना दिलचस्प हो सकता है कि थाइलैंड में वो कौन-कौन-सी चीज़ें हैं जो इस देश को सबसे अलग और ख़ास बनाने का काम करती हैं. साथ ही थाइलैंड टूर के दौरान कौन-कौन-सी एक्टिविटीज़ की जा सकती है. 

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं Things To Do In Thailand के बारे में. 

1. कारेन ट्राइब  

thailand tourist places in hindi

Things To Do In Thailand: थाइलैंड को ख़ास बनाने का काम यहां की कारने ट्राइब भी करती है. ये ट्राइब अपनी लंबी गर्दन के लिए जानी जाती है. कारेन महिलाएं पीतल की रिंग पहनती हैं. बचपन से लड़कियों को इसे पहनने का आदी कर दिया जाता है. इनकी जीवन शैली बड़ी सामान्य है. कारने पुरुष खेती करते हैं और महिलाएं क्राफ़्टिंग और बनाई का काम करती हैं. थाइलैंड भ्रमण के दौरान कारेन ट्राइब के गांवों को भी देखा जा सकता है.   

2. अयुत्थाया (Ayutthaya)  

thailand tourist places in hindi

Places to Visit in Thailand: अयुत्थाया थाईलैंड (थाईलैंड में घूमने की जगह) का एक ख़ूबसूरत और प्राचीन शहर है, जो बैंकॉक से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर में है. ये कभी सियाम साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. यहां आपको बहुत से ख़ूबसूरत मंदिर देखने को मिल जाएंगे, जिसमें पुराने थाईलैंड की असल संस्कृति की झलक नज़र आएगी.   

3. फ़ी फ़ी द्वीप  

thailand tourist places in hindi

Places to Visit in Thailand: Phi Phi islands यहां के खूबसूरत व आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. अपनी अद्भुत ख़ूबसूरती के वजह से ये पर्यटकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. एक अलग अनुभव के लिए यहां जाया जा सकता है. द्वीपों (Things To Do In Thailand) का ये समूह फ़ुकेत के बड़े द्वीप और Straits of Malacca Coast के बीच है. 

4. मंकी बीच  

thailand tourist places in hindi

Most Beautiful Places in thailand: समुद्री तटों के शौक़ीन थाईलैंड के मंकी बीच आना भी पसंद करते हैं. जैसा नाम में ही मंकी शामिल है, यहां आपको बहुत से बंदर देखने को (Things To Do In Thailand) मिल जाएंगे. अगर आप जाएं, तो अपना सामान ज़रा संभाल के रखना, वरना ये खाने-पीने की लगभग हर चीज़ को चट कर जाते हैं.  

5. साइकिल किराये पर लेकर शहर का भ्रमण   

thailand tourist places in hindi

Ayutthaya शहर को बारीकी से समझने या देखने के लिये आप यहां साइकिल किराये पर ले सकते हैं. मनमोहक मौसम के बीच साइकिल की सवारी का अपना ही आनंद है.   

6. एलिफ़ेंट ट्रेकिंग  

thailand tourist places in hindi

Things To Do In Thailand in Hindi : अपनी थाइलैंड सैर को रोमांचक बनाने के लिये आप Chiang Mai शहर में एलिफ़ेंट ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं. यहां के एलिफ़ेंट कैंप में आकर आप हाथियों के विषय में काफ़ी कुछ जान पाएंगे. क्या पता कोई हाथी आपका दोस्त भी बन जाए. लाइफ़ में एक अलग अनुभव करने के लिए एलिफ़ेंट ट्रेकिंग की जा सकती है.   

7. मंकी बुफ़े फ़ेस्टिवल 

thailand tourist places in hindi

Things To Do In Thailand in Hindi: थाईलैंड को सबसे अलग और ख़ास बनाने का काम यहां का मंकी बुफ़े फ़ेस्टिवल भी करता है. ये फ़ेस्टिवल प्रतिवर्ष Lopburi क्षेत्र में आयोजित किया जाता है. इसमें लोग बंदरों को फल व सब्जियों खिलाते हैं. इस दौरान आपको यहां एक साथ हज़ारों की संख्या में बंदर नज़र आएंगे.   

8. मय थाई (Muay Thai) 

thailand tourist places in hindi

Muay Thai जिसे थाई बॉक्सिंग भी कहा जाता है, एक थाई लड़ाकू खेल हैं, जिसमें विभिन्न तकनीकों के साथ स्टैंड-अप स्ट्राइकिंग का उपयोग किया जाता है. थाईलैंड की विभन्न जगहों में मथ थाई के शोज़ और कंपटीशन आयोजित किए जाते हैं, जिसमें Rajadamnern Stadium ख़ास है.   

9. पटाया फ़्लोटिंग मार्केट (Pattaya Floating Market)  

thailand tourist places in hindi

Most Attractive Place in Thailand in Hindi: अगर आपने अभी तक कोई फ़्लोटिंग मार्केट नहीं देखी है, तो थाईलैंड में देख सकते हैं. यहां आपको लोकल और कई ऑथेंटिक चीज़ें मिल जाएंगी. ये थाइलैंड की चुनिंदा ख़ास पर्यटन स्थलों में गिना जाता है.   

10. मैडम तुसाद (Wax Statue Museum)  

thailand tourist places in hindi

Things To Do In Thailand: Madame Tussauds बैंकॉक में मौजूद एक Wax Statue Museum है, जहां आप कई फ़ेमस सेलिब्रेटिज़ के Wax Statue देख पाएंगे और उनके साथ फ़ोटो क्लीक करा पाएंगे.   

लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा

फ़ॉलो SCOOPWHOOP हिंदी

  • अनोखी बातें

थाईलैंड के बारें में रोचक जानकारियाँ | Thailand in Hindi

Thailand in Hindi

Thailand in Hindi – थाईलैंड जिसका प्राचीन भारतीय नाम श्यामदेश हैं थाईलैंड की राजधानी बैंकाक हैं. थाईलैंड का थाई भाषा में नाम “प् रथेत थाई ” है जिसका अर्थ है – “ स्वतंत्र लोगों की जमीन “.

बैंकाक | Bangkok in Hindi

बैंकाक ( Bangkok ) थाईलैंड की राजधानी है. यहाँ ऐसी अनेक चीजें है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. इनमें से सबसे प्रसिद्ध मरीन पार्क और सफारी वर्ल्ड है.

  • मरीन पार्क ( Marine Park) – मरीन पार्क में प्रशिक्षित डॉल्फिन अपने करतब दिखाती हैं. यह पार्क बच्चों, बूढों और जवान सबको अपनी तरफ आकर्षित करता हैं.
  • सफारी वर्ल्‍ड ( Safari World ) – विश्व का सबसे बड़ा खुला चिड़ियाघर है. यहाँ एशिया और अफ्रीका के लगभग सभी वन्य जीवों को देखा जा सकता हैं. सफारी वर्ल्ड पर्यटकों के हृदय में रोमांच भर देता हैं. चिड़ियाघर को घुमते वक्त आपको रास्ते में खाने-पीने के सामन भी मिलेगें.

पट्टाया या पटाया | Pattaya in Hindi

पटाया थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के बाद दूसरा प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. पटाया बैंकाक से लगभग 165 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं. यहाँ भी घूमनेफिरने लायक अनेक खूबसूरत जगह हैं, जोकि इस प्रकार हैं.

  • रिप्लेज बिलीव इट और नॉट संग्रहालय ( Ripley’s Believe It Or Not! Museum ) पटाया का एक बेहद ख़ूबसूरत पर्यटक स्थल हैं. यदि आपको पटाया जाने का मौका मिले तो इस संग्राहलय में जरूर जाएँ.
  • भूतिया सुरंग लोगो को भूतों का अहसास कराती है फिर भी सैलानी बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं.
  • यहां के कोरल आइलैंड ( Coral Island ) पर पैरासेलिंग ( Parasailing ) और वाटर स्पोर्ट्स ( Water Sports ) का आनंद उठाया जा सकता है. काँच के तले वाली नाव भी उपलब्ध होती हैं जिससे जलीय जीवों और कोरल को देखा जा सकता है.
  • कोरल आइलैंड ( Coral Island ) में एक रत्न गैलरी (दीर्घा) भी है, जहाँ बहुमूल्य रत्नों के बार में जानकारी ली जा सकती है. इस आइलैंड का एक ड्रेस कोड है जो सभी लोग पहनते हैं.

थाईलैंड के बारे में रोचक जानकारियाँ | Interesting Facts about Thailand in Hindi

  • थाईलैंड का राष्ट्रीय और शाही चिन्ह गरुड (Garuda) है जो भगवान विष्णु का वाहन और हिन्दू धर्म में एक पवित्र पक्षी है.
  • बैंकाक एशिया ( Asia ) के सर्वोच्च पर्यटन स्थलों में से एक है, जहाँ सन् 2005 ई. में लगभग एक करोड़ विदेशी पर्यटक घूमने आये थे.
  • थाईलैंड में कई लोकप्रिय फिल्मो की शूटिंग भी हुयी है जिसमे रेम्बो ( Rambo ) , स्टार वार्स ( Star Wars ) और हैंगओवर ( Hangover ) जैसी फिल्मे भी शामिल है.
  • दुनिया के मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) की माँ थाई थी, जबकि पिता अमेरिकन थे.
  • थाईलैंड में HIV का पहला मामला 1984 में सामने आया और वर्तमान समय में थाईलैंड में HIV से पीड़ितों की संख्या एशिया में सबसे ज्यादा है.
  • थाईलैंड दुनिया का सबसे बड़ा टिन का उतपादन करने वाला देश है .
  • मछली प्रजाति में थाईलैंड का सबसे अनोखा जीव मड्सस्किपर ( Mudskipper ) है. यह जीव पानी में भी रहा सकता हैं और धरती पर भी चल सकता है. पेड़ो पर भी चढ़ सकता है.
  • थाईलैंड में दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा (King Cobra) भी पाए जाते है जिनकी लम्बाई 18 फीट तक होती है, ये अपने एक दंश (जहर) से हाथी को भी मार सकते है.
  • थाईलैंड में वैश्यावृति को कानूनी मान्यता नहीं हैं परन्तु यह नियम सख्ती से लागू नहीं है. थाईलैंड में सेक्स वर्कर की संख्या कई लाख में हैं.
  • हर साल लगभग 60 लाख विदेशी थाईलैंड ( Thailand ) घूमने आते हैं.
  • अक्टूबर 2018 के अनुसार, भारतीय 1 रूपया = 0.44 थाई बहत ( Thai Baht ) होता हैं, यानि भारतीय 1हजार रूपया = 444.73 थाई बहत ( Thai Baht ) .
  • भूमिबल अतुल्यतेज थाईलैंड (श्यामदेश) के चक्री वंश के नवम राजा थे. इन्हें राम नवम के रूप में जाना जाता था. वे 9 जून 1946 से राजा के पद पर थे, अतः मृत्यु के समय विश्व के सर्वाधिक अवधि तक शासन करने वाले राज्याध्यक्ष थे. इसके साथ ही वे थाईलैण्ड के इतिहास में सर्वाधिक समय तक राज करने वाले राजा थे.
  • वजिरालंकरण 16 अक्टूबर 2016 को 64 वर्ष की आयु में थाईलैंड के राजा बने, लेकिन राजगद्दी पर अपने पिता के निधन के 50 दिवसीय शोक के पश्चात् दिसम्बर 01, 2016 को आसीन हुए. इन्हें राम दशम की उपाधि से अलंकृत किया गया.
  • थाईलैंड के 10वें राजा को राम दशम की उपाधि से अलंकृत किया गया, परन्तु कुछ लोगों को ऐसी भ्रान्ति हो जाती हैं कि ये राम के वंशज हैं या राम का जन्म थाईलैंड में हुआ था. भगवान राम का जन्म अयोध्या, उत्तरप्रदेश, भारत में हुआ था.
  • पर्यटन यहाँ का मुख्या व्यवसाय हैं. देश के विकास में अन्य व्यवसायों का भी महत्वपूर्ण योगदान हैं.

थाईलैंड में इन बातों का ख्याल रखे | Take care of these things in Thailand

  • थाईलैंड यात्रा ( Thailand Travel ) के दौरान यदि आपने राजशाही का अपमान किया तो आप मुश्किल में घिर सकते हैं.
  • यदि कोई राजा, रानी या फिर उनके उत्तराधिकारी या फिर उनके प्रतिनिधि की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने, या फिर अपमान करने या फिर खतरा पहुँचाने के लिए अपराधी पाया जाएगा, तो उस व्यक्ति को 15 साल तक कैद की सजा हो सकती हैं. यह क़ानून देश के लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों पर भी लागू हैं.
  • पर्यटकों को सलाह दी जाती है, कि वे अपना पहचान पत्र हमेशा साथ रखें.
  • थाईलैंड में राजशाही से जुड़े क़ानून बेहद सख्त हैं, और इनका उद्देश्य राज परिवार के सदस्यों को किसी अपमान और खतरे से बचाना हैं.
  • भारत के बारें में रोचक तथ्य | Bharat, India in Hindi
  • मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में | Mobile in hindi
  • अच्छे विचार | Achhe Vichar

Latest Articles

घर के झगड़े पर शायरी | ghar ke jhagade par shayari status quotes in hindi, चुनाव पर सुविचार | election quotes in hindi, चुनावी चंदे पर शायरी | election donations shayari status quotes in hindi, चुनाव के लक्षण पर कविता | poem on symptoms of election in hindi, powerful strong woman quotes.

© Copyright - 2024 BY DUNIYAHAIGOL

Travelling Knowledge

Travelling Knowledge

Top 20] बैंकॉक में करने के लिए चीजें | Things to do in Bangkok in Hindi

यदि बैंकॉक में घूमने की जगह आपका अगला गंतव्य है, तो मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बैंकॉक थाईलैंड में करने के लिए सबसे अच्छी चीजों की यह सूची आपकी थाईलैंड यात्रा को अविश्वसनीय से परे बना देगी! और मुख्य भूमि के चारों ओर विदेशी द्वीपों का पूल केक पर टुकड़े की तरह है! इसके अलावा, बैंकॉक में करने के लिए चीजों की सूची और जिन स्थानों पर आप जा सकते हैं वह वह है जो कभी खत्म नहीं होता है। इतिहास, वास्तुकला, भोजन, रात्रि जीवन, संस्कृति या सिर्फ समुद्र तट की ओर छुट्टी के मामले में, थाईलैंड में घूमने की जगह आपको निराश नहीं करेगा। यहां 20 बैंकॉक में घूमने की जगह और बैंकॉक में करने के लिए चीजें की एक सूची दी गई है, जो कि बैंकॉक, थाईलैंड की यात्रा के दौरान अपने यात्रा कार्यक्रम में याद नहीं कर सकते हैं।

Table of Contents

बैंकॉक में करने के लिए चीजें – Things to do in Bangkok in Hindi

आश्चर्य है कि बैंकॉक शहर में छुट्टियां मनाने के लिए सबसे अच्छी गतिविधियाँ क्या हैं? चाहे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे हों या आप अकेले घूमना पसंद करते हों, यहां बैंकॉक में करने के लिए कुछ सबसे आश्चर्यजनक चीजें हैं:

थाईलैंड में घूमने की जगह टुक टुक – Tuk Tuk in bangkok in Hindi

thailand tourist places in hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजों के बारे में बात करना और प्रतिष्ठित टुक-टुक राइड – नाह को शामिल नहीं करना! इस तीन पहिया मोटर चालित वाहन का उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से बैंकॉक में कैब के रूप में किया जाता है। यह शहर की तंग गलियों में नेविगेट करने का एक मजेदार तरीका है। लेकिन खबरदार! माफिया टुक-टुक गिरोह हर जगह फैले हुए हैं।

यदि वे आपको सबसे गुप्त (छायादार पढ़ें) स्थानों को जानने के लिए लुभाते हैं, तो बस अपने हाथ जोड़कर कहें, “माई ओ क्रुप”।

Top 25] भोपाल के पास घूमने की जगह | Best Places To Visit Near Bhopal In Hindi

बैंकॉक में घूमने की जगह तैरते बाजार – Floating markets in bangkok in Hindi

thailand tourist places in hindi

बैंकॉक के तैरते बाजारों में खरीदारी करना एक ऐसा अनुभव है जिसे आप मिस नहीं कर सकते। ये परंपरागत रूप से नावों में तैरते बाजार स्थापित करते हैं जो स्थानीय जीवन शैली में एक झलक पेश करते हैं। सभी प्रकार की खरीदारी की वस्तुओं के साथ नावों का ढेर लगा हुआ है।

लेकिन सावधान! एक बार जब आप नाव में कदम रख देते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आप कुछ खरीदे बिना बाहर नहीं निकल सकते।

Top 30] शिलांग में घूमने की जगह | Best Places To Visit In Shillong in Hindi

थाईलैंड में घूमने की जगह ओरिएंटल स्पा बैंकाक – Best Oriental spa bangkok in Hindi

thailand tourist places in hindi

ओरिएंटल स्पा को दुनिया के प्रमुख स्पा में से एक माना जाता है। तो यह निस्संदेह बैंकॉक में करने के लिए चीजों की सूची में होना चाहिए, खासकर जोड़ों के लिए। शांत वातावरण और अच्छी तरह से प्रशिक्षित थाई कर्मचारी आपको अपने प्रियजन के साथ आराम करने और फिर से जीवंत करने में मदद करते हैं। आखिरकार जब थाई भूमि बुला रही है, थाई मालिश कॉल का एक अनिवार्य हिस्सा है – कुछ चिकित्सीय रोमांस के लिए तैयार हो जाओ! यह जोड़ों के लिए बैंकॉक में सबसे अच्छी चीजों में से एक है।

Top 7] गोवा में दूधसागर फॉल्स के पास करने के लिए सबसे अच्छी चीजें | Things to do at dudhsagar falls in Hindi

चतुचक वीकेंड मार्केट – Chatuchak market bangkok in Hindi

thailand tourist places in hindi

चतुचक सप्ताहांत बाजार, दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक, परिधान, बर्तन, पुरानी वस्तुओं, भोजन इत्यादि जैसे खरीदने योग्य हर चीज को जमा करता है। बैंकॉक में इस आकर्षण का पता लगाने के लिए पूरे दिन की आवश्यकता होती है। भीड़ को हराना चाहते हैं? सुबह करीब नौ बजे बाजार पहुंचें। लेकिन अपनी स्ट्रीट स्मार्ट हैट पहनना न भूलें। कठिन सौदेबाजी करें और अपने सामान का ध्यान रखें।

Top 15] अहमदाबाद के पास पिकनिक स्थल | Best Picnic Spots Near Ahmedabad in Hindi

थाई गांव सांस्कृतिक शो – Thai Village Cultural Show in hindi

thailand tourist places in hindi

यदि आप थाईलैंड की संस्कृति और परंपरा में गहराई से उतरना चाहते हैं, तो थाई विलेज कल्चरल शो बैंकॉक में घूमने की जगह की सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए। रोज गार्डन में स्थित इस शो में शामिल हैं: थाई बॉक्सिंग मैच, पारंपरिक थाई शादी, तलवारबाजी और पारंपरिक फिंगर नेल डांस। कुछ ही घंटों में थाईलैंड की संस्कृति का अनुभव करने के लिए यह आपका शॉर्टकट है।

Top 9] दिल्ली के पास पर्यटन स्थल | Best hill stations near delhi in Hindi

थाईलैंड में अपनी छुट्टी की योजना बना रहे हैं लेकिन उलझन में हैं कि क्या करें? ये थाईलैंड यात्रा कहानियां आपको अपनी अब तक की सबसे अच्छी यात्रा खोजने में मदद करती हैं!

थाईलैंड में घूमने की जगह टाइगर टेम्पल – Tiger temple bangkok in hindi

thailand tourist places in hindi

कभी बड़ी बिल्ली के साथ सेल्फी लेने के बारे में सोचा है? जब आप थाईलैंड में हों तो सब कुछ संभव है। कंचनबुरी में स्थित बाघ मंदिर, एक लोकप्रिय थाईलैंड में घूमने की जगह है जहां भिक्षुओं द्वारा बाघों को पाला जा रहा है (देखने में कोई पिंजरा नहीं है!) आप बाघों को अपने दैनिक व्यायाम करते हुए देख सकते हैं और बीच में बिना किसी बंद सलाखों के बच्चों को खिलाते हुए देख सकते हैं। यदि यह आपको पर्याप्त रोमांचित नहीं करता है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं और जंगली बाघों के साथ सैर कर सकते हैं। थाईलैंड में करने के लिए हमारी पसंदीदा चीजों में से एक!

Top 12] शिमला में घूमने की जगह | Best tourist places in shimla in hindi

बैंकॉक में घूमने की जगह सियाम पैरागॉन – Siam Paragon bangkok in hindi

thailand tourist places in hindi

चाहे आप अपने परिवार के साथ छुट्टी पर हों या रोमांटिक छुट्टी पर हों, आप खरीदारी से दूर नहीं रह सकते! और दक्षिण पूर्व एशिया के दूसरे सबसे बड़े मॉल में जाने से बेहतर और क्या हो सकता है। आपको रेस्तरां, दुकानों, बॉलिंग एली, आर्ट गैलरी, कॉन्सर्ट हॉल आदि के झुंड मिलेंगे। इसलिए जब तक आप ड्रॉप न करें तब तक खरीदारी करें!

हाथी शो – Elephant show in thailand in Hindi

thailand tourist places in hindi

थाईलैंड के अधिकांश हिस्सों जैसे कि अयुत्या, बैंकॉक, पटाया आदि में हाथी शो एक नियमित विशेषता है। ये शो आपको विशाल प्राणी को हुप्स शूटिंग, नृत्य, सॉकर गेंदों को गोल करने, हारमोनिका खेलने, हुला हूपिंग आदि देखने का मौका देते हैं। सबसे नाटकीय तरीके से प्रस्तुत किए गए इस एक्शन पैक्ड हाथी शो को देखकर आप रोमांचित हो जाएंगे!

Top 09] इंडिया में सर्दियों में घूमने की जगह | Winter Honeymoon Destinations in India in Hindi

थाईलैंड में घूमने की जगह खाओ सैन रोड – Khao san road bangkok in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

यह प्रसिद्ध वर्णित सड़क विशेष रूप से बैकपैकर्स के घेरे में प्रसिद्ध है। फिर भी यह खरीदारी, रोमांटिक डिनर या बस अपने बालों को कम करने के लिए एक खुला स्रोत यात्रा अनुभव है! इस सड़क में दुकानें, बार, क्लब आदि से लेकर सब कुछ है। सस्ते बूज़ से लेकर बूटलेग डीवीडी तक – आपको यहाँ सब कुछ मिल जाएगा। राजधानी के भीतर यह मिनी मनोरंजन राजधानी बैंकॉक में घूमने के स्थानों की आपकी सूची में होनी चाहिए!

वाट फ्रा केव और द ग्रैंड पैलेस – Wat phra kaew bangkok thailand in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

वाट फ्रा केव , जिसे द टेम्पल ऑफ द एमराल्ड बुद्धा के नाम से भी जाना जाता है, बैंकॉक शासन के पहले वर्ष 1782 में पवित्रा एक परी कथा परिसर में स्थित है। यह शाही इतिहास और स्थापत्य प्रयोग को शानदार तरीके से प्रस्तुत करता है। लेकिन रुको! इसके पास इतिहास से कहीं अधिक है। यह स्थान थाई स्ट्रीट फूड विक्रेताओं की एक श्रृंखला से घिरा हुआ है! खैर जहां खाना है, बाकी सब कुछ इंतजार कर सकता है!

बैंकॉक में घूमने की जगह लुम्फिनी पार्क – Lumpini park bangkok thailand in hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

यदि आप बैंकॉक को छोड़े बिना शहर की हलचल से दूर जाना चाहते हैं तो लुम्फिनी पार्क आपके लिए उपयुक्त स्थान है। इसमें कृत्रिम झील, छायादार रास्ते और नाव की सवारी शामिल है। आप कई प्रकार की नावें किराए पर ले सकते हैं और ताज़ी हवा के झोंके के साथ एक रोमांटिक पलायन में शामिल हो सकते हैं। शांत वातावरण और अपने साथी के साथ कुछ मौन क्षण, इस पार्क को थाईलैंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाते हैं।

Top 19] हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर में घूमने लायक जगह | Best Places to visit in jammu and kashmir in hindi

कोह क्रेट द्वीप बैंकाक – Koh kret island bangkok in hindi

thailand tourist places in hindi

कोह क्रेट लगभग 300 साल पहले बनाया गया एक छोटा कृत्रिम रूप से बनाया गया द्वीप है। यह बैंकॉक से एक शानदार दिन की यात्रा के लिए एक महान पलायन के रूप में कार्य करता है। यदि आप सप्ताहांत में इस द्वीप की यात्रा करते हैं तो यह और भी बेहतर है। इसके प्रसिद्ध सप्ताहांत बाजार में बहुत कुछ चल रहा है जो कुछ सप्ताहांत खरीदारी के लिए घंटी बजाता है – बैंकॉक में करने के लिए चीजें में से एक (कम से कम हमारे लिए)!

विमानमेक टीक हवेली – Vimanmek Teak Mansion in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

यह महल थाईलैंड के समृद्ध इतिहास का एक और उदाहरण है। इसमें 81 कमरे हैं और इसे दुनिया की सबसे बड़ी सुनहरी सागौन की इमारत कहा जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि जब आप ग्रांड पैलेस जाते हैं, तो आपको हवेली के लिए प्रवेश टिकट भी मिलता है। तो न केवल आप अपना समय बचाते हैं, आप एक पत्थर से 2 पक्षियों को भी मारते हैं ओह! मेरा मतलब है एक टिकट के साथ 2 स्थान!

Top 15]हनीमून के लिए केरल की जानकारी | Best honeymoon places in kerala in Hindi

थाईलैंड में घूमने की जगह वाट फॉ – Wat pho temple in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

यह मंदिर आपको सबसे बड़े झुके हुए बुद्ध, पूरे देश में बुद्ध की छवियों का सबसे बड़ा संग्रह और सार्वजनिक शिक्षा के लिए देश का ऐतिहासिक केंद्र जैसी अद्भुत विशेषताओं से चकित करता है। आप परिवार के साथ हों या हनीमून पर, यह नजारा वाकई आपका मन मोह लेगा। और क्या है – आपको यहां पारंपरिक थाई मालिश मिलती है! यहां पहुंचने के लिए टीएन पियर के लिए एक टैक्सी के लिए कॉल करें या एक नदी टैक्सी पकड़ें।

ग्रैंड पर्ल क्रूज डिनर – Grand Pearl Cruise Dinner in Hindi

thailand tourist places in hindi

नदी के किनारे एक कैंडल लाइट डिनर का विचार आपको थाईलैंड के लिए अपने टिकट बुक करने के लिए प्रेरित करेगा। चाओ फ्राया नदी पर शानदार ग्रैंड पर्ल पर डिनर क्रूज, जबकि यह ग्रैंड पैलेस जैसी जगहों से गुजरता है, बैंकॉक में करने के लिए आपकी चीजों की सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए। एक हाथ में कॉकटेल के साथ चांदनी आसमान के नीचे अपने साथी को आराम देना न भूलें!

Top 24] पुणे में घूमने की जगह | पुणे के पास पर्यटन स्थल | Best places to visit in pune in Hindi

वाट अरुण रिवरसाइड – Wat Arun Riverside Bangkok in hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

वाट अरुण की आश्चर्यजनक सुंदरता बैंकॉक के सबसे आश्चर्यजनक मंदिरों में से एक के रूप में शो को आसानी से चुरा लेती है। नदी के किनारे का स्थान और आकर्षक डिजाइन मंदिर को बाकी हिस्सों से अलग बनाता है। आंशिक रूप से रंगीन ढंग से सजाए गए शिखरों से बना, मंदिर सूर्यास्त के दौरान एक सुंदर दृश्य प्रस्तुत करता है। आप अपने साहसिक पक्ष को उजागर करने के लिए केंद्रीय प्रांग के लिए खड़ी सीढ़ियां भी चढ़ सकते हैं!

आपको टीएन पियर के लिए एक नदी टैक्सी लेनी होगी और फिर मंदिर जाने के लिए नदी को नौका के माध्यम से पार करना होगा।

बैंकॉक में घूमने की जगह नाव नूडल्स – boat noodles thailand in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

हमने किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं सुना जो खाना पसंद नहीं करता, वह भी छुट्टी पर! जब आप थाईलैंड में हों, तो आपको बोट नूडल्स ज़रूर आज़माना चाहिए। प्रसिद्ध विजय स्मारक पर नाव नूडल गली में जाएं और नाव नूडल्स के अधिक से अधिक कटोरे का आनंद लें। हम शर्त लगाते हैं कि जितना अधिक आप खाएंगे, उतना ही आप वापस आना चाहेंगे।

Top 25] दिल्ली के पास सबसे खूबसूरत रिसॉर्ट्स | Best Resorts Near Delhi in hindi

थाईलैंड में घूमने की जगह चाइनाटाउन – Chinatown bangkok in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

जैसे ही सूरज ढल जाता है, चाइनाटाउन सड़क किनारे के व्यंजनों की सबसे बड़ी एकाग्रता में से एक में बदल जाता है। थाईलैंड में कुछ बेहतरीन स्ट्रीट फ़ूड का बढ़िया मोलभाव करने के लिए यह शायद सबसे अच्छी जगह है। यदि आप चीनी नव वर्ष जैसे त्योहारों के दौरान अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं तो ऊर्जा का स्तर अनुकरणीय है। चाइनाटाउन चहल-पहल वाले और खचाखच भरे बाजार स्टालों के साथ अपने सबसे अच्छे स्थान पर है। थाईलैंड में घूमने के स्थानों की आपकी सूची में, यह शीर्ष स्तर पर होना चाहिए।

बैंकॉक में घूमने की जगह पटाया बीच – Pattaya beach bangkok in Hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

थाईलैंड में दक्षिण में बहुत सारे छोटे द्वीप और समुद्र तट हैं जो सुरम्य दृश्य और सुंदर दृश्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। यदि आप दूरस्थ समुद्र तटों की यात्रा नहीं कर सकते हैं, तो पटाया बीच का प्रयास करें। यह बैंकॉक से केवल 2 घंटे की ड्राइव दूर है और एक पूर्ण फैले समुद्र तट से कम नहीं है। स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसे पानी के खेल पटाया में करने के लिए आपकी चीजों की सूची में सबसे ऊपर होने चाहिए।

बैंकॉक राष्ट्रीय संग्रहालय – Bangkok National Museum in hindi

बैंकॉक में करने के लिए चीजें,

यदि कला के उल्लेखनीय प्रदर्शन में शामिल होना रोमांस का आपका विचार है, तो बैंकाक राष्ट्रीय संग्रहालय वह जगह है जहाँ आपको जाना चाहिए। संग्रहालय का मुख्य आकर्षण यूनेस्को द्वारा अनुमोदित कला – “द किंग राम खमेंग शिलालेख” देख रहा है। संग्रहालय के लिए एक सम्मोहक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दिन की यात्रा के साथ खुद का इलाज करें।

Top 20] भारत की सबसे रहस्यमयी जगहें | Mysterious Places In India in Hindi

थाईलैंड बुला रहा है! बैंकॉक में करने के लिए बहुत सी चीजों और थाईलैंड में घूमने के लिए असंख्य स्थानों के साथ, यह समय है कि आप अपने दोस्तों या साथी को बुलाएँ और बैंकॉक जाएँ। तो, जल्द ही थाईलैंड की यात्रा की योजना बनाएं और इस शानदार शहर के बारे में सब कुछ अनुभव करें।

बैंकॉक में करने के लिए चीजों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

A. नाइटलाइफ़ और समुद्र तटों के कारण बैंकॉक एक रोमांचक जगह है, हालाँकि, वहाँ कुछ चीजें हैं जिनसे आपको वहाँ रहते हुए बचना चाहिए। उदाहरण के लिए, आपको ऐसी टैक्सी नहीं लेनी चाहिए जो पहले से खड़ी हो, एक साधु के पास बैठें, मंदिर में जाते समय आकर्षक कपड़े न पहनें, और भी बहुत कुछ।

A. बैंकॉक ज्यादातर अपनी नाइटलाइफ़ और शहर भर में स्थित कई स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे कई मंदिर और मठ हैं जो दुनिया भर के पर्यटकों से बार-बार आते हैं, आदर्श रूप से उनके द्वारा प्रदर्शित संस्कृति और वास्तुकला के लिए। ऐसे लोग हैं जो बैंकॉक को इसके प्रसिद्ध रेड-लाइट डिस्ट्रिक्ट क्षेत्र के लिए मनोरंजक पाते हैं।

A. सुरक्षित यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आपको अधिकारियों द्वारा उल्लिखित सभी अनिवार्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। होटल से बाहर निकलते समय मास्क पहने रहें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और सतहों को छूने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें।

A. यदि आप बैंकॉक में हैं और आपके पास शहर का पता लगाने के लिए 3 दिन हैं, तो आप मंदिरों और धार्मिक स्थानों जैसे द ग्रैंड पैलेस, रिक्लाइनिंग बुद्धा और वाट फो का दौरा करना शुरू कर सकते हैं। दूसरे दिन, आप लोकप्रिय भोजनालयों और बार में स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं, जहाँ आपको सस्ते कॉकटेल भी मिलेंगे। अंतिम दिन के लिए, आप एक लंबी नाव पर किराए पर और आराम कर सकते हैं और सूर्यास्त का अनुभव कर सकते हैं।

A. चूंकि आप तीन दिनों के लिए बैंकॉक में हैं, इसलिए आपको कम से कम 5000 baht या लगभग 12,000 रुपये की आवश्यकता होगी। यह विभिन्न स्थानों की खोज, स्थानीय भोजन खाने और नाइटलाइफ़ का अनुभव करने के काम आएगा।

A. यदि आप बैंकॉक जाने से पहले कुछ थाई वाक्यांश सीखते हैं तो यह संचार के लिए फायदेमंद होगा। यह आपको खरीदारी के क्षेत्रों में धोखा खाने से रोकेगा और स्थानीय लोगों के साथ आकस्मिक संबंध बनाने में भी मदद करेगा।

A. कई स्थानीय व्यंजनों में, पारंपरिक मसालेदार झींगा सूप जिसे टॉम यम गूंग के नाम से भी जाना जाता है, बैंकॉक के साथ-साथ पूरे थाईलैंड में सबसे प्रसिद्ध सूप है। इसमें स्थानीय जड़ी-बूटियां, मसाले, झींगा, बॉयलर का पानी और खाने योग्य पत्ते शामिल हैं।

क्या आप बिजिनेस करना चाहते है  :  Click Here

Share this:

Leave a reply cancel reply.

achhigyan.com

थाईलैंड के बारे में 25 मजेदार रोचक बातें Amazing Facts About Thailand in Hindi

थाईलैंड – information about thailand in hindi.

थाईलैंड एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है। यह समुद्र तटों, भव्य शाही महलों, प्राचीन खंडहरों और बुद्ध के अलंकृत मंदिरों के लिए जाना जाता है। थाईलैंड आधिकारिक तौर पर किंगडम ऑफ थाईलैंड और पूर्व में सियाम के रूप में जाना जाता था। यह दक्षिण पूर्व एशियाई इंडोचाइनीस प्रायद्वीप के केंद्र में स्थित है, जो 76 प्रांतों से बना है। थाईलैंड टूरिज्म के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं। आइये जाने thailand ke baare mein rochak tathy ..

Facts About Thailand in Hindi

Interesting Facts About Thailand in Hindi

  • दक्षिण-पूर्व एशिया में थाईलैंड एकमात्र ऐसा देश है जिसे यूरोपीय शक्ति के तहत कभी  गुलाम नहीं बनाया गया है।
  • रामाकिन यहां का धार्मिक महाग्रंथ है और यह रामायण का थाई वर्जन है।
  • हर साल थाईलैंड में बंदरों को पूरी तरह से समर्पित एक त्योहार मनाया जाता है।
  • थाईलैंड दुनिया का नंबर एक आर्किड निर्यातक है।
  • थाई भाषा में थाईलैंड का नाम प्रथेट थाई है, जिसका अर्थ है “स्वतंत्र लोगों की ज़मीन”
  • थाईलैंड चार देशों के साथ सीमा साझा करता है: म्यांमार (पूर्व में बर्मा) उत्तर और पश्चिम में, उत्तर और पूर्व में लाओस, दक्षिण-पूर्व में कंबोडिया और दक्षिण में मलेशिया ।
  • थाईलैंड दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने ((घूमने)) वाले देशों में से एक है।
  • थाई भाषा में 44 व्यंजन और 32 स्वर हैं।
  • थाईलैंड एक बौद्ध बहुल देश है। यहां 94.6 प्रतिशत आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है और मुस्लिम आबादी 4.6 प्रतिशत हैं।
  • थाईलैंड में, बिना अंडरवियर पहनकर निकलना गैरकानूनी है।
  • थाईलैंड दुनिया का सबसे बड़ा चावल का निर्यातक है।
  • थाईलैंड एक संवैधानिक राजतंत्र है।
  • थाईलैंड के राष्ट्रीय खेल मय थाई मुक्केबाजी को “आठ अंगों की कला” के रूप में जाना जाता है।
  • पूरी दुनिया में मिलने वाले जानवरों की प्रजातियों का दसवां हिस्सा थाईलैंड में पाया जाता है।
  • थाईलैंड में शर्टलेस गाड़ी चलाना गैरकानूनी है।
  • एक थाई महिला बिच्छुओं से भरे एक कांच के कमरे में 33 दिन तक रही थी, जिसने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  • यहाँ पर दुनिया का सबसे छोटा स्तनधारी bumblebee bat पाया जाता है।
  • हर साल थाईलैंड दुनिया के सबसे बड़े वाटर फाइट का आयोजन करता है।
  • कुल क्षेत्रफल के हिसाब से थाईलैंड दुनिया का 50 वां सबसे बड़ा देश है।
  • थाईलैंड दुनिया का 21 वां सबसे अधिक आबादी वाला देश है।
  • थाईलैंड की राजधानी और सबसे बड़ा शहर बैंकॉक है।
  • यहां के लोग थाई भाषा बोलते हैं।
  • रेटिकुलेटेड पाइथन जो लंबाई के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा सांप है, थाईलैंड में यह पाया जाता है।
  • थाईलैंड के लोग अपने शरीर में माथे को सबसे ज्यादा पवित्र अंग मानते हैं।
  • थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक दुनिया के सबसे ज्यादा गर्म शहरों में से एक है। यहां का सबसे ज्यादा गर्म महीना अप्रैल होता है। इस महीने में यहां सोंगक्रन त्योहार मनाया जाता है जो बिल्कुल होली की तरह ही है। लेकिन इसमें रंगों की जगह सिर्फ पानी का इस्तेमाल होता है।

और अधिक लेख –

  • सऊदी अरब के बारे में 50 रोचक तथ्य
  • दुबई के बारे में 41 रोचक बातें
  • इंडोनेशिया देश से जुड़े रोचक तथ्य

Thailand Facts in Hindi आपको कैसी लगी कृपया कमेंट में बताये.

Related Posts

आसमान से लटकी होगी दुनिया की ये सबसे ऊंची इमारत (Analemma Tower)

आसमान से लटकी होगी दुनिया की ये सबसे ऊंची इमारत – Analemma Tower

इस्लाम धर्म के बारे में रोचक बातें | Facts About Islam in Hindi

इस्लाम धर्म के बारे में रोचक बातें | Facts About Islam in Hindi

Leave a comment cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holidayrider.Com

6 ऐसे बड़े कारण जिसकी वजह से थाईलैंड जाने के लिए पागल हैं भारतीय पर्यटक

Why Indians Visit Thailand In Hindi : थाईलैंड एक ऐसा देश है, जहाँ की यात्रा कर कोई अपने जीवन में कम से कम एक बार करने का सपना देखता है। यह शायद दुनिया का एक ऐसा देश जहां की यात्रा लोग सबसे ज्यादा करते हैं। भारत के लोग भी थाईलैंड यात्रा जाना बेहद पसंद करते हैं जिसके पीछे कई कारण है। थाईलैंड एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है जो अपने क्षेत्रों के अन्य देशों की अपेक्षा सबसे ज्यादा पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेकिन क्या अपने कभी सोचा है कि इतने सारे भारतीय पर्यटक थाईलैंड जाना क्यों पसंद करते हैं?

थाईलैंड एक बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत देश है जो अपनी नाईटलाइफ और समुद्र तटों के लिए काफी प्रसिद्ध है। जो भी पर्यटक अपने दोस्तों के साथ किसी विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं तो उनके लिए थाईलैंड से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। हनीमून मनाने के लिए जाने वाले प्रेमी जोड़े भी थाईलैंड की यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं। अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो हम जानते हैं कि आप भी थाईलैंड जाने का सपना देखते होंगे या इसे बेहद पसंद करते होंगे। इस लेख में हम कुछ ऐसे तथ्यों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से भारत के लोग थाईलैंड की सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं।

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि इतने सारे लोग थाईलैंड क्यों जाते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें क्योंकि इसका सबसे आखिरी वाला तथ्य आपको हैरान कर देगा। + Tabel Content

थाईलैंड की यात्रा के 6 मुख्य कारण – Top 6 Reasons Why Indian Choose Thailand Tour Over Any Other Foreign Tour In Hindi

  • भारत के साथ थाईलैंड की निकटता एक मुख्या कारण है भारतीयों टूरिस्ट की थाईलैंड यात्रा का
  • थाईलैंड की वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भारतीयों पर्यटको को करती है आकर्षित
  • भारत के पर्यटकों के कम बजट में घूमने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा पर्यटन स्थल थाईलैंड
  • भारत से विदेश यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थल है थाईलैंड
  • थाईलैंड टूरिज्म में भारतीय टूरिस्ट के घूमने के लिए खुबसूरत विदेशी बीच, और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स
  • थाईलैंड जाने के लिए भारतीय पर्यटकों के सबसे पसंदीदा कारण है थाईलैंड रात का जीवन देखने

1. भारत के साथ थाईलैंड की निकटता एक मुख्य कारण है भारतीयों टूरिस्ट की थाईलैंड यात्रा का

भारत के साथ थाईलैंड की निकटता एक मुख्या कारण है भारतीयों टूरिस्ट की थाईलैंड यात्रा का

भारत एक दक्षिण एशियाई देश है जबकि थाईलैंड दक्षिण पूर्व एशियाई देश है। यह दोनों देश एक दूसरे के बेहद करीब स्थित हैं और दोनों की संस्कृति में भी काफी समानता है। लगभग एक ही भौगोलिक क्षेत्र में स्थित भारतीय और थाईलैंड के बीच न्यूनतम दूरी मुश्किल से 1500 किमी है। यह सबसे बड़ा कारण है कि बड़ी संख्या में भारत के लोग थाईलैंड जाना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि भारत से थाईलैंड के बीच एक औसत उड़ान का किराया 4000 से रु 5000 रूपये है, जो कि बहुत जायदा नहीं है। यही कारण है कि भारतीय पर्यटक अन्य पर्यटन देशों की यात्रा करने की तुलना में थाईलैंड की यात्रा करना पसंद करते हैं।

2. थाईलैंड की वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भारतीयों पर्यटको को करती है आकर्षित

थाईलैंड की वीजा ऑन अराइवल की सुविधा भारतीयों पर्यटको को करती है आकर्षित

आपको बता दें कि थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा ऑन अराइवल (Visa On Arrival) की सुविधा प्रदान करता है, जो भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी बात है। अगर भारत के पर्यटक किसी अन्य देश की यात्रा करते हैं तो वीजा प्राप्त करने में पर्यटकों को कई बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई देशों की सख्त वीजा नीतियों की वजह से या वीजा रिजेक्शन की वजह से पर्यटकों दूसरे देशों की यात्रा नहीं कर पाते। इसलिए भारतीयों के लिए थाईलैंड की यात्रा करना बेहद आसन होता है, जो आगमन पर या ऑनलाइन (ई-वीजा) प्राप्त किया जा सकता है। बता दें कि थाईलैंड पिछले एक साल से (नवंबर 2018 से) आगमन पर मुफ्त वीजा की पेशकश कर रहा है। यह फ्री सेवा भारतियों के अलावा कुछ अन्य देश के नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है। इससे पहले आगमन शुल्क पर वीजा का शुल्क (Thailand Visa On Arrival Fees) 2000 थाई बाहट्स (लगभग 4400 रुपये) था।

और पढ़े :  थाईलैंड वीजा ऑन अराइवल की जानकारी 

3. भारत के पर्यटकों के कम बजट में घूमने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा पर्यटन स्थल थाईलैंड

भारत के पर्यटकों के कम बजट में घूमने के लिए सबसे सस्ता और अच्छा पर्यटन स्थल थाईलैंड

यह बात हम आपको पहले भी लेख में बता चुकें हैं कि भारत और थाईलैंड के बीच उड़ानें अन्य देशों की तुलना में काफी सस्ती हैं। इसके साथ ही थाईलैंड में घूमने का खर्च भी अन्य देशों की तुलना में सस्ता है। यहां पर आपको ठहरने के लिए होटल और हॉस्टल बहुत सस्ते मिल जायेंगे। थाईलैंड में यात्रियों के लिए बहुत सारे सार्वजनिक परिवहन विकल्प भी उपलब्ध हैं। यहां का थाई स्ट्रीट फूड (Thai Street Food) भारतीय स्ट्रीट फूड जितना सस्ता है। सीधे शब्दों में कहें तो थाईलैंड में यात्रा की लागत लगभग भारत के पर्यटन स्थल की यात्रा करने के सामान है। हालाँकि, थाइलैंड में वॉटर स्पोर्ट्स जैसी कुछ विशेष गतिविधियाँ आपको महंगी पड़ सकती है। लेकिन देखा जाये तो इस देश की यात्रा करना भारत के पर्यटकों के लिए काफी सस्ती साबित होती है।

4. भारत से विदेश यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थल है थाईलैंड

भारत से विदेश यात्रा के लिए सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थल है थाईलैंड

एक सस्ता पर्यटन देश होने के साथ ही थाईलैंड अब तक एक सुरक्षित पर्यटन स्थल रहा है। इस देश में अब तक किसी भी पर्यटक को धमकी या आतंकवादी जैसी चीजें नहीं मिली हैं। हालांकि, थाईलैंड में पर्यटकों के साथ घोटाले होना आम बात है लेकिन अगर कुछ सावधानियों का पालन किया जाए तो इन घोटालों से आसानी से बचा जा सकता है। थाईलैंड एक ऐसा देश है जो हमेशा सभी धर्मों, जाति, समुदाय के पर्यटकों का स्वागत करता है। इसलिए भारतीय इस देश की यात्रा करना बेहद पसंद करते हैं।

अकेली घूमने वाली महिलाओं के लिए विश्व के सबसे सुरक्षित हैं ये 15 देश

5. थाईलैंड टूरिज्म में भारतीय टूरिस्ट के घूमने के लिए खुबसूरत विदेशी बीच, और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स

थाईलैंड टूरिज्म में भारतीय टूरिस्ट के घूमने के लिए खुबसूरत विदेशी बीच, और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स

थाईलैंड एक ऐसा देश है जो कई पर्यटन आकर्षणों से भरा हुआ है। इस देश का क्षेत्रफल भारत का लगभग 1/6 वां भाग है, लेकिन इसमें बहुत अधिक प्राकृतिक विविधता है। थाईलैंड के समुद्र तट बेहद आकर्षक है और यहां के जेम्स बॉन्ड(James Bond) या फी फी(Phi Phi) जैसे द्वीप दुनिया के किसी भी अन्य द्वीप से अधिक सुंदर हैं। एक समुद्र तट (Beach) पर्यटन स्थल होने की वजह से थाईलैंड में बहुत सारे वाटर स्पोर्ट्स के विकल्प है। यहां पर पर्यटक स्कूबा डाइविंग, सी वॉकिंग, बनाना राइड, पैराग्लाइडिंग, पैरा सेलिंग, जेट स्की राइड आदि एडवेंचर सपोर्ट का मजा ले सकते हैं। थाईलैंड में मंदिर और बौद्ध स्थल भारत से काफी मिलते जुलते हैं। इसके अलावा थाईलैंड एक ऐसा देश है जो जीव-जन्तुओं से भरा हुआ है और इसे हाथियों के देश के रूप में भी जाना जाता है। यहां बैंकॉक सफारी के दौरान आप जानवरों, पक्षियों की एक विस्तृत विविधता देख सकते हैं, जिसमें से सबसे खास डॉल्फ़िन हैं।

6. थाईलैंड जाने के लिए भारतीय पर्यटकों के सबसे पसंदीदा कारण है थाईलैंड की नाइटलाइफ़

थाईलैंड जाने के लिए भारतीय पर्यटकों के सबसे पसंदीदा कारण है थाईलैंड रात का जीवन देखने

Thailand Nightlife In Hindi, थाईलैंड की यात्रा करने के लिए भारी संख्या में भारतीय पर्यटक जाने हैं जिसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है नाइटलाइफ़ और थाईलैंड सेक्स टूरिज्म(Sex Tourism)। थाईलैंड एक ऐसा देश है जो नाइट लाइफ, डिस्को बार, आकर्षक गलियों, कॉल गर्ल्स और सेक्स टूरिज्म के लिए जाना जाता है। थाई मसाज यहां की सबसे आकर्षक सेवा है जो राजधानी बैंकाक के अलावा पटाया और फुकेट की हर गली में उपलब्ध है। थाईलैंड सेक्स पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है। भारत के ज्यादातर पर्यटक जो ऐसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए थाईलैंड की यात्रा करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।

  • सेक्स टूरिज्म के लिए फेमस दुनिया के 10 मशहूर देश
  • 10 ऐसे काम जो आपको गोवा में नहीं करने चाहिए
  • हवाई यात्रा करने वालो के लिए कुछ खास टिप्स और उनसे जुड़े रहस्य
  • थाईलैंड के बारे में जानकारी 
  • पटाया सिटी में नाइटलाइफ और यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल

Telegram

1 thought on “6 ऐसे बड़े कारण जिसकी वजह से थाईलैंड जाने के लिए पागल हैं भारतीय पर्यटक”

Leave a comment cancel reply.

थाईलैंड - Thailand in Hindi

Oct 4, 2021

नेपाल - Nepal in Hindi

प्रभावशाली हिमालय के बीच बसा नेपाल बर्फ की चोटियों और नदियों, याक और यति, मठों का खूबसूरत मिश्रण है। यहां के शक्तिशाली बर्फ से ढके पहाड़ जैसे अन्नपूर्णा, माउंट एवरेस्ट, मानसलू और कंचनजंगा दुनिया के कुछ बेहतरीन ट्रेकिंग ट्रेल्स के घर हैं। पशुपतिनाथ मंदिर और बौद्धनाथ स्तूप जैसे बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए नेपाल अपने कई तीर्थ स्थलों के साथ एक प्रमुख धार्मिक केंद्र भी है। नेपाल में एक छोटा बौद्ध केंद्र लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्मस्थान है। यहां की सबसे खास बात तो ये है कि ये जगह लोगों के लिए बेहद सुरक्षित भी है। यहां रहने की कीमत 1000 से 2000 के बीच शुरू होती है। परसा वन्यजीव अभ्यारण्य, भक्तपुर, शिवपुरी नागार्जुन राष्ट्रीय उद्यान, पशुपतिनाथ, दक्षिणकाली मंदिर, शेचन मठ, लुंबिनी, बौधनाथ स्तूप, सिद्ध गुफा, हनुमान ढोका, देवी फॉल, शुक्लाफांटा वन्यजीव अभ्यारण्य यहां के कुछ प्रमुख स्थान हैं। नेपाल की इन खास जगहों पर एक बार घूमने जरूर जाएं, हर साल जमा रहती है यहां काफी संख्या में भीड़

Source: Navbharattimes

सिंगापुर - Singapore in Hindi

वो दिन गए जब सिंगापुर बस एक बड़ी-बड़ी बिल्डिंग देखने के अलावा और कुछ नहीं होता था, जहां लोग सिर्फ अपने बिजनेस के काम से सिंगापुर एक या दो दिन के लिए जाया करते थे। लेकिन अब ये फेमस जगहों और बजट फ्रेंडली लिस्ट में शामिल हो चुका है। सिंगापुर भारत से यात्रा करने वाले सबसे सस्ते देशों में से एक है। यहां रहने के एक दिन की कीमत 1700 रुपए से शुरू होती है। सिंगापुर के कुछ बेहतरीन गंतव्यों में मरीना बे, सेंटोसा द्वीप, यूनिवर्सल स्टूडियो, चाइना टाउन, बॉटनिकल गार्डन, आर्किड गार्डन, हेलिक्स ब्रिज, 1000 लाइट्स का मंदिर, सिविलियन वॉर मेमोरियल आदि मौजूद हैं।फैमिली संग सिंगापुर में बिताएं अगली गर्मियों की छुट्टियां, बच्चों के लिए है यहां बहुत कुछ

संयुक्त अरब अमीरात - United Arab Emirates in Hindi

कभी अपने मछली पकड़ने पर आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाने वाला संयुक्त अरब अमीरात अब एक विशाल रेगिस्तान और प्राचीन किलों से कहीं ज्यादा आगे बढ़ चुका है। अपनी समृद्ध अमीराती संस्कृति से घिरा, संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। अपने पारंपरिक बाज़ारों से लेकर ताड़ के आकार के द्वीपों तक, शानदार विशाल मॉल, शानदार होटल, भव्य वास्तुकला और थीम पार्कों तक, इस देश में आपको वो सब कुछ मिलेगा जिसकी आप तलाश कर रहे हैं। यहां एक दिन रहने की कीमत 1700 से 2200 रुपए है। साथ ही यहां आप र्ज खलीफा, फेरारी वर्ल्ड, दुबई, शारजाह, अबू धाबी जैसे प्रमुख आकर्षण देख सकते हैं। दुबई में सिर्फ बुर्ज खलीफा ही नहीं, ये जगह भी हैं सबसे ज्यादा फेमस, जहां कर सकते हैं आप खूब सारी मस्ती

वियतनाम - Vietnam in Hindi

दक्षिण-पूर्वी एशिया में वियतनाम यकीनन महाद्वीप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है। अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राकृतिक आकर्षणों से घिरा ये देश पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है, साथ ही अगर आप भारत से इस देश घूमने जाते हैं तो आपकी जेब ज्यादा ढीली भी नहीं होगी। यहां आप हॉस्टल में रहने का एक दिन का किराया 1000 या उससे अधिक है। हनोई, हो ची मिन्ह सिटी, सापा, हा लॉन्ग बे, न्हा ट्रांग, मेकांग डेल्टा वियतनाम यहां के कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं। अगर आप यहां कुछ एक्टिविटीज की तलाश में हैं तो यहां आप बोटिंग या क्रूज पर मस्ती कर सकते हैं, लोकल मार्केट जा सकते हैं, सांस्कृतिक टूर, द्वीप टूर, वन्यजीव टूर का लुत्फ उठा सकते हैं। सर्दियों में हिल स्टेशनों पर घूमने की प्लानिंग करने से पहले भारत की वो 7 जगहों के बारे में जान लें जहां देखने को मिलती है बर्फ

भूटान - Bhutan in Hindi

'थंडर ड्रैगन की भूमि' - भूटान पूर्वी हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों में बसता है और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के सबसे स्वच्छ देशों में से एक है। भूटान मठों, पारंपरिक वास्तुकला, सुंदर घाटियों, बर्फ से ढके पहाड़ के दृश्य और हरी-भरी हरियाली वाला देश है। यहां एक दिन का रहना का किराया 1500 या उससे अधिक भी हो सकता है, लेकिन इतना नहीं कि आपके बजट के बाहर हो। यहां आप फुएंत्शोलिंग, थिम्पू, पुनाखा द्ज़ोंग, ट्रैशिगंग, हा वैली, ट्रोंगसा, दोचुला दर्रा, रिनपुंग द्ज़ोंग, जैसे प्रमुख आकर्षणों का मजा ले सकते हैं। पहली बार विदेश यात्रा करने के लिए भूटान जाना चाहते हैं? उससे पहले जान लें वहां पहुंचने से जुड़ी जरूरी बाते

Thanks For Reading!

Next: महात्मा गांधी के प्रशंसक हैं तो एक बार इन जगहों पर जरूर जाएं, घूमने के साथ-साथ बापू से जुड़ी मिलेंगी कई जानकारी

Find out More

8 of the best places to visit in Thailand

Chawadee Nualkhair

Dec 16, 2023 • 9 min read

Ayutthaya, Buddha statues in a row in Wat Yai Chai Mongkhon, mother and daughter in front of a Buddha statue.

Here are the best places to visit in Thailand © Westend61 / Getty Images

When people think of Thailand , they often think of relaxing on a  pristine beach  with a refreshing cold drink in their hand.

Although Thailand is indeed blessed when it comes to diversions of the sandy persuasion, this country of more than 513 sq km (198 sq miles) also boasts virgin forestland, picturesque mountains, lively nightlife, raucous markets and of course, cities with their own unique histories and cultures. Unlike what many would believe, Thailand is a multifaceted destination, appealing to everyone from the hedonistic foodie to the ascetic seeking enlightenment (and everyone in between).

Fly-and-flop aficionados will of course head to a tropical island , as do most first-timers to the country , dazzled by the variety of destinations peppering Thailand’s waters. Likewise, culture vultures are most suited to big cities like Bangkok and Chiang Mai , while nature enthusiasts will be best served by combing through the emerald-green mountains of the kingdom’s north and northeast or the jungles along Myanmar’s border. With decent railway infrastructure, buses, ferries, cars for hire and many airports, it's easy to get around : you just need to choose the places to visit in Thailand that best match your interests.

People walk along a busy street lined with shops selling handicrafts, clothes and snacks for tourists

Best city for food and nightlife

Many travelers to Thailand land in Bangkok only to immediately transfer to another destination. Although that is all well and good, they may be missing out on a city that, in spite of welcoming more tourists than any other city in the world in 2023, remains strangely underrated. After all, Bangkok is the perfect launching pad for day trips to the surrounding region , with floating markets and beaches to the south and popular national parks to the north. That makes it a great place to stay for a couple of days at least before heading to another part of Thailand.

With over 10 million residents, Bangkok is a sprawling megacity. But all it really takes to navigate Bangkok is a little advance preparation. The city’s more than 320,000 restaurants serve a wide range of cuisines from Thai to Ethiopian to Latvian, and its more than 500,000 street food vendors ensure that food is available anywhere in Bangkok 24 hours a day. In Bangkok, or Krung Thep Mahanakorn (the “City of Angels”), the world is your oyster … or chicken satay skewer, or bowl of soup noodles.

Bangkok's bars and clubs offer a surprisingly wide range of styles and drinks. Of the establishments on the Asia’s 50 Best Bars list , four are in Bangkok. The city also has a penchant for speakeasy-type places, as well as Japanese-style bars (Japanese being one of Bangkok’s biggest expat communities). If a drink is what you’re after, you will not go thirsty – spring for Q&A Bar’s  Pinkish, a twist on the Negroni with rhubarb and grapefruit gin, the potent Old Fashioned jazzed up with turmeric at Vesper , or go classic with a good, crisp martini at Bamboo Bar .

Planning tip:  Bangkok’s bars and clubs are not permitted to be open all night – in fact, most close at the relatively early time of 1am.

2. Chiang Mai

Best City for Temples

The former capital of the Northern Lanna empire, the Chiang Mai area boasts more than 300 temples. Some, like Doi Suthep , are famous for their stunning viewpoints; others, like Wat Suan Dok , serve as the burial grounds for the ashes of Chiang Mai’s former royal family. The charmingly weatherbeaten Wat Chedi Luang , founded in 1385, enjoys a convenient location smack dab in the middle of the Old Town, while Wat Phra Singh , home of the Lion Buddha, dazzles in the sunlight with its golden stupas. 

But there is plenty to see besides temples. Northern Thai cuisine is unlike any other in Thailand, inspired as it is by Chinese elements and nearly 200 years under Burmese rule. Northern Thais also dress and dance in a distinctive manner, as well as speak their own dialect, called kum mueang. Its many outdoor markets, such as Talat Warorot and Talat Jing Jai, sell food, clothing and knick-knacks that make perfect souvenirs.

Planning tip: Chiang Mai is a great base from which to explore the surrounding mountains, caves and waterfalls, all of which could take at least three days of your trip. From late February to early April, Chiang Mai is usually inundated with smoke from farmers burning land in the mountains to plant their crops. Opt for the Thai “winter” of November to January or the rainy season .

Two pre-teen children in a yellow kayak along a tropical palm-tree lined coastline

Best island for a blend of cultures

Although it is the biggest island in Thailand,  Phuket hosts an entirely different culture from the rest of the country: a mix of Hokkien Chinese, Thai and Malaysian elements. Hokkien-style fried noodles, o-aew (a jelly made from plant seeds), o-tao (an oyster omelet topped with pork rinds) and moo hong (braised pork belly stew) are all dishes that originated in Phuket and are difficult to find even in the rest of Thailand. Little wonder, then, why Phuket is one of Thailand’s most-visited destinations.

Phuket’s architecture is also unique – evidence of its past when it was ruled by the Portuguese. Sino-Portuguese shophouses, with their distinctive colors, tiles and fusion of both Western and Eastern styles, line the streets of the Old Town and are reminiscent of the shophouses in Penang and Singapore. With its top-tier beaches and Old Town culture, Phuket is perfect for both first-timers and couples and can easily take up a week of your visit.

Planning tip: September to October is Phuket’s rainy season, so try to avoid the island during this time. There are plenty of other great destinations beyond Phuket to consider visiting too.

4. The far north

Best region for hiking

Known as the Golden Triangle, the apex of Thailand’s far north – where Thailand, Laos and Myanmar meet – has served as a destination for die-hard nature lovers for decades. Be it via motorcycle, mountain bike or simply walking, exploring this area yields not only striking natural beauty but also the chance to visit both Laos and Myanmar (if only, typically, for a short period of time). Once known as a major production spot for opium, the Golden Triangle is now where visitors come to cruise along the Mekong against a spectacular background, camp in moderate (for Thailand) weather, or visit an elephant camp (or all three!)

Sleepy Chiang Rai , the former capital of the Lanna dynasty, is only 9km (6 miles) south of the Golden Triangle, making it an ideal spot from which to trawl through the surrounding area. This city holds its own attractions as well, including the world-famous  Wat Rong Khun , or White Temple, and is worth exploring for a day in itself.

Planning tip: It's a 1.5-hour trip from Chiang Rai to the Golden Triangle. Aside from renting a car, you can hire a taxi or take a bus, which should cost around 950 or 400 baht, respectively.

Two tourists buy produce from a vendor whose stall is a boat on a canal

5. The Upper Gulf

Best region for floating markets

The region south of Bangkok is easily reached from the capital, taking up a mere hour or so of driving (depending on traffic). Here is where you will find Thailand’s most famous floating markets, including Damnoen Saduak (at its busiest in the early morning) and Amphawa (more popular with locals and with a more nightlife-y vibe).

The famous Maeklong Railway Market can also be found here, where vendors pull up part of their stalls to allow a train to (slowly) pass six times a day. In Bang Kachao , called "the green lung of Bangkok" for its proximity to the capital, you can hire a bicycle to roll through the wilderness on concrete passageways, passing over canals hiding monitor lizards and reaching the island’s own floating market, Talat Nam Bang Nam Phueng. You can even take a day trip from Bangkok to the beach for sea breezes and fresh seafood ( Pattaya is only 2 hours away by car or bus, after all).

Planning tip: Besides driving, you can take a taxi, bus and train to sites such as Damnoen Saduak and Ampawa, where you can also stay overnight along the water.

6. Khao Yai National Park

Best for wildlife

A 2.5-hour drive from Bangkok, Khao Yai has been a popular weekend retreat for nature-loving Bangkokians for decades. As a result, the area around the national park – Thailand’s third largest – is generously studded with houses, hotels, restaurants, shops and even amusement parks. Not surprisingly, it is an ideal place to bring the whole family.

The top attraction, of course, is the 2166 sq km (836 sq miles) that comprise Thailand’s most-visited national park. Blessed with a wealth of hiking trails for everyone from a beginner to an experienced trekker, cooling waterfalls and an impressive range of wildlife, including monkeys, leopards, bears and elephants, Khao Yai can provide hours of entertainment for people of any age. Park rangers can be hired to help spot animals by guiding visitors to the places where you're most likely to see them, or to direct them to the best viewpoints or waterfalls nearby.

Planning tip: You should hire a guide ahead of time if you are going wildlife spotting. A park ranger can be found through the park’s website .

A boat floats by a small island covered in green undergrowth

7. Ko Samui

Best island for water sports

If you were to picture the ideal tropical island with soft beaches and turquoise water, chances are you would be picturing Ko Samui . Although not as popular as Phuket, Thailand’s second-largest island still lures more than 2 million visitors a year, making it one of the most-visited islands in the country.

Besides its many charming beaches, Samui also hosts Ang Thong National Park , an archipelago of islands perfect for snorkeling and sea kayaking, Na Muang waterfalls for casual swimming, snorkelers' favorite Silver Beach, and countless spots for scuba diving. On-land attractions are also abundant, including fishing villages, golf courses and a surprising number of wellness retreats.

Planning tip: Samui has a surprisingly long “dry” season from December to August when chances of rain are minimal.

8. Ayutthaya and Sukhothai

Best destinations for history buffs

The historic city of Ayutthaya  served as Siam’s capital from the 14th to 18th centuries before it was ransacked by the Burmese. The remnants of that city have since been established as a UNESCO World Heritage Site, perfect fodder for scrambling and exploring. Bike rentals on the edge of the historical park turn Ayutthaya into an even easier place to navigate, making for a pleasant morning of culture/exercise under a canopy of green leaves.

Sukhothai , Siam’s first capital, was built on a smaller scale and also allows bike rentals, making it an ideal hands-on history lesson for families with smaller children. Also a World Heritage site, Sukhothai’s towers and Buddha statues are less visited than its younger sister down south, making it more pleasant for people who prefer to avoid large crowds.

Planning tip: Ayutthaya can be accessed by river boat, which takes up to an hour from Bangkok (less time than driving there). Get to Sukhothai by plane, train and bus or car. 

This article was first published Sep 5, 2021 and updated Dec 16, 2023.

Explore related stories

thailand tourist places in hindi

Tips & Advice

Apr 28, 2024 • 6 min read

Find out how to make your bhat stretch further with these budget travel tips for Chiang Mai, Thailand's “Capital in the North.”

Colorful Lamp Festival and Lantern in Loi Krathong at Wat Lok Moli is a beautiful old temple in Chiang Mai.

Apr 26, 2024 • 7 min read

A woman taking a picture of Wat Pho in Bangkok

Apr 25, 2024 • 6 min read

thailand tourist places in hindi

Apr 19, 2024 • 7 min read

Male backpacker standing in front of a temple on Yaowarat road (Chinatown) in Bangkok.

Apr 8, 2024 • 6 min read

Rower using her feet to row a boat along the Ngo Dong River at the Tam Coc between giant karst mountains.

Mar 14, 2024 • 10 min read

Young couple having dinner together at the night market

Feb 23, 2024 • 7 min read

thailand tourist places in hindi

Feb 22, 2024 • 5 min read

thailand tourist places in hindi

Feb 3, 2024 • 7 min read

thailand tourist places in hindi

Jan 17, 2024 • 6 min read

  • Search Please fill out this field.
  • Manage Your Subscription
  • Give a Gift Subscription
  • Newsletters
  • Sweepstakes
  • Destinations

20 Best Places to Visit in Thailand — From the Country's Oldest National Park With Secret Waterfalls to Stunning Islands With Excellent Diving

There's no shortage of beautiful places to visit in Thailand.

thailand tourist places in hindi

EPasqualli/Getty Images

Thailand is so much more than a travel destination — visiting is a bona fide rite of passage. From hostel-hopping backpackers to well-heeled five-star hotel aficionados, there’s something for everyone in “The Land of Smiles.” 

My most recent trip to Thailand was in early 2022, when the country implemented strict entry requirements due to the COVID-19 pandemic. At the time, I was one of a few hundred thousand tourists who were allowed into the country, and it felt like I had many of the typically crowded attractions all to myself.

The beauty of Thailand is that it will show you different sides of itself no matter how many times you visit. From the idyllic white-sand beaches and palm-fringed islands in the south to the misty hillsides and temple-peppered mountains of the north, the rattle and hum under neon lights of nonstop Bangkok, and the ruins of ancient cities surrounded by jungle, Thailand never disappoints.

So, what are the best places to visit in Thailand? I reached out to a Thailand travel expert and threw in a bit of my own first-person experience to help you narrow down this ever-growing list.

Tessa Desjardins/Travel + Leisure

For most travelers, an adventure in Thailand will likely kick off in the nonstop, energetic capital city, Bangkok. A dizzying destination and one of my favorite international cities, Bangkok is full-on sensory overload — but in the best way. Dig into sizzling street food; meander back alleys and bustling thoroughfares in search of small markets, shops, and hidden temples; cruise along the Chao Phraya River, and grab a cocktail at the dozens of sky-high rooftop bars. 

Tip: Book a room at the Capella Bangkok or Mandarin Oriental, Bangkok — two iconic luxury hotels with stunning locations perched on the Chao Phraya River.

IronHeart/Getty Images

Second to Bangkok on most visitors’ lists is the northern city of Chiang Mai. Many travelers even prefer Chiang Mai to Bangkok for its relatively slower pace of life. The spectacular city is bursting with temples (Wat Phra That Doi Suthep is a must) and humming with restaurants and bars. 

"I would say for anybody, whether it's their first time or a repeat trip to Thailand, if you have been there or you haven't, [you have to visit] Chiang Mai," said Grant Ekelund , Travel + Leisure A-List advisor and senior travel consultant and Asia specialist at InsideAsia. "It's such a neat city. It’s one of those destinations that has something for everyone … Are you a foodie? Do you want to hike? See cool temples? Have amazing trekking opportunities? It can all be done [here], and it slots into any itinerary perfectly."

Koh Phi Phi

Thailand has more than 1,400 islands scattered around its coastline, but few are as famous or iconic as the Phi Phi Islands in the Andaman Sea. Comprising two islands — Phi Phi Don and Phi Phi Leh — Koh Phi Phi is known for its natural beauty, excellent diving, and raucous party scene. For the latter, Phi Phi Don is the most famous. Phi Phi Leh, meanwhile, is uninhabited and beloved by those looking to disappear into nature. It was blasted into the public eye about two decades ago, when Leonardo DiCaprio's character went in search of an island paradise in the film "The Beach," which is set in real-life Maya Bay.

Alexander Spatari/Getty Images

While we’re on the topic of Koh Phi Phi, we’d be remiss not to mention Krabi province as a whole. Located in southern Thailand, bordering the Andaman Sea, Krabi is home to many of the beautiful beaches and islands that make Thailand famous. 

"I've been booking many [trips to] Krabi lately," said Ekelund. "It ticks a lot of boxes for people. You've got the beauty, cool cliffs, and interesting geology. It has a beach, but it's for people who don't want to simply park it on the sand for 10 days. Krabi offers activities and more." Some highlights include the beach town of Ao Nang, as well as islands like Phuket, Koh Lanta, Koh Yao Yai, Koh Lipe, Railay Beach, and several national parks.

Koh Yao Noi

Sunphol Sorakul/Getty Images

My first trip to Thailand was to the small island of Koh Yao Noi back in 2013. One of the most beautiful islands in Phang Nga Bay, Koh Yao Noi is flecked off the coast of its sibling island, Koh Yao Yai. Sandy beaches and small fishing villages comprise most of the land here, along with the luxe Six Senses Yao Noi resort tucked along the eastern coast. The property’s infinity pool is legendary for its explosive sunrise views that blur the distinction between the sky and sea.

pratan ounpitipong/Getty Images

Many Thai cities have the ability to make visitors feel like they’re stepping back in time. But few create the illusion as vividly as Ayutthaya. Once the capital of the Kingdom of Siam, the ruins of Ayutthaya are breathtaking and hauntingly beautiful. It’s only an hour from Bangkok, making it an easy day trip or a great overnight excursion.

Boyloso/Getty Images

Sukhothai is another beautiful ancient city. "Sukhothai is for people who like history. I was taken by how beautiful the area is and how extensive the ruins are," said Ekelund. "We cycled around the ruins with a guide and got a great sense of the history. Sukhothai is much more rural and harder to reach, meaning it has fewer tourists. You also don't have a city built up around it."

Mae Hong Son Loop

Piriya Photography/Getty Images

Of all the places I've visited in Thailand, none stick with me as much as the Mae Hong Son Loop. This 300-mile route is most often tackled by travelers on the back of motorbikes looking to brave the mountain switchbacks that descend into the thick jungle and pass from small village to small village. It's not a journey to be taken lightly — motorbike experience is strongly recommended — but those who make the trip are rewarded with spectacular scenery and access to remote communities.

Khao Yai National Park

Bunphot Phairoh/500px/Getty Images

Thailand has more than 100 national parks. The oldest is Khao Yai National Park, which also happens to be the country's third-largest. Within the park lies a web of hiking trails, secret waterfalls, and herds of elephants.

"Khao Yai has a lot of bat caves, too, which is one of the coolest things I've ever experienced," said Ekelund. "I stood there for 30 minutes while an unending stream of bats flew over my head. It was all so beautiful. It's a beautiful park with waterfalls, trekking, and hiking. Plus, it's just a couple of hours [by car] from Bangkok."

wichianduangsri/Getty Images

Approximately two hours southeast of Chiang Mai is the city of Lampang. Much like many large cities in Thailand, Lampang has its fair share of temples, street food, and markets. But unlike the others, it feels like a place where time has stood still. Just listen for the sound of clip-clopping horse carts, still used for transportation, and you'll understand what I mean. Because of Lampang's integral role in the teak trade, many migrants from Myanmar made this northern city home, and you'll find teak mansions and Burmese-style temples everywhere.

fokkebok/Getty Images

Chiang Rai, a northern Thai city, is often glossed over as most visitors opt to stop in Chiang Mai instead. "I am always struck by how chill Chiang Rai is," said Ekelund. "It's a relaxing place to be and has cool stuff to do. It's a great city to walk through the neighborhoods and see people living their daily lives. I enjoyed the mountains, nearby villages, and opportunities for cultural exchange."

Jackyenjoyphotography/Getty Images

No list of best places to visit in Thailand would be complete without Phuket. While Phuket has a reputation for being crowded with resort after resort, the truth is it’s for a reason — the island is a beautiful place to be. Thailand's largest and most easily accessible island brings visitors in by the millions each year for its wide array of hotels, white-sand beaches, parties in Patong, colorful snorkeling, and eclectic culinary scene.

Oleh_Slobodeniuk/Getty Images

Thailand’s second most popular island sits off the country’s eastern coast in the Gulf of Thailand. Koh Samui is wreathed in bone-white sandy beaches, peppered with temples, veined with hiking trails, and splashed with fabulous resorts and energetic beach towns and villages.

"It's hard to beat Koh Samui. It's just beautiful," said Ekelund. "If you want easy access without a full resort stay, I recommend Anantara Bophut . You can walk to Fisherman's Village, and you won’t feel like you're 'stuck' at a resort. If you want a full resort experience, I like Banyan Tree Samui for its private beach and spectacular rooms."

Cavan Images/Getty Images

The tiny island of Koh Tao, located in the Gulf of Thailand and not too far from Koh Samui, is one of the country’s best locations for diving and snorkeling. In fact, most avid divers will tell you that Koh Tao is their destination of choice in Thailand. The palm-fringed island is best known for its abundance of sea turtles.

Kanchanaburi

Thanit Weerawan/Getty Images

Shrouded in thick jungle and sliced by miles of track belonging to what was once known as the “Death Railway,” Kanchanaburi has a dark and tragic history. The infamous train route, which crosses the River Kwai, was built from 1940 to 1943 by prisoners of war taken by the Japanese in World War II. Today, only a small section of the rail route is open and takes travelers on a journey through the mountain cliffs and bamboo forests of Kanchanaburi. "If you're into history, beautiful vistas, trains, and wildlife, you can get all of that in Kanchanaburi. It's a place not many tourists go, either, so it has a lot to offer," said Ekelund.

Tieu Bao Truong/Getty Images

Trang is the province directly south of Krabi, which means it has the same beautiful stretch of Andaman Sea coastline, except with a fraction of the crowds. There’s no shortage of islands to explore around Trang, like Koh Kradan and Koh Muk. Koh Muk's crown jewel is the secret Emerald Cave, which can be entered via a dark tunnel that leads to a protected beach surrounded by towering limestone cliffs.

Pierrick Lemaret/Getty Images

Located in the province of Phang Nga, Khao Lak can be thought of as Phuket’s much quieter cousin. Less than two hours from Phuket International Airport, Khao Lak is home to miles of sprawling, empty beaches, plus it offers easy access to beautiful national parks.

"I've been hyping Khao Lak quite a bit for people who want something quieter," said Ekelund. "You have easy access to the Phuket International Airport, but it's much more chill than the other Andaman Islands. It has beautiful beaches, good infrastructure, a great spot for dining, and it’s not hard to get to."

Inigo Arza Azcorra/Getty Images

Whether or not you drive the Mae Hong Son Loop, you’ll want to stop in Pai when visiting northern Thailand. Once a sleepy community of expats, Pai has morphed into a must-visit backpacker destination. Visitors will find funky cafes and coffee shops, endless bars, guest houses, hostels, and a dispensary or two, particularly now that cannabis is no longer considered a narcotic in the country.

Khao Sam Roi Yot National Park

awaywithtrex/Getty Images

South of Bangkok, the province of Prachuap Khiri Khan is best known for the glamorous, frenetic beach town of Hua Hin. The province runs down the skinny arm of the country, bordering the Gulf of Thailand on one side and Myanmar on the other. Here’s where you'll find Khao Sam Roi Yot National Park, Thailand's first marine national park. The park's top attractions include a series of spectacular caves and a sprawling freshwater marsh. Visitors can enjoy the park’s beaches, islands, walking trails, and thick mangrove forests. It’s just an hour from Hua Hin and about 3.5 hours from Bangkok.

4FR/Getty Images

This long, skinny island, also in the province of Krabi, flies under the radar, but it’s one of my favorite places in the country. Koh Lanta is home to beautiful beaches, great restaurants, and the Mu Ko Lanta National Park, an amazing spot for diving and seeing undeveloped beaches.

Related Articles

Protect Your Trip »

Best places to visit in thailand.

With a history that spans centuries and an exotic and friendly culture, Thailand welcomes travelers with white sand beaches, bustling cities and world-renowned culinary traditions. But with all that Thailand has to offer, you might be overwhelmed by where to head first. U.S. News considered attractions, seasonality, food options and more to determine the best places to visit in Thailand. Have a favorite? Vote below to help decide next year's list.

Railay Beach

Kanchanaburi province, khao sok national park, hua hin district, khao yai national park.

thailand tourist places in hindi

Chiang Mai in northern Thailand is a welcome reprieve from the commotion of Bangkok. Here, you'll be treated to beautiful, mountainous landscapes and an Old City full of historical temples, such as Wat Phra Singh and Wat Chedi Luang. Venture outside of the city to Doi Suthep temple for sweeping views of the city below. Night markets are also a must-do in Chiang Mai, so pencil in time for the Chiang Mai Night Bazaar (one of Thailand's oldest and most well-known night bazaars). And no matter what, leave time for a visit to Elephant Nature Park for some rest and relaxation with Thailand's gentle giants.

thailand tourist places in hindi

Thailand's capital city is nothing short of exhilarating. The city offers a hearty mix of big-city bustle and modern sights, such as the Jim Thompson House, alongside ancient attractions, including Wat Arun, Wat Pho and the Grand Palace. Just don't forget to pack modest clothing for visits to sacred sites, or you won't be admitted. While here, be sure to visit the Chatuchak Weekend Market – one of the largest street markets in the world – and eat at some of Bangkok's more than 300,000 street food stalls (some Michelin starred). At night, take in the skyline by exploring the rooftop bar scene.

thailand tourist places in hindi

Phuket is the largest island in Thailand and also the most popular with travelers. The island draws visitors in with its many palm-fringed beaches and relatively low travel costs, including everything from food to hotels. Hit up highly regarded Patong Beach, party the night away in the Patong district or head inland to Phuket Old Town to experience more local culture and find cheaper lodging options. Complete your once-in-a-lifetime trip by taking a long-tail boat tour to other islands in the area to swim, snorkel or scuba dive.

thailand tourist places in hindi

Home to five-star resorts, amazing nightlife and some of Thailand's most beautiful beaches , the island of Ko Samui has something for everyone. When you're not lounging on the white sand, pamper yourself with a luxurious spa treatment, visit an elephant sanctuary or explore ancient temples like Wat Plai Laem and Wat Phra Yai, also known as the Big Buddha Temple. Save time in your schedule for a daytrip to nearby Ang Thong Marine Park, a 42-island archipelago that is accessible via speedboat. Here, travelers can kayak, snorkel and scuba dive.

thailand tourist places in hindi

Although the region was devastated by the 2004 Indian Ocean tsunami, Phang Nga has recovered and rebuilt. During the cool (though still relatively hot), dry season (from November to February), tourists descend upon the province to check out protected areas like Mu Ko Surin National Park, one of the best diving sites in Thailand. Hiking and snorkeling are also excellent ways to explore while admiring southern Thailand's natural beauty. Before leaving, don't forget to save time for a visit to Ao Phang-Nga National Park, famous for its caves, emerald green waters and the picturesque James Bond Island.

thailand tourist places in hindi

Railay Beach features four stunning stretches of sand to sink your toes into. Railay West and Phra Nang Beach are two of the peninsula's most popular beach spots, offering luxury resorts, soft sand and jaw-dropping views of limestone cliffs. Tonsai Beach is more laid-back and budget-friendly thanks to its quieter, more removed location. Meanwhile, Railay East, while not great for swimming, is where you'll find some of the area's best nightlife venues. Regardless of which beaches you choose to visit, you'll have access to some of Thailand's best rock climbing locations, plus various walking paths and coral reefs.

thailand tourist places in hindi

Trang's secluded beaches and stunning islands have made it an up-and-coming travel destination. The dramatic surrounding landscapes (think: lush jungles and limestone mountains) contrast beautifully against the beaches' white sands and crystal-clear waters. You can spend days island-hopping to see and do all that Trang has to offer. Top activities you may enjoy include snorkeling around Ko Kradan, swimming to a hidden beach cave on Ko Muk and wandering through Thung Khai Botanical Garden. And after you've gotten your fill of sun and sand, head to one of Trang's 10 districts to immerse yourself in Thai culture.

thailand tourist places in hindi

Ko Phi Phi features some of Thailand's most popular beaches. Phi Phi Don, the larger of the two main islands, is known for its lively party scene, hidden coves and deep coral reefs and gardens that are ideal for snorkeling and diving. Meanwhile, the smaller, uninhabited Phi Phi Leh is where you'll find verdant cliffs surrounding Maya Bay's beautiful beaches, which you may recognize from the Leonardo DiCaprio movie "The Beach." The best time to visit is between November and April, though be prepared for hordes of other visitors during this time.

thailand tourist places in hindi

Situated in northern Thailand, there are countless reasons to visit Chiang Rai. Wat Rong Suea Ten (The Blue Temple) and Wat Phra Kaeo (Temple of the Emerald Buddha) are two of the city's most popular cultural landmarks, but travelers should also save time for the incredible Wat Rong Khun, Chiang Rai's iconic all-white temple. After exploring Chiang Rai's architectural wonders, enjoy a boat tour of the Mae Kok River, go shopping at the Chiang Rai Night Bazaar or explore the Baan Dam Museum, a collection of buildings created by artist Thawan Duchanee.

thailand tourist places in hindi

Thailand's third-largest province captivates travelers with its natural beauty. Its diverse landscape – which features everything from seven-tiered waterfalls, rivers and mountains to Neolithic caves and national parks – is ideal for outdoor pursuits, including hiking and rafting. But a trip here wouldn't be complete without visiting some of the area's World War II sites, including the notorious Bridge over the River Kwai. Start your history lesson at the Thailand-Burma Railway Centre, an interactive museum that tells the tragic story of how the Thailand-Burma Railway was built. Then, stop by the JEATH War Museum to see a replica of a prisoners-of-war camp.

thailand tourist places in hindi

Even if you don't consider yourself an outdoorsy person, a trip to Khao Sok National Park is sure to take your breath away. Home to limestone cliffs, awe-inspiring waterfalls and the world's oldest evergreen rainforest, Khao Sok is an incredibly bio-diverse area. Here, you'll find roughly 200 kinds of flora and many different animal species, including tigers, elephants and Southern pig-tailed macaques (monkeys). The park sees a lot of rainfall year-round, so for the best chance of staying dry, time your visit during the dry season, which runs from December to April.

thailand tourist places in hindi

For a vacation full of rich cultural attractions, head to Lampang. Sitting about 70 miles southeast of Chiang Mai, Lampang is known for its horse-drawn carriages, authentic Thai cuisine and ornate temples, including the ancient Wat Phrathat Lampang Luang. Spend some time browsing for souvenirs along Kad Kong Ta, a thoroughfare that turns into a street market on weekends, or learn about the production of the chicken bowl at the Dhanabadee Ceramic Museum. For a one-of-a-kind experience, head to nearby Chae Son National Park, where tourists boil eggs in the park's natural hot springs.

thailand tourist places in hindi

A popular resort destination along the Gulf of Thailand, the Hua Hin District offers a full roster of activities to pick from (think: water parks, golf courses and night markets). Visitors can ride banana boats at Hua Hin Beach or enjoy the views from the top of Khao Takiap hill (just beware the resident wild monkeys). Hua Hin also serves as an excellent jumping off point for daytrips – spectacular sights like the Phraya Nakhon Cave and Kaeng Krachan National Park, the largest national park in Thailand, are located less than 40 miles outside of the city center.

thailand tourist places in hindi

Khao Yai National Park boasts a number of impressive superlatives: It's the oldest and most-visited national park in Thailand, the country's third-largest national park and one of mainland Asia's largest intact monsoon forests. Plus, this stunning national park is a UNESCO World Heritage Site and features more than 30 miles of hiking trails, some of which lead to breathtaking waterfalls. Keep in mind, though that guides are required for most of the trails. While exploring, you may spot some of Khao Yai's wild residents, including elephants, sun bears and several species of hornbills.

thailand tourist places in hindi

Named Ko Chang (or "Elephant Island" in Thai) because of its elephant-shaped headland, this large island is more secluded than Phuket but no less beautiful. Its west coast is dotted with stunning coastlines (some sandy, some rocky), small towns and a variety of accommodation options, while its interior offers tropical jungles and gushing waterfalls to trek through and to. But remember, Ko Chang's tourism infrastructure isn't as well developed as other Thai islands, so getting here is a bit more of a trek.

thailand tourist places in hindi

Located in southern Thailand near the Malaysian border, Hat Yai is a popular stopover for tourists traveling between the two countries. This cosmopolitan city is a premier shopping hub, boasting several malls, night bazaars and a unique floating market, where travelers can purchase local delicacies and goods from vendors stationed in small boats along a canal. When you're not bargaining for the best price, check out the impressive Phra Maha Chedi Tripob Trimongkol, a temple constructed entirely out of stainless steel. Another can't-miss tourist attraction in Hat Yai is the towering statue Phra Buddha Mongkol Maharaj, which sits within Hat Yai Municipal Park.

thailand tourist places in hindi

This northeast Thai city is ideal for travelers who prefer a jam-packed vacation itinerary. Start off with a visit to the temple Wat Phothisomphon, then learn about Udon Thani's Chinese heritage at the Thai-Chinese Cultural Center. Other travelers will want to prioritize Udon Thani's natural wonders, which include Nong Prachak Public Park and serene Red Lotus Lake. While you're here, considering making a daytrip to nearby Ban Chiang, a Bronze Age UNESCO World Heritage Site and one of the most important prehistoric settlements in Southeast Asia.

Vote to Add these Destinations to the Rankings

thailand tourist places in hindi

Mu Ko Similan National Park

thailand tourist places in hindi

Pattaya City

thailand tourist places in hindi

Khao Lak-Lam Ru National Park

thailand tourist places in hindi

Phitsanulok

thailand tourist places in hindi

You May Be Interested In

thailand tourist places in hindi

Best Places to Visit in Asia

thailand tourist places in hindi

Best Places to Visit in Japan

thailand tourist places in hindi

Africa & The Middle East

Best Places to Visit in Africa in 2023

thailand tourist places in hindi

Best Islands in the World for 2024

thailand tourist places in hindi

Best Beaches in Thailand

thailand tourist places in hindi

Best Beaches in the World for 2024

If you make a purchase from our site, we may earn a commission. This does not affect the quality or independence of our editorial content.

Recommended

The 28 Best Water Parks in the U.S. for 2024

Holly Johnson|Timothy J. Forster May 8, 2024

thailand tourist places in hindi

The 18 Best Napa Valley Wineries to Visit in 2024

Lyn Mettler|Sharael Kolberg April 23, 2024

thailand tourist places in hindi

The 25 Best Beaches on the East Coast for 2024

Timothy J. Forster|Sharael Kolberg April 19, 2024

thailand tourist places in hindi

The 50 Best Hotels in the USA 2024

Christina Maggitas February 6, 2024

thailand tourist places in hindi

The 32 Most Famous Landmarks in the World

Gwen Pratesi|Timothy J. Forster February 1, 2024

thailand tourist places in hindi

9 Top All-Inclusive Resorts in Florida for 2024

Gwen Pratesi|Amanda Norcross January 5, 2024

thailand tourist places in hindi

24 Top All-Inclusive Resorts in the U.S. for 2024

Erin Evans January 4, 2024

thailand tourist places in hindi

26 Top Adults-Only All-Inclusive Resorts for 2024

Zach Watson December 28, 2023

thailand tourist places in hindi

Solo Vacations: The 36 Best Places to Travel Alone in 2024

Lyn Mettler|Erin Vasta December 22, 2023

thailand tourist places in hindi

26 Cheap Beach Vacations for Travelers on a Budget

Kyle McCarthy|Sharael Kolberg December 4, 2023

thailand tourist places in hindi

PlanetWare.com

21 Top-Rated Tourist Attractions in Thailand

Written by Meagan Drillinger Updated Mar 20, 2024

Thailand is the gateway to Southeast Asia . It's a country that is sure to cause sensory overload, and yet is one of the most approachable and easy-to-navigate countries on the Asian continent. Thanks to a thriving tourism industry, Thailand is well-equipped with creature comforts, yet is also wild enough to offer rugged, uncharted adventure and once-in-a-lifetime travel experiences.

Koh Mor, Krabi Islands

Over the years I've spent many months exploring Thailand and am still discovering new things to see and do. Whether you're looking for sparkling white-sand beaches, towering limestone cliffs, thick jungles, verdant rice fields, or electric, cosmopolitan cities, Thailand has something to offer.

My travels have taken me from the tiny flecks of islands in the south to the UNESCO World Heritage Sites of Ayutthaya, from the rooftop restaurants of Bangkok to the remote mountain villages of northern Mae Hong Son. Thailand's attractions are diverse, and each provides a rewarding and memorable experience in its own way.

For some inspiration when planning your trip, here is my list of top tourist attractions in Thailand.

1. Railay Beach

2. koh phi phi, 3. the grand palace, bangkok, 4. sunday walking street, chiang mai, 6. wild elephants at khao yai national park, 7. sukhothai old city, 8. historic city of ayutthaya, 9. beaches of koh samui, 10. doi suthep, 11. floating markets, 12. climbing at tonsai beach, 13. kanchanaburi bridge, 14. waterfalls at erawan national park, 15. maruekhathaiyawan palace, 16. khao sok national park, 17. ao nang, 18. hua hin beach, 19. prasat hin phimai, 20. phang nga bay, 21. mae hong son loop, best time to visit thailand.

Railay Beach

Krabi province is home to some of Thailand's most famous beach destinations and Railay tops the list as one of the most stunning. Definitely one of the best beaches in Krabi , Railay delivers on promises of white sand, turquoise-blue water, and the feeling that you've found a slice of paradise even before your feet touch the sand.

The island can be reached by boat from Krabi town and Ao Nang -and the trip on a long-tail traditional boat is just as magical as what you'll encounter when you reach the shores.

While the beach might be the main reason to visit the island, Railay is also a rock-climbing hot spot, with karst peaks drawing adventurers both experienced and novice, ready to take on the towering limestone cliffs.

Among the many other active things to do, Railay is well-known for its ocean rafting and kayaking, snorkeling, and scuba diving-but visitors can also try their hand at cooking classes or indulge in a massage.

There's also the tourist-friendly Diamond Cave , reached via a beautiful trail with stunning views and ready to accommodate curious visitors looking to do some exploring between stretches of sunbathing.

Boats on shore, Koh Phi Phi

On my most recent three-month visit to Thailand, we kicked off the experience with a visit to the magical Phi Phi Islands.

The main island is Phi Phi Don. This is the largest of the islands and the only one permanently inhabited, and this is what people usually mean when they refer to Koh Phi Phi. Koh Phi Phi Leh is the other of the Phi Phi Islands

Perhaps one of the most fun spots on Koh Phi Phi is Monkey Beach , where you'll come face to face, literally, with plenty of macaques ready to steal your lunch.

Koh Phi Phi

Long Beach is another nice spot on the island; while not a secluded place where you can hope for privacy, it's great for watching the sunset. If you're lucky and the tide is out, it's a beautiful walk back towards the main part of the island.

Tour operators offer packages for snorkeling and diving trips to the islands, as well as excursions to the famous Maya Bay , where the Leonardo DiCaprio movie The Beach was filmed. Note that you can no longer swim in Maya Bay thanks to a government ruling to help restore the reef system. You can walk on the shore, though, and snap all the photos you want.

Because Koh Phi Phi draws so many tourists, there are plenty of tour companies arranging tickets to other beach destinations, such as Phuket , Koh Chang , and Koh Lanta .

Phi Phi Don was one of the areas hit hard by the 2004 tsunami - but since then, guesthouses, restaurants, and markets have been rebuilt, and crowds still come in droves to the resort island. There is a small, somber memorial park to honor those who died in the tragedy, but the resort areas are otherwise revived and looking as beautiful as ever.

The Grand Palace, Bangkok

Even if your plans for Thailand mainly involve frolicking on a beach and eating as much Massaman curry and pad Thai as humanly possible, you'll probably spend at least a day or two in Bangkok. In fact, I encourage it as it is one of the most fascinating and exciting capital cities in the world.

There are plenty of things to see and do in Bangkok , but the Grand Palace should definitely be at the top of your list. This is the number one sightseeing attraction in the city, and it's staggering in both historical significance and craftsmanship.

The grounds are a maze of royal halls, temples, and ancient relics, the most important being Wat Phra Kaeo (the Temple of the Emerald Buddha), said to hold a fragment of either hair or bone from the enlightened Buddha himself.

Allow several hours to do the Grand Palace justice, but if you're up for more walking afterward, you can easily take in some of the city's other major landmarks nearby. The famous Wat Po and Wat Arun , the Temple of the Dawn (a great place to watch the sunset), are just a few minutes away.

Wat Arun happens to be my favorite temple in Bangkok and I am sure to always make a visit every time I go. If you want a great view of Wat Arun (and a tasty meal, too), head to the rooftop of Hotel Riva Arun Bangkok . This rooftop restaurant has a perfect view of the temple and a menu of delicious Thai cuisine.

  • Exploring Bangkok's Grand Palace: A Visitor's Guide
  • Best Temples in Thailand

Sunday Walking Street, Chiang Mai

Every Thailand visitor looks forward to cheap and delicious food, and that's exactly what they can find in abundance at Chiang Mai's Sunday Night Walking Street. Vendors sell all kinds of treats here, from the popular pad Thai and chicken satay to samosas, to fried bananas, sweet roti, and fresh fruit shakes.

Once you've satisfied your culinary cravings, you can peruse hundreds of stalls selling an array of unique goods such as all-natural soaps, hand-dyed textiles bearing the unique patterns of local hill tribes, incense, and essential oils, musical instruments, paintings, wall hangings, and more.

The market gets crowded every week without fail, no matter what time of the year you're visiting, so brace yourself and try to enjoy being part of the fun chaos. This is one of the must-dos in Chiang Mai , and an essential part of the Thailand experience.

If you're not around for the Sunday market, or just want to get a taste of other market experiences in Chiang Mai, check out the Saturday Night Walking Street or the Night Bazaar on Chang Klan Road, a daily event. For something less touristy, head to the daytime Warorot Market , near Mae Ping River.

Accommodation: Top-Rated Places to Stay in Chiang Mai

Evening in Pai

Thailand's reputation as a country of beautiful landscapes and friendly people is due largely to the world-renowned southern beaches. Because of this, most people don't realize that the vast north is also home to entirely different but equally breathtaking places to visit.

Northern Thailand, particularly the western region near the Burmese border, is marked by mountainous jungle terrain that is both rugged and beautiful. Pai, in Mae Hong Son province , is the perfect starting point from which to enjoy the country's natural beauty, as well as the famed Thai hospitality and cooking.

I fell in love with Pai on a motorbike trip along what is known as the Mae Hong Son loop. This 300-mile loop road starts in Chiang Mai and zips along hundreds of switchbacks through the mountains, stopping in towns like Mae Sariang, Mae Hong Son, and Pai.

Pai

This small town has developed a reputation as a mecca for hippies and backpackers, though you will see plenty of families traveling in the area as well. There is a small walking street market that comes alive every night, a variety of local and Western foods, and easy access to nearby Buddhist temples, waterfalls, and the impressive Pai canyon .

There is an air of cheerfulness and relaxation as you walk through the tiny town center, a vibe that continues to draw crowds season after season despite its somewhat remote location.

Khao Yai National Park

Elephants are revered in Thailand, and statues and paintings of them can be seen everywhere you go, including the royal palaces and many temples. For the ultimate experience, however, nothing beats the chance to see elephants in their natural environment, and Khao Yai National Park provides a great opportunity to do just that.

Here, you'll run into elephants roaming near rivers, exotic birds of prey, monkeys, and plenty of other tropical creatures that call the park home. The park is also home to many waterfalls, including the 150-meter-tall Haew Narok and the even more famous Haew Suwat, which appeared in the Leonardo DiCaprio's film, The Beach .

If a one-day stay isn't enough to take it all in, it's possible to camp out at the park and get up early enough to watch the sunrise over the lush landscape.

  • Read More: Exploring Khao Yai National Park: A Visitor's Guide

Buddha in the ruins of the temple Wat Chana Songkram, Sukhothai Old City

A favorite stop for history buffs and photography enthusiasts, Sukhothai offers many lovely photo ops at a smaller scale than Ayutthaya. The ruins of this old city still stand proud despite enduring centuries of battle and exposure to the elements. Sukhothai's Old City is a UNESCO World Heritage site, and much has been invested to restore and preserve one of Thailand's most significant historical sites.

Of the many wats in Sukhothai , Wat Mahathat is the most impressive. Founded sometime in the 13th century, the temple was built to enshrine Buddha relics and is surrounded by massive standing Buddha images, stuccoed sculptures, stupas, and more.

Historic City of Ayutthaya

Ayutthaya offers a magnificent peek into the glory of ancient Thailand, where visitors can wander the haunting but romantic ruins of the former capital.

Ayutthaya was once the most important city in Thailand, and the old palaces and temples stand as a testament to this. Over a hundred wats, chedis (Thai-style stupas), prangs, and thousands of Buddha statues are spread around the park. All of the temples in Ayutthaya are breathtaking, but perhaps the most memorable is Wat Mahathat, known for the statue of Buddha's face that has been completely engulfed in tree roots.

Ayutthaya is located only a short bus trip or train ride from Bangkok, making it convenient for a day trip if you're pressed for time. If you're on a more leisurely schedule, plan on spending a few days exploring the ancient capital and rent a push-bike to tour both the old city and the new.

Read More: Top-Rated Tourist Attractions in Ayutthaya

Bang Po beach on Koh Samui

Koh Samui island is home to some of the most beautiful beaches you'll find in Southeast Asia. Each beach on Koh Samui offers something different: some are ideal for peaceful isolation; others are filled with activities, water sports, and big crowds.

The island's biggest and busiest beach is Chaweng , where you'll also find the best shopping, plenty of attractions, and some of the nicest restaurants. The turquoise blue waters and palm trees dancing in the ocean breeze might explain why some of the island's best resorts are located here.

Keep in mind, though, that Chaweng is definitely the most crowded beach on Koh Samui. If you are craving a tranquil beach atmosphere, head along the north coast or around to the western side of the island. These beaches may not have as many services as Chaweng, but they make up for that with supreme beauty and privacy. My favorite beach was Maenam Beach located along the northern coast.

Heading just south of Chaweng Beach will get you to Lamai Beach , a little smaller and slightly more affordable but still busy in the middle of the day, as day-trippers arrive.

Silver Beach on Koh Samui

For backpackers and those on a budget, there's Maenam Beach , while Bophut Beach (better known as "the Fisherman's Village") is a great destination for visitors wanting a place that retains some traditional Thai touches. At Bophut, that means wooden Thai-Chinese shophouses sitting close to boutique hotels and plenty of attractions.

If you have privacy in mind, the 250-meter-long Silver Beach is somewhat hidden behind forested hills and offers beautiful open views over the water and excellent snorkeling. Bang Po on the northwest coast is another quiet beach that sees fewer visitors.

  • Top-Rated Attractions & Things to Do in Koh Samui
  • From Bangkok to Koh Samui: Best Ways to Get There

Doi Suthep

Perhaps the best-known wat in Chiang Mai sits atop Doi Suthep, a mountain overlooking Thailand's second-largest city. A favorite destination of devout Buddhist followers and travelers from all over the world, Doi Suthep is a marvel of intricate religious carvings - a visit here means seeing monks praying, witnessing worship rituals, and a chance to gaze out over the ever-growing sprawl of Chiang Mai city.

Just be sure to bring a bottle of water and your walking shoes - you'll have to climb a steep staircase to reach the top of the hill where the temple is. At the base of the stairs, vendors hawk everything from tasty local treats to goods handmade by villagers from the surrounding mountains. There's also a shop selling masks, elephant carvings, and home furnishings, so you can do some shopping while recovering from the trek up and down the stairs.

You can combine your trip to Doi Suthep with excursions to Doi Pui , a small Hmong village in the mountains. Although far more touristy than other villages, this will still give you a taste of Hmong culture and a chance to learn more about the hill tribe communities in the region, not to mention purchase some beautiful hand-woven textiles. The Bhubing Palace , open to tourists, is on the way to Doi Pui from Doi Suthep as well.

  • Read More: Top-Rated Tourist Attractions & Things to Do in Chiang Mai

Floating markets

Thailand's floating markets offer a unique way to do some shopping and eating while supporting local vendors and getting a closer look into a traditional way of life.

While some of the markets do seem to cater more to the tourist crowds, others make for a nice authentic travel experience that involves getting in a boat and letting your guide take you through canals, where you'll see traditional houses on stilts and run into sellers offering wares from their own boats. You'll need to get up early to visit a floating market, as vendors are out in their long wooden boats first thing in the morning with their goods, fresh fruits, vegetables, spices, and tasty dishes.

There are several floating markets near Bangkok, with Amphawa and Damnoen Saduak being among the most popular. You can visit the markets on your own or join a guided tour, which often includes visits to other local attractions and shops.

  • Read More: Top-Rated Tourist Attractions & Things to Do in Bangkok

A climber at Tonsai Beach

With its stunning limestone cliffs hugging sandy coastlines and turquoise waters, Thailand attracts plenty of climbers all year long - and while there are many destinations that offer stunning routes, Tonsai Beach has long been considered a climbers' paradise. One of the great things about climbing here is that you can just as easily climb solo or find a climbing partner or club once you arrive - and if you need a refresher lesson, that won't be a problem to find here either.

Because the area has many climbing and bouldering schools, the easier routes are often busy, and you might even have to queue to get up to the most popular viewpoints. If you're an experienced climber - and can get around stalactites, overhangs, and tufa - you'll fare much better and get the best spots with stunning open views over the bay (almost) all to yourself.

Kanchanaburi Bridge

Better known to many as "the bridge over the River Kwai," the Kanchanaburi bridge is part of the Thai-Burma Railway that never came to be. During WWII, Japanese forces were intent on building a railway link between Thailand and Burma and used Allied prisoners of war (mostly British, Dutch, and Australian citizens) for forced labor. Over 12,000 Allied prisoners ended up dying during the one year the bridge was under construction – and reconstruction, as the bridge was bombed and damaged more than once – leading to it being known as the "Death Railway."

While the Kanchanaburi bridge remained closed for years after the war ended, it is now again in operation and can be crossed by boarding a slow local train. About 130 kilometers of the original 415-kilometer railway route are in use today, a grave historical reminder of the horrific events that took place here.

Near the bridge, the Kanchanaburi War Cemetery is the final resting place of Allied military personnel from many countries except the United States, which repatriated all remains. The Hellfire Pass Museum and the JEATH War Museum both offer insights on the history of the railway and the effect of the war in Thailand.

  • Read More: Top-Rated Tourist Attractions & Things to Do in Kanchanaburi

Erawan Falls

Erawan National Park has much to offer to visitors, including a number of caves; paths that cut through thick deciduous forests; and fauna that includes wild elephants, gibbons, and great hornbills. But it's the waterfalls here – and especially the seven-tiered Erawan Falls – that attract the bulk of the visitors.

The falls are named after the white elephant that travels with the Hindu god Indra because the tiers are said to slightly resemble the shape of an elephant's head.

Each of the seven tiers also has its own name, and reaching them gets harder and harder as you go up – after the fifth tier, visitors need to use slippery ladders while pushing through thick vegetation in order to continue. You might not need to venture that far, though. The first three tiers are actually the most impressive, offering emerald green pools, a small cave, and cool cascading waters. Plenty of curious fish live in the pools, so don't be surprised to feel them swimming between your feet.

Maruekhathaiyawan Palace

Built as the summer residence of King Rama VI, who reigned until 1925, this unique teak palace is stunning in many ways. The king originally ordered its construction following a suggestion by his doctor, who thought an airy seaside climate would help the king's rheumatoid arthritis.

The palace was then built in Hua Hin, a sleepy seaside town about three hours south of Bangkok. Today, Hua Hin is a popular destination for families and travelers who want to enjoy the beach in a relaxed atmosphere away from the crowds.

Mrigadayavan Palace (Maruekhathaiyawan) was designed to stand completely on stilts, which allows the sea breeze to circulate on all sides and keeps the buildings cool. The palace complex consists of a number of buildings divided into three main groups: the official reception area; the king's private quarters; and the ladies' quarters, originally designed for the Queen and an area no other man, besides the king, could enter.

The palace is an exquisite mix of Western standards (which included a modern-for-the-time bathroom and a badminton court) and traditional Thai architecture that can be visited and enjoyed by everybody today.

  • Read More: Top-Rated Attractions & Things to Do in Hua Hin

Khao Sok National Park

Khao Sok National Park is a unique mix of very diverse ecosystems. Home to rainforest that's older than the Amazon, the park also contains a limestone mountain range covered in karst formations, many kilometers of trails, and even a river you can explore on canoes or bamboo rafts. The park is home to Malayan sun bears, tigers, and wild elephants, and sightings aren't rare once you get deep into the evergreen rainforest.

The park is also famous for its eco-luxury camps, where tents come with en-suite bathrooms, deluxe bedding, their own kayak, and some of the best meals you'll try in Thailand.

Ao Nang

One of the most important anchors for Krabi's islands is the mainland beach town of Ao Nang. It's from this pier that many travelers venture off to the more far-flung and remote beaches, like Railay, Koh Poda, and the beaches of Koh Phi Phi. But Ao Nang is an attraction in itself, with so much to see and do right here on the mainland.

Ao Nang is a busy port, and more often than not, you'll find the bay practically brimming with longtail boats waiting to take tourists out onto the water. The long, wide beach is always alive with activity, from sunbathers and tour-seekers to street food vendors.

Ao Nang has two main thoroughfares that are flanked on either end with restaurants, shops, and hotels. Outside of town is another main road lined with street food stalls that comes alive once the sun goes down. The Ao Nang night market is an absolute must for people-watching, street food, and waterfront sunsets.

Author's Tip: I spent about four weeks in Ao Nang during my latest adventure to Thailand and it became a very special place to me. When the streets of Ao Nang became too busy with tourists, I took a quick 10-minute motorbike ride over to Klong Muang Beach, a sleepy stretch of beachfront restaurants and bungalow-style rentals.

Hua Hin beach and Khao Takiab

Where do Bangkok residents go when they want a relaxing beach getaway? Hua Hin, of course. This bustling seaside town is jam-packed with restaurants, resorts, shopping, and lots of things to do . It's for good reason – the main draw to Hua Hin is its powder-white beach that sits perched at the edge of the turquoise Gulf of Thailand.

Hua Hin Beach is massive. It runs from Klai Kangwon Palace in the north down to Khao Takiab. It is undeniably one of the top attractions in Thailand, but that does come with a few caveats. The sand is as bleached white and soft as they say, but because of its beauty, it has definitely become increasingly crowded over the years. The white sand is lined with dozens of beach restaurants and hawkers who charge crazy prices for food and beverages. And it may be difficult to find a quiet place to swim.

Having said all that, it is absolutely beautiful. Arriving in shoulder season will ensure that it will be a little more low-key.

For something a little more laid-back, head to Suan Son Beach, which is about 12 kilometers south of Hua Hin.

Prasat Hin Phimai

Thailand's ancient cities are among the most beautiful and fascinating in the world. Most visitors to Thailand know about Sukhothai and Ayutthaya, but Prasat Hin Phimai is another gorgeous historical park that is worthy of your time.

The Phimai Historical Park holds one of the largest Hindu Khmer temples in the country. It dates back to the 11th or 12th centuries. In fact, it was connected with Angkor (in present day Cambodia) by an ancient Khmer roadway. If you've ever visited or seen pictures of Angkor Wat you'll recognize the gorgeous, elaborate architecture.

The stunning historic park is in the Nakhon Ratchasima province to the northeast of Bangkok.

James Bond Island in Phang Nga Bay

When you close your eyes and picture the southern seas of Thailand, what you're likely picturing is the mesmerizing Phang Nga Bay. Positioned between southern Thailand's mainland and the island of Phuket, the massive bay is known for its towering limestone cliffs, electric blue water, tropical lagoons, rich jungle forests, and small islands.

The bay is also home to Ao Phang Nga National Park, which keeps its natural beauty protected. Many visitors who come to Thailand tour the bay on a day trip or an island-hopping tour. One of the most famous islands is called James Bond Island, thanks to its appearance in the film, The Man with the Golden Gun .

While exploring the bay, the Similan Islands are a must-see. These low-lying islands are lush with jungle and rimmed with striking white sand. They are also known for the massive boulders that cover their shores.

Rice field on the Mae Hong Son Loop

For many travelers, a visit to Chiang Mai is about as far north as they get in Thailand. But a venture into the northernmost province of Mae Hong Son, on the border with Myanmar, will take the Thailand experience to a whole new level. One of the most popular ways to travel in Mae Hong Son is to drive the Mae Hong Son loop, beginning and ending in Chiang Mai.

The loop travels up into the mountains, some of the most beautiful countryside in Thailand. The hilly, lush, mountainous terrain lends itself to a road ribboned into switchbacks. The drive is challenging, but beautiful, not to mention fun. Most travelers who do the loop make stops in towns like Pai, Mae Hong Son, and Mae Sariang. Along the way, are guesthouses, stops for lunch, lookout points, waterfalls, and hot springs.

Author's Tip: This is the most memorable thing I have ever done in Thailand. It's possible to do the loop in a variety of ways, whether by car, motorbike, motorcycle, or bus. We opted for a motorbike, which was a challenge but certainly possible. To do the journey, we left our luggage at a hotel in Chiang Mai and packed two small backpacks before embarking on the journey. You can do the trip in as little as four days, but we opted for seven days to give us more time to explore.

Thailand has three official seasons: hot, cool, and wet. With just a few exceptions in certain areas of the country, the seasons are well-defined, and the weather is exactly as you would expect within each season.

This makes it easier to plan a trip based on your needs, whether that means lots of sun, lower prices, or just the perfect timing for diving and snorkeling.

Hot Season: Temperatures can reach 40 degrees Celsius during this season (which runs from March to June in most of the country), making this a difficult time to do anything except jump into the water.

This means the hot season is a great time to snorkel, swim, or even kayak (with breaks for a swim) but sunbathing, jungle trekking, or anything that requires spending a lot of time on land will be quite unbearable.

April is the hottest month but also the month with one of the biggest festivals in Thailand-Songkran, the Thai New Year, is celebrated for a period of three days in mid-April, and it involves massive water fights (no, you won't be spared just because you're a foreigner).

Wet Season: The Monsoon rains arrive in most of the country around June and last until October, with slight variations. For example, in Phuket , the rainy season runs from May through October while Krabi sees most of its rain between May and November.

In most of the country, September and October are the wettest months when the humidity is high, rains can be torrential, and floods can happen not only in the countryside but even in Bangkok.

If you arrive earlier in the season, however, you'll probably only see rain in the form of short and heavy afternoon showers, where you can head indoors for a few hours without much disruption. The rainy season can feel very hot, as the daily rains cause an increase in humidity, and it sometimes feels as if temperatures are in the 40s.

On the plus side, this is a great time to travel if you're after discounts and deals, as both hotels and flights are cheaper during the wet season. In many places around the country, September is also the month for longboat races – colorful boats, big celebrations, and lots of fun you shouldn't miss if you're in Thailand.

Cool Season: The cool season runs from November to February in most of the country (till March in Krabi and till April in Phuket), and it's the most popular time for international visitors to make their way to Thailand-which translates to big crowds everywhere and higher prices.

Don't let the term "cool" confuse you, though. Temperatures during this time still average around 28-30 degrees Celsius , but humidity drops down to 70-80 percent, which feels like quite a relief compared to the rest of the year. In certain areas (including Bangkok and near the ocean), temperatures can drop as low as 17 to 18 degrees Celsius at night in December. This can feel quite cold compared to daytime temperatures.

More Related Articles on PlanetWare.com

image

Exploring Thailand's Islands: The islands are some of Thailand's hottest attractions. Glorious beaches attract all kinds of travelers and vacationers. Places like Koh Phi Phi and Koh Samui attract a lot of attention but you may also want to consider destinations like Koh Phangan and Koh Tao , which offer unique alternatives.

instagram logo

More on Thailand

Thailand Travel Guide

IMAGES

  1. थाइलैंड घूमने की जगहें, खर्चा, जाने का समय सभी जानकारी: Thailand Best

    thailand tourist places in hindi

  2. थाइलैंड घूमने की जगहें, खर्चा, जाने का समय सभी जानकारी: Thailand Best

    thailand tourist places in hindi

  3. थाइलैंड घूमने की जगहें, खर्चा, जाने का समय सभी जानकारी: Thailand Best

    thailand tourist places in hindi

  4. थाइलैंड घूमने की जगहें, खर्चा, जाने का समय सभी जानकारी: Thailand Best

    thailand tourist places in hindi

  5. थाइलैंड घूमने की जगहें, खर्चा, जाने का समय सभी जानकारी: Thailand Best

    thailand tourist places in hindi

  6. 9 Best Places to Visit in Thailand on Your Thailand Trip in 2023

    thailand tourist places in hindi

VIDEO

  1. 10 Best Places to Visit in Thailand

  2. Pattaya Tourist Places

  3. THAILAND TRAVEL (2023)

  4. Best Things To Do in Bangkok 2024

  5. थाईलैंड जाने से पहले वीडियो जरूर देखे // 10 Best Places to Visit in Thailand

  6. THAILAND Tour Guide

COMMENTS

  1. 10+ थाइलैंड में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय

    तो आइए बिना समय गवाएं इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं और थाईलैंड की यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे थाईलैंड पर्यटन स्थल (Places To Visit in Thailand ...

  2. थाईलैंड में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह

    Table of Contents. थाईलैंड में घूमने की जगह - Thailand Me Ghumne ki Jagah. 1. बैंकाक - Bangkok. 2. चियांग माई - Chiang Mai. 3. फुकेत - Phuket. 4.

  3. थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है

    2 थाईलैंड में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है - 8 Best Place to Visit in Thailand. 2.1 1. थाईलैंड का सबसे बड़ा शहर बैंकॉक - Bangkok. 2.2 2. थाईलैंड का खूबसूरत पर्यटन स्थल ...

  4. Thailand Me Ghumne ki Best Jagah: 20+ थाईलैंड में घूमने के लिए बेहतरीन

    The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology - daily dose for the smart housewife. ... Famous Places in Thailand. ... थाईलैंड घूमने का सही समय - Best time to visit Thailand.

  5. थाईलैंड जाने से पहले वीडियो जरूर देखे // 10 Best Places to Visit in

    Amazing Places to visit in Thailand.#thailand#thailandtourism#thailandtouristplacesHelp us in growing our channel Please Like,Comment,Subscribe and Share----...

  6. THAILAND Tour Guide

    #thailand #indiatothailand #thailandtour THAILAND Tour Guide | A-Z India to Thailand Trip Plan, Tourist Places, Itinerary & BUDGET in HIndiLINKS:VISA: https:...

  7. 10 Things to do in Thailand Tour

    2. अयुत्थाया (Ayutthaya) tripsavvy reckontalk ttrweekly. Places to Visit in Thailand: अयुत्थाया थाईलैंड (थाईलैंड में घूमने की जगह) का एक ख़ूबसूरत और प्राचीन शहर है, जो बैंकॉक से लगभग 80 किलोमीटर उत्तर ...

  8. थाईलैंड के बारें में रोचक जानकारियाँ

    थाईलैंड में सेक्स वर्कर की संख्या कई लाख में हैं. हर साल लगभग 60 लाख विदेशी थाईलैंड ( Thailand ) घूमने आते हैं. अक्टूबर 2018 के अनुसार, भारतीय 1 ...

  9. Information About Thailand In Hindi

    2. थाईलैंड के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About Thailand In Hindi. थाईलैंड में दुनिया का सबसे छोटा स्तनपायी (Mammal), भौंरा चमगादड़ (Bumblebee Bat) पाया जाता है ...

  10. Top 20] बैंकॉक में करने के लिए चीजें

    वाट अरुण रिवरसाइड - Wat Arun Riverside Bangkok in hindi. बैंकॉक में घूमने की जगह नाव नूडल्स - boat noodles thailand in Hindi. थाईलैंड में घूमने की जगह चाइनाटाउन - Chinatown bangkok in Hindi ...

  11. Thailand Top 10 Tourist Places In Hindi || Thailand Tourism || Places

    Thailand Top 10 Tourist Places In Hindi || Thailand Tour || Places To Visit In Thailand नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे युटुब चेनल ...

  12. थाईलैंड के बारे में 25 मजेदार रोचक बातें Amazing Facts About Thailand

    थाईलैंड - Information About Thailand in Hindi. थाईलैंड एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है। यह समुद्र तटों, भव्य शाही महलों, प्राचीन खंडहरों और बुद्ध के अलंकृत मंदिरों के लिए जाना ...

  13. थाइलैंड घूमने की जगहें, खर्चा, जाने का समय सभी जानकारी: Thailand Best

    Thailand Best Tourist Places In Hindi:- अगर आप एक रोमांटिक जगह की तलाश में हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको थाईलैंड की सबसे अच्छी जगह कहां घूमने जाना ...

  14. 6 ऐसे बड़े कारण जिसकी वजह से थाईलैंड जाने के लिए पागल हैं भारतीय पर्यटक

    Why Indians Visit Thailand In Hindi : थाईलैंड एक ऐसा देश है, जहाँ की यात्रा कर कोई अपने जीवन में कम से कम एक बार करने का सपना देखता है। यह शायद दुनिया का एक ऐसा देश जहां की यात्रा ...

  15. Reasons Why Thailand Is On Every Travellers Wishlist Thailand Best

    Places to visit in Thailand: थाइलैंड एक ऐसा देश है जहां हर सैलानी जाना चाहता है.

  16. थाईलैंड

    थाईलैंड - Thailand in Hindi Sapna Singh. Oct 4, 2021. नेपाल - Nepal in Hindi. प्रभावशाली हिमालय के बीच बसा नेपाल बर्फ की चोटियों और नदियों, याक और यति, मठों का खूबसूरत ...

  17. 8 of the best places to visit in Thailand

    Opt for the Thai "winter" of November to January or the rainy season. 3. Phuket. Best island for a blend of cultures. Although it is the biggest island in Thailand, Phuket hosts an entirely different culture from the rest of the country: a mix of Hokkien Chinese, Thai and Malaysian elements.

  18. थाईलैंड में घूमने लायक शानदार जगहें || Thailand tourist places in Hindi

    Travel Guruथाईलैंड में घूमने लायक शानदार जगहें || Thailand tourist places in Hindi || Bangkok Tourist Places#Thailandtouristplaces # ...

  19. 20 Best Places to Visit in Thailand

    Krabi offers activities and more." Some highlights include the beach town of Ao Nang, as well as islands like Phuket, Koh Lanta, Koh Yao Yai, Koh Lipe, Railay Beach, and several national parks. 21 ...

  20. 17 Best Places to Visit in Thailand

    Udon Thani. #17 in Best Places to Visit in Thailand. This northeast Thai city is ideal for travelers who prefer a jam-packed vacation itinerary. Start off with a visit to the temple Wat ...

  21. 21 Top-Rated Tourist Attractions in Thailand

    12. Climbing at Tonsai Beach. A climber at Tonsai Beach. With its stunning limestone cliffs hugging sandy coastlines and turquoise waters, Thailand attracts plenty of climbers all year long - and while there are many destinations that offer stunning routes, Tonsai Beach has long been considered a climbers' paradise.

  22. थाईलैण्ड

    कुल चिह्न. राष्ट्रगान: फ्लेङ् चात् थाइ (रुपांतर) कुल गीत : फ्लेङ् सेंसोइन फरा बारामी (रुपांतर) भूरे रंग में दक्षिण पूर्व एशिया और हरे ...

  23. THAILAND SERIOUS THINGS for Indians TO KNOW

    In Thailand there are some serious things that Indian tourist should know while travelling Bangkok or Pattaya to not get deported.Thailand is one of the best...