Holidayrider.Com

हरिद्वार में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी – Haridwar Tourist Places In Hindi

Haridwar Mein Ghumne Ki Jagah In Hindi, यदि आप हरिद्वार की यात्रा पर जाने का प्लान बना रहें हैं तो आपको हरिद्वार में घूमने की जगह कौन-कौन सी है के बारे में जरुर पता होना चाहिए हम आपको इस लेख में हरिद्वार पर्यटन की पूरी जानकरी देने जा रहें हैं। हरिद्वार उत्तराखंड राज्य की पहाड़ियों के बीच स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। हरिद्वार या हरद्वार को हिंदुओं के सात पवित्रतम स्थानों (सप्त पुरी) में से एक माना जाता है। हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ है- भगवान तक पहुंचने का रास्ता। यही कारण है कि यह शहर अपने धार्मिक महत्व के कारण अधिक लोकप्रिय है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने इसी स्थान पर अपनी जटा खोलकर गंगा को नदी को मुक्त किया था। गौमुख से 253 किलोमीटर (157 मील) तक बहने के बाद गंगा नदी पहली बार हरिद्वार में गंगा के मैदान में प्रवेश करती है, इस कारण हरिद्वार को इसके प्राचीनतम नाम गंगाद्वार था। माना जाता है कि उज्जैन, नासिक और प्रयागराज (इलाहाबाद) के साथ ही हरिद्वार भी उन चार स्थलों में से एक है, जहाँ आकाशीय पक्षी गरूड़ के घड़े से अमृत की बूंदें छलकी थीं। इस कारण हरिद्वार में प्रत्येक 12 वर्ष पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है। आइये जानते हैं हरिद्वार में घूमने और देखने की जगह कौन-कौन सी है और उनके बारे में क्या खास है।

हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह – List Of Tourist Places In Haridwar In Hindi

  • हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह हर की पौड़ी – Har Ki Pauri Tourist Place In Haridwar In Hindi
  • चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य हरिद्वार में घूमने की जगह – Chilla Wildlife Sanctuary Tourist Spot In Haridwar In Hindi
  • मनसा मनसा देवी मंदिर हरिद्वार, उत्तराखण्ड में बेहतर टूरिस्ट प्लेस – Mansa Devi Temple Tourist Place In Haridwar In Hindi
  • हरिद्वार में घूमने का पिकनिक स्पॉट क्रिस्टल वर्ल्ड – Crystal World Haridwar Mein Ghumne Wali Jagah In Hindi
  • भारत माता मंदिर हरिद्वार का टूरिस्ट डेस्टिनेशन – Bharat Mata Mandir Tourist Destination In Haridwar In Hindi
  • हरिद्वार में घूमने की जगह सप्तऋषि आश्रम – Sapt Rishi Ashram Haridwar Mein Ghumne Ke Sthan In Hindi
  • पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में घूमने की जगह – Patanjali Yog Peeth Haridwar Mein Ghumne Ka Jagah In Hindi
  • हरिद्वार में दार्शनिक स्थल पारद शिवलिंग – Parad Shivlinga Tourist Place In Haridwar In Hindi

हरिद्वार कैसे पहुंचें – How To Reach Haridwar In Hindi

हरिद्वार का पता- haridwar location, हरिद्वार के फोटो- images of haridwar uttarakhand, 1. हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह हर की पौड़ी – har ki pauri tourist place in haridwar in hindi.

हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह हर की पौड़ी - Har Ki Pauri Tourist Place In Haridwar In Hindi

हर की पौड़ी, हरिद्वार के पांच मुख्य पवित्र स्थलों में से एक है। एक पौराणिक कथा के अनुसार, यह माना जाता है कि इस स्थान पर भगवान शिव और भगवान विष्णु प्रकट हुए। तब से यह स्थान पवित्र माना जाता है।

हर की पौड़ी, जिसे ब्रह्म कुंड के नाम से जाना जाता है, का निर्माण राजा विक्रमादित्य ने अपने भाई, ब्रिथरी की याद में करवाया था। प्रत्येक बारह वर्षों के बाद, हिंदुओं का शुभ मेला, कुंभ मेला, इस स्थान पर आयोजित किया जाता है। हर की पौड़ी गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध है। हर की पौड़ी उसी स्थान पर है जहां दिव्य अमृत आकाशीय कुंभ से गिरा था। इस घाट पर स्थित दो प्रसिद्ध मंदिर गंगा मंदिर और हरिचरण मंदिर आकर्षण का केंद्र हैं।

2. चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य हरिद्वार में घूमने की जगह – Chilla Wildlife Sanctuary Tourist Spot In Haridwar In Hindi

चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य हरिद्वार में घूमने की जगह - Chilla Wildlife Sanctuary Tourist Spot In Haridwar In Hindi

हरिद्वार पर्यटन स्थल में देखने के लिए चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य एक अच्छी जगह है गंगा नदी के पूर्वी तट पर स्थित चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य 249 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। इस वन्यजीव की स्थापना 1977 में  की गई थी और इस अभयारण्य को 1983 में मोतीचूर और राजाजी अभ्यारण्यों से जोड़ा गया था ताकि राजाजी राष्ट्रीय उद्यान बनाया जा सके। चिल्ला वन्यजीव अभ्यारण्य हरिद्वार से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस अभ्यारण्य में हाथी, बाघ, भालू और छोटी बिल्लियां,बड़ी संख्या में हाथियों और विभिन्न प्रकार के पक्षी हैं। इस अभयारण्य की यात्रा का सबसे अच्छा समय नवंबर और जून के बीच होता है। यहां पर्यटकों के लिए हाथी की सवारी के साथ ही वन्यजीव सफारी भी उपलब्ध है।

और पढ़े : उत्तराखंड के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों की सूची

3. मनसा देवी मंदिर हरिद्वार, उत्तराखण्ड में बेहतर टूरिस्ट प्लेस – Mansa Devi Temple Tourist Place In Haridwar In Hindi

मनसा मनसा देवी मंदिर हरिद्वार, उत्तराखण्ड में बेहतर टूरिस्ट प्लेस - Mansa Devi Temple Tourist Place In Haridwar In Hindi

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के मुख्य टाउनशिप से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शिवालिक पहाड़ियों पर बिल्वा पर्वत (Bilwa Parvat) के ऊपर स्थित, मनसा देवी उत्तर भारत में सबसे अधिक प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। मनसा देवी नाग वासुकी की पत्नी थीं और मंदिर को देवी मनसा का घर माना जाता है।

मनसा देवी मंदिर में आने वाले भक्तों को एक पवित्र धागे को पवित्र पेड़ से बांधना पड़ता है। यह भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए बांधा जाता है। एक बार जब इच्छा पूरी हो जाती है, तो यहां आकर भक्तों को पवित्र धागे को खोलना भी पड़ता है। चूंकि मनसा देवी का मंदिर पर्वत पर स्थित है इसलिए निचले स्टेशन से केबल कार या रोपवे द्वारा मंदिर तक पहुंचा जाता है। यह मंदिर जमीन से 178 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

4. हरिद्वार में घूमने का पिकनिक स्पॉट क्रिस्टल वर्ल्ड – Crystal World Haridwar Mein Ghumne Wali Jagah In Hindi

हरिद्वार में घूमने का पिकनिक स्पॉट क्रिस्टल वर्ल्ड - Crystal World Haridwar Mein Ghumne Wali Jagah In Hindi

क्रिस्टल वर्ल्ड को हरिद्वार का ‘बेस्ट एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन’ माना जाता है। गंगा की पवित्र भूमि में 18 एकड़ भूमि पर फैले क्रिस्टल वर्ल्ड वाटर पार्क में 18 से अधिक रोमांचकारी जल की सवारी कर सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य खेलों और गतिविधियों के अलावा यहां प्रसिद्ध 5 डी वाटर राइड भी उपलब्ध है। पार्क को निजी पार्टियों, शादियों और अन्य कार्यों की मेजबानी करने के लिए भी जाना जाता है। परिवार के साथ यहां अच्छा समय बिताया जा सकता है।

5. भारत माता मंदिर हरिद्वार का टूरिस्ट डेस्टिनेशन – Bharat Mata Mandir Tourist Destination In Haridwar In Hindi

भारत माता मंदिर हरिद्वार का टूरिस्ट डेस्टिनेशन - Bharat Mata Mandir Tourist Destination In Haridwar In Hindi

इस मंदिर को मदर इंडिया टेम्पल (Mother India Temple) के नाम से भी जाना जाता है। इस धार्मिक मंदिर की स्थापना स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने की थी। 1983 में इस मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया था। सप्त सरोवर में स्थित इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। भारत माता मंदिर 180 फीट ऊंचा और आठ मंजिला है। इस मंदिर का प्रत्येक तल से देवताओं की पौराणिक कथाओं जुड़ा है। भारत माता मंदिर उन सभी देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों को भी समर्पित है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता में योगदान दिया।

6. हरिद्वार में घूमने की जगह सप्तऋषि आश्रम – Sapt Rishi Ashram Haridwar Mein Ghumne Ke Sthan In Hindi

हरिद्वार में घूमने की जगह सप्तऋषि आश्रम - Sapt Rishi Ashram Haridwar Mein Ghumne Ke Sthan In Hindi

सप्तऋषि आश्रम हर की पौड़ी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हरिद्वार के सबसे प्रसिद्ध आश्रमों में से एक है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार जहां सात महान ऋषि या सप्त-ऋषि, कश्यप, वशिष्ठ, अत्रि, विश्वामित्र, जमदग्नि, भारद्वाज और गौतम ध्यान करते थे, उसी जगह पर यह आश्रम स्थित है। माना जाता है कि इस स्थान पर गंगा नदी अपने को सात धाराओं में विभाजित कर लेती है, जिससे कि यहाँ पर प्रवाहित होने वाले सात ऋषि उसके प्रवाह से विचलित नहीं होंगे। इस कारण इस स्थान को सप्त सरोवर या सप्त ऋषि कुंड के रूप में भी जाना जाता है। घूमने के लिए यह एक सर्वोत्तम स्थान है।

7. पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में घूमने की जगह – Patanjali Yog Peeth Haridwar Mein Ghumne Ka Jagah In Hindi

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में घूमने की जगह - Patanjali Yog Peeth Haridwar Mein Ghumne Ka Jagah In Hindi

दिल्ली – हरिद्वार राजमार्ग पर कनखल में स्थित, पतंजलि योग पीठ संभवतः दुनिया भर में सबसे बड़ा योग आश्रम है। संस्थान ऋषि रामदेव की प्रमुख परियोजना है और इस केंद्र में योग और आयुर्वेद पर शोध किया जाता है। पतंजलि योग पीठ विशाल एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसे दो परिसरों में विभाजित किया गया है। यहीं से निर्मित पतंजलि के उत्पाद देश के कोने कोने में भेजे जाते हैं। हरिद्वार आने के बाद पतंजलि योग पीठ जरूर देखना चाहिए।यहां से आप सेहत और योग से जड़ी विभिन्न जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं।

और पढ़े : उत्तराखंड के गोपेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी 

8. हरिद्वार में दार्शनिक स्थल पारद शिवलिंग – Parad Shivlinga Tourist Place In Haridwar In Hindi

पारद शिवलिंग हरिहर आश्रम, हरिद्वार में स्थित एक अद्वितीय धार्मिक स्थल है। पूरे मंदिर को भगवान शिव के शिवलिंग से सजाया गया है जो कि शुद्ध पारे के 151 किलो से बना है। यह मंदिर हजारों भक्तों और तीर्थयात्रियों द्वारा प्रतिवर्ष सजाया जाता है और इसे पारदेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के अद्भुत नजारे को देखने के लिए यहां पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होती है।

हरिद्वार कैसे पहुंचें - How To Reach Haridwar In Hindi

हरिद्वार भारत के उत्तर में स्थित है। तीर्थ स्थल एवं पर्यटन स्थल होने के कारण यहां आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। आप हवाई जहाज, बस या ट्रेन के जरिए हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से:

हरिद्वार का निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है। यह हवाई अड्डा हरिद्वार से 41 किमी की दूरी पर है। पर्यटक मुंबई या दिल्ली से देहरादून की हवाई यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से टैक्सी या बस से हरिद्वार पहुंचा जा सकता है।

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से सड़क मार्ग द्वारा हरिद्वार बहुत आसानी से पहुंचा जा सकता है। इन मार्गों से राज्य परिवहन की बसें जुड़ी हैं। आपको बता दें कि दिल्ली से हरिद्वार 222 किलोमीटर दूर है और कुल पांच से छह घंटों की बस की यात्रा पूरी करने के बाद आप यहां पहुंच सकते हैं।

हरिद्वार का अपना रेलवे स्टेशन है जो भारत के कई भागों से जुड़ा हुआ है। यह स्टेशन दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, देहरादून, वाराणसी, पुरी और कोच्चि सहित कई अन्य शहरों से जुड़ा है। आप एक्सप्रेस ट्रेनों से हरिद्वार पहुंच सकते हैं।

और पढ़े:  ऋषिकेश यात्रा और घूमने की जगह की जानकारी

https://www.instagram.com/p/B0SZQvCAveB/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

View this post on Instagram हर की पौड़ी हरिद्वार गंगा पूजन A post shared by rajasthani banjare (@rajasthani._.banjare) on Jul 28, 2019 at 7:53am PDT
View this post on Instagram Prayer is the cure for a confused mind, a weary soul, and a broken heart ?? A post shared by Aditya Chaudhary (@chaudharyaditya24) on Jul 25, 2019 at 5:57am PDT
  • खाटू श्याम जी मंदिर जयपुर, राजस्थान 
  • भगवान शिव का प्राचीन तुंगनाथ मंदिर चोपता उत्तराखंड के दर्शन की पूरी जानकारी
  • उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन लैंसडाउन यात्रा की पूरी जानकारी
  • नैनीताल में घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की जानकारी
  • मसूरी की यात्रा और पर्यटन स्थल
  • देवप्रयाग की यात्रा के बारे में पूरी जानकारी

Telegram

1 thought on “हरिद्वार में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी – Haridwar Tourist Places In Hindi”

Very Nice Article Sir, Thanks alot for sharing nice post.

Leave a Comment Cancel reply

You will be redirected to your dashboard shortly. We will also call you back in 24 hrs .

  • 30 हरिद्वार के दर्शनीय स्थल जो आपको अराधना के सही मायने बताऐंगे

23 Mar 2023

हरिद्वार का अर्थ है “भगवान या देवता का वास”। जहाँ आप आकर साक्षात देवताओं के दर्शन कर पाऐंगे। हरिद्वार नाम सुनते ही मन में एक छवि उभरती है जहाँ मंदिर की घंटियों की गूँज व पुजारियों के मंत्र उच्चारण, स्थल को और भी अधिक आध्यात्मिकता में डुबो देते हैं। हर छोटी दुकानों पर बजते “जय गंगे” के भजन रोम-रोम को पुलकित कर देते हैं। भग्वा वस्त्रों में पुजारियों की छवि वातावरण को और धार्मिक कर देती है। हरिद्वार के दर्शनीय स्थल आपको प्रभु की शरणों में ले जाऐंगे जहाँ आपको असीम शांति का अनुभव होगा क्योंकि प्रभु की लीला है ही अपरंपार। भगवान की कृपा-दृष्टि अपने पर भरपूर बरसने दीजिए और हो जाइए अराधना में लिप्त ताकि सांसारिक मोह-माया से आप कुछ पल का विराम पा सकें।

30 हरिद्वार के दर्शनीय स्थल

आध्यात्मिकता व शांति की पहल करती आपनी हरिद्वार की यात्रा के लिए आपको पहले इनके बारे में थोड़ी जानकारी होना आवश्यक है, जो यहाँ दी गई है:

1. गंगा आरती

गंगा नदी के किनारे मंदिरों का एक दृश्य जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं

गंगा की पवित्र लहरों के घाट जिसे हर की पौड़ी के नाम से जाना जाता पर हर संध्या को आरती की जाती है जो गंगा मैया को समर्पित है। पुजारियों द्वारा हाथ में लिए बड़ें-बड़े दीयों से इस पावन स्थान की आरती की जाती है देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने स्थल को अपनी रोशनी से जगमगा दिया हो। पानी में पड़ता दीयों का प्रतिबिंब टिमटिमाते सितारों की तरह मालूम पड़ता है। महाआरती की मधुर आवाज़ पूरे घाट में गूँजती हुई सुनाई पड़ती है। इस आरती का गवाह बनने सिर्फ भारतीय पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी भारी मात्रा में आते हैं।

स्थान: हरकीपोड़ी, कृष्ण धाम के पास, खरखरी, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 1.8 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Street Food In Haridwar

2. चंडी देवी मंदिर

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक चंडी देवी मंदिर का दृश्य पर्यटकों का मनमोह लेता है

नील पर्वत पर बसा यह मंदिर चंडी देवी को समर्पित है। ऊँचाई पर बसा यह मंदिर सिर्फ पूजा-पाठ का केंद्र नहीं है बल्कि यात्रियों के बीच ट्रैकिंग के लिए भी लोकप्रिय है। खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे के साथ भक्ति का मेल अद्भुत है। हरिद्वार के पाँच तीरथ स्थलों में ये भी एक है जहाँ भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने की इच्छा सँजो के लाते है। इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था व विश्वास बहुत गहरा है। पहाड़ के ऊपर मंदिर व चारों तरफ हरियाली कितनी शोभा बिखेरता नज़र आता है। यहाँ से हरिद्वार की फोटो बेहद सौंदर्य पूर्ण आएगी। यह सबसे प्रसिद्ध हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से है। स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड 249408 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 4 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

Uttarakhand Holiday Packages On TravelTriangle

Witness the beauty of Uttarakhand and indulge in spiritual pilgrimages, adventure sports, and treks. Visit Nainital, Rishikesh, Haridwar, Auli, Jim Corbett, and more. Get best holiday deals on TravelTriangle.

haridwar places to visit in hindi

Adventurous Rishikesh Tour 2D/1N Package @ Rs 2,300

Plan your trip today!

haridwar places to visit in hindi

Jim Corbett Tour 3D/2N Package @ Rs 5,299

Get quotes from multiple travel experts.

haridwar places to visit in hindi

Enchanting Uttarakhand Tour 4D/3N Package @ Rs 7,199

Compare & customize quotes before booking.

haridwar places to visit in hindi

Action-Packed Uttarakhand Tour 5D/4N @ RS 9,000

Have Questions? Talk to our travel experts today.

haridwar places to visit in hindi

Uttarakhand Tour Package with Corbett 7D/6N @ 21,000

Best prices guaranteed. EMI option available.

haridwar places to visit in hindi

See more at TRAVELTRIANGLE.COM

3. राजाजी नेशनल पार्क

हरिद्वार के में राजाजी टाइगर रिजर्व में एक बाघ शिकार पर है

शिवालिक पर्वत श्रृंखला से गुज़रता यह नेशनल पार्क अपने अनोखे वनस्पति व वन्यजीवों के लिए मशहूर है। प्रकृति व वन्य जीवन प्रेमियों के लिए यह जगह बहुत शानदार है पेड़ों की सरसराती ठंडी वायु के बीच यहाँ-वहाँ छलांग लगाते पशु-पक्षी आपके ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। यह मुख्य तौर पर बाघ व हाथियों के वन्य जीवन के लिए लोकप्रिय हैं। यह वन साल, टीक, आदि जैसे अन्य पेड़ों से लदा हुआ है। आपको यहाँ एशायाई हाथी, बाघ, किंग कोबरा, भालू, चीतल, सांभर, जंगली बिल्ली आदि देखने को मिल जाऐंगे। स्थान: 5/1, अंसारी रोड, मोहंड रेंज, देहरादून, उत्तराखंड 248001 समय: सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शुल्क: पार्क प्रवेश शुल्क – 150 रुपये (भारतीय), 600 रुपये (विदेशी) जिप्सी शुल्क: 2500 रुपये प्रति व्यक्ति, उसके बाद 3100 रुपये प्रति व्यक्ति। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 36.2 किलोमीटर आवश्यक समय: 3 से 4 घंटे

और जानें: Majestic Temples In Rishikesh

4. मनसा देवी मंदिर

मनसा देवी हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

हरिद्वार का एक और लोकप्रिय मंदिर जो शिवालिक पहाड़ियों के बिल्वा पर्वत पर स्थित है। मनसा देवी को शक्ति का स्वरूप माना जाता है जो भगवान शिव के मस्तिष्क की उपज है। माना जाता है कि मनसा देवी भक्तों की मनकामनाओं को पूरा कर देतीं है इसलिए यहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। हज़ारों हिंदुओं की भीड़ यहाँ हर साल लग रहती है। सब अपनी-अपनी इच्छा पूर्ति की कामना मंदिर में आकर करते हैं और ये आस्था रखते है कि मनसा देवी उनपर अपना आशीर्वाद ज़रूर बरसाऐंगी। यह सबसे मशहूर हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से है। स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 3 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

5. भारत माता मंदिर

भारत माता मंदिर हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

हरिद्वार के दर्शनीय स्थलों की सूची में इस मंदिर का नाम भी शामिल है। जैसा कि आप नाम से ही जान गए होंगे कि यह मंदिर भारत माता को समर्पित है। मंदिर में किसी धार्मिक भगवान की प्रतिमा नहीं है बल्कि ज़मीन पर भारत का विशाल नक्शा है जो भारत माता की मूर्ति को दर्शाता है जिसने केसरिया वस्त्र धारण किए हुए हैं व उसके एक हाथ में किताब है, दूसरे में चावल का ढेर, एक माला व सफ़ेद कपड़ा है। यह मंदिर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है व भारत की विस्तृत संस्कृति को दर्शाता है। यह बहु-मंज़िला इमारत है जो सप्त सरोवर में स्थित है। स्थान: भारत माता मंदिर सप्त ऋषि, रोड, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखंड 249404 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 6.4 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Things To Do In Haridwar

6. वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर: हरिद्वार के दर्शनीय स्थल है

कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर के नक्शे कदमों पर चलता हुआ यह मंदिर भी उसी की छवि है। मंदिर ऊँचाई पर स्थित है इसलिए यह धार्मिक यात्रियों के साथ-ही-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी उचित स्थान है क्योंकि यहाँ से आपको सौंदर्य ही सौंदर्य देखने को मिलेगा। मंदिर में तीन प्रतिमाए हैं- लक्ष्मी, काली व सरस्वती की जिन्हें बेहद महीनता से उकेरा गया है। मंदिर अपनी वास्तुकला व गुफाओं के लिए चर्चित है। यहाँ आपको मंदिर तक पहुँचने के लिए कश्मीर के मंदिर जितनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी पर समझ लीजिए कि यह उसी का छोटा स्वरूप है। यह सबसे नामी हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से है।

स्थान: जगदीश नगर, ज्वालापुर, उत्तराखंड 249407 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 5 किमी आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

7. पतंजली योगपीठ

हरिद्वार के दर्शनीथ स्थल में से एक पतंजली योगपीठ है

यह भारत के सबसे बड़े योग व आयुर्वेद संस्थान की सूची में शामिल है। योग के खोजकर्ता-ऋषि पतंजली के नाम पर इस प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम रखा गया है। अगर आप योग विद्या में रुचि रखते हैं तो आप यहाँ बिल्कुल आ सकते है। यात्री यहाँ आयुर्वेदिक जाँच व दवाइयों के लिए आते हैं। यह संस्थान स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक व आर्थिक कार्यों में तत्पर रहता है। यहाँ रहने.की भी अच्छी व्यवस्था है। स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड 249408 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 31 किमी आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Best Resorts Near Rishikesh And Haridwar

8. स्वामि विवेकानंद पार्क

स्वामी विवेकानन्द पार्क हरिद्वार के दर्शनीय स्थल है

हर की पौड़ी के समीप स्थित यह मनोरंजक पार्क बेहद आनंदमयी है। हरी घासों के लंबे लॉन व फूलों की बिछी चादर अपना सौंदर्य देखते ही बनाती है। इसे त्रिकोण आकार में बनाया गया है जहाँ स्वामी विवेकानंद की भव्य मूर्ति स्थापित है और भगवान शिव की प्रतिमा भी है जो दूर से ही दिखती है। यात्री यहाँ हर की पौड़ी का सुंदर नज़ारा देखने के लिए व पिकनिक आदि मनाने के लिए भी आते हैं। आपको यहाँ सुबह व शाम को लोग टहलते हुए भी दिखेंगे। स्थान: स्वामी विवेकानन्द पार्क, हरिद्वार, उत्तराखंड हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 2.9 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

9. बड़ा बाज़ार

बड़ा बाजार हरिद्वार में खरीदारी के लिए प्रसिद्ध है

यह बाज़ार मुख्यतः रूद्राक्ष व आयुर्वेदिक दवाइयों की खरीद के लिए मशहूर है। यहाँ आपको लकड़ी से बनी वस्तुओं व हस्तशिल्प के लिए भी यात्रियों के बीच प्रचलित है। आपको यहाँ लज़ीज़, स्वादिष्ट देशी पेडा़ खाने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। जब आपके मुँह में ये पेड़े घुलेंगे तो आप वाह! किए बिना रह नहीं पाऐंगे। धार्मिक आभूषण भी आप यहाँ आकर बटोर सकते हैं। आध्यात्मिकता में डूबे इस माहौल को विदेशी यात्री भी खूब पसंद करते हैं।

स्थान: सुभाष घाट, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 1.6 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Places To Visit In Haldwani

10. कुंभ मेला

कुंभ मेला पर्यटक दूर-दूर से देखने आते है

श्रद्धालुओं की भीड़, गंगा स्नान,ऐतिहासिकता, आध्यात्मिकता, पवित्रता इन्हीं सबका संगम है हरिद्वार का कुंभ मेला। गंगा मैया की गूँज व पावन धरती पर अपनी आस्था बिखेरते लोग यही है यहाँ का आकर्षित माहौल। हर बारह वर्ष बाद यहाँ करोड़ो लोगों का सैलाब उमड़ता है जिसने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपने रंगों में लीन किया हुआ है। ऐसा दृश्य जिसे आप अनदेखा नहीं कर सकते। इसी आस्था ने विदेशियों के मन में भी विश्वास जगाया हुआ है और इस पावन नदी के गवाह बनते हैं। स्थान: विकास कॉलोनी रानीपुर, मोरे, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 2 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3

11. आनंदमयी आश्रम

आनंदमयी आश्रम हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है

Image Credit: Naresh Balakrishnan for Wikimedia Commons

प्रख्यात आध्यात्मिक व्यक्तित्व माँ आनंदमयी को समर्पित, आश्रम हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। आध्यात्मिक प्रवास घाट से पैदल दूरी पर स्थित है और रेलवे स्टेशन से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। आश्रम परिसर में बहुत सारी इमारतें हैं, गायत्री यज्ञशाला, अति रुद्र यज्ञशाला, रुद्राक्ष वृक्ष और शंकराचार्य हॉल आश्रम परिसर की कुछ प्रमुख इमारतें हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से लोग आश्रम देखने आते हैं ।

स्थान: ब्रह्म विहार कॉलोनी, कनखला, मायापुर, हरिद्वार, उत्तराखंड 249408 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 3 किलोमीटर आवश्यक समय: 3 से 4 घंटे

और जानें: Haridwar Vs Rishikesh – What Should Be Your Next Destination?

12. शांति कुंज

शांति कुंज हरिद्वार का दर्शनीय स्थल है

Image Credit: Shantikunj for Wikimedia Commons

हरिद्वार दर्शन का मतलब एक शांतिपूर्ण स्थान। शांति कुंज हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आश्रम एक आदर्श स्थान है जो जीवन में मूल्यों के बारे में शिक्षा प्रदान करता है। आश्रम में जीवन जीने की कला सिखाने वाले कार्यक्रम वहां के प्रमुख आकर्षणों में से एक हैं। न केवल हिंदू बल्कि विभिन्न धर्मों के लोग जीवन के विभिन्न सत्यों के बारे में जानने के लिए आश्रम में आते हैं।

स्थान: शांतिकुंज, सप्त ऋषि रोड, मोतीचूर, हरिद्वार, उत्तराखंड 249411 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 7.9 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

हरिद्वार के गऊ घाट का दृश्य देखने के लिए पर्यटक दूर- दूर से आते है

Image Credit: Dan Searle for Wikimedia Commons

गऊ घाट ज्यादातर उन लोगों द्वारा दौरा किया जाता है जो अपने प्रियजनों की सुरक्षा और भलाई चाहते हैं, गौ घाट एक दिन में हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। गंगा नदी के किनारे बैठकर दैवीय हस्तक्षेप की तलाश करने के लिए यह घाट एक आदर्श स्थान है। सुभाष घाट के आसपास स्थित, गऊ घाट को उस स्थान के रूप में भी जाना जाता है जहां महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की राख विसर्जित की गई थी।

स्थान: गऊ घाट, हरिद्वार हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 1.6 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Restaurants In Haridwar

14. विष्णु घाट

विष्णु घाट हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Credit: Subhankar Banerjee for Wikimedia Commons

प्रसिद्ध भगवान विष्णु के नाम पर यह घाट बाईपास रोड और हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर स्थित है। विष्णु घाट हरिद्वार में सबसे शांत और प्रवास स्थलों में से एक है। विष्णु घाट अपनी स्वच्छता के लिए जाना जाता है और हरिद्वार के अन्य घाटों की तुलना में यहां भीड़ कम होती है। आसपास रहने के पर्याप्त विकल्प और भोजनालयों के साथ, ठहरने की योजना बनाना यहां आसान है।

स्थान: विष्णु घाट, हरिद्वार हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 1.1 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

15. नील धारा पक्षी विहार

नील धारा पक्षी विहार; यह स्थान परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के सर्वोत्तम जगह में से एक है

Image Credit: GHSK for Wikipedia

परिवार और दोस्तों के साथ एक दिन का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान, नील धारा पक्षी विहार विशेष रूप से सर्दियों के महीनों में प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए जाना जाता है। चंडी देवी मंदिर के नजदीक स्थित, प्रकृति पार्क पक्षियों के लिए एक आदर्श सैरगाह है। पक्षी देखने के अलावा, यात्री यहां अन्य गतिविधियों में भी शामिल होते हैं। आप यहां ट्रैकिंग पर जा सकते हैं और आश्चर्यजनक शिवालिक हिमालय को देख कर आश्चर्यचकित हो सकते हैं जो पार्क क्षेत्र में फैला हुआ है। साइबेरियन क्रेन एक प्रवासी पक्षी है जिसे अक्सर पार्क क्षेत्र के अंदर देखा जाता है।

स्थान: कुमार बैंक्वेट हॉल, रानीपुर मोड़, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 3.5 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Most Comfortable Resorts In Haridwar

16. भूमा निकेतन मंदिर

भूमा निकेतन मंदिर हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Source: Shutterstock

भूमा निकेतन मंदिर हरिद्वार के सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। यह सप्तसरोवर मार्ग पर स्थित है और हमेशा हलचल भरा रहता है। मंदिर का मुख्य आकर्षण मंदिर के प्रवेश द्वार पर पार्वती और शिव की मूर्तियां हैं। मंदिर में कई देवी-देवताओं की अन्य मूर्तियाँ भी हैं। यह मंदिर जितना खूबसूरत है, आपको इसे देखने से नहीं चूकना चाहिए। इस मंदिर में दूर- दूर से पर्यटक दर्शन करने के लिए आते है।

स्थान: मोतीचूर, हरिद्वार, उत्तराखंड 249411 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 5.6 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

17. कुशावर्त घाट

कुशावर्त घाट हरिद्वार में सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है

कुशावर्त घाट को सबसे पवित्र घाट माना जाता है और हरिद्वार में सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। कुशावर्त घाट वह जगह है जहां मृतक का अंतिम संस्कार और जुलूस निकाला जाता है। ऐसा माना जाता है कि प्रसिद्ध घाट की स्थापना 18वीं शताब्दी में मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर ने की थी। एक सिद्धांत यह भी है कि महान ऋषि दत्तात्रेय ने इस घाट पर बहुत समय बिताया था। इस पवित्र जल में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते है।

स्थान: कुशा घाट, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 1.5 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Hotels In Haridwara>

18. बिरला घाट

बिड़ला घाट; हरिद्वार के दर्शनीय स्थल है, इस पवित्र जल में पर्यटक डुबकी लगाने आते है

विष्णु घाट के ठीक बगल में स्थित, बिड़ला घाट हरिद्वार के सबसे पुराने घाटों में से एक होने के लिए जाना जाता है, जो इसे हरिद्वार में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों में से एक बनाता है। माना जाता है कि पवित्र जल में डुबकी लगाने से आपके पापों से मुक्ति मिल जाती है और कई भक्त इसके लिए यहां डुबकी लगाते हैं। किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सीढ़ियों के पास सुरक्षा अवरोधक लगाए गए हैं।

स्थान: बिड़ला घाट, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 0.75 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

19. भीमागोड़ा टैंक

हरिद्वार में भीमागोड़ा टैंक घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है

Image Credit: Neerajpandeyin for Wikimedia Commons

जैसा कि नाम से ही पता चलता है भीमागोडा टैंक एक पवित्र जल टैंक है और इसका नाम भीम के नाम पर रखा गया है जो पांच पांडव भाइयों में से एक थे। हरिद्वार में यह जल टैंक, जिसे अब गंगा नदी के पानी से नवीनीकृत किया गया है और हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ है, यह स्थान हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां आपको खूबसूरत पानी के फव्वारे और फूलों की क्यारियां भी देखने को मिलेंगी।

स्थान: भीमगोड़ा, देवपुरा, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 2.7 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Trekking In Rishikesh

20. गौरी शंकर महादेव मंदिर

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक गौरी शंकर मंदिर है

Image Source: shutterstock

गौरी शंकर महादेव मंदिर हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है क्योंकि यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसकी सेटिंग सुंदर है। मंदिर के बगल से गंगा बहती है और विशाल हिमालय की पृष्ठभूमि इसे और भी सुंदर बनाती है। हिमालय की पृष्ठभूमि और मंदिर की सुंदर सेटिंग एक जादुई आभा पैदा करती है। पर्यटक इस स्थान पर छुट्टियां बिताने के लिए आते है।

स्थान: गौरी शंकर महादेव मंदिर, हरिद्वार, उत्तराखंड हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 3.3 किलोमीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

21. फन वैली वॉटर पार्क

फन वैली वॉटर पार्क हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है

Image Credit: Maksym Kozlenko for Wikimedia Commons

फन वैली वॉटर पार्क रोमांचक सवारी वाले जोड़ों के लिए हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह स्थान लगभग 21 रोमांचकारी जल सवारी और रोलर कोस्टर का घर है जो इस स्थान को देखने लायक बनाता है। इसके साथ-साथ एक्वा डांसिंग, डीजे और साहसिक गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला भी है जो निश्चित रूप से उत्साह बढ़ाने वाली है।

स्थान: 28वां किमी स्टोन, हरिद्वार रोड, लाल तप्पड़, देहरादून, उत्तराखंड 248001 समय: सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आवश्यक समय: 3 से 4 घंटे

और जानें: Homestays In Haridwar

22. अदभुत मंदिर

अदभुत मंदिर: हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

हरिपुर कलां में स्थित यह भव्य मंदिर हरिद्वार के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है, जो भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है। 3 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मंदिर का निर्माण 2000 में शुरू हुआ था और इसे पूरा होने में 16 साल लगे। यह मंदिर अपनी उत्कृष्ट वास्तुकला और डिजाइन के लिए जाना जाता है, जिसकी पृष्ठभूमि में हरी-भरी हरियाली और कल-कल करती नदी है, जो इसे हरिद्वार के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक बनाती है।

स्थान: हरिपुर कलां, हरिद्वार, उत्तराखंड 249411 समय: सुबह – सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम को 3 बजे से रात 8 बजे तक आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

23. दक्ष प्रजापति मंदिर

दक्ष प्रजापति मंदिर हरिद्वार के दर्शनीय स्थल है

Image Credit: Ekabhishek for Wikimedia Commons

हरिद्वार में देखने लायक शीर्ष धार्मिक स्थानों में से एक दक्ष प्रजापति मंदिर है जिसे इस क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है। यह मंदिर भगवान शिव और देवी सती को समर्पित है। इसके अलावा, मंदिर का नाम सती के पिता राजा दक्ष प्रजापति के नाम पर रखा गया है। यदि आप इस स्थान को पूर्ण रूप से देखना चाहते हैं तो आपको शिवरात्रि के दौरान इस मंदिर का भ्रमण अवश्य करना चाहिए।

स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड 249408 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 2.6 किमी आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Hill Stations Near Haridwar

24. पावन धाम

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक पावन धाम है

Image Credit: आशीष_भटनागर for Wikimedia Commons

हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे प्रतिष्ठित स्थानों में से एक पवन धाम है जो भागीरथी नगर में स्थित है। इसका रखरखाव मोगा की गीता भवन ट्रस्ट सोसायटी द्वारा किया जाता है। एक बार जब आप इस स्थान पर जाएंगे, तो आप धाम की जटिल वास्तुकला, विस्तृत कांच के काम और कीमती पत्थरों और रत्नों से सजी मूर्तियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यह हरिद्वार में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए प्रसिद्ध स्थानों में से एक है।

स्थान: सप्त सरोवर रोड, हरिद्वार, उत्तराखंड 249411 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 5 किमी आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

25. बिल्केश्वर महादेव मंदिर

बिल्केश्वर महादेव मंदिर; हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

Image Credit: Pandeetjee for Wikimedia Commons

बिल्ला पर्वत की घाटी में स्थित, बिल्केश्वर महादेव मंदिर एक और हरिद्वार पर्यटन स्थल है। यह मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि यह वही स्थान है जहां देवी पार्वती ने भगवान शिव की पूजा की थी जिसके बाद उन्होंने उनसे विवाह करना स्वीकार किया था। यह स्थान जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो इसे एक आदर्श सप्ताहांत स्थान बनाता है।

स्थान: बाईपास रोड, हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 650 मीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Best Waterfalls In Uttarakhand

26. माया देवी मंदिर

माया देवी मंदिर; हरिद्वार के दर्शनीय स्थल है

Image Credit: World8115 for Wikipedia

माया देवी मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी का माना जाता है, यही कारण है कि यह हरिद्वार में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों में से एक है। यह मंदिर उन तीन शक्तिपीठों में से एक माना जाता है जहां देवी सती का हृदय और नाभि गिरी थी। नवरात्र और कुंभमेला के दौरान यहां आपको पर्यटकों और धार्मिक लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।

स्थान: हरिद्वार, उत्तराखंड 249401 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 600 मीटर आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

27. दूधाधारी बर्फानी मंदिर

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक दूधाधारी बर्फानी मंदिर है

सफेद संगमरमर से बनी अद्भुत संरचना, दूधाधारी बर्फानी मंदिर हरिद्वार के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। दूधाधारी बर्फानी आश्रम में स्थित, इस मंदिर में भगवान राम और देवी सीता और भगवान शिव और देवी पर्वती जैसे सभी मुख्य हिंदू देवताओं को समर्पित छोटा मंदिर हैं। आशीर्वाद लेने और प्रकृति के बीच ध्यान करने के लिए इस मंदिर में पर्यटक दूर- दूर से आते है।

स्थान: हगीरथी नगर, भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखंड हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 4 किमी आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

और जानें: Engaging & Thrilling Things To Do In Haridwar

28. सुरेश्वरी देवी मंदिर

सुरेश्वरी देवी मंदिर हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक है

देवी दुर्गा को समर्पित, सुरेश्वरी देवी मंदिर हरिद्वार में एक पुराना मंदिर है। यह हरे जंगलों के बीच बाहरी इलाके में स्थित है और एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल होने के अलावा हरिद्वार में देखने लायक लोकप्रिय स्थानों में से एक है। साल भर कई पर्यटक शांतिपूर्ण माहौल पाने और देवी के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस मंदिर में आते हैं।

स्थान: सीतापुर, हरिद्वार, उत्तराखंड 249404 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 8.6 किमी आवश्यक समय: 2 से 3 घंटे

29. परमार्थ निकेतन आश्रम

परमार्थ निकेतन आश्रम; हरिद्वार के दर्शनीय स्थल है

परमार्थ निकेतन आश्रम एक धार्मिक स्थल है जो हरिद्वार के आसपास स्थित है। यह आश्रम उन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जो ध्यान करना पसंद करते हैं और कुछ आध्यात्मिक और शांत क्षणों के लिए इस क्षेत्र में आते हैं। सुबह और शाम की आरती के अलावा, आश्रम विभिन्न कार्यशालाओं और ध्यान शिविरों का आयोजन करता है।

स्थान: निकट, मुख्य बाजार रोड, राम झूला, स्वर्ग आश्रम, ऋषिकेश, उत्तराखंड 249304 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 12 किमी आवश्यक समय: 2-3 घंटे

और जानें: Best Water Sports In Uttarakhand

30. शिवानंद आश्रम

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल में से एक शिवानंद आश्रम है

हरिद्वार के बाहरी इलाके में एक और लोकप्रिय आश्रम शिवानंद आश्रम है जो योगासन, प्राणायाम, व्याख्यान, खुली चर्चा आदि के मिश्रण के साथ-साथ ध्यान और मेडिटेशन की अपनी शैली के माध्यम से आध्यात्मिक उत्थान की पेशकश करने के लिए जाना जाता है।

स्थान: निकट, राम झूला, गंगा वाटिका, ऋषिकेश, उत्तराखंड 249137 हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी: 27 किमी आवश्यक समय: 2-3 घंटे

और जानें: Tourist Places Near Haridwar

अपनी आध्यात्मिकता को सही रास्ता देने के लिए आपको एक बार तो.यहाँ अवश्य आना चाहिए। हरिद्वार दर्शनीय स्थल की भक्ति-भाव में पवित्रता की लहर आपको इस कदर समेट लेगी कि आप गंगा मैया का जाप किए बिना रह नहीं पाऐंगे। अगर आप यहाँ आकर गंगा आरती का हिस्सा बन जाते हैं तो यकीनन कुछ पलों के लिए भक्ति-भाव में लीन हो जाऐंगे। गंगा की पवित्र लहरों को जब आप स्पर्श करेंगे तब आपके मन को एक अनोखी शांति मिलेगी। आप हरिद्वार की तरफ रुख करने का मन बना ही लीजिए। अपनी हरिद्वार यात्रा के लिए ट्रैवल ट्राऐंगल से बुकिंग कीजिए।

हमारी संपादकीय आचार संहिता और कॉपीराइट अस्वीकरण के लिए कृपया यहां क्लिक करें ।

Cover Image Source: Shutterstock

हरिद्वार के दर्शनीय स्थल के विषय पर अक्सर पूछे जानेवाले सवाल:-

हरिद्वार क्यों प्रसिद्ध है?

हरिद्वार अपने शांत पहाड़ों, आश्चर्यजनक नदियों और आश्चर्यजनक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इस शहर को हिंदू तीर्थ स्थलों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है।

हरिद्वार में खाने के लिए प्रसिद्ध चीज़ें क्या हैं?

परांठे, छोले भटूरे, लस्सी और अन्य लोकप्रिय उत्तर भारतीय भोजन रेलवे स्टेशन के नजदीक रेस्तरां और भोजनालयों में आसानी से उपलब्ध हैं। कृपया ध्यान रहें कि हरिद्वार में कोई भी रेस्तरां मांसाहारी भोजन या शराब नहीं परोसता है।

हरिद्वार में कुछ अनोखी जगहें कौन सी हैं?

भारत माता मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, उड़न खटोला, सप्त ऋषि आश्रम और गंगा मंदिर हरिद्वार में घूमने लायक कुछ अनोखी जगहें हैं।

दिल्ली से हरिद्वार कैसे पहुंचे?

नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा आसानी से हरिद्वार पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से हरिद्वार तक की सड़क यात्रा में 6 घंटे तक का समय लगता है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन निकटतम रेलवे स्टेशन है जो पूरे भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है जो हरिद्वार में स्थित है।

हरिद्वार जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

हरिद्वार जाने का सबसे अच्छा समय फरवरी, मार्च, अगस्त और अक्टूबर है। हरिद्वार में इन महीनों में मौसम काफी सुहावना होता है और आपकी छुट्टियों बिताने के लिए सर्वोत्तम समय होता है।

खरीदारी के लिए हरिद्वार में क्या प्रसिद्ध है?

ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आप हरिद्वार में खरीद सकते हैं जैसे दीये, चूड़ियाँ, चंदन का पेस्ट, सिन्दूर की साड़ियाँ, मूर्तियाँ, लैंप और हस्तशिल्प।

जयपुर के दर्शनीय स्थल उदयपुर दर्शनीय स्थल केरल के दर्शनीय स्थल

Looking To Book A Holiday Package?

Book memorable holidays on TravelTriangle with 650+ verified travel agents for 65+ domestic and international destinations.

haridwar places to visit in hindi

Spellbinding Cochin Family Tour 2D/1N Package @ Rs 2,750

haridwar places to visit in hindi

Himachal Family Tour Package 4D/3N @ Rs 8,750

haridwar places to visit in hindi

Exciting Andaman Family Trip 5D/4N @ Rs 10,250

haridwar places to visit in hindi

Gangtok & Darjeeling Tour Package 5D/4N @ Rs 13,000

haridwar places to visit in hindi

Wonderful Goa Family Package 3D/2N @ Rs 6,500

Best prices guaranteed.

haridwar places to visit in hindi

Riveting Rajasthan Vacation 3D/2N Package @ Rs 6,499

EMI option available.

Explore best destinations with our experts.

haridwar places to visit in hindi

Delightful South Weekend Tour 3D/2N Package @ Rs 4,999

Thrilling weekend full of fun.

haridwar places to visit in hindi

Marvelous Gujarat Tour 3D/2N Package @ Rs 4,999

Talk to our experts today.

Recent Posts

haridwar places to visit in hindi

Step Into Namdroling Monastery Golden Temple

haridwar places to visit in hindi

Everything You Need To Know About The Scenic Spot Of Kote Abbe Falls

haridwar places to visit in hindi

Hotels in Kallakurichi That Offer Cosy Accommodations At Best Deals

Jagatsukh

Jagatsukh Is A Soothing Place For Your Trip To Himachal

Hotels in Ramanathapuram

Hotels In Ramanathapuram That Offers Best Accommodation

Resorts near Nisargadhama

Resorts Near Nisargadhama For An Ideal Vacation

Trending Blogs

haridwar places to visit in hindi

20 Mysterious Places In India To Visit In 2024 More Bizarre Than The Bermuda Triangle

haridwar places to visit in hindi

10 Scariest Roads In India That Are A Driver’s Nightmare

haridwar places to visit in hindi

101 Places To Visit In India Before You Turn 30 in 2024

Skiing In Krasnaya Polyana

35 Exotic Places To Visit In December In India 2024 To Enjoy A Surreal Vacation

a couple in front of taj mahal

60 Best Honeymoon Destinations In India In 2024

Best honeymoon destinations in the world

95 Best Honeymoon Destinations In The World In 2023 For A Romantic Escape!

Best Places To Visit In India By Month

Best places to visit outside india by month.

  • TravelTriangle
  • Places To Visit »
  • Tour Packages
  • Honeymoon Packages
  • Family Packages
  • Budget Tour Packages
  • Luxury Tour Packages
  • Adventure Tour Packages
  • Group Tour Packages
  • Kerala Tour Packages
  • Goa Tour Packages
  • Andaman Tour Packages
  • Sikkim Tour Packages
  • Himachal Tour Packages
  • Uttarakhand Tour Packages
  • Rajasthan Tour Packages
  • Tour Packages From Delhi
  • Tour Packages From Mumbai
  • Tour Packages From Bangalore
  • Tour Packages From Chennai
  • Tour Packages From Kolkata
  • Tour Packages From Hyderabad
  • Tour Packages From Ahmedabad
  • Kerala Tourism
  • Goa Tourism
  • Sikkim Tourism
  • Andaman Tourism
  • Himachal Tourism
  • Uttarakhand Tourism
  • Rajasthan Tourism
  • Hotels in Kerala
  • Hotels in Goa
  • Hotels in Sikkim
  • Hotels in Andaman
  • Hotels in Himachal
  • Hotels in Uttarakhand
  • Hotels in Rajasthan

Riding History

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.

By signing up, you agree to the our terms and our Privacy Policy agreement.

You Must Read

50 places to visit in jaipur 2024 | jaipur travel guide 2024, 40 best places to visit in udaipur 2024 | udaipur travel guide 2024, 20 places to visit in munsiyari 2024 | munsiyari tourist places.

Riding History

हरिद्वार के 11 दर्शनीय स्थल 2024 | 11 Tourist Places To Visit in Haridwar in Hindi 2024

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार के 11 दर्शनीय स्थल 2024 | 11 Tourist Places To Visit in Haridwar in Hindi 2024 | 11 Best Places to Visit in Haridwar in Hindi 2024 | Things to Do in Haridwar in Hindi | Best Time to Visit in Haridwar | Haridwar Travel Guide in Hindi 2024

हरिद्वार का इतिहास – history of haridwar in hindi.

हरिद्वार के लिए अंग्रेजी भाषा में एक नाम बहुत ज्यादा प्रचलित है “The Gateway To God”। भारत में हिन्दू धर्म की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र हरिद्वार। हरि और द्वार इन दो शब्दों को मिला कर इस पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल का नाम हरिद्वार रखा गया है। हरि का मतलब होता है ईश्वर और द्वार का मतलब होता है दरवाजा।

और इन दोनों शब्दों का एक साथ जोड़ने पर इसका मतलब निकलता है ईश्वर के घर का प्रवेश द्वार। प्राचीन भारत के इतिहास में इस जगह का नाम गंगाद्वार ज्यादा सुना पढ़ा जाता है, और गंगाद्वार के अलावा भी इस जगह को अनेक नामों से पुकारा जाता था।  पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के उपरांत जब भगवान धन्वंतरि इस जगह से अमृत कलश लेकर गुजर रहे थे तो अमृत की कुछ बूंदे इस स्थान पर गिर गई थी।

ऐसा माना जाता है की अमृत कलश से अमृत की बूंदे भारत के चार अलग-अलग स्थानों पर गिरी थी – हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज। भारत में प्रति 12 वर्ष में एकबार होने वाले महाकुंभ का आयोजन इन्ही चारों पवित्र स्थानों बारी-बारी से होता है।

आज दुनिया के विकसित देश अपने देश के नागरिकों का डाटा इकट्ठा करने में एक बहुत बड़ी धन राशि को खर्च करने में लगे हुए है लेकिन हरिद्वार एक ऐसा स्थान है जहाँ पर हर एक हिन्दू परिवार की वंशावली का पूरा ब्यौरा आज भी उपलब्ध हो जाएगा। सदियों से हरिद्वार में हिन्दू धर्म का पालन करने वाले लोग अपने परिजन की मृत्यु के बाद उसकी मोक्ष प्राप्ति के लिए हरिद्वार में अस्थि विषर्जन करने के लिये आते है।

अस्थि विषर्जन के लिये आये हुए हिन्दू परिवार से हरिद्वार में रहने वाले उनके पारिवारिक पुजारी उनसे उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी लेकर एक खाते में लिख लेते है इस प्रकार हिंदू परिवारों की वंशावली का पारिवारिक ब्यौरा इकट्ठा करने की यह अदभुत प्रक्रिया आज भी सतत रूप से चल रही है।

अगर आप एक हिन्दू है और आप को अपने वंशजो के बारे में पता करना है तो आप को सिर्फ अपने पारिवारिक पुजारी का नाम पता होना चाहिए और हरिद्वार में आप का काम हो जाएगा।

हरिद्वार में घूमने की सबसे अच्छी जगह – Places to visit in Haridwar in Hindi

हर की पौड़ी हरिद्वार – har ki pauri haridwar in hindi.

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार में बहती हुई पवित्र गंगा नदी के किनारे पर यूं तो कई घाट बने हुई है लेकिन हर की पौड़ी यहां का सबसे व्यस्तम घाट है। इस जगह से जुड़ी हुई पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्री विष्णु के पावँ इस जगह पड़े हुए है इसलिए इस स्थान को हर की पौड़ी कहा जाता है, यहां घाट पर  एक चट्टान के ऊपर पैर के निशान बने हुए है ऐसा माना जाता है की यह भगवान श्री विष्णु के पैरों के निशान है।

एक और कथा के अनुसार हरिद्वार में जो अमृत कलश से बूंदे गिरी वो हरिद्वार के इसी स्थान पर गिरी थी इसीलिए हर की पौड़ी को ब्रम्हा कुंड भी कहा जाता है। पूरे साल हर की पौड़ी में श्रद्धालुओं और अपने परिजन की अस्थि विषर्जन के लिए आये हुए लोगों की भीड़ देखने को मिल जाएगी।

शाम को 4 बजे से शुरू होने वाली गंगा आरती हर की पौड़ी का विशेष आकर्षण केंद्र है, घाट पर होने वाली आरती की अवधि ढाई घंटे की है। यहाँ होने वाली गंगा आरती के समय आप को यहां पर एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है। गंगा आरती के बाद घाट पर बने हुए वाक वे पर घूमने का भी एक अलग ही आनंद है।

मनसा देवी मन्दिर हरिद्वार – Mansa Devi Temple Haridwar in Hindi

haridwar places to visit in hindi

एक पौराणिक धार्मिक नगरी होने की वजह से हरिद्वार के आसपास के क्षेत्र में हिन्दू धर्म के कई देवी-देवताओं के प्राचीन और प्रसिद्ध मन्दिर बने हुए है। मनसा देवी का मन्दिर हरिद्वार के सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, मान्यता के अनुसार मनसा देवी भगवान शिव की मानस पुत्री है इसलिये इन्हें मनसा देवी कह कर पुकारा जाता है।

मनसा देवी के प्रादुर्भाव से जुड़ी हुई एक पौराणिक कथा और भी सुनी जाती है कहा जाता है की ऋषि कश्यप केमस्तक से मनसा देवी का जन्म हुआ। मनसा देवी सबसे ज्यादा नाग देवी के रूप में पूजी जाती है। हरिद्वार से मनसा देवी मंदिर कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

प्रति वर्ष यहाँ लाखों के संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करने आते है, यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं में मनसा देवी के प्रति अटूट भक्ति भावना देखने को मिलती है। मनसा देवी मंदिर तक पहुंचने के दो रास्ते बने हुए है पहला रास्ता पैदल रास्ता है जिसमे आप को पैदल पहाड़ की चढ़ाई करनी पड़ेगी जो की थोड़ा थकाने वाली यात्रा हो सकती है, दूसरा रास्ता है रोप-वे से मनसा देवी मंदिर तक जाने का रास्ता जो की मंदिर तक पहुंचने का सबसे आसान रास्ता है।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में दर्शन का समय – Mansa Devi Temple Haridwar Timings in Hindi

श्रद्धालु और पर्यटक सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 7:00 बजे तक मंदिर में दर्शन कर सकते है। दोपहर के 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक मनसा देवी मंदिर के दर्शन बंद रहते है।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में प्रवेश शुल्क – Mansa Devi Temple Haridwar Entry Fee in Hindi

प्रवेश निःशुल्क।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में रोपवे टिकट प्राइस – Mansa Devi Temple Haridwar Rope way Ticket Price in Hindi

रोप-वे से आने जाने का शुल्क 122/- रुपये लिया जाता है।

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में रोपवे की समय सारणी – Mansa Devi Temple Haridwar Ropeway Timings in Hindi

रोप-वे अप्रैल से अक्टूबर महीने में सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलते है, और नवंबर से लेकर मार्च महीने में सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक चलते है।

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार – Chandi Devi Mandir Haridwar in Hindi

haridwar places to visit in hindi

पौराणिक काल में जब शुम्भ और निशुम्भ नाम के दो राक्षसों द्वारा स्वर्ग लोक पर अधिकार कर लिया जाता है तो स्वर्ग के देवता आदि शक्ति माँ पार्वती प्रसन्न करने के लिए पूजा करते है, देवताओं की पूजा प्रसन्न होकर माँ पार्वती चंडी के रूप में आकर शुम्भ और निशुम्भ का वध करती है। दोनों राक्षसों का वध करने के बाद चंडी देवी हिमालय के शिवालिक पर्वत श्रृंखला में स्थित निल पर्वत पर कुछ समय के लिए विश्राम करती है।

ऐसा माना जाता है की इस पौराणिक घटनाक्रम के बाद निल पर्वत पर चंडी देवी की पूजा अर्चना शुरू कर दी गई। हरिद्वार से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंडी देवी मंदिर में देवी की मूर्ति स्थापना 8वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई, और चंडी देवी के वर्तमान मंदिर का निर्माण 1929 में कश्मीर के तत्कालीन शासक महाराजा सुच्चत सिंह द्वारा करवाया गया।

चंडी देवी मन्दिर तक जाने के दो रास्ते है एक पैदल मार्ग और दूर रोप-वे। पैदल मार्ग से जाने पर आप को मंदिर तक पहुंचने के लिये 3 किलोमीटर के चढ़ाई चढ़नी पड़ेगी जो की आप के लिए एक थकाने वाला अनुभव हो सकता है लेकिन साथ में ही आप को निल पर्वत से मैदानों में बहती हुई पवित्र गंगा नदी के बहुत ही सुंदर दृश्य दिखाई देते है।

मनसा देवी मंदिर की भांति चंडी देवी मंदिर में पूरे वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटकों के आने जाने का तांता लगा रहता है।

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार में दर्शन का समय – Chandi Devi Temple Haridwar Timings in Hindi

सुबह 6:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक।

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार में प्रवेश शुल्क – Chandi Devi Temple Haridwar Entry Fee in Hindi

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार में रोप वे टिकट प्राइस – chandi devi temple haridwar rope way ticket price in hindi.

रोप-वे से ऊपर जाने और नीचे आने के लिए 200/- रुपये प्रति व्यक्ति लिया जाता है।

चंडी देवी मंदिर हरिद्वार में रोपवे की समय सारणी – Chandi Devi Temple Haridwar Rope way Ticket Price in Hindi

सुबह 08:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक।

माया देवी मंदिर हरिद्वार – Maya Devi Temple Haridwar in Hindi

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार में स्थित माया देवी मंदिर हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया का मंदिर है। इस प्राचीन मंदिर से जुड़ी हुई पौराणिक कथा के अनुसार राजा दक्ष की पुत्री देवी सती इसी स्थान पर सती हुई थी और उनके सती होने के बाद भगवान शिव जब उन्हें लेकर जा रहे थे तो उनके हृदय और नाभि इस स्थान के आसपास गिरे थे जहाँ पर आज माया देवी का प्राचीन मंदिर बना हुआ है।

हरिद्वार में तीन सबसे प्राचीन मंदिर आज भी मौजूद है नारायण-शिला मंदिर, भैरव मंदिर और माया देवी मंदिर।  माया देवी मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में करवाया गया था। मंदिर में स्थापित माया देवी की मूर्ति पर तीन सिर और चार हाथ बने हुए है। मंदिर में स्थापित मूर्ति के मध्य में स्थित मुख को माया देवी, बाईं और के मुख को माँ काली तथा दाईं और के मुख को कामाख्या देवी के रूप में पूजा जाता है।

इस प्राचीन माया देवी मंदिर में देवी को शक्ति के रूप में पूजा जाता है। हर की पौड़ी के पूर्वी भाग में स्थित माया देवी की हरिद्वार रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र 600 मीटर की है। नवरात्रि के समय माया देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहती है।

माया देवी मंदिर हरिद्वार में दर्शन का समय – Maya Devi Temple Haridwar Timings in Hindi

सुबह 6:30 बजे से लेकर रात को 9:00 बजे तक माया देवी मंदिर में दर्शन किये जा सकते है। दोपहर के 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मंदिर दर्शन के लिए बंद रहता है।

माया देवी मंदिर हरिद्वार में प्रवेश शुल्क – Maya Devi Temple Haridwar Entry Fee in Hindi

वैष्णो देवी मन्दिर हरिद्वार – vaishno devi temple haridwar in hindi.

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण अभी 10 वर्ष पहले ही हुआ है लेकिन अपनी बनावट और सुंदर वास्तुकला के कारण यह मंदिर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में बहुत जल्द प्रसिद्ध हो गया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी मंदिर की दूरी मात्र 5.6 किलोमीटर है मंदिर तक जाने के लिए आपको स्टेशन से आसानी से ऑटोरिक्शा मिल जाएगा।

हरिद्वार में बने हुए वैष्णो देवी मंदिर को जम्मू के कटरा में स्थित प्राचीन वैष्णो देवी मंदिर की प्रतिकृति के जैसा बनाया गया है। हरिद्वार में वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए मंदिर में मानव निर्मित गुफा बनाई गई है ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को वास्तविक वैष्णो देवी मंदिर के जैसे अनुभूति हो, मंदिर के गृभगृह तक बनाई गई गुफा को प्राकृतिक रूप देने का भरपूर पूरा प्रयास किया गया है और इसमें मंदिर निर्माता काफी हद तक सफल भी हुए है।

वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार में दर्शन का समय – Vaishno Devi Temple Haridwar Timings in Hindi

श्रद्धालु और पर्यटक सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 8:00 बजे तक वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते है।

वैष्णो देवी मंदिर हरिद्वार में प्रवेश शुल्क – Vaishno Devi Temple Haridwar Entry Fee in Hindi

मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है।

भारत माता मन्दिर हरिद्वार – Bharat Mata Temple Haridwar in Hindi

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार में स्थिति भारत माता मंदिर एक पौराणिक मंदिर नहीं है, बल्कि यह मंदिर भारत के संतो, स्वंतंत्रता सेनानियों, मातृ शक्ति और देश की रक्षा में बलिदान हुए शूरवीरों को समर्पित एक मंदिर है। भारत माता मंदिर हरिद्वार में गंगा नदी के पास सत सरोवर स्थान पर बना हुआ है।

स्वामी नित्यानंद गिरी महाराज ने 1983 में इस आठ मंजिला मंदिर का निर्माण करवाया और तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस मंदिर का उद्धघाटन किया। भारत माता मंदिर में भारत माता की मूर्ति के अलावा इस मंदिर में संतो, स्वंतंत्रता सेनानियों, मातृ शक्ति और शूरवीरों की मूर्तियां भी बनी हुई है। भारत माता मन्दिर के आठों मंजिलों को अलग-अलग  भागों में बांटा गया है।

पहली मंजिल पर भारत माता की मूर्ति स्थापित की गई है। दूसरी मंजिल पर देश की रक्षा में अपने प्राण देने वाले शूरवीरों को समर्पित शूर-मंदिर बनाया हुआ है। तीसरी मंजिल पर भारत की मातृ शक्ति को समर्पित मातृ-मंदिर बना हुआ है। चौथी मंजिल पर भारत के संत-महात्माओं को समर्पित मन्दिर बना हुआ है। पांचवी मंजिल पर देश की भौगोलिक सुंदरता और गौरवशैली इतिहास को दिखाया गया है।

छठी मंजिल पर शक्ति-मंदिर बना हुआ है जिसमे आदि शक्ति के अलग-अलग रूप  की मूर्तियां स्थापित की गई है। सातवीं मंजिल पर भगवान विष्णु के दशावतारों को देखा जा सकता है और अंत में आठवीं मंजिल भगवान शिव को समर्पित है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से भारत माता मंदिर की दूरी 7 किलोमीटर है।

मंदिर में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी पूरी तरह से निषेध है।

भारत माता मंदिर हरिद्वार में दर्शन का समय – Bharat Mata Temple Haridwar Timings in Hindi

भारत माता मंदिर सुबह 5:00 बजे से लेकर रात को 9:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है।

भारत माता मंदिर हरिद्वार में प्रवेश शुल्क – Bharat Mata Temple Haridwar Entry Fee in Hindi

सप्तर्षि आश्रम / सप्त सरोवर हरिद्वार – saptrishi aashram / saptsarovar haridwar in hindi.

haridwar places to visit in hindi

भारत माता मंदिर के एकदम समीप स्थित सप्त सरोवर जगह है, इस जगह गँगा नदी सात अलग-अलग धाराओं में बंट जाती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार पौराणिक काल में जब सप्त ऋषि एक साथ इस स्थान पर गहरी तपस्या में लीन थे तो उस समय गँगा नदी ने अपने आप को सात अलग-अलग धाराओं में विभाजित कर लिया ताकि उसके प्रवाह से सप्त ऋषियों की तपस्या में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो उस समय से इस स्थान को सप्त सरोवर के नाम से जाना जाता है।

आज भी गँगा नदी इस स्थान से अलग-अलग धाराओं में बहती है। संत गोस्वामी गुरुदत्त ने 1943 में सप्त सरोवर के पास एक आश्रम की स्थापना भी की आज भी बहुत सारे साधु सन्यासी इस आश्रम में योग साधना करने के लिये आते है। गँगा नदी के किनारे बैठ मानसिक शांति और ध्यान लगाने के लिए सप्त सरोवर सबसे उपयुक्त जगह है।

शान्तिकुंज हरिद्वार (गायत्री शक्ति पीठ) – Shanti Kunj Haridwar in Hindi (Gyatri Shakti Peeth)

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार  से ऋषिकेष जाने के मार्ग पर स्थित शांतिकुंज गायत्री परिवार द्वारा संचालित एक समाज सेवी संस्था और आध्यात्म केंद्र है।  एक समाज सेवी संस्था होने के साथ साथ शांतिकुंज अखिल भारतीय गायत्री परिवार का मुख्यायल भी है। 1971 में गायत्री परिवार के  पंडित श्री राम आचार्य ने शांतिकुंज की स्थापना की थी।

गायत्री परिवार से जुड़े हुए लोग शांतिकुंज को युगतीर्थ के नाम से भी जानते है, शांतिकुंज में समाज कल्याण से जुड़ी हुई अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है| आश्रम में शैक्षणिक संस्थाए  भी बनी हुई है इन शैक्षेणिक संस्थाओ में शिक्षा पर किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।

शांतिकुंज में गायत्री माता का मन्दिर, हरीतिमा देवालय, अस्पताल एवं चिकित्सा-केन्द्र, यज्ञशाला, ज्ञान मंदिर (पुस्तक विक्रय केन्द्र), देव संस्कृति दिग्दर्शन प्रदर्शनी, अखण्ड दीप, ऋषियों के मन्दिर, शैक्षणिक संस्थान, वैज्ञानिक अध्यात्म अनुसन्धान केंद्र और देवात्मा हिमालय मन्दिर बने हुए है।

शांतिकुंज में पुरे वर्ष अनेक आध्यात्म, ध्यान-योग  तथा अन्य गतिविधियों  से जुड़े हुए शिविरों का आयोजन किया जाता है , पुरे विश्व से लोग इन शिविर में भाग लेने के लिए  आते रहते है। हरिद्वार  से शांतिकुंज की दुरी मात्र 7 किलोमीटर है और शांतिकुंज देखने के लिए दिन के किसी भी समय जाया जा सकता है। आश्रम में किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है

शांतिकुंज हरिद्वार में दर्शन का समय – Shantikunj Haridwar Timings in Hindi

दिन के किसी भी समय।

शांतिकुंज हरिद्वार में प्रवेश शुल्क – Shantikunj Haridwar Entry Fee in Hindi

कनखल हरिद्वार – kankhal haridwar in hindi.

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कनखल का पौराणिक महत्व हरिद्वार के बराबर ही है। कनखल का महाभारत और भगवान शिव से जुड़े हुए बहुत से वृतान्त में वर्णन सुनाई देता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कनखल ही वो जगह है जहाँ राजा दक्ष की पुत्री सती ने अपने पिता द्वारा भगवान शिव का अपमान करने पर अपने आप सती कर लिया था।

उसके बाद भगवान शिव ने वीरभद्र का यहाँ भेज कर राजा दक्ष का वध करवा दिया था। राजा दक्ष के वध के बाद भगवान शिव सती के जलते हुए शरीर को इस स्थान से लेकर चले गए। वर्तमान में कनखल हरिद्वार की उपनगरी के रूप में जाना जाता है और भगवान शिव और राजा दक्ष के बीच हुए पौराणिक घटना को मान्यता प्रदान करने के लिए कनखल में दक्षेश्वर महादेव मंदिर भी बना हुआ है।

आज कनखल हरिद्वार के सबसे ज्यादा घनी आबादी वाला क्षेत्र है। आज भी कनखल में बहुत सारे प्राचीन मंदिर बने हुए है, ख़रीदारी के हिसाब से हरिद्वार में कनखल का बाज़ार एक उपयुक्त स्थान माना जा सकता है।

राजाजी राष्ट्रीय उद्यान – Rajaji National Park

haridwar places to visit in hindi

हरिद्वार से 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजाजी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड खंड के तीन बड़े जिलों में फैला हुआ है हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढवाल। यह राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान में से एक है और यहाँ पाये जाने वाले हाथियों की संख्या के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

1983 तक यह वन क्षेत्र तीन अभ्यारण में बँटा हुआ था- मोतीचूर, राजाजी और चिल्ला। 1983 में इन तीनों अभयारण्य को मिला कर राजाजी राष्ट्रीय उद्यान बना दिया गया। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के सम्मान में किया गया है।

यह राष्ट्रीय उद्यान 830 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और हाथियों के अलावा इस राष्ट्रीय उद्यान में रॉयल बंगाल टाइगर,धारीदार लकड़बग्गा, हिरण, तेंदुए,सांभर, सुस्ती भालू, सिवेट्स, हिमालयन येलो-थ्रोट मार्टन, और चीतल जैसे वन्यजीव पाये जाते है। वन्यजीव के अलावा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में 315 के आसपास पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती है। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time to Visit Haridwar in Hindi

हिमालय की तलहटी में स्थित होने की वजह से हरिद्वार में बारिश बहुत ज्यादा होती है इसलिये बारिश के मौसम के बाद अक्टूबर से  लेकर मार्च महीने के अंत तक हरिद्वार घूमने का सबसे अच्छा से रहता है। गर्मियों के मौसम में हरिद्वार में नमी  ज्यादा रहती है और तापमान भी ज्यादा हो जाता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में हरिद्वार घूमने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

हरिद्वार कैसे पहुंचे – How to reach Haridwar in Hindi

हवाई जहाज से हरिद्वार कैसे पहुंचे – how to reach haridwar by flight in hindi.

हरिद्वार के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। देश के प्रमुख शहरों से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी भी बहुत बढ़िया है। अगर आप किसी दूसरे देश से हरिद्वार की यात्रा कर रहे है तो दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा हरिद्वार के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। दिल्ली से हरिद्वार के लिए रेल, बस ओर कैब की अच्छी सुविधा उपलब्ध है।

रेल से हरिद्वार कैसे पहुंचे – How to reach Haridwar By Train in Hindi

एक पौराणिक नगरी और देश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होने के वजह से हरिद्वार भारत के अन्य शहरों से रेल मार्ग द्वारा भी बहुत अच्छे तरीके से जुड़ा हुआ है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग से हरिद्वार कैसे पहुंचे – How to reach Haridwar By Road in Hindi

भारत के किसी भी कोने से आप हरिद्वार सड़क मार्ग द्वारा बहुत आसानी से पहुंच सकते है। उत्तर भारत के प्रमुख शहरों से हरिद्वार की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है दिल्ली, जयपुर और आगरा जैसे शहरों से हरिद्वार आने के लिए नियमित निजी बस सेवा और सरकारी बस उपलब्ध है। आप अपने निजी वाहन या फिर कैब के द्वारा भी बहुत आसानी से हरिद्वार पहुँच सकते है।

हरिद्वार के आस पास घूमने के लिए कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल  – Places to Visit near Haridwar

धनोल्टी , नई टिहरी, टिहरी झील, नरेंद्र नगर, नाग टिब्बा,  राजाजी राष्ट्रीय उद्यान , मालसी डियर पार्क, ऋषिकेश , देहरादून , चम्बा, दशावतार मंदिर, मसूरी , जोरांडा फाल्स, बरेहिपानी, न्यू टेहरी टाउनशिप, माताटीला डैम और देओगढ़ किला जैसी जगहों की बहुत बड़ी लिस्ट है । पर्यटक यहाँ पर कई एडवेंचर स्पोर्ट जैसे रिवर क्रासिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, हाईकिंग और कैंप थांगधर में ट्रैकिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यह कैंप पर्यटकों को रुकने के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करते है।

( अगर आप मेरे इस आर्टिकल में यहाँ तक पहुंच गए है तो आप से एक छोटा से निवदेन है की नीचे कमेंट बॉक्स में इस लेख से संबंधित आपके सुझाव जरूर साझा करें ,  और अगर आप को कोई कमी दिखे या कोई गलत जानकारी लगे तो भी जरूर बताए।  में यात्रा से संबंधित जानकारी मेरी इस वेबसाइट पर पोस्ट करता रहता हूँ ,  अगर मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आ रही है तो आप अपने ईमेल से मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे ,  धन्यवाद )

Related Posts

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

logio

  • Religious Places in India
  • Religious Place

Best Places to Visit in Haridwar in Hindi-हरिद्वार में घूमने के प्रमुख स्थान

हरिद्वार उत्तराखंड राज्य मे स्थित है जो भारत के सात पवित्र शहरों में से एक है। हरिद्वार उत्तराखंड में गंगा नदी के तट पर स्थित एक प्राचीन शहर हैं जो हिन्दुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है और महत्तवपूर्ण धार्मिक स्थलों की मेजबानी करता है

Table of Contents

Haridwar Me Ghumne Ki Jagah

हरिद्वार उत्तराखंड राज्य मे स्थित है जो भारत के सात पवित्र शहरों में से एक है। हरिद्वार उत्तराखंड में गंगा नदी के तट पर स्थित एक प्राचीन शहर हैं जो हिन्दुओं के लिए एक पवित्र स्थान माना जाता है और महत्तवपूर्ण धार्मिक स्थलों की मेजबानी करता है। कई पूजा- स्थलों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है नासिक, उज्जैन, प्रयागराज के अलावा हरिद्वार में भी कुम्भ मेले का आयोजन किया जाता है और सावन माह में बहुत सारे कावरियां यहां गंगा नदी का जल लेने के लिए आते हैं। 

हरिद्वार जाने का उचित समय (Best time to visit Haridwar)

हरिद्वार में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच में है जब मौसम एकदम सुहावना हो यदि आप एक तीर्थयात्री है तो यात्रा करने का सबसे अच्छा समय जुलाई में कांवर मेला और अक्टूबर मे दिवाली के दौरान होगा

हरिद्वार में घूमने के जगह (Top places to visit in haridwar)

गंगा आरती (ganga aarti at hari ki paudi).

गंगा आरती पवित्र गंगा नदी के तट पर हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर किया जाता है। यह प्रकाश और ध्वनि का एक अच्छा केंद्र है जहां पुजारी आग के कटोरे और मंदिर की घंटी बजा कर प्रार्थना करते हैं। हरिद्वार में दो बार आरती होती है सूर्योदय और सूर्यास्त के समय जो हर शाम लगभग 50000 से 100,000 पर्यटकों को आकर्षित करती है। 

Aarti Timing Har ki Paudi: सुबह 5:00 से 6:30 और शाम 6:30 से 8:00 तक

चंडी देवी मंदिर (Chandi devi temple)

यह मंदिर शिवालिक पहाडियों के पूर्वी शिखर पर नील पर्वत के ऊपर स्थित है । चंडी देवी के शीर्ष तक पहुचने का तरीका रोपवे की सवारी है।    यह पहाड़ों पर 4-5 किलोमीटर दूरी तक फैला हुआ है। यहां सबसे अधिक उत्सव का समय नवरात्रि और कुम्भ मेले के दौरान होता है ।

समय – सुबह 7:30 से शाम 7:30 तक

शांति कुंज (Shanti Kunj, Haridwar)

यहां पर लोग प्रशिक्षण शिविरों या आध्यात्मिक तपस्या मे भाग लेने आते हैं या कोई धार्मिक अनुष्ठान करने आते हैं तो उनके ठहरने की व्यवस्था की जाती है। शांतिकुंज आश्रम मे यज्ञशाला, गायत्री माता मंदिर, अखंड दीप, प्राचीन ऋषि का मंदिर और दिव्य संस्कृति की प्रदर्शनी है और यहां कोई शुल्क नहीं लगता है।

समय – सुबह 9:00 से शाम 6:00 तक

फन वैली (Fun valley Haridwar)

हरिद्वार के घाटी मे स्थित एक वाटर पार्क है । फन वैली पार्क देहरादून, हरिद्वार मार्ग पर देहरादून और हरिद्वार मार्ग से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

समय – सुबह 9:00 से शाम 7:00 तक

माया देवी मंदिर (Maya devi temple, Haridwar)

यह मंदिर एक हिन्दू मंदिर है ऐसा माना जाता है कि देवी सती के नाभि और ह्रदय उस क्षेत्र मे गिरे जहां पर मंदिर है। आप साल मे कभी भी माया देवी मंदिर जा सकते है यह मंदिर रेलवे-स्टेशन से लगभग 600 मीटर की दूरी पर है हालांकि नवरात्रि और कुम्भ मेले के समय जाना बहुत लोकप्रिय है। 

समय – सुबह 6:00 से 12:00 और शाम 3:00 से 9:00 तक

स्वामी विवेकानंद पार्क (Swami vivekanand park

यह पार्क आकार में त्रिकोणीय है और इसमें हरे – भरे लान और फूलों के बिस्तरों के साथ स्वामी विवेकानंद जी की एक विशाल मूर्ति है । स्वामी विवेकानंद पार्क गंगा नदी के तट से काफी करीब स्थित है यह पार्क पिकनिक के लिए काफी अच्छा है यहां पर कोई शुल्क नहीं लगता है ।

मनसा देवी मंदिर (Mansa devi temple, Haridwar)

यह सबसे अच्छे हरिद्वार के दर्शनीय स्थलों में से एक है मनसा देवी मंदिर हरिद्वार से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां केवल कार या पैदल जा सकते है । मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर दोनों ही आमने-सामने ही है ।

समय – सुबह 6:00 से शाम 8:00 तक

भारत माता मंदिर (Bharat mata temple, Haridwar)

भारत देश को समर्पित यह मंदिर 7 मंजिला बना हुआ है जहां पर हर मंजिला मे अलग-अलग मंदिर है जिनकी अपनी अलग विशेषताएं है –

1- 7वा मंजिला भगवान शिव का मंदिर है जहां उनके विभिन्न रूपों के दर्शन मिलते हैं

2- 6वा मंजिला भगवान विष्णु को समर्पित है जहां उनके विभिन्न अवतारों के दर्शन होते हैं

3- 5वा माँ दुर्गा के मंदिर है जहां अलग अलग रूपों के दर्शन होते हैं

4- चौथे मे हमारे विभिन्न राज्यों के बारे में बताया गया है

5- तीसरे मे हमारे देश के विभिन्न संतों के दर्शन मिलते हैं

6- दूसरे मे मातृ मंदिर जहां पर प्रसिद्ध और पूजनीय संतों के दर्शन मिलते हैं

7- पहले मंजिला मे सूर मंदिर स्थित है जहां उन लोगों की प्रतिमाएं बनी हुई है जिन लोगों ने हमारे देश को आजाद कराने मे भूमिका निभाया था

गौ घाट (Gau ghat, Haridwar)

प्रकृत की गोद में बसा य़ह गंगा घाट काफी स्वच्छ और सुन्दर है ये प्रसिद्ध है गौ हत्या से मुक्ति के लिए और साथ ही साथ अपने प्रियजनों की आत्मा की शांति के लिए यहां प्राथना के लिए आते हैं ।

घाट के चारो ओर हरियाली के बीच कई प्राचीन मंदिर बने हुए हैं जहां दर्शन के लिए जा सकते हैं ।

हरिद्वार कैसे पहुँचे (How to Reach Haridwar in Hindi)

सिर्फ उत्तराखंड और इसके आसपास के शहरो मे पहुंचना संभव नहीं है बल्कि यहा पर देश के किसी भी कोने से बिना किसी परेशानी के आसानी से पहुंच सकते हैं। 

हवाई जहाज से (How to Reach Haridwar by Air)

डायरेक्ट हरिद्वार पहुंचने के लिए फ्लाइट की सुविधा नहीं है लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है जो हरिद्वार शहर से करीब 40 किमी की दूरी पर स्थित है । देहरादून में स्थित जाली ग्रांट एयरपोर्ट दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़ वाराणसी और अन्य कई शहरो से जुड़ा हुआ है देहरादून एयरपोर्ट से हरिद्वार के बीच आपको बहुत सारे टैक्सी आते जाते मिल जाएगी ।

ट्रेन से (How to Reach Haridwar by Train)

हरिद्वार में आपको काफी बड़ा रेलवे-स्टेशन देखने को मिल जाएगा जो दिल्ली, वाराणसी, अमृतसर, हावड़ा कई सारे अन्य स्टेशन से जुड़ा हुआ है ।

बस से (How to Reach Haridwar by Bus)

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य होने की वजह से यहा पर रेलवे-स्टेशन की संख्या बहुत कम है जिसकी वजह से उत्तराखंड के अधिकर जगहों पर सिर्फ सड़क मार्ग द्वारा ही पहुंच पाना सम्भव है। हरिद्वार जाने के लिए दिल्ली से बहुत सारे रोड वेज के साथ साथ प्राइवेट बसों की सुविधा उपलब्ध है आप अपने शहर से दिल्ली पहुंच कर वहां से बस के माध्यम से हरिद्वार की यात्रा कर सकते हैं ।

About Author

' src=

Piyush Kumar

We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.

See author's posts

More Stories

Hindu Temples in Netherlands- नीदरलैंड के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर

Hindu Temples in Netherlands- नीदरलैंड के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर

Famous Hindu Temples in Melbourne-मेलबोर्न के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर

Famous Hindu Temples in Melbourne-मेलबोर्न के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर

Hindu Temples in Chicago- शिकागो के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर

Hindu Temples In Chicago- शिकागो के प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर 

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

You may have missed

Cycle Swamy Satram in Shirdi- शिरडी में स्थित साइकिल स्वामी सत्रम की जानकारी

  • Dharamshala(यात्री निवास)

Cycle Swamy Satram in Shirdi- शिरडी में स्थित साइकिल स्वामी सत्रम की जानकारी

Arya Vysya Satram in Vijayawada- विजयवाड़ा में स्थित आर्य वैश्य सत्रम की जानकारी

Arya Vysya Satram in Vijayawada- विजयवाड़ा में स्थित आर्य वैश्य सत्रम की जानकारी

Arya Vysya Satram Kanchipuram- कांचीपुरम में स्थित आर्य वैश्य सत्रम की जानकारी

Arya Vysya Satram Kanchipuram- कांचीपुरम में स्थित आर्य वैश्य सत्रम की जानकारी

Satram in Tirumala-तिरुमाला में स्थित सत्रम की जानकारी

Satram in Tirumala-तिरुमाला में स्थित सत्रम की जानकारी

Karivena Satram in Srisailam- श्रीशैलम में स्थित कारिवेना सत्रम की जानकारी

Karivena Satram in Srisailam- श्रीशैलम में स्थित कारिवेना सत्रम की जानकारी

Ankitsenvlogs logo png download

हरिद्वार के ये 16 टूरिस्ट प्लेसेज पूरी दुनिया में हैं फेमस। Haridwar travel places

Ankit Kumar

  • 17 January, 2024
  • Tourist place in India , Travel Guide , Uttarakhand

Haridwar travel places

Haridwar travel places – भारत में बहुत सारे धार्मिक स्थल हैं, जिनमें से कुछ धार्मिक स्थल ऐसे भी हैं जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। बद्रीनाथ, अमरनाथ, वैष्णो माता मंदिर के अलावा हरिद्वार भी हिंदू धर्म के लोगों के लिए काफी पवित्र स्थान माना जाता है। हर साल लाखों लोग हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आते हैं। संसार के रचयिता ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों यहां पर उपस्थित हैं। इसलिए हरिद्वार को पवित्र भूमि माना जाता है। 

ऋषि मुनि, राजा, देवताओं व अन्य महान हस्तियों ने किसी न किसी कारण हरिद्वार में अपना योगदान व बलिदान दिया है। इसलिए हरिद्वार की पावन धरती पर दर्शन करने के लिए हर समय हजारों लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है। हरिद्वार में गंगा बहती है। कहते हैं कि जो एक बार गंगा नदी में नहा लेता है, उसे सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है और मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।आज हम आपको हरिद्वार के इतिहास के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

इसी के साथ-साथ हम यह भी जानेंगे कि हरिद्वार में पर्यटकों (Tourists) के लिए ऐसी कौन सी जगह है, जो जिंदगी में एक बार तो जरूर देखनी चाहिए। अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं, तो आपको कैसे आना है और आप कहां पर सस्ते में रुक सकते हैं, यह सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे।

इसे भी पढ़ें: अनोखेफूलों और बर्फ की खूबसूरती, “ Valley of Flowers” में दिखेगा ये दोनों नजारा

हरिद्वार के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में | Haridwar Travel Places Details in Hindi

हरिद्वार का इतिहास – history of haridwar in hindi.

हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। हरिद्वार सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है, यहां से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। हरिद्वार का इतिहास प्राचीन काल से भी पुराना है। हरिद्वार एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जिसका इतिहास पौराणिक काल, प्राचीन काल, मध्यकाल से लेकर वर्तमान काल तक भी रहा है।

कुछ मान्यताओं के अनुसार यह भी कहा जाता है कि राजा भागीरथ ने मां गंगा को स्वर्ग से धरती लोक पर अवतरित कराया था। राजा भगीरथ के द्वारा काफी वर्षों तक तपस्या की गई थी। जिसके बाद मां गंगा ने धरती पर अपना रूप लिया था। हिंदू धर्म में जब किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके दाह संस्कार के बाद उसकी अस्थियों को गंगा में ही विसर्जित किया जाता है।

चाहे भारत के किसी भी कोने में लोग रहते हों। लेकिन हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित करने जरूर आते हैं। हरिद्वार में स्थित गंगा के किनारे हर की पौड़ी भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। हर की पौड़ी के पीछे यह वजह बताई जाती है कि यहां पर भगवान विष्णु जी ने कदम रखा था। इसी कारण इन पौड़ी को हर की पौड़ी का नाम भी दिया गया है। जब राक्षसों और देवताओं के बीच में समुद्र मंथन हुआ था, तो अमृत की कुछ बूंदें  हरिद्वार में भी गिरी थीं।

हरिद्वार में क्या खास है – Why Haridwar is Most Famous

भारत की आजादी के बाद हरिद्वार को पहले उत्तर प्रदेश का भाग बनाया गया था। लेकिन फिर कुछ वर्षों के बाद हरिद्वार को उत्तरांचल यानी कि उत्तराखंड का हिस्सा बना दिया गया। गौमुख से गंगा नदी निकलती है और हरिद्वार के समतल मैदान क्षेत्र में बहती है। भारत में चार जगह कुंभ का मेला लगता है, जिनमें से एक हरिद्वार भी है।

हरिद्वार में भी कुंभ का मेला लगाया जाता है। जहां पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। हरिद्वार को ऋषि मुनियों की तपोभूमि भी कहा जाता है। वैसे तो हरिद्वार में मुख्य रूप से श्रद्धालु गंगा में स्नान करने और हर की पौड़ी के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन हरिद्वार में कई पौराणिक मंदिर और ऐसी जगह है, जहां पर जरूर जाना चाहिए। 

हरिद्वार में शांतिकुंज नाम से एक आश्रम भी है, जो आयुर्वेद पर अनुसंधान के लिए भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

हरिद्वार में घूमने की प्रसिद्ध जगह – Famous Places to Visit in Haridwar 

Haridwar travel places | Famous places to visit in haridwar

(1) मनसा माता का मंदिर (Mansa Mata Mandir) –

मनसा माता का मंदिर उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह हरिद्वार से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शिवालिक की पहाड़ियों में यह मंदिर लगभग 178 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि वासुकी नाग की पत्नी मनसा देवी इसी स्थान पर निवास करती है।

इसलिए मनसा देवी मंदिर के नाम से यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। जो भी कोई हरिद्वार घूमने के लिए जाता है, वह मनसा देवी माता का दर्शन जरूर करता है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनसा देवी मंदिर में स्थित पेड़ पर अपना धागा बांधता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है। इसलिए आप भी हरिद्वार जा रहे हैं, तो यहां दर्शन करने जरूर जाएं।

(2) नील धारा हरिद्वार ( Neeldhara Haridwar) –

नील धारा में गंगा मैया बहती है। यह घाट चारों तरफ से पहाड़ों और हरियाली से घिरा हुआ है। यहां पर एक तरफ मां चंडी देवी का मंदिर स्थित है और इसके दूसरे क्षेत्र में मां मनसा देवी का मंदिर है। इसलिए इस घाट पर दर्शन करने के साथ-साथ मां चंडी देवी के दर्शन करने भी श्रद्धालु आते हैं।

(3) पिरान कलियर ( Piran Kaliyar) –

दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के द्वारा 18वीं शताब्दी में चिश्ती संप्रदाय के संत हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर को समर्पित यह दरगाह बनवाई गई थी। यह दरगाह हरिद्वार के दक्षिण भाग में स्थित है। दरगाह में काफी अच्छी वास्तुकला का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए जो भी पर्यटक या श्रद्धालु हरिद्वार घूमने के लिए आते हैं, वो यहां पर भी घूमना पसंद करते हैं।

(4) भीमगोड़ा कुंड ( Bhimgoda Kund) –

वैसे तो हरिद्वार में देखने लायक एक से बढ़कर एक कुंड है, जो श्रद्धालुओं की आस्था से भी जुड़े हुए हैं। लेकिन इन सब में भीमगोड़ा कुंड काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इस कुंड के पीछे एक मान्यता बताई जाती है। कहा जाता है कि एक समय भीम यहां पर आए थे और उन्होंने इस स्थान पर जोर से घुटना मारा था और पाताल लोक से पानी जमीन पर आ गया था।

तभी इस कुंड का निर्माण हुआ और इसी मान्यता को मानते हुए हर साल टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए आते हैं। यह चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है और काफी सुंदर तरीके से इस कुंड को बनाया गया है। अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं, तो यहां पर जरूर आएं।

(5) माया देवी मंदिर ( Maya Devi Mandir) –

हरिद्वार में स्थित हर की पौड़ी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर माया देवी का मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि माता सती के पिता ने एक बार यज्ञ का आयोजन किया था और उस आयोजन में सभी देवी देवताओं को बुलावा भेजा गया था। लेकिन माता सती के पिता ने भगवान शिव जी को निमंत्रण नहीं भेजा था। 

माता सती ने अपने पिता से पूछा कि आपने भगवान शिव जी को क्यों नहीं बुलाया? ऐसे में उनके पिता क्रोधित हो जाते हैं और भगवान शिव जी के बारे में गलत शब्दों का उपयोग कर लेते हैं। जिसके कारण माता सती क्रोधित हो जाती हैं और वह अग्नि में कुद कर अपनी जान दे देती हैं। भगवान शिव जी माता सती की यह हालत देखकर काफी गुस्से में आ जाते हैं। वह उनका पार्थिव शरीर लेकर पूरे ब्रह्मांड में तांडव करने लगते हैं।

वह अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के 51 टुकड़े कर देते हैं। वो टुकड़े धरती पर जहां-जहां भी गिरे, वहां पर शक्तिपीठ का निर्माण हुआ। 51 शक्तिपीठ में से एक माया देवी मंदिर भी है। इसलिए यहां पर श्रद्धालु दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं।

(6) क्रिस्टल वर्ल्ड ( Cristal World) –

अगर आप हरिद्वार में आ रहे हैं, तो हम आपको सलाह देंगे कि क्रिस्टल वर्ल्ड भी आप घूम सकते हैं। यह धार्मिक स्थल नहीं है, लेकिन यहां आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। यहां पर बड़े-बड़े शानदार झूले लगे हुए हैं, जो आपके बच्चों को काफी ज्यादा अच्छे लगेंगे। इसके अलावा यहां पर आप स्विमिंग भी कर सकते हैं। अलग-अलग एक्टिविटीज भी यहां पर करवाई जाती है।

(7) दक्ष महादेव मंदिर (Daksh Mahadev Mandir) –

हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास स्थित दक्ष महादेव का मंदिर भी प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि इस मंदिर का नाम माता सती के पिता प्रजापति दक्ष के नाम पर ही रखा गया है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। यहां आपको वास्तुकला का भी एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं, तो दक्ष महादेव मंदिर में दर्शन करना ना भूलें।

(8) पावन धाम (Pawan Dham) –

पावन धाम हरिद्वार के रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर सप्त सरोवर रोड पर स्थित है। अगर आपको शांति और ध्यान लगाना है, तो पावन धाम में जरूर जाएं। यहां पर मंदिर के अंदर कांच का काम किया गया है। मंदिर में कांच पर नक्काशी का काम अच्छे से हुआ है। 

अगर आप एक बार इस मंदिर में जाएंगे, तो आपका मन बार-बार इस मंदिर में दर्शन करने के लिए करेगा। पूरा मंदिर कांच से बना है, जिस पर देवी देवताओं की प्रतिमा को भी अच्छे से बनाया गया है।

(9) सप्त ऋषि आश्रम (Saptrishi Ashram) –

हरिद्वार से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर सप्त ऋषि आश्रम स्थित है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर जमदग्नि, भारद्वाज, अत्रि, ऋषि कश्यप, वशिष्ठ, विश्वामित्र और गौतम सप्त ऋषियों के द्वारा यहां यज्ञ और तप किया जाता था, जिसके कारण इस आश्रम का नाम सप्त ऋषि आश्रम रखा गया।

(10) भारत माता मंदिर (Bharat Mata Mandir) –

हरिद्वार में भारत माता मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यह मंदिर काफी विशाल है। लगभग 180 फीट ऊंचा यह मंदिर जिसमें कुल 8 मंजिलें हैं। इसे मदर इंडिया टेंपल के नाम से भी जाना जाता है। यहां आ कर आपको पौराणिक कथाओं व मान्यताओं के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इस मंदिर में स्थित देवी देवताओं की प्रतिमा देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा। अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं, तो इस मंदिर में दर्शन करना बिल्कुल भी ना भूलें।

(11) हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) –

गंगा नदी के किनारे स्थित हर की पौड़ी विश्व प्रसिद्ध है। हर की पौड़ी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं बताई जाती हैं। कहा जाता है कि जब राक्षसों और देवताओं में अमृत पाने के लिए समुद्र मंथन किया जा रहा था, तो अमृत की कुछ बंदे इस स्थान पर भी पड़ी थीं, जिसके कारण इस क्षेत्र को हर की पौड़ी का नाम दिया गया है। इसे काफी पवित्र स्थान माना जाता है। 

इसके अलावा कुछ मान्यताओं के अनुसार यह भी कहा जाता है कि यहां पर भगवान शिव जी और भगवान विष्णु जी प्रकट हुए थे। उन्होंने अपना कदम इन पौड़ी पर रखा था और इसलिए यहां पर हर की पौड़ी का निर्माण किया गया है।

(12) स्वामी विवेकानंद पार्क (Swami Vivekanand Park) –

हरिद्वार में स्वामी विवेकानंद पार्क भी स्थित है। स्वामी विवेकानंद जी ने किस प्रकार से समाज के लोगों के लिए काम किया है, यह तो हम सभी जानते हैं। स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित यह पार्क सच में अद्भुत है। इस पार्क में आपको आकर काफी शांति महसूस होगी। चारों तरफ हरियाली है और पार्क में स्वामी विवेकानंद जी का स्टेचू भी बना हुआ है। अगर आप के पास समय है, तो यहां आ कर आप अपना कुछ समय बिता सकते हैं।

(13) कनवा ऋषि आश्रम (Kanva Ashram) –

यह आश्रम हरिद्वार से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे हरिद्वार का गेटवे भी कहा जाता है। चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ, यह आश्रम सच में देखने में काफी खूबसूरत लगता है। यहां आकर आपको काफी शांति महसूस होगी।

(14) पारद शिवलिंग (Parad Shivling) –

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में स्थित पारद शिवलिंग काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यह हरिद्वार से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर भगवान शिव जी के अद्भुत शिवलिंग को विराजित किया गया है। यहां पर रुद्राक्ष वृक्ष, मृत्युंजय महादेव मंदिर और परदेश्वर मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

(15) पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) –

योग ने किस प्रकार से हमारे जीवन को प्रभावित किया है, यह बात तो हम सभी जानते हैं। पतंजलि योगपीठ की स्थापना भी हरिद्वार में ही हुई है और पतंजलि योगपीठ सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

(16) चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण (Chilla Park) –

हरिद्वार में अगर आप धार्मिक स्थल के इलावा अभ्यारण देखना चाहते हैं, तो चिल्ला वन्य जीव अभ्यारण आपको काफी ज्यादा अच्छा लगेगा। साल 1977 में इस अभ्यारण की स्थापना की गई थी। इस अभ्यारण को 1983 में राजाजी राष्ट्रीय अभ्यारण से जोड़ दिया गया है।

249 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ यह अभ्यारण सच में देखने में काफी ज्यादा अद्भुत है। यह अभ्यारण हरिद्वार से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको बिल्ली, भालू, बाघ और हाथी जैसे शानदार जानवर देखने को मिल जाएंगे। आप अपने परिवार के साथ यहां पर आ सकते हैं। इसका टिकट भी काफी सस्ता है।

इसे भी पढ़ें: भारत का स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले कौसानी के टॉप 7 टूरिस्ट प्लेसेज | Kausani Uttarakhand

हरिद्वार का प्रसिद्ध खाना – Haridwar Famous Food in Hindi

अगर आप Haridwar Tour के लिए आ रहे हैं, तो हरिद्वार के प्रसिद्ध खाने का भी लुफ्त जरूर उठाएं। हरिद्वार अपने स्ट्रीट फूड के कारण काफी ज्यादा फेमस है। यहां आपको खाने की क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी। इसका रेट भी काफी सस्ता रखा गया है। हरिद्वार के स्ट्रीट फूड इस प्रकार हैं –

  • मूंग की दाल की चाट

हरिद्वार घूमने में कितना खर्चा आएगा – Haridwar Travel Cost

अगर आप हरिद्वार शहर के आस-पास रहते हैं, तो आप कम खर्चे में पूरा हरिद्वार घूम सकते हैं। लेकिन यदि आप हरिद्वार से काफी दूर के राज्य में रहते हैं, तो आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है। हरिद्वार आने के लिए आपको आपके राज्य या शहर से सीधी बस भी मिल जाएगी।

इसके अलावा ट्रेन से भी आप हरिद्वार आ सकते हैं। आप यदि अपनी गाड़ी में आएंगे, तो पेट्रोल का खर्चा ज्यादा लगेगा। वहीं अगर आप बस या ट्रेन से सफर करते हैं, तो पूरा हरिद्वार घूमने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 2000 से ₹3000 ही खर्च करना होगा। जैसे कि हमने आपको बताया कि हरिद्वार में काफी सस्ती सुविधा आपको मिल जाएगी।

पर्यटक स्थल व धार्मिक स्थल पर घूमने के लिए आपको बस या टैक्सी मिल जाएगी, जो काफी सस्ते में आपको पहुंचा देगी। 

अन्य धार्मिक स्थल या पर्यटक स्थल के मुकाबले में हरिद्वार काफी सस्ता है। इसलिए यहां आप कम पैसे में अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

हरिद्वार घूमने का सही समय क्या है – Right Time to Visit Haridwar

हरिद्वार भारत का एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जो पूरे साल श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है। यहां आप साल भर में कभी भी जा सकते हैं। लेकिन कुछ स्पेशल त्यौहार या फिर व्रत के दिनों में यहां पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। 

सावन के महीने में यहां पर काफी ज्यादा श्रद्धालु आते हैं। अगर आप हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप किसी भी महीने जा सकते हैं।

हरिद्वार में कहाँ ठहरें – Where to Stay in Haridwar

हरिद्वार में घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं। इसलिए आप हरिद्वार का प्लान अगर बना रहे हैं, तो दो-तीन दिन के लिए आएं। ताकि आप सभी धार्मिक स्थल और Tourist Places को अच्छे से घूम सकें। हरिद्वार में आपको रुकने के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी। क्योंकि यहां पर काफी सारे होटल और धर्मशालाएं हैं, जहां पर आप ठहर सकते हैं।

आप चाहें तो ऑनलाइन भी हरिद्वार के प्रसिद्ध होटलों में रहने के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। यदि आप पहले से बुकिंग नहीं कर पाते हैं, तो यहां आकर भी आपको रूम मिल जाएगा। यहां पर काफी सस्ते रूम की सुविधा भी मिलती है। 

रहने के अलावा होटल में आपको खाने की Facility भी मिल जाएगी। हरिद्वार में आपको ₹1000 से ₹1500 तक का प्रतिदिन किराया के हिसाब से होटल में रूम मिल जाएगा। जहां आपको काफी अच्छी फैसिलिटीज भी मिलेंगी। अगर आप ज्यादा लग्जरी फैसिलिटी चाहते हैं, तो फाइव स्टार होटल या फिर 3 स्टार होटल में भी रुक सकते हैं।

हरिद्वार कैसे जाएं – How To Reach Haridwar

सड़क मार्ग से (by road) –.

अगर आप सड़क मार्ग से हरिद्वार आना चाहते हैं, तो सड़क मार्ग से हरिद्वार आने के लिए काफी सारे रास्ते हैं। आप बस, टैक्सी या फिर पर्सनल कार से आसानी से हरिद्वार आ सकते हैं। आप अपने राज्य या शहर से गूगल मैप के जरिए भी रूट चेक कर सकते हैं।

ट्रेन से (By Train) –

हरिद्वार के लिए रेल सेवाएं भी उपलब्ध हैं। काफी सारी ट्रेनें ऐसी हैं, जो सीधा आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतार देंगी। आप रेल एप्लीकेशन व गूगल में रेल ट्रैक कर सकते हैं। आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपके स्थान से हरिद्वार जाने के लिए कौन सी ट्रेन उपलब्ध है।

अगर आपके राज्य या स्थान से कोई ट्रेन Available नहीं है, तो आप अपने आसपास के स्थान से हरिद्वार के लिए ट्रेन चेक करें। आपको कोई ना कोई ट्रेन तो मिल ही जाएगी।

हवाई जहाज से (By Helicopter) –

अगर आप हवाई जहाज से हरिद्वार आना चाहते हैं, तो यह फैसिलिटी भी आपको मिल जायेगी। हरिद्वार के सबसे पास देहरादून एयरपोर्ट पड़ता है। आप अगर हरिद्वार से काफी दूर रहते हैं, तो हवाई जहाज में सफर कर सकते हैं। आपको देहरादून उतरना होगा और फिर देहरादून से आपको हरिद्वार के लिए बस, ट्रेन या टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।

निष्कर्ष – Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको हरिद्वार घूमने के लिए शानदार जगह की पूरी जानकारी विस्तार से बता दी है। हरिद्वार भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। विदेश से लोग हर साल गंगा में स्नान करने और हरिद्वार में स्थित धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए आते हैं।

हरिद्वार में आकर आपको कहां रुकना है, कितना खर्चा आएगा और हरिद्वार कैसे पहुंच सकते हैं, यह सभी जानकारी आप तक पहुंचा दी है। अगर कोई अन्य जानकारी चाहिए, तो आप हमें कमेंट  में कमेंट भी कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए हरिद्वार की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

हरिद्वार से संबंधित प्रश्न – FAQs

प्रश्न – हरिद्वार से खरीदने के लिए प्रसिद्ध चीज क्या है?

उत्तर – हरिद्वार से खरीदने के लिए प्रसिद्ध चीज पीतल और तांबे के बर्तन हैं।

प्रश्न – हरिद्वार में सबसे साफ घाट कौन सा है?

उत्तर – विष्णु घाट हरिद्वार का सबसे साफ घाट है।

प्रश्न – हरिद्वार में फ्री धर्मशाला कौन सी है?

उत्तर – हरिद्वार में फ्री धर्मशाला शांतिकुंज आश्रम है।

प्रश्न – हरिद्वार के लिए कितने दिन अच्छे हैं?

उत्तर – हरिद्वार घूमने के लिए 5 से 7 दिन निकालना अच्छा है।

प्रश्न – क्या हरिद्वार में फ्री खाना मिल सकता है?

उत्तर – हरिद्वार के शांतिकुंज आश्रम में आपको रहने के साथ ही फ्री का खाना भी मिल जाता है।

Related Posts

Dehradun trip

छुट्टियां मनाने के लिए देहरादून के 7 सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल | Dehradun trip

  • 25 May, 2024

Joshimath

जोशीमठ की 10 अनोखी जगह, जहां आप बार बार जाना चाहिए | Joshimath, Uttarakhand

  • 20 May, 2024

Yamunotri Trip

बर्फ से सजी यमुनोत्री की ये जगहें किसी स्वर्ग से कम नहीं – Yamunotri Trip

  • 19 March, 2024

Leave a Reply Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Name  *

Email  *

Add Comment  *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Post Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है, सिक्किम का युक्सोम (Yuksom) टाउन।

  • पैसे कमायें
  • Computer & Technology
  • Web Stories

Logo

हरिद्वार के दार्शनिक स्थल की जानकारी Haridwar tourist places to visit in hindi

  • Read Also:  ऋषिकेश में घूमने वाली जगह List | Rishikesh Tourist Places Visit In Hindi

हरिद्वार अपनी धार्मिक और पौराणिक महत्ता के साथ ही विशेष प्रकृति की खूबसूरति के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर्वतीय पर्यटन और वन्य जीवन का आनंद लिया जा सकता है। हरिद्वार के पास कई जंगली जानवरों के संरक्षण केंद्र हैं, जहां आप वन्य पशुओं के साथ गाइड के साथ सफारी का आनंद ले सकते हैं।

साथ ही, हरिद्वार एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र भी है, जहां परंपरागत भारतीय संस्कृति, धर्म और तत्वों को अनुभव किया जा सकता है। यहां परंपरागत आरतियों, पूजाओं और संगीत के आयोजन होते हैं, जिसे देखकर आप भारतीय संस्कृति की गहराई को समझ सकते हैं।

यदि आप हरिद्वार की यात्रा पर जा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप स्थानीय पूजारियों और गाइडों की सलाह लें ताकि आप पूर्णतः इस स्थान का आनंद ले सकें और संस्कृति, धर्म और प्रकृति को समझ सकें।

Quick Links

हरिद्वार कैसे पहुंचे (H ow to reach haridwar)  –

हवाईजहाज के द्वारा (by air) : नजदीकी नगर उद्यान हरिद्वार में नजदीकी हवाई अड्डा है। आप नजदीकी शहर से विमान यात्रा करके देहरादून विमान अड्डा तक पहुंच सकते हैं, और वहां से हरिद्वार के लिए टैक्सी या बस का उपयोग कर सकते हैं। हरिद्वार के दार्शनिक स्थल की जानकारी | Haridwar tourist places to visit in hindi

ट्रेन के द्वारा (by train) : हरिद्वार रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे नेटवर्क का हिस्सा है और अनेक ट्रेनें यहां आती हैं। आप किसी भी महत्वपूर्ण शहर से हरिद्वार तक ट्रेन से पहुंच सकते हैं।

रोड के द्वारा (by road) : उत्तराखंड राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttarakhand Roadways) के बस सेवाएं हरिद्वार की ओर जाती हैं। आप नजदीकी शहरों से हरिद्वार तक राज्य बस सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। दिल्ली से भी रेगुलर बस सेवा उपलब्ध है जो हरिद्वार जाती है।

खुद की गाड़ी (own car): यदि आपके पास अपनी गाड़ी है, तो आप हरिद्वार को सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको राष्ट्रीय राजमार्ग 58 या राष्ट्रीय राजमार्ग 74 का उपयोग करना होगा।

हरिद्वार जाने का सही समय (H aridwar best time to visit) –

हरिद्वार में घुमने वाले स्थान (h aridwar india points of interest ) :.

हर की पौड़ी भारत के हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर एक घाट (या स्नान करने की सीढ़ियाँ) है। यह हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है, और ऐसा माना जाता है कि हर की पौड़ी पर गंगा के पानी में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और सौभाग्य आता है।

अन्य घूमने की जगह

हर की पौडी ध्यान और योग के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान है। घाट को महान ऊर्जा का स्थान कहा जाता है, और कई लोगों का मानना ​​है कि यह उन्हें अपने आध्यात्मिक पक्ष से जुड़ने में मदद कर सकता है।

चंडी देवी मंदिर

चंडी देवी मंदिर, जिसे चंडीमंदिर भी कहते हैं, एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो हिमाचल प्रदेश, भारत में स्थित है। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मंडी शहर में स्थित है और यह श्री चंडी देवी की पूजा और भक्ति के लिए अखंड विशेष महत्व रखता है।

चंडी देवी मंदिर का निर्माण हिमाचल प्रदेश के पौराणिक काल में किया गया था और यह मंदिर चंडीमाता को समर्पित है, जो दुर्गा माता के एक रूप मानी जाती हैं। चंडी देवी मंदिर में माता की पूजा-अर्चना के लिए लाखों भक्त वर्ष भर में यहां यात्रा करते हैं। विशेष तौर पर नवरात्रि के समय मंदिर में भक्तों की भीड़ बहुत बढ़ जाती है।

शांति कुंज 

शांति कुंज (Shanti Kunj) एक आध्यात्मिक और सामाजिक संगठन है जो भारत, हरिद्वार, उत्तराखंड में स्थित है। यह संगठन सत्यार्थी और सामरिक जीवन के मार्ग में मानव संस्कृति के पुनर्जागरण का कार्य करता है। शांति कुंज का मुख्य उद्देश्य विचारों, उपयोगी ज्ञान और आध्यात्मिकता के माध्यम से एक उच्च स्तर की जीवन गुणवत्ता विकसित करना है।

शांति कुंज का संगठन सन् 1971 में पंडित श्री रामशर्मा आचार्य द्वारा स्थापित किया गया था। यहां प्रतिवर्ष विभिन्न आध्यात्मिक प्रोग्राम, संगोष्ठियाँ, ध्यान शिविर, सेवा कार्यक्रम और योग शिविर आयोजित किए जाते हैं। शांति कुंज भारतीय संस्कृति, धार्मिकता, स्वस्थ जीवन शैली और मानवीय सम्प्रेम के प्रशंसकों के बीच एक प्रसिद्ध स्थान है।

माया देवी मंदिर 

माया देवी मंदिर भारत, उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार शहर में स्थित है। यह मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है और हरिद्वार के प्रमुख पूजा स्थलों में से एक है। माया देवी मंदिर भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है और हर साल बहुत सारे श्रद्धालु मंदिर में आते हैं। माया देवी मंदिर उच्च स्थान पर स्थित है और पहाड़ी चट्टानों से घिरा हुआ है, जिसके कारण यहां से आपको हरिद्वार शहर और गंगा नदी का आकर्षणीय नजारा देखने का अवसर मिलता है।

माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना रोजगारी के लाखों पण्डितों द्वारा की जाती है और मंदिर की वात्सल्य पूजा के लिए विशेष रूप से चुने गए पण्डित पूजारी जिम्मेदार होते हैं। यहां पर नवरात्रि के दौरान खास आयोजन और उत्सव होते हैं जिसके दौरान भक्तों की भीड़ बहुत बढ़ जाती है।

मनसा देवी मंदिर 

मनसा देवी मंदिर, जो भी मनसा देवी का मंदिर कहलाता है, भारत, हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पूजा स्थलों में से एक है। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली शहर में स्थित है। मनसा देवी मंदिर माता मनसा, नाग राजा जायन्ती की पत्नी को समर्पित है।

हरिद्वार के दार्शनिक स्थल की जानकारी – मनसा देवी मंदिर को स्थापित करने का श्रेय राजा बहादुर सिंग्ग ने सन् 1993 में प्राप्त किया था। मंदिर ऊँचाई पर स्थित है और मनाली शहर के पासीना गांव में स्थित है। यहां से दर्शकों को प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का अवसर मिलता है, क्योंकि मंदिर के आसपास घने देवदार वृक्ष, हिमनद नदी और हिमालयी पर्वत श्रृंग स्थित हैं।

मनसा देवी मंदिर में माता की पूजा-अर्चना नियमित रूप से की जाती है। यहां निरंतर भक्तों की भीड़ आती है, खासकर नवरात्रि के दौरान। मंदिर में पूजा के लिए प्रमुख भक्तों द्वारा पुराने धर्मिक ग्रंथों और प्रथाओं का पालन किया जाता है।

वैष्णो देवी मंदिर 

वैष्णो देवी मंदिर भारत, जम्मू और कश्मीर राज्य के त्रिकूट पर्वत श्रृंग में स्थित है। यह मंदिर मां वैष्णो देवी, देवी दुर्गा को समर्पित है और हिन्दू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। वैष्णो देवी मंदिर भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का एक प्रमुख केंद्र है।

हरिद्वार के दार्शनिक स्थल की जानकारी – मंदिर त्रिकूट पर्वत श्रृंग पर स्थित है और यात्रियों को पहाड़ी सफ़र करनी पड़ती है ताकि वे मंदिर तक पहुंच सकें। वैष्णो देवी मंदिर की पहाड़ी सफ़र को सवारी या पैदल यात्रा के रूप में किया जा सकता है। यहां पर एक प्रमुख मार्ग है, जिसे बालाजी मार्ग कहा जाता है, और इसे लगभग 12 किलोमीटर तक हीमाचल प्रदेश के कठरा जगीप में पहुंच सकते हैं।

मंदिर में पूजा-अर्चना नियमित रूप से की जाती है और यहां नवरात्रि के दौरान खास आयोजन और उत्सव होते हैं। यहां भक्तों की भीड़ बहुत बड़ी होती है

पावन धाम (Pawan Dham) एक प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर है, जो भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के हरिद्वार शहर में स्थित है। यह मंदिर स्वर्ण रंग के शिखरों, विविध रंगीन ग्लास और शिल्पी सज्जा के लिए प्रसिद्ध है।

पावन धाम का निर्माण संत स्वामी गीतानंद जी महाराज द्वारा किया गया था और यह मंदिर गौड़बाँध नामक स्थान पर स्थित है। मंदिर का निर्माण प्राचीन भारतीय संस्कृति, विद्या और साहित्य के प्रतीकों के साथ किया गया है।

पावन धाम में मुख्य रूप से संत स्वामी गीतानंद जी महाराज, श्री कृष्ण, राधा रानी, राम सीता, हनुमान, लक्ष्मी और गणेश जैसे देवी-देवताओं की मूर्तियाँ स्थापित हैं। मंदिर में आरती, भजन और पूजा की विशेषता होती है और यहां रोजाना भक्तों की भीड़ आती है। पावन धाम को सफ़ेद मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसके मंदिरीय भवन की सफेद रंगीनता सबसे पहले आपकी नजर में आती है।

विष्णु घाट हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित एक प्रमुख घाट है। हरिद्वार को गंगा नदी का मुख्य तीर्थ स्थल माना जाता है और विष्णु घाट उसका प्रमुख पूजा स्थल है। यह घाट पूर्वी और पश्चिमी मार्ग से दोनों ओर से गंगा नदी को घिरता है। विष्णु घाट पर हरिद्वार के प्रमुख मंदिर स्थित हैं और यहां प्रायः नवरात्रि, कुम्भ मेला और अन्य धार्मिक उत्सवों के दौरान लाखों भक्त इकट्ठा होते हैं। यहां श्रद्धालुओं का स्नान करना, पूजा-अर्चना करना और गंगा आरती में शामिल होना आम प्रथा है।

विष्णु घाट पर स्थित हरिद्वार के मंदिरों में से प्रमुख मंदिरों में मानसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर, माया देवी मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों को दर्शन करने और पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ यहां आती है।

भारत माता मंदिर

हरिद्वार के दार्शनिक स्थल की जानकारी – भारत माता मंदिर, भारत के उत्तराखंड राज्य, हरिद्वार शहर में स्थित है। यह मंदिर भारत माता को समर्पित है, जो भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की प्रतिष्ठा की संकेतिक रूप में मानी जाती है। यह भारत माता को भारत की आधिकारिक देवी माना जाता है।

भारत माता मंदिर एक शंभु द्वारा संचालित और अनुपमा स्वामी द्वारा संचालित संस्थान है। यह मंदिर विशाल है और गगनचुंबी पहाड़ियों के बीच स्थित है। इसके पास एक उच्चतम वाणीय प्लेटफ़ॉर्म है, जहां से यात्री बड़े आराम से दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

मंदिर के भीतर, भारत माता की मूर्ति स्थापित है, जिसे भारत माता के रूप में पूजा जाता है। यहां पर भक्तों की भीड़ बहुत बड़ी होती है, खासकर नवरात्रि के दौरान। मंदिर में आरती, भजन और पूजा की विशेषता होती है, और यहां पर भक्तों को प्रसाद भी दिया जाता है।

दूधाधारी बर्फानी मंदिर

दूधाधारी बर्फानी मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है। यह मंदिर हिमालयन पर्वत श्रृंग में स्थित है और वृषभानु नदी के किनारे स्थित है। दूधाधारी बर्फानी मंदिर ग्लेशियर क्षेत्र में स्थित होने के कारण इसे “दूधाधारी” कहा जाता है।

इस मंदिर में शिवलिंग की पूजा की जाती है और यहां भगवान शिव के एक अभिन्न भाग रूप में पूजा जाता है। मंदिर के निकट एक धारा से घटित होने वाली बर्फानी धारा, जिसे “दूधाधारी” कहा जाता है, इस मंदिर की प्रमुख आकर्षण है। इस धारा से निकलने वाली पानी के कारण मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र को एक बर्फीली झील की तरह ढ़क जाता है।

दूधाधारी बर्फानी मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में भी लोकप्रिय है, और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक महत्व की वजह से दर्शनार्थियों की भीड़ आती है।

Q:-हरिद्वार इतना प्रसिद्ध क्यों है?

हरिद्वार हिंदू धर्म के सात सबसे पवित्र शहरों में से एक होने के लिए प्रसिद्ध है। यह उस बिंदु पर स्थित है जहां गंगा नदी हिमालय से निकलकर उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में प्रवेश करती है। यह इसे हिंदुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थल बनाता है, जो गंगा के पवित्र जल में स्नान करने और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए आते हैं।

Jugadme TEAM

Top 10 लक्षद्वीप के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की जानकारी: Special Permission , Budget Friendly Tour

अयोध्या राम मंदिर inauguration न्यूज़ 2024 ayodhya ram mandir nirman karya and date, भारत के राजस्थान में देवी माता के प्रसिद्ध के 9 अनोखे मंदिर ऐसा शक्ति पीठ जहां माता करती हैं अग्नि स्नान.

guest

Most Popular

The importance of health and fitness, कंगना रनौत का शुरुआती जीवन, फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश, महत्वपूर्ण फिल्में, पुरस्कार और सराहना और कंगना रनौत को थप्पड़ मारने को लेकर विवादित बयान, mahasweta devi bio, early life, activism and writing, jawaharlal nehru bio, real name, wife , fathers name, editor picks, best future business ideas in hindi 2022-2023 2023 में कम खर्च में नए बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, gpt और mbr में क्या अंतर है।, anm course क्या है कैसे करें anm course details in hindi, popular posts, popular category.

  • जानकारियाँ 926
  • Computer & Technology 327
  • Blogging 133
  • पैसे कमायें 115
  • तीज त्यौहार 114
  • देश दुनिया 70
  • खेल खिलाड़ी 65

Jugadme.com is your news, entertainment, music, fashion, technology and biography website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.

2023 © Jugadme.in developed by SENRiG

Travelbeautifulindia

हरिद्वार में देखने लायक 10 पवित्र स्थान – Top 10 Places to Visit in Haridwar

  • Post last modified: June 27, 2021
  • Post author: Ritvij soni

Places to Visit in Haridwar, अगर आप हरिद्वार की यात्रा करने जा रहे हो तो आपको हरिद्वार के   कुछ खास और पवित्र स्थानों के बारे में जरूर पता होना चाहिये। मै आपको हरिद्वार के 10 सबसे खास स्थानों के बारे में   बताऊंगा    जहां आपको जरूर जाना चाहिए इन 10 पवित्र स्थानों के बिना आपकी हरिद्वार की यात्रा पूरी नहीं मानी जायेगी।

1. गंगा आरती - Ganga Aarti

Ganga Aarti Haridwar

Places to Visit in Haridwar, गंगा आरती हरिद्वार की हर की पौड़ी में होती है, हरिद्वार में सबसे ज्यादा श्रद्धालु इस गंगा आरती में आते हैं, यह गंगा आरती सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों समय पर आरती होती है। और यह हरिद्वार का सबसे लोकप्रिय साधना का केंद्र भी है।

2. हर की पौड़ी - Har Ki Pauri

Hai ki Pauri Haridwar

हर की पौड़ी हरिद्वार का सर्वाधिक पवित्र एवं प्रसिद्ध स्थल है , जिसका निर्माण राजा विक्रमादित्य ने करवाया था। यहां   पर गंगा नदी पहाड़ों को छोड़कर मैदानों में प्रवेश करती है। हिंदू लोक कथाओं के अनुसार ब्रह्मा ने यहां पर एक यज्ञ करवाया था।

और इसलिए इस जगह को ब्रह्म कुंड के नाम से भी जाना जाता है , यहां पर एक पद चिह्न भी मौजूद है जो भगवान विष्णु के माने जाते हैं हर की पौड़ी में प्रत्येक 12 साल में एक बार कुंभ के मेले का आयोजन भी किया जाता है।

3. मनसा देवी मंदिर - Mansa Devi Mandir

Mansa Devi Mandir Haridwar

मनसा देवी मंदिर हिंदू देवी मनसा को समर्पित यह मंदिर हरिद्वार से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। प्लीज पर्वत के ऊपर कि और  यह मंदिर भारत में मौजूद 52 शक्तिपीठों में से एक है। 

यहां पर एक पवित्र वृक्ष है, जिस पर धागा बांध के श्रद्धालु मनोकामना रखते हैं, वह मनोकामना पूरी होने के बाद वह धागा खोल देते हैं। इस मंदिर तक पहुँच के लिए आपको केबल कार की मदद लेनी होगी।

4. चंडी देवी मंदिर - Chandi Devi Mandir

Chandi Devi Mandir

यह मंदिर नील पर्वत के शिखर पर स्थित है, जो भारत में मौजूद 52 शक्तिपीठों में से एक है। यह वही स्थान है जहां पर चंडिका देवी ने सोम और निसुम को मार के आराम किया था।

इस मंदिर पे पहुँचने के दो विकल्प है एक तो आप अपनी गाड़ी से इस मंदिर तक पहुँच सकते हो और दूसरा केबल कार की मदद से भी आप बहुत आसानी से यहां पहुँच सकते हो।

5. दक्ष महादेवी - Daksh Mahadev

Daksh Mahadev Haridwar

भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर हरिद्वार से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर एक गड्ढा मौजूद है, यह वही स्थान है जहां पर अपने पिता दक्ष द्वारा शिव को अपमानित किए जाने पर देवी सती ने अपना देह त्याग  किया था। सावन के महीने में यहां पर हर साल बहुत सारे श्रद्धालु आते हैं इस मंदिर के दर्शन करने के लिए । 

6. भीम गोदा - Bhim Goda

Bhim Goda Haridwar

Places to Visit in Haridwar, हिन्दू लोक कथाओ के अनुसार महाभारत के युद्ध के बाद भीम ने यहां पर 12 साल तपस्या की थी। और यहां पर   गोदा मारके जल निकाला था ।   इसलिए इस जगह को हरिद्वार में भीम गोडा के नाम से जाना जाता है यह प्रसिद्ध जगह हर की पौड़ी के पास ही स्थित है।

7. विष्णु घाट- Vishnu Ghat

Vishnu Ghat Haridwar

विष्णु घाट हरिद्वार में स्थित पवित्र एवं प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थलों में से एक है।  हिंदू कथाओं के अनुसार भगवान विष्णु ने इस जगह पर एक बार स्नान किया था। और इसीलिए इस जगह को विष्णु घाट के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस घाट के पानी में डुबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिलती है।

8. सप्तर्षि आश्रम - Sapt Rishi ashram

Saptarishi ashram Haridwar

हर की पौड़ी से 5 किलोमीटर दूर स्थित यह जगह हरिद्वार का एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र है हिंदू लोक कथा के अनुसार यह आश्रम सप्त ऋषि का  आराधना केंद्र था।  यहां पर गंगा नदी ने स्वयं को 7 धाराओं में विभाजित कर लिया है। और इसलिए यह जगह सप्त सरोवर और सप्त ऋषि कुंड के रूप में भी जानी जाती है।

9. गौ घाट - gau ghat

गौ घाट हरिद्वार में स्थित प्रमुख स्थानों में से एक माना जाता है। गौ हतिया के पाप से मुक्ति के लिए लोग यहां पर स्नान करते हैं और इसलिए इस जगह को गौ घाट के रूप में जाना जाता है। इसके साथ-साथ यहां पर लोग अपने प्रियजनों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना करते हैं।

10. पवन धाम - Pavan Dham

Pavan Dham Haridwar

पवन धाम हरिद्वार के प्रमुख एवं प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है। यह पवित्र जगह हरिद्वार से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह पवित्र मंदिर अपनी कलात्मक मूर्तियां और कांच की कलाकृति के लिए जाना जाता है इस मंदिर में आपको कांच का अद्भुत काम देखने को मिलेगा।

हरिद्वार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें

हरिद्वार के बाद आपको, उत्तराखंड की इन खूबसूरत जगाओ पर जरूर जाना चहिए।.

  • पहाड़ों की रानी मसूरी – Mussoorie
  • चोपता – उत्तराखंड का मिनी स्विट्ज़रलैंड – Chopta
  • धनोल्टी उत्तराखंड – Dhanaulti Hill Station
  • कानाताल उत्तराखंड – Kanatal Hill station
  • ऋषिकेश – Rishikesh
  • केदारनाथ – Kedarnath
  • फूलों की घाटी – Valley of Flowers
  • तुंगनाथ चंद्रशिला – Tungnath & Chandrashila

You Might Also Like

Chitkul Last Village of India

चितकुल भारत का अंतिम गाँव | Chitkul Himachal Pradesh in Hindi

Places To Visit in Spiti Valley

स्पीति घाटी में घूमने के पर्यटक स्थल – Top 5 Places To Visit in Spiti Valley?

Cloud End Mussoorie

क्लाउड एंड- Cloud End Mussoorie Travel Guide in Hindi

Bhatta Falls Mussoorie Travel Guide image

भट्टा फाल्स मसूरी – Bhatta Falls Mussoorie Travel Guide in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. Haridwar Top 10 Tourist Places in hindi

    haridwar places to visit in hindi

  2. Visiting Places In Haridwar Rishikesh: 11 Best Tourist Spots

    haridwar places to visit in hindi

  3. 5 Best Places To Visit In Haridwar

    haridwar places to visit in hindi

  4. Best Places to Visit in Uttarakhand for a Perfect Family Trip

    haridwar places to visit in hindi

  5. Travelling: HARIDWAR

    haridwar places to visit in hindi

  6. Pin on India Tour Packages

    haridwar places to visit in hindi

VIDEO

  1. Delhi to Haridwar #Haridwar #Rishikesh

  2. Best Haridwar Places 🙏🏻 #youtube #youtubeshorts

  3. haridwar places

  4. Haridwar must visit place in India#piligrim #haridwar #ganga #uttarakhand #vlog #holyplace

  5. হরিদ্বার : এক দিনে যা যা দেখবেন/ হরিদ্বার ভ্রমণ গাইড /HARIDWAR SIGHTSEEING/HARIDWAR TOUR GUIDE

  6. Delhi to Haridwar Roadways bus Tour

COMMENTS

  1. हरिद्वार में घूमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी ...

    हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह – List Of Tourist Places In Haridwar In Hindi. 1. हरिद्वार में घूमने की प्रमुख जगह हर की पौड़ी – Har Ki Pauri Tourist Place In Haridwar In Hindi.

  2. 30 हरिद्वार के दर्शनीय स्थल जहाँ धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों ...

    30 हरिद्वार के दर्शनीय स्थल. आध्यात्मिकता व शांति की पहल करती आपनी हरिद्वार की यात्रा के लिए आपको पहले इनके बारे में थोड़ी जानकारी होना आवश्यक है, जो यहाँ दी गई है: 1. गंगा आरती.

  3. हरिद्वार के 11 दर्शनीय स्थल 2024 | 11 Tourist Places To Visit ...

    Explore Best Places to Visit in Haridwar; from the spiritual Mansa Devi Temple to the sacred Ganga Aarti, experience Haridwar’s holy essence.

  4. हरिद्वार: About Haridwar And Top Places to Visit in Haridwar ...

    Best Places to Visit in Haridwar in Hindi-हरिद्वार में घूमने के प्रमुख स्थान. Piyush Kumar 0. Share the blog. Table of Contents. Haridwar Me Ghumne Ki Jagah. हरिद्वार जाने का उचित समय (Best time to visit Haridwar) हरिद्वार में घूमने के जगह (Top places to visit in haridwar) गंगा आरती (Ganga aarti at Hari ki paudi)

  5. 15 Best tourist Places to visit in Haridwar know Har ki Pauri ...

    हर की पौड़ी ही नहीं हरिद्वार में घूमने की ये 15 जगहें, परिवार संग 2 दिन की ट्रिप बनेगी यादगार. हरिद्वार का इतिहास बहुत प्राचीन है और ये ...

  6. हरिद्वार के ये 16 टूरिस्ट प्लेसेज पूरी दुनिया में हैं फेमस ...

    Haridwar travel places - भारत में बहुत सारे धार्मिक स्थल हैं, जिनमें से कुछ धार्मिक स्थल ऐसे भी हैं जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं। बद्रीनाथ, अमरनाथ ...

  7. हरिद्वार के दार्शनिक स्थल की जानकारी | Haridwar tourist ...

    हरिद्वार के दार्शनिक स्थल- हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक पवित्र शहर है। यह गंगा नदी के किनारे स्थित है और हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। हरिद्वार का नाम संस्कृत में “हरि” और “द्वार” शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है “हरि (भगवान विष्णु) के द्वार”। हरिद्वार को विश्व भर में मान्यता प्राप्त है और ह...

  8. Haridwar Top 10 Tourist Places in Hindi - Travelbeautifulindia

    1. गंगा आरती - Ganga Aarti. Places to Visit in Haridwar, गंगा आरती हरिद्वार की हर की पौड़ी में होती है, हरिद्वार में सबसे ज्यादा श्रद्धालु इस गंगा आरती में आते हैं, यह गंगा आरती सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों समय पर आरती होती है। और यह हरिद्वार का सबसे लोकप्रिय साधना का केंद्र भी है।. 2. हर की पौड़ी - Har Ki Pauri.

  9. THE 30 BEST Places to Visit in Haridwar (UPDATED 2024)

    Fascinating. This temple is central to the holiness of Haridwar and in the heart of Kankhal which the oldest part of town. Understanding the story of the death and commemoration of Lord Shiva’s wife is fascinating. The area has offices of the 13 Hindu cults/denominations and many ashrams.

  10. 10 Best Places To Visit In Haridwar | हरिद्वार घूमने के 10 ...

    Let us see the 10 Best Places To Visit In Haridwar.Buy India's Finest Handcrafted Chocolates: https://chocodip.in (Coupon Code: 10ON10)Haridwar is in the sta...