मनाली ट्रैवल गाइड- जानिए 2 दिन की यात्रा का पर्फेक्ट प्लान!
श्रेय - अनस्पलैश.कॉम
पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के बर्फ से ढकी ढलानों के बीच बसा, मनाली, देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। दिल को छु जाने वाले दृश्यों के साथ, हरे-भरे जंगल, फूलों के साथ बिछे हुए घास के मैदान, नीले झरने, हवा में धुंध व ताज़गी, बड़े बड़े देवदार के पेड़, कुदरत ने मनाली को कुछ असाधारण सुंदरता से नवाज़ा है । मनाली यात्रा की योजना बनाते समय, यह जान लें कि यह शहर संस्कृति प्रेमियों, भोजन, रोमांच पसंद और शांति चाहने वालों के लिए एक सच्चा आश्रय स्थल है। रोमांच पसंद लोगो के लिए सोलंग वैली में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, कैम्पिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, ज़ॉर्बिंग समेत कई चीज़ें है। यहाँ प्रकृति प्रेमियों के लिए पातालसू पीक, देव टिब्बा बेस कैंप, जोगिनी फॉल्स और राहला फॉल्स जैसे कई लुभावने ट्रेक और दर्शनीय स्थल हैं । रोहतांग दर्रे की बर्फीली सड़कों से गुज़रते हुए आपको पूरे हिमालय की तस्वीर आँखोंं के सामने आ दिखेगी।
यह जगह रोमांच पसंद लोगोंं के लिए तो जन्नत है । जिन लोगों को इतिहास व कला मे रुचि है वह हिमाचली संस्कृति और लोक कला संग्रहालय में संस्कृति और विरासत के शानदार नमूनों को देख सकते हैं। मनाली में आध्यात्म से जुड़े हुए लोगों के लिए भी बहुत कुछ है, यहाँ मनु मंदिर, हिडिंबा मंदिर व वशिष्ठ मंदिर जैसे कई मंदिर है जहाँ जाकर आप अंदरूनी शांति पा सकते है ।
तो चलिये मनाली को थोड़ा और करीब से जानते हैं और आपके लिए मनाली की दो दिन की यात्रा का प्लान बनाते है ताकि आप जल्दी से जल्दी वादियों के सफर पर निकल सकें ।
मनाली घूमने का बेस्ट टाइम
अगर आप ठंड पसंद करते हैं तो अक्टूबर से फरवरी का समय मनाली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है और खासतौर पर आप जनवरी में ताज़ा बर्फबारी का आनंद भी उठा सकते है । पर अगर आप सर्दियों मे नहीं जाना चाहते तो आप मार्च से जून के बीच मनाली यात्रा का लुत्फ उठा सकते है ।
मनाली कैसे पहुँचे ?
वायु मार्ग द्वारा - निकटतम हवाई अड्डा भुंतर में है, जो मनाली से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। घरेलू उड़ानें भुंतर को दिल्ली और चंडीगढ़ से जोड़ती हैं। हवाई अड्डे पर, आप मनाली के लिए प्री-पेड टैक्सी ले सकते हैं। दिल्ली से भुंतर तक के सफर का खर्च लगभग ₹6,000 से ₹9000 के बीच आ सकता है । आप चाहें तो आप चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उतर कर वहाँ से टैक्सी या बस भी कर सकते है, बस का खर्च लगभग ₹900 से ₹1200 के बीच पड़ेगा ।
रेल मार्ग द्वारा - जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन मनाली के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है जो देश के कई महत्वपूर्ण शहरों के साथ हिल स्टेशन को जोड़ता है। चंडीगढ़ और अंबाला ट्रेन से मनाली पहुँचने के लिए अन्य विकल्प हैं। अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ या अंबाला तक रेल मार्ग से आ रहे है तो आप कुछ ₹1500 में मनाली आसानी से पहुँच सकते है जिसमें आपका टैक्सी का खर्च शामिल है ।
सड़क मार्ग द्वारा - दिल्ली से मनाली के लिए बस की यात्रा 550 कि.मी. की है, जिसका खर्च लगभग ₹1000 से ₹1500 तक पड़ सकता है । मनाली सड़क मार्ग द्वारा, लेह, शिमला, कुल्लू, धर्मशाला और नई दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण स्थलों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकारी बसों के साथ-साथ निजी बसों का नेटवर्क भी शामिल है ।
मनाली में देखने की जगहें
श्रेय - पिंटरेस्ट.कॉम
आप मनाली में अपना पहला दिन लोकल मनाली घूमते हुए निकाल सकते हैं तो चलिये जानते है कि पहले दिन आप कहाँ-कहाँ घूम सकते है व क्या देख सकते है।
1. हिडिंबा मंदिर
श्रेय - गोसाहीन॰कॉम
मनाली के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक हिडिम्बा देवी मंदिर को स्थानीय भाषा मे ढुंगिरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, यह चार मंजिला संरचना एक जंगल के बीच है, जिसे ढुंगिरी वन कहा जाता है। हिडिम्बा मंदिर हिडिम्बा देवी को समर्पित एक अद्वितीय मंदिर है, जो भीम की पत्नी और घटोत्कच की माँ थी, इसीलिए इस मंदिर का संबंध महाभारत काल से है । भव्य देवदार के जंगलों से घिरे इस खूबसूरत मंदिर को एक चट्टान पर बनाया गया है, जिसे माना जाता है कि यह देवी हिडिम्बा की छवि में है। मंदिर में एक लकड़ी का दरवाज़ा है और मिट्टी की दीवारें पत्थर से सजी हैं। इस दरवाज़े में देवी, जानवरों आदि की लघु चित्रकारी है। । मंदिर में देवी की मूर्ति नहीं है लेकिन उनके पदचिन्ह को उकेरते हुए एक विशाल पत्थर रखा हुआ है।
प्रवेश शुल्क - मुफ्त
2. मनु मंदिर
यह भव्य मंदिर ऋषि मनु को समर्पित है। मंदिर मे एक शिवालय संरचना है जो अपने आकर्षक वास्तुकला से इतिहास और आध्यात्मिकता की एक झलक दिखलाती है। मनाली नाम की उत्पत्ति ऋषि के नाम से हुई थी, जिसे मानव जाति का निर्माता व मनुस्मृति का लेखक माना जाता है। मुख्य बाजार से तीन कि.मी. की दूरी पर यह मंदिर स्थित है । साथ बहती व्यास नदी इसके आकर्षण में चार चाँद लगा देती है । मंदिर मनाली में प्रमुख आकर्षणों में से एक है और माना जाता है कि यह वही स्थान है जहाँ ऋषि मनु ने धरती पर कदम रखने के बाद ध्यान लगाया था । हो सकता है कि छोटे-छोटे रास्तों की वजह से आपको यहाँ पहुँचने मे थोड़ी परेशानी हो पर यकीन मानिए जो आपको देखने को मिलेगा उसके सामने यह कुछ भी नहीं है।
3. वशिष्ठ मंदिर और गर्म पानी के झरने
स्थानीय संत वशिष्ठ और भगवान राम को समर्पित वशिष्ठ गाँव, व्यास नदी के पार मनाली से लगभग 3 कि.मी. दूर स्थित है। यह खूबसूरत गाँव अपने शानदार गर्म पानी के झरनों और वशिष्ठ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जिसे झरनों के पास में बनाया गया है। माना जाता है कि इस झरने के पानी में बहुत अच्छी उपचार शक्तियाँ हैं, जो कई त्वचा रोगों और अन्य संक्रमणों को ठीक कर सकती हैं। यहाँ तुर्की शैली के स्नान घर उपलब्ध हैं, जिनमें झरनों का गर्म पानी होता है। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग स्नान हैं। तो अगर आप मनाली घूमने की योजना बना रहे है तो आप यहाँ के कुंड मे स्नान करना नहीं भूले ।
4. जोगिनी झरना
जोगिनी झरना मनाली की खूबसूरत घाटी में स्थित है, जो शहर की भीड़भाड़ से लगभग 3 कि.मी. दूर स्थित है। अगर आप 160 फीट की ऊँचाई से जोगिनी झरने को गिरता हुआ देखना चाहते है तो आपको देवदार के पेड़ों और बागों के माध्यम से वशिष्ठ मंदिर से होते हुए एक ट्रेक करना होगा है। इस झरने तक चढ़ने में लगभग 3 घंटे लगते हैं व रास्ते मे कई सुंदर मोड़ व स्थान आते है जहाँ से आपको पूरा मनाली दिखायी देता है इसीलिए अपना कैमरा साथ ले जाना ना भूलें । इस मनोरम जलप्रपात को मनाली में सबसे रोमांटिक आकर्षणों में से एक माना जाता है, अगर आप ट्रेक करते हुए थक गए है व आराम करना चाहते है तो यहाँ रास्ते मे चाय व लोकल फूड की कई दुकानें मिल जाएँगी । अगर आप रोमांच व प्रकृति प्रेमी है व आपने मनाली जाने के बाद जोगिनी झरना तक ट्रेक नहीं किया तो आपका मनाली जाना अधूरा ही रह जाएगा ।
5. वन विहार
श्रेय - त्रिपनेत्र.कॉम
देवदार के पेड़ों व हरियाली से भरपूर, वन विहार को राष्ट्रीय उद्यान के रूप में भी जाना जाता है । इसे शहर के नगर निगम द्वारा संचालित और रखरखाव किया जाता है । यह जगह मॉल रोड के पास स्थित है, जिससे यह बड़ी ही आसानी से आपको मिल जाएगी । यह सुंदर बगीचा बच्चों और वयस्कों के लिए एक लोकप्रिय और अक्सर देखा जाने वाला गंतव्य है। पार्क का मुख्य आकर्षण सुंदर मानव निर्मित झील है जो जंगल के बीच में स्थित है। पर्यटक झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। पार्क में बच्चों के साथ-साथ कपल्स के लिए भी बहुत सारे झूले हैं। पार्क के पास में व्यास नदी बहती है। शाम को पार्क की सैर व यहाँ से सनसेट को अनुभव करने का आनंद कुछ और ही है।
समय: सुबह 8 बजे - गर्मियों में 7 बजे और सर्दियों में सुबह 8 बजे - शाम 5 बजे।
प्रवेश शुल्क: प्रति व्यक्ति ₹5, नौका विहार शुल्क - ₹30 / व्यक्ति 15 मिनट के लिए।
6. नग्गर किला
मनाली मे नग्गर किले के रूप में इतिहास के एक छोटे से टुकड़े का घर है। नग्गर शहर में लुभावने जंगलों के बीच स्थित, नग्गर कैसल एक आश्चर्यजनक ऐतिहासिक इमारत है। कुल्लू के राजा सिद्ध सिंह के निवास के रूप में, यह महल पारंपरिक हिमालयी और यूरोपीय वास्तुकला का एक अच्छा मिश्रण है जिसमें राजसी चिमनियों के साथ, खूबसूरती से निर्मित सीढ़ियाँ, और सावधानीपूर्वक लकड़ी और पत्थर का बेहतरीन काम है। जब आप मनाली में हैं, तो आपको नग्गर किले को देखने अवश्य जाना चाहिए।
प्रवेश शुल्क - ₹15 प्रति व्यक्ति
मनाली मे दूसरे दिन के लिए आपके पास दो विकल्प है, अगर आपको अपनी बाइक से बहुत प्यार है और आपको ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर जाना पसंद है तो आप रोहतांग पास पर अपनी बाइक लेकर निकल सकते है और अगर आपको साहसिक गतिविधियाँ, जोरबिंग,स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग करने का मन है तो आप सोलंग वैली की तरफ रुख कर सकते है । पर रोहतांग पास जून से अक्टूबर तक ही खुला रहता है व सोलंग वैली की गतिविधियाँ भी मौसम के हिसाब से तय होती है । यह रहे आपके दूसरे दिन के दोनों प्लान जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं:
A. रोहतांग पास
अगर आप एक बाइक-प्रेमी व्यक्ति हैं तो मनाली की यात्रा की योजना बनाते समय, रोहतांग पास की एक की दिन यात्रा का प्लान होना ही चाहिए। पर रोहतांग पास की यात्रा का प्लान बनाते समय आपको यह बात ज़रूर ध्यान में रखनी चाहिए की यह दर्रा सिर्फ जून से अक्टूबर के समय ही खुलता है बाकी समय यह भारी बर्फबारी की वजह से बंद रहता है । मुख्य शहर से सिर्फ 51 कि.मी. की दूरी पर स्थित, रोहतांग दर्रा केवल सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है। दर्रा 3978 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है,जैसे ही वाहन मनाली- केलांग रोड पर चढ़ता है, चारों ओर के परिदृश्य की सुंदरता को आप देखते ही रह जाएँगे । रोहतांग मे ऊँचाई के साथ-साथ ठंड भी बढ़ना शुरू हो जाती है । रोहतांग पास में आपको बर्फ से ढँकी पहाड़ियों, लुभावने दृश्य और शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे। रोहतांग मे बहुत सी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है तो आपको यहाँ की कई जगह जानी पहचानी लगेगी ।
प्रवेश शुल्क - परमिट ₹550 प्रति गाड़ी
2. राहला झरना
श्रेय - ट्रेल.कॉम
मनाली बस स्टैंड से 29 कि.मी. की दूरी पर स्थित रहला झरने, रोहतांग दर्रे के रास्ते में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है। यहाँ का पानी आमतौर पर ठंडा होता है क्योंकि यह हिमालय में स्थित पिघलने वाले ग्लेशियर से निकलता है। आस-पास में यहाँ ज़्यादातर देवदार के पेड़ है । बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों को झरने के आसपास के कई स्थानों से आसानी से देखा जा सकता है।
अवश्य पढ़ें: hadimba temple
लगभग 9000 फीट की ऊँचाई पर स्थित, यह जगह प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए एक आदर्श स्थान है। परिवार और दोस्तों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बॉन्डिंग करने के लिए एक परफेक्ट जगह होने के अलावा, यह जगह उन लोगों के लिए भी है जो अपने दिमाग को शांत करना चाहते हैं और अंदरूनी शांति चाहते हैं।
मनाली घूमने जाने के दौरान दो बिल्कुल अहम स्थान रोहतांग और सोलंग घाटी हैं। मनाली के मुख्य शहर के उत्तर-पश्चिम में 14 कि.मी., सोलंग घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। अगर आपको बर्फ में खेलना या बर्फ मे समय बिताना पसंद है तो आपको सोलंग जाना ही चाहिए । एडवेंचर के शौकीनों के लिए पसंदीदा, पैराग्लाइडिंग के लिए पैराशूटिंग, घुड़सवारी के लिए मिनी-ओपन जीप ड्राइविंग जैसी चीज़ें विशेष रूप से सभी आयु वर्ग के पर्यटकों के लिए उपलब्ध है।
सर्दियों के दौरान, सोलंग घाटी स्नोमेकिंग स्कीइंग के साथ कवर किया जाता है, यह एक लोकप्रिय खेल है, पहली बार स्कीइंग करने वाले लोगों की देखरेख करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान और ट्रेनर घाटी में स्थित हैं। जैसे ही बर्फ पिघलती है, स्कीइंग के बदले आप जोरबिंग व पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते है । हर साल घाटी भारी संख्या में पर्यटकों का स्वागत करती है।
खर्च - सोलंग घाटी में ₹500 प्रति व्यक्ति स्नो स्कूटर, पैराग्लाइडिंग के लिए प्रति व्यक्ति ₹600, केबल कार रोपवे केलिए प्रति व्यक्ति ₹450, ज़ोरबिंग ₹350 प्रति व्यक्ति, एमेच्योर स्कीइंग प्रति व्यक्ति ₹300, हेलीकाप्टर की सवारी ₹2500 प्रति व्यक्ति है
2. कोठी व गुलाबा गाँव
मनाली से लगभग 15 और 20 कि.मी. दूर स्थित दो शानदार गाँव है एक है कोठी और एक है गुलाबा । यह गाँव दुनिया भर से पर्यटकों को रोमांच और मनोरंजक गतिविधियों के लिए आकर्षित करते है। रोहतांग दर्रे पर जाने वाले अधिकांश ट्रेकर्स अक्सर यहाँ डेरा डालते हैं। यहाँ से बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों, व्यास नदी और ग्लेशियरों का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है। इन दोनों ही गाँवो में सर्दियों के दौरान बर्फबारी होती है पर यहाँ सोलंग या मनाली जितनी भीड़ नहीं होती है, तो अगर आप मनाली की भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो आपको यहाँ ज़रूर आना चाहिए । आपको यहाँ कई एडवेंचर गतिविधियों के साथ साथ ट्रेकिंग व कैम्पिंग भी कर सकते है ।
मनाली में कहाँ रुकें
मनाली में आपको रुकने के लिए हर तरह के विकल्प मिल जाएँगे । डॉर्म्स, टेंट, होटल या रिसोर्ट, आपको सभी तरह की सुविधाएँ आपको मिल जाएगी। तो चलिए जानते है उनमें से ही कुछ बेहतरीन जगहों को ।
श्रेय - बुकिंग.कॉम
1. क्वालिटी इन सुइट्स रिवर कंट्री- ₹ 8000 प्रतिदिन
2. फेब होटल मनाली - ₹ 1886 प्रतिदिन
3. जोस्टल मनाली- 998 प्रतिदिन
4. द होस्टल्लर- ₹ 782 प्रतिदिन
5. मौसटेच हॉस्टल - ₹ 370 प्रतिदिन
मनाली में क्या खाएँ
मनाली अद्भुत रेस्तरां, कैफे और बार के साथ एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो किसी की भी खाने की ज़रूरत, इच्छाओं को पूरा कर सकता है । आपको यहाँ समृद्ध विविधता और स्वादिष्ट भोजन के साथ अनगिनत रेस्तरां मिलेंगे। आप यहाँ लोकप्रिय तिब्बती व्यंजनो के साथ इतालवी, चीनी, कोरियाई, महाद्वीपीय, भारतीय, जापानी, थाई, वियतनामी व्यंजनो का स्वाद भी उठा सकते है ।
यहाँ के कैफे आप शायद ही कभी भूल पाएँ, ये कैफे दिन भर पिज्जा, मोमोज, केला पेनकेक्स और ऐप्पल पीसेज परोसते हैं और आप यहाँ याक के दूध से बनी की पनीर भी ट्राई कर सकते हैं। इनके साथ वहाँ के समोसे, आलू टिक्की, ब्रेड पकोड़े, पाव भाजी, गुलाब जामुन के साथ साथ आपको स्थानीय हिमाचली खाने में भी कई तरह की विविधता मिल जायेगी ।
1.फैट प्लेट रेस्तरां
खर्च- ₹1000,दो लोगों के लिए
व्यास के बाएं किनारे पर गुरुंग कॉटेज के अंदर स्थित, यह कैफे एक आकर्षक छोटा भोजनालय है। एक घरेलू भोजन और माहौल के साथ, यह आपको प्रकृति की गोद में आराम करने और सही रहने की सुविधा देता है। अगर आप एक ताज़ा अनुभव की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बिलकुल सही जगह है। यह मनाली के सबसे अच्छे शुद्ध शाकाहारी रेस्तरां में से एक है।
2. ड्रीफ्टर्स कैफे
खर्च- ₹800, दो लोगों के लिए
एक किताब पढ़ने या अपने प्रियजनों के साथ मज़ेदार बोर्ड गेम खेलने के लिए एक आदर्श स्थान, ड्रिफ्टर्स इन में स्थित यह कैफे आपको शानदार भोजन देता है। यहाँ संगीत या कैरिओके पार्टियाँ होती रहती है । यह मनाली के सर्वश्रेष्ठ दक्षिण भारतीय रेस्तरां में से एक है।
3. कैफे 1947
500 रुपए दो लोगो के लिए
मनाली की सड़कों पर कितने फैंसी या फंकी रेस्तरां खुल जाये पर कैफे 1947 मनाली में सबसे प्रसिद्ध रेस्तरां है मे से एक है । खासकर अच्छे भोजन और अच्छे मूड के लिए। मधुर वातावरण, नदी की आवाज़, और महान संगीत के साथ, इस इतालवी कैफे को आपका दिल जीतने के लिए यहाँ सब कुछ है। यह मनाली के सबसे अच्छे नॉन वेज रेस्तरां में से एक है।
4. लेजी डॉग लाउंज
200-300 रुपए दो लोगो के लिए
लेजी डॉग जो नदी के किनारे स्थित है, अपने नाम के रूप में अद्वितीय है। बड़े जैतून पनीर पिज्जा और वेज पाइन पास्ता ट्राई करें। यहाँ आप आरामदायक बीन बैग पर भोजन का आनंद ले सकते है।
तो अब जब हमने आपको मनाली की पूरी जानकारी दे दी है तो आप किस बात का इंतज़ार कर रहे है । अपने बैग पैक करिए और निकाल जाइए मनाली के खुशनुमा सफर पर ।
क्या आप कभी मनाली गए हैं? यहाँ क्लिक करें और अपना अनुभव Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटें।
आपको यह लेख भी अवश्य पढ़ना चाहिए: खीरगंगा , रोहतांग पास , सोलंग वैली , paragliding in manali
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
Himachal pradesh packages.
More Stories For Himachal Pradesh
Further Reads
गोवा के पर्यटन स्थल जहां आपको जरूर घूमना चाहिए – Places To Visit In Goa In Hindi
Goa Me Ghumne Wali Jagah : गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन और दर्शनीय स्थलों में से एक है। अगर आप गोवा में छुट्टी बिताने का प्लान बना रहें हैं , तो गोवा के टॉप पर्यटन स्थल और घूमने की जगह के बारे में जानें। गोवा में कई फेमस जगह हैं जहां आप अपनी गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां के टीटो (Tito) में बीच पार्टीज और ड्रिंक्स फेमस हैं। ट्रान्स और हाउस म्यूजिक, अंजुना बीच (Anjuna beach) पर जीवंत माहौल प्रदान करता है और कई अन्य समुद्री बीच होने के कारण गोवा हॉलिडे एन्जॉय करने का हॉट डेस्टिनेशन बन गया है। राष्ट्रीय भौगोलिक यात्रा (National Geographic Travel) में गोवा दुनिया के शीर्ष 10 नाइटलाइफ़ शहरों में 6 वां स्थान पर है। भारत देश के लास वेगास के नाम से जाने वाले गोवा शहर में हर कोई जाना पसंद करता है खासतौर से युवा वर्ग के लोग। वैसे तो गोवा से बेहतर बीच साउथ इंडिया में आपको देखने को मिलेंगे लेकिन यदि आपको कुछ मस्ती करने का मूड हो रहा हो और कुछ देर परिवार से दूर अपने दोस्तों या बॉय फ्रेंड् के साथ सेलिब्रेट करने का मूड हो, तो फन एंड पार्टीज के लिए गोवा से बेहतर जगह नहीं हो सकती है।
लेकिन ध्यान रहे गोवा में ड्रग्स एंड रेव पार्टीज कहीं आप पर और आपकी जेब पर भारी ना पड़ जाये। यदि आप कॉलेज गोइंग हैं या फिर कम उम्र के हैं तो यहां जाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मनी पूल करके एन्जॉय करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। तो अपनी बिकिनी ड्रेस रेडी रखिये क्योंकि आप देख के नहीं आये की गोवा में आपको कितना फन मिलने वाला है! सभी प्रकार की पार्टियों या हॉलिडे स्पॉट्स के लिए, गोवा आपके लिए बेस्ट आप्शन है।
गोवा में में क्या-क्या कर सकते हैं – Things To Do In Goa In Hindi
गोवा का इतिहास – History Of Goa In Hindi
गोवा में घूमने के लिए जगह – Famous Places In Goa In Hindi
- गोवा में घूमने के लिए जगह कलंगुट बीच – Goa Ki Mashur Calangute Beach In Hindi
- बागा बीच गोवा में घूमने के लिए फेमस जगह – Baga Beach Goa Ki Famous Jagah In Hindi
- गोवा के पर्यटन स्थल बेसिलिका ऑफ़ बोम जीसस – Basilica Of Bom Jesus Famous Tourist Places In Goa In Hindi
- गोवा के प्रमुख आकर्षण स्थल अगुआदा किला – Famous Place In Goa Aguada Fort In Goa In Hindi
- गोवा में घूमने के लिए जगह वेगेटर बीच – Vagator Beach, Beach Of Goa In Hindi
- गोवा में घूमने के लिए दुधसागर फॉल्स – Goa Ki Mashur Jagah Dudhsagar Falls In Hindi
- गोवा के प्रमुख आकर्षण स्थल नौसेना विमानन म्यूज़ियम – Naval Aviation Mueseum Famous Place In Goa In Hindi
- पंजिम गोवा में कैसीनो – Panjim Goa Casino In Hindi
- अंजुना बीच में हिल टॉप क्लब – Anjuna Hill Top Club In Goa In Hindi
गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa In Hindi
- हवाई यात्रा द्वारा गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa By Air In Hindi
- रेल द्वारा गोवा पहुंचे – How To Reach Goa By Train In Hindi
- सड़क से गोवा पहुंचे – How To Reach Goa By Road In Hindi
- समुद्र मार्ग से गोवा पहुंचे – How To Reach Goa By Sea Route In Hindi
गोवा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Goa In Hindi
गोवा जाने पर किन चीजों का ख्याल रखें – Things To Take Care During Your Goa Visit In Hindi
- गोवा में ड्रग्स लेना अवैध है – Drugs Are Illegal In Goa In Hindi
- लोग आप का लाभ लेने की कोशिश कर सकते हैं – Safeguard Yourself From Other Mischievous People In Goa In Hindi
- ज्यादा ड्रिंक न करें न दोस्तों को करने दें – Don’t Overdrink By Yourself And Friends Too While In Goa In Hindi
1. गोवा में में क्या-क्या कर सकते हैं – Things To Do In Goa In Hindi
गोवा में आप अंजुना बीच में पार्टी, कैंडोलिम बीच में सिंगिंग और डांस, ग्रैंड हाइट्स और टिटो क्लब में कुछ यमी कॉकटेल पी सकते हैं। आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट और लंच कर सकते हैं। इसके अलावा कैप, फैशन एक्सेसरी या ड्रेस पहन कर एक बढ़िया फोटो शूट कर सकते/सकतीं हैं क्योंकि यहां के बीच का बैकग्राउंड आपके फोटोज में चार चांद लगा देगा ।
“नया साल 2020” के जश्न के लिए “गोवा डेस्टिनेशन” क्यों है खास
2. गोवा का इतिहास – History Of Goa In Hindi
महाराष्ट्र में गोवा सबसे ज्यादा प्रचलित जगह है। गोवा राज्य की राजधानी पणजी है और यहां का सबसे बड़ा शहर वास्को द गामा है। यहां की रोड्स पर आपको अभी भी ऐतिहासिक पुर्तगाल के सांस्कृतिक प्रभाव को देखने मिलेगा। सम्राट अशोक ने गोवा पर शासन किया था, इसके बाद सिलहर, कदमादास, चालुक्यान, डेक्कन के राजा, विजयनगर के राजा, जैसे कई शासकों ने यहां पर राज किया।
गोवा के 10 प्रसिद्ध जायके जिनका आपको स्वाद एक बार जरुर लेना चाहिए
3. गोवा में घूमने के लिए जगह – Famous Places In Goa In Hindi
3.1 गोवा में घूमने के लिए जगह कलंगुट बीच – goa ki mashur calangute beach in hindi.
पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 14 किमी की दूरी पर, मैपूस से 10 किमी और वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 41 किमी दूर स्तिथ कलंगुट बीच उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा समुद्र तट है और यह गोवा में देखे जाने के लिए सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। गोवा पर्यटन के प्रचार प्रसार में अक्सर इस समुद्र तट का नाम लिया जाता है।
गोवा में कलंगुट बीच को ‘समुद्र तटों की रानी’ और गोवा के सबसे अच्छे समुद्र तटों में के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हिप्पी लोगों ने 60 के दशक के दौरान इस समुद्र तट की खोज की थी, तब से यह प्रसिद्ध है। कलंगुट बीच के अलावा कैंडोलिम बीच, बागा बीच और अंजुना बीच गोवा के आकर्षण का हिस्सा है। कलंगूट बीच एक 4 मील लंबा समुद्र तट है जो बागा और कैंडोलिम बीच के बीच स्थित है। यह गोवा के शीर्ष समुद्र तटों में से एक है। यह समुद्र तट नरम रेत के साथ थोड़ा चौड़ा है लेकिन समुद्र के लहरें यहां काफी तेज होती हैं।
कलंगुट बीच गोवा घूमने की जानकारी
3.2 बागा बीच गोवा में घूमने के लिए फेमस जगह – Baga Beach Goa Ki Famous Jagah In Hindi
पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 15 किमी की दूरी पर, बागा बीच उत्तरी गोवा में स्थित है। यह समुद्र तट दक्षिण में कलांगुटे बीच और उत्तर में अंजुना बीच से घिरा हुआ है। जहां से कलंगूट बीच खत्म होता है वहां से बागा बीच शुरू होता है। बागा बीच का नाम बागा क्रीक (Baga Creek) के नाम पर है जो समुद्र तट के उत्तरी हिस्से में अरब सागर में विलीन हो जाता है। यह गोवा समुद्र तटों में सबसे लोकप्रिय बीच है।
बागा बीच अपने स्वादिष्ट सी फूड, नाईट लाइफ, टीटो और मेंबोस नाइट क्लब, और मैकीज सैटरडे नाईट के लिए फेमस है।
बागा बीच में आप सुबह से लेकर रात भर एन्जॉय कर सकते हैं क्योंकि जैसे ही यहां सन सेट होता है, इस समुद्र तट के आसपास पार्टी का माहौल शुरू हो जाता है।
बागा बीच घूमने की जानकारी
3.3 गोवा के पर्यटन स्थल बेसिलिका ऑफ़ बोम जीसस – Basilica Of Bom Jesus Famous Tourist Places In Goa In Hindi
पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 9 किमी की दूरी पर और वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 27 किमी दूर, प्रसिद्ध बोम जीसस बेसिलिका यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल (गोवा के चर्च और संविधान) का हिस्सा है। इसे सेंट फ्रांसिस जेवियर का मकबरा भी कहा जाता है। यह गोवा टूर पैकेजों और गोवा राज्य में प्रमुख विरासत स्थलों में से एक में शामिल होने वाले शीर्ष आकर्षणों में से एक है। गोवा पर्यटन के प्रचार में अक्सर बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च को हाईलाइट किया जाता है।
बोम जीसस का बेसिलिका सेंट फ्रांसिस जेवियर को समर्पित है। चर्च का निर्माण 1594 में शुरू हुआ और मई 1605 में पूरा हुआ। चर्च को ‘बोम जीसस’ कहा जाता है जिसका अर्थ है ‘अच्छा यीशु’ या ‘शिशु यीशु’। यह चर्च भारत में पहला माइनर बेसिलिका है और इसे बारोक वास्तुकला के सर्वोत्तम उदाहरणों में से एक माना जाता है।
डोरिक, कोरिंथियन और समग्र शैलियों के एक उत्कृष्ट संयोजन में काले ग्रेनाइट से बने बोम जीसस का वर्णन गोवा का नाम लेने पर उल्लेखनीय है।
बेसिलिका ऑफ बोम जीसस चर्च की जानकारी
3.4 गोवा के प्रमुख आकर्षण स्थल अगुआदा किला – Famous Place In Goa Aguada Fort In Goa In Hindi
‘अगुआदा’ का अर्थ है पानी। पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 15 किमी की दूरी पर, कैंडोलिम से 4 किमी और मागाओ रेलवे स्टेशन से 49 किमी दूर, अगुआदा का भव्य किला मंडोवी नदी में जहाजों के प्रवेश को रोकने के लिए बनाया गया था, इस प्रकार इसे ओल्ड गोवा को डच और मराठों के हमलों से बचाने के लिए बनाया गया था। अगुआदा किला गोवा के प्रमुख स्थानों और विरासत स्थलों में से एक है। यह किला गोवा पैकेज में शामिल शीर्ष आकर्षण टूरिस्ट स्पॉट्स में फेमस है।
अगुआड़ा किला गोवा घूमने की जानकारी
3.5 गोवा में घूमने के लिए जगह वेगेटर बीच – Vagator Beach, Beach Of Goa In Hindi
पंजिम कदंबा बस स्टैंड से 19 किमी की दूरी पर, वास्को दा गामा रेलवे स्टेशन से 46 किमी और मैपूस से 13 किमी दूर, वेगेटर बीच चापोरा किले के पास उत्तरी गोवा में स्थित है। यह गोवा में जाने के लिए शीर्ष स्थानों में से एक है।
वेगेटर बीच गोवा घूमने की जानकारी
3.6 गोवा में घूमने के लिए दुधसागर फॉल्स – Goa Ki Mashur Jagah Dudhsagar Falls In Hindi
भारत के सबसे ऊंचे और सबसे शक्तिशाली झरनों में से एक दुधसागर फॉल्स है। यह गोवा-कर्नाटक सीमा पर स्थित है। यहां पानी बहुत अधिक होता है और मानसून में दुधसागर फॉल्स सबसे प्रभावशाली दिखता है।
दूधसागर जलप्रपात गोवा
3.7 गोवा के प्रमुख आकर्षण स्थल नौसेना विमानन म्यूज़ियम – Naval Aviation Mueseum Famous Place In Goa In Hindi
नौसेना विमानन संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ठीक पीछे वास्को दा गामा में दाबोलिम में स्तिथ है। यह भारत में एकमात्र नौसेना उड्डयन संग्रहालय है और एशिया में अद्वितीय है।
नेवल एविएशन म्यूजियम गोवा की घूमने की जानकारी
3.8 पंजिम गोवा में कैसीनो – Panjim Goa Casino In Hindi
गोवा में कैसीनो गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बड़ी है। गोवा में, आप जमीन पर स्तिथ या समुद्र में आइलैंड पर बने कैसीनो दोनों पाएंगे। कई कैसीनो मंडीवी नदी पर, पंजिम में स्थित हैं। गोवा में प्रसिद्ध कैसीनो में डेल्टन रोयाले, कैसीनो पैराडाइज, डेल्टन जाक, कैसीनो कार्निवल, कैसीनो पर्ल, कैसीनो प्राइड और कैसीनो पैराडाइज शामिल हैं।
3.9 अंजुना बीच में हिल टॉप क्लब – Anjuna Hill Top Club In Goa In Hindi
उत्तरी गोवा में एक पहाड़ी के शिखर पर बना हिलटॉप नाइटक्लब अंजुना बीच और ओजरान बीच के बीच में स्तिथ है। यह ट्रान्स संगीत और रेव पार्टियों के लिए गोवा में सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। पर्यटकों के लिए यहां डांस और ड्रिंक्स एन्जॉय करने के लिए अच्छा स्पॉट है।
गोवा की नाइटलाइफ़ और टॉप 10 नाईट क्लब
4. गोवा कैसे पहुंचे – How To Reach Goa In Hindi
4.1 हवाई यात्रा द्वारा गोवा कैसे पहुंचे – how to reach goa by air in hindi.
गोवा में निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दाबोलिम एयरपोर्ट है, जो वास्को दा गामा के पास स्थित है। हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए आपको पणजी से करीब 29 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। गोवा में चल रही लगभग सभी एयर पोर्ट्स डोमेस्टिक एयरलाइंस का सपोर्ट करते हैं।
4.2 रेल द्वारा गोवा पहुंचे – How To Reach Goa By Train In Hindi
गोवा रेलवे से बैंगलोर से जुड़ा हुआ है और दिल्ली से 1874 किलोमीटर की दूरी पर है। मार्गो और वास्को दा गामा गोवा के दो सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन हैं।
4.3 सड़क से गोवा पहुंचे – How To Reach Goa By Road In Hindi
गोवा में महाराष्ट्र राज्य निगम और कर्नाटक पणजी में कदंबा बस स्टैंड से संचालित होते हैं जिससे यात्रियों का गोवा के आसपास के इलाकों में घूमाना आसान हो जाता है। आप निजी कार भी किराए पर ले सकते हैं। यदि आप आसपास के क्षेत्र में यात्रा करना चाहते हैं तो आप गोवा की रेंटेड मोटरसाइकिल का आनंद ले सकते हैं।
4.4 समुद्र मार्ग से गोवा पहुंचे – How to Reach Goa By Sea Route In Hindi
गोवा में परिवहन का एक और साधन उपलब्ध है और यह समुद्र के मार्ग से है। यहां कुछ शिपिंग कंपनियां हैं जो मुंबई से पणजी तक नाव सेवाएं प्रदान करती हैं।
गोवा ट्रिप पर क्या पहनना चाहिए क्या नहीं
5. गोवा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Goa In Hindi
मध्य-नवंबर से मध्य फरवरी: गोवा घूमने के लिए ये सबसे अच्छे महीने हैं क्योंकि यहां इस समय मौसम आरामदायक रहता है।
मार्च से मई: इस वक्त तापमान बढ़ता है, और समुद्र कठोर हो जाता है और मौसम बहुत गर्म हो जाता है। इस समय यहां न जायें तो बेहतर है।
मध्य जून से अक्टूबर: मध्य-जून से अक्टूबर वह समय है जब बारिश होती है और बारिश का स्वागत करने के लिए गोवा में कई पार्टियां आयोजित होती हैं, इस समय आप यहां जा सकते हैं।
ये हैं 10 ऐसे काम जो आप गोवा यात्रा के दौरान फ्री में कर सकते हैं
6. गोवा जाने पर किन चीजों का ख्याल रखें – Things To Take Care During Your Goa Visit In Hindi
6. 1 गोवा में ड्रग्स लेना अवैध है – drugs are illegal in goa in hindi.
यह ऐसा कुछ है जिसे आप तार्किक रूप से जानते हैं, लेकिन आपकी समझ में नहीं आता है। क्योंकि वहां आपसे बहुत से लोग ड्रग्स लेने की पेशकश करेंगे या आप खुद भी वहां आइलैंड पर ये सब करते हुए देखेंगे, लेकिन कंफ्यूज न हों। यंग लड़के लड़कियां दोस्तों के साथ ग्रुप में यात्रा करते समय अक्सर अपनी बंदिशें हटाने का प्रयास करते हैं, लेकिन यह एक दम से अपनी सुरक्षा और दिमाग से भटकने का समय नहीं है।
6.2 लोग आप का लाभ लेने की कोशिश कर सकते हैं – Safeguard Yourself From Other Mischievous People In Goa In Hindi
गोवा का इजी गोइंग माहौल आपको लुभाने में सक्षम हो सकता है। इसलिए जागरूक रहें। हां, कभी-कभी लोग वास्तव में दोस्ताना, केयरिंग, सहायक और मिलनसार होते हैं। लेकिन इतने आराम में भी ना रहें की आपका सब कुछ लुट जाये।
6.3 ज्यादा ड्रिंक न करें न दोस्तों को करने दें – Don’t Overdrink By Yourself And Friends Too While In Goa In Hindi
यह हमेशा के लिए है। कभी भी अपने ड्रिंक को खली जगह पे ना छोड़ें क्योंकि कोई आपकी ड्रिंक में कुछ मिला भी सकता है, और यहां लोग हर समय ड्रिंक स्पाइक करते रहते हैं। यह अक्सर चोरी और हमले की स्तिथि को बुलावा देता है। और स्तिथि कभी-कभी बदतर हो जाती है।
- 10 ऐसे काम जो आपको गोवा में नहीं करने चाहिए
- समुद्र तटो के अलावा गोवा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
- गोवा में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होटल्स
- दक्षिण गोवा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें
- यह है गोवा की 10 सबसे हॉन्टेड प्लेस जहां हर कोई जाने से डरता है
2 thoughts on “गोवा के पर्यटन स्थल जहां आपको जरूर घूमना चाहिए – Places To Visit In Goa In Hindi”
Goa top 10 tourist places
fantastic article
Leave a Comment Cancel reply
- Travel News In Hindi
- Weekend Getaways
- Best Places To Visit Goa In 2 Days In Hindi
किस दिन, कब और कहां घूमें, यहां है पूरे 2 दिन नॉर्थ गोवा घूमने की प्लानिंग
अगर आपने गोवा में 2 दिन का घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो नॉर्थ गोवा से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती। यहां आप दो दिन में गोवा की शानदार जगहों के नजारे देख सकते हैं।.
पहले दिन नॉर्थ गोवा की प्लानिंग - Places visit to north goa in Hindi
बागा बीच - Baga beach In Hindi
बागा बीच उत्तरी गोवा में सबसे बेहतरीन समुद्र तटों में शामिल है। गोवा ट्रिप के पहले दिन की शुरुआत आपको इसी बीच से करनी चाहिए। यहां आप कई एडवेंचर्स एक्टिविटी, जैसे जेट स्की, स्पीड बोट, स्कूबा-डाइविंग, पैरासेलिंग, वेकबोर्डिंग, विंडसर्फिंग, पतंग सर्फिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही यहां का स्वादिष्ट खाना लोगों का दिल खुश कर देता है। बागा बीच का वातावरण इतना शांति वाला है कि लोग यहां अपनी सभी टेंशन को दूर कर, सुकून से कुछ समय बिताने के लिए आते हैं।
गोवा में इन जगहों को घूमे बगैर अधूरा रह जाएगा एक्सपीरियंस
(फोटो साभार : TOI)
डेल्टिन रोयाल - Deltin Royale In Hindi
नॉर्थ गोवा के बीच और किले देखने के बाद, बात आती है कुछ एन्जॉयमेंट की, तो ऐसे में हम डेल्टिन रोयाल को कैसे छोड़ सकते हैं। डेल्टिन रोयाल गोवा के सबसे बड़े फ्लोटिंग कैसिनो में शामिल है। ये कैसीनो 40,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जो कि बेहद लग्जरी और मनोरंजन से भरपूर है। यहां आप 800 से ज्यादा गेम्स खेल सकते हैं। इसके अलावा यहां पोकर रूम,आलीशान व्हिस्की लाउंज, और पेटू रेस्टोरेंट भी हैं, जो इस कैसीनो की रौनक में चार चांद लगाते हैं। ये कैसीनो 24 घंटे खुला रहता है, जिसमें गेमिंग के लिए एंट्री फीस 1500 रुपये से 8000 रुपये के बीच है।
Goa में मस्ती करते हुए पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
(फोटो साभार : Economic Times)
अगुआड़ा फोर्ट - Aguada Fort In Hindi
अगुआड़ा फोर्ट सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल है। गोवा में पहले दिन घूमने के लिए ये जगह बहुत मशहूर है। आपको बता दें, ये किला अगुआड़ा बीच के पास मौजूद है, यहां से आप अरब सागर का शानदार नजारा देख सकते हैं। अगर आपको इतिहास से बेहद लगाव है, तो इस किले को देखने के लिए आपको लगभग पणजी से 18 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। अगर आपका गोवा का दो दिन का ट्रिप है, तो अपनी लिस्ट में अगुआड़ा फोर्ट को जरूर शामिल करें। ये किला रोजाना सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक खुलता है।
गोवा जा रहे हैं तो जाने क्या पहनें और क्या नहीं, ये है पूरी लिस्ट
(फोटो साभार : Wikimedia Commons)
दूसरे दिन नॉर्थ गोवा की प्लानिंग - 2 day Goa Trip Plan in hindi
बेसिलिका ऑफ बोम जीसस - Basilica of Bom Jesus In Hindi
बेसिलिका ऑफ बोम जीसस एक शानदार संरचना है, जो चर्च वास्तुकला की पुर्तगाली शैली को प्रदर्शित करता है। ये एक ऐसी अदभुत और आकर्षक संरचना है, जिसे देखने के लिए विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। आपको बता दें, इस चर्च को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में घोषित किया गया है। इस चर्च का मुख्य आकर्षण है- सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर की मूर्ति, जिसे दस सालों में केवल एक बार देखने के लिए निकाला जाता है। ये चर्च सोमवार से शनिवार, सुबह 9:00 से शाम 6:30 और रविवार को सुबह 10:30 से शाम 6:30 बजे तक खुलता है।
बैंगलोर से गोवा जाने के लिए ये 3 दिलचस्प रूट्स बना देंगे आपके सफर को सुहाना
महालक्ष्मी मंदिर – Mahalakshmi Temple In Hindi
गोवा के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों में से एक है- महालक्ष्मी मंदिर। यहां देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस मंदिर की स्थापना 15 वीं शताब्दी के आसपास हुई थी। इस मंदिर में देवी लक्ष्मी की चार हाथ वाली मूर्ति काले पत्थर से बनाई गई है। इस मंदिर का द्वार धनुष के आकार का है। अगर आप दो दिन की यात्रा के लिए परिवार या दोस्तों के साथ गोवा घूमने आए हैं, तो दूसरे दिन के लिए महालक्ष्मी मंदिर बहुत अच्छा विकल्प है। ये मंदिर रोजाना सुबह 6.30 बजे से शाम 8.30 बजे तक खुलता है।
कैसे पहुंचे गोवा, ये हैं सभी आसान तरीके
मापुसा मार्केट - Mapusa Market In Hindi
चाहे आप गोवा की दो दिन यात्रा पर हों या एक हफ्ते की यात्रा पर, गोवा के मार्किट घूमे बिना आपका ये ट्रिप अधूरा है। मापुसा मार्केट गोवा के फेमस बाजारों में से एक है। ये मार्केट हर शुक्रवार को लगती है, यहां आप फल, नट्स, मसाले, सब्जियां, कपड़े, तरह-तरह की मूर्तियां लगभग हर एक चीज आपको यहां मिल जाएगी। यकीन मानिए यहां की शॉपिंग आपके ट्रिप को मेमोरेबल बना देगी।
उत्तरी गोवा के अन्य पर्यटक स्थल
इन जगहों के अलावा आप अपनी दो दिन की नॉर्थ गोवा यात्रा में वागाटोर बीच, कैलंग्यूट बीच, कैंडोलिम बीच, हाउसेस ऑफ़ गोवा म्यूजियम, से कैथेड्रल, अंजुना बीच, रीस मैगोस फोर्ट जैसी खूबसूरत जगहों को भी शामिल कर सकते हैं।
IMAGES
VIDEO
COMMENTS
जानिए किसी यात्रा का वर्णन एवम घुमने की जगह से जुडी सभीां जानकारियां हिंदी में Tripoto पर | पढ़े और लिखे यात्रा कहानियां, हिंदी यात्रा ...
तो चलिये मनाली को थोड़ा और करीब से जानते हैं और आपके लिए मनाली की दो दिन की यात्रा का प्लान बनाते है ताकि आप जल्दी से जल्दी वादियों के ...
भारत के दर्शनीय स्थान और पर्यटन स्थल – Tourist Places In India In Hindi. आइये आपको यात्रा कराते हैं भारतीय पर्यटन स्थल के उन खास स्थानों की जो भारत में रहने वाले और भारत घूमने आने वाले पर्यटकों को खूब पसंद आते हैं।. 1. इंडिया में घूमने की जगह हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradesh Tourist Places In India In Hindi.
कुल्लू और मनाली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kullu And Manali In Hindi; कुल्लू मनाली में ठहरने की जगह – Accommodation In Kullu & Manali In Hindi
गोवा में घूमने के लिए जगह वेगेटर बीच – Vagator Beach, Beach Of Goa In Hindi. गोवा में घूमने के लिए दुधसागर फॉल्स – Goa Ki Mashur Jagah Dudhsagar Falls In Hindi. गोवा के प्रमुख आकर्षण ...
दूसरे दिन नॉर्थ गोवा की प्लानिंग - 2 day Goa Trip Plan in hindi. बेसिलिका ऑफ बोम जीसस - Basilica of Bom Jesus In Hindi.